Thursday, April 27, 2023

Adani Group Shares:अदाणी के शेयरों में उतार-चढ़ाव जारी, 5 कंपनियों के शेयर लुढ़के, अदाणी पावर 1% चढ़ा

Adani Group Stocks: विवादों का सामना कर रहे अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में गुरुवार 27 अप्रैल को भी मिला-जुला रुखा देखने को मिला। भारतीय शेयर बाजार में अदाणी ग्रुप की कुल 10 कंपनियां सूचीबद्ध हैं। गुरुवार को इसमें से 5 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। वहीं 5 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। अदाणी ग्रुप की कंपनियों में सबसे अधिक तेजी अदाणी पावर (Adani Power) के शेयरों में देखने को मिली। अदाणी पावर के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 1.06 फीसदी बढ़कर 213.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। ग्रुप की सबसे प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर भी गुरुवार को 0.28% की तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा अदाणी ग्रुप की कंपनियों में शामिल अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) और एसीसी (Acc) के शेयर गुरुवार को क्रमश: 0.34% और 0.30% बढ़कर बंद हुए। जबकि एनडीटीवी (NDTV) के शेयर आज 0.08% की मामूली तेजी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर आज अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में सबसे अधिक 0.82 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर एनएसई पर 0.71 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ। यह भी पढ़ें- Taking Stock:निफ्टी 17900 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 28 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल इसके अलावा अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का शेयर आज जहां 0.59% गिरकर बंद हुआ। वहीं अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) के शेयरों में 0.24% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर करीब 0.22 फीसदी गिरकर बंद हुआ। अदाणी ग्रुप के शेयरों में यह मिला-जुला रुख ऐसे दिन देखने को मिला है, जब एक रिपोर्ट में बताया गया अदाणी ग्रुप नए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए 80 करोड़ डॉलर (6535.44 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाने की योजना बना रहा है। मेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के झटके के बाद से यह ग्रुप के लिए फंड जुटाने का सबसे बड़ा प्लान है। Hindenburg के झटके से अभी तक उबरा नहीं है Adani Group हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अदाणी ग्रुप पर एक रिपोर्ट जारी किया था। इसमें अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया गया था। ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया था लेकिन इसके शेयर झटके को संभाल नहीं सके। इन आरोपों के चलते ग्रुप की कंपनियों के शेयर 83 फीसदी तक टूट गए। अभी तक अदाणी ग्रुप की किसी भी कंपनी के शेयर पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0bze3Wm
via

No comments:

Post a Comment