Sunday, April 30, 2023

Multibagger Stock : 1 लाख के बन गए 24600000 रुपये, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने भरी निवेशकों की झोली

Multibagger Stock : अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो हैदराबाद बेस्ड फर्म Tanla Platforms के शेयरों पर नज़र रख सकते हैं। इस स्टॉक ने पिछले 10 सालों में 24561 फीसदी का ब्लॉकबस्टर रिटर्न दिया है। Tanla Platforms कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलप करती है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.41 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई है और यह स्टॉक NSE पर 678.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस कंपनी का मार्केट कैप 9049 करोड़ रुपये है। इस शेयर का 52-वीक हाई 1,510 रुपये है। वहीं, 52-वीक का निचला स्तर 493 रुपये है। कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन इस स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को ब्लॉकबस्टर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 21 फीसदी की तेजी देखी गई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह 8 फीसदी और पिछले 1 साल में 52 फीसदी टूट चुका है। लॉन्ग टर्म के लिहाज से इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया है। पिछले 5 साल में इसमें 1,871.51 फीसदी की रैली आ चुकी है। वहीं, पिछले 10 साल में तो इसने 24561 फीसदी का अविश्वसनीय रिटर्न दिया है। 1 लाख के बन गए 2 करोड़ 46 लाख रुपये अगस्त 2013 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 2.75 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 678.20 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। इस अवधि में निवेशकों का पैसा 246 गुना बढ़ा है। इसका मतलब है कि अगर आपने 10 साल पहले स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज आपकी रकम बढ़कर 2 करोड़ 46 लाख रुपये हो जाती। कंपनी के बारे में हैदराबाद बेस्ड फर्म Tanla Platforms कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलप करती है। कंपनी मैसेजिंग, वॉयस, इंटरनेट और अन्य क्लाउड कन्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स डेवलप और डिलीवर करती है। एक्सचेंजों के पास उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार कंपनी के मेजोरिटी शेयर पब्लिक के पास हैं। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास इसकी 55.83 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि प्रमोटरों के पास 44.17% हिस्सेदारी है। चौथी तिमाही में Tanla Platforms का राजस्व सालाना आधार पर 2 फीसदी गिरकर 833 करोड़ रुपये हो गया, जबकि प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 120 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की अवधि में रिपोर्ट किए गए 141 करोड़ रुपये से लगभग 15 फीसदी कम हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 166 करोड़ रुपये रहा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cjFRq6n
via

No comments:

Post a Comment