Thursday, April 27, 2023

Axis Bank को मार्च तिमाही में ₹5,728.4 करोड़ का भारी घाटा, फिर भी डिविडेंड का किया ऐलान

Axis Bank Q4 Results: एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में 5,728.4 करोड़ रुपये का भारी घाटा दर्ज किया है। बैंक ने गुरुवार 27 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। एक्सिस बैंक ने मार्च तिमाही के दौरान भारत में सिटी बैंक के रिटेल बिजनेस का अधिग्रहण पूरा किया था। यह अधिग्रहण की लागत घाटे का मुख्य वजह रहा। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 4,117.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अगर अधिग्रहण लागत जैसे अपवाद आइटम को हटा दिया जाए, तो एक्सिस बैंक का मार्च तिमाही में मुनाफा 6,625.29 करोड़ रुपये होता, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 61 फीसदी अधिक है। पूरे वित्त वर्ष 2023 में एक्सिस बैंक की अपवाद लागत 12,489.82 करोड़ रुपये रही, जो सिटीबैंक के भारत के कंज्यूमर बिजनेस और सिटीकॉर्प फाइनेंस के NBFC कंज्यूमर बिजनेस को खरीदने की लागत है। मार्च तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 33.1 फीसदी बढ़कर 11,742.2 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन 0.73 फीसदी बढ़कर 4.22 फीसदी पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- Tech Mahindra Q4 RESULT: शुद्ध मुनाफा 27% गिरकर 1125 करोड़ रुपये, 32 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान बैंक की कुल जमा राशि सालाना आधार पर 15 फीसदी और तिमाही आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 9.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। जबकि इसका एडवांसेज सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 8.45 लाख करोड़ रुपये रहा। Axis Bank का एसेट क्वालिटी भी मार्च तिमाही में बेहतर हुआ है। बैंक का ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) 0.36 फीसदी घटकर 2.02 फीसदी पर आ गया। वहीं इसका नेट एनपीए (Net NPA) 0.8 फीसदी घटकर 0.39 फीसदी पर आ गया। एक्सिस बैंक ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टरों ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0tcDEHf
via

No comments:

Post a Comment