Thursday, April 27, 2023

UPSC ने निकाली है असिस्टेंट कमांडेट के पद पर वैकेंसी, ग्रेजुएट युवाओं के पास अधिकारी बनने का गोल्डन चांस

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आपकी इच्छा एक अधिकारी बननेकी है तो आपके लिए एक बेहद ही अच्छी खबर है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई सारे अधिकारी के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी में अप्लाई करके अधिकारी बनने का सपना पूरा सर सकते हैं। आइये जानते हैं यूपीएसएसी में निकली इस वैकेंसी की पूरी डिटेल। UPSC ने निकाली है इन पदों के लिए वैकेंसी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC में निकली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करके सरकारी अधिकारी बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कितने पदों पर निकाली गई है वैकेंसी UPSC के तहत निकली असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 25 साल से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 मई 2023 है। यूपीएससी के तहत निकली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 322 वैकेंसी को भरा जाएगा। Tata Group की Air India में निकली बंपर भर्ती, सैलरी विवाद के बीच 1000 से अधिक लोगों को मिलेगी नौकरी कैसे होगा सेलेक्शन अगर सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेलेक्शन लिखित परीक्षा/फिजिकल स्टैंडर्ड/फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू भी लिया जाएगा। इन पदों पर अप्लाई करने वाली की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए। फॉर्म भरे जाने की शुरुआत 26 अप्रैल से ही हो गई है। भरे जाएंगे इतने पद असिस्टेंट कमांडेंट के लिए निकली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बीएसएफ में 86 पद, सीआरपीएफ में 55 पद, सीआईएसएफ में 91 पद, आईटीबीपी में 60 पद और एसएसबी में 30 पद यानी कुल मिलाकर 322 पद भरे जाएंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pAam6SN
via

No comments:

Post a Comment