Thursday, April 27, 2023

EPFO: अभी भी डाउन है ईपीएफओ का पासबुक पोर्टल, इन 2 तरीकों से जान सकते हैं अपना बैलेंस

EPFO: ईपीएफओ की वेबसाइट पर पासबुक देखने में अभी भी दिक्कत आ रही है। ई-पासबुक पेज पर क्लिक करने वाले कई ईपीएफ सदस्यों को 404 एरर का सामना करना पड़ रहा है। करीब एक हफ्ते से यही हालत है। ज्यादातर यूजर्स को लगता है कि ये सर्वर की प्रॉब्लम है। बीते एक हफ्ते से ज्यादा यूजर्स इससे परेशान है। यूजर्स को नजर आता है ये मैसेज ईपीएफओ की वेबसाइट पर पासबुक का पेज खोलने पर पेज नहीं खुलता। ऐसा मैसेज Not Found. The requested URL /MemberPassBook/Login was not found on this server पेज पर दिखाई देता है। ईपीएफओ की पासबुक वेबसाइट के मुताबिक नेटवर्क फेल होने की वजह से ऐसा हो रहा है। इस कारण मेंबर्स पासबुक नहीं देख पा रहे हैं। ये सर्विस जल्द लोगों को मिलने लगेगी। ईपीएफओ ने कहा है कि असुविधा के लिए खेद है। मेंबर्स नहीं देख पा रहे हैं पासबुक ईपीएफओ का पासबुक सेक्शन कुछ दिनों से बंद है। ईपीएफओ ने ईपीएफ ग्राहकों को ट्विटर पर जवाब दिया है किप्रिय सदस्य, हमें असुविधा के लिए खेद है। संबंधित टीम मामले की जांच कर रही है। कृपया कुछ समय प्रतीक्षा करें। जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा। ईपीएफओ पोर्टल के अलावा कुछ अन्य तरीके हैं जिनसे कोई अपनी पासबुक को देख सकते हे।   Why is Passbook login portal down ?????? — маниакальный     Dear member, we regret the inconvenience. The concerned team is looking into the matter. Kindly wait for some time. The matter will be resolved shortly. — EPFO (@socialepfo) April 21, 2023   घर बैठे पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका 1. मिस्ड कॉल के जरिए आप चेक कर सकते हैं बैलेंस अपने रजिस्टर मोबाइल से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें। घंटी बजने के बाद फोन अपने आप कट जाएगा और उसके तुरंत बाद आपको अपने ईपीएफ खाते के डेटा के बारे में जानकारी के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा। इसमें आपके ईपीएफ खाते के बैलेंस की जानकारी होगी। 2. SMS के जरिए जान सकते हैं अपना बैलेंस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से अपना ईपीएफ बैलेंस जान सकते हैं। अपना पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए ईपीएफओ को एक एसएमएस भेजना होगा। 7738299899 पर एक SMS भेजकर, आप अपना UAN और अपने बैंक खाता संख्या के अंतिम चार अंक देकर बैलेंस जान सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपका मोबाइल नंबर EPFO के साथ रजिस्टर होना चाहिए। गोदरेज कंज्यूमर 2825 करोड़ रुपये में रेमंड के कंज्यूमर केयर बिजनेस का करेगी अधिग्रहण

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kjTzZ2B
via

No comments:

Post a Comment