Saturday, April 22, 2023

Multibagger Stock: 20 साल में ही ₹40000 बन गए ₹10000000, अब फिर दिख रहा तेजी का दम, क्या आपने लगाए हैं पैसे?

Multibagger Stock: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक दिग्गज कंपनी Schaeffler India ने निवेशकों को कम पैसे में और बिना अधिक समय लिए करोड़पति बना दिया। इस महीने यह करीब पांच फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन लॉन्ग टर्म में यह शानदार मल्टीबैगर साबित हुआ है। अब ब्रोकरेज इसमें आगे भी तेजी के आसार दिख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के मुताबिक मौजूदा लेवल पर निवेश कर 22 फीसदी की तगड़ी कमाई कर सकते हैं। इसके शेयर बीएसई पर 2729.90 रुपये (Schaeffler India Share Price) पर हैं और शुक्रवार को यह 1.72 फीसदी टूटकर बंद हुआ था। इसका फुल मार्केट कैप 42,669.34 करोड़ रुपये है। यह कंपनी क्लच सिस्टम्स, ट्रांसमिशन सिस्टम्स, टार्सन डैम्पर्स, वाल्व ट्रेन सिस्टम्स, कैमशैफ्ट फेजिंग यूनिट्स और इलेक्ट्रिक ड्राइव्स बनाती है। Schaeffler India पर ब्रोकरेज क्यों लगा रहा दांव कंपनी के लिए मार्च तिमाही उम्मीद से कम बेहतर रही। हालांकि मैनेजमेट का अनुमान है कि मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर इसका एक्सपोर्ट रेवेन्यू बढ़ेगा, रेलवे सेगमेंट और इससे जुड़ी इंडस्ट्रीज में इसका प्रदर्शन शानदार बना रहेगा, हाई वैल्यू ई-मोबिलिटी सेगमेंट में इसका दबदबा बढ़ेगा और ऑटो आफ्टरमार्केट में ऑर्डर बुक मजबूत रहेगा। वित्त वर्ष 2022-2024 में 1500 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर के दम पर कंपनी लोकलाइजेशन और ऑपरेटिंग एक्सीलेंस पर फोकस किए हुए है। विंड एनर्जी सेगमेंट को छोड़ दिया जाए तो कंपनी हर सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट 3328 रुपये पर फिक्स किया है। ICICI Bank Q4 Results: मुनाफे में 30% का उछाल, एसेट क्वालिटी में भी शानदार सुधार महज 40 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति Schaeffler India के शेयर 17 अप्रैल 2003 को महज 10.80 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 25177 फीसदी ऊपर 2729.90 रुपये पर है यानी कि महज 40 हजार रुपये का निवेश इस कंपनी में 20 साल में 253 गुना बढ़कर 1 करोड़ की पूंजी बन गई। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी इसने शानदार कमाई कराई है। Yes Bank Q4 Results: यस बैंक के मुनाफे में 45% की बड़ी गिरावट, हाई प्रोविजन्स ने निकाला दम पिछले साल 25 अप्रैल 2022 को यह 1,921.85 रुपये पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद अगले पांच महीने में ही यह 107 फीसदी उछलकर 15 सितंबर 2022 को 3,968.75 रुपये पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसका मतलब हुआ कि महज पांच महीने में इसने निवेशकों की पूंजी डबल कर दी। हालांकि शेयरों की तेजी थमी और अब तक यह 31 फीसदी कमजोर हो चुका है। एक्सपर्ट्स इसमें आगे तेजी के रुझान देख रहे हैं। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8zegLhB
via

No comments:

Post a Comment