Sunday, March 31, 2024

निवेश के लिहाज से सोचने पर लोग नहीं कर पाएंगे घर खरीदने का फैसला: राधिका गुप्ता

इडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss MF CEO) की CEO राधिका गुप्ता का कहना है कि घर खरीदना निवेश के बजाय भावनात्मक खर्च का मामला है। उन्होंने कहा कि अगर इसमें भावनाएं नहीं जुड़ी हों, तो ज्यादातर निवेशक घर नहीं खरीदेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर कहा, ' अगर निवेश के बारे में तर्कसंगत ढंग से सोचा जाए, तो काफी कम लोग घर खरीदेंगे, क्योंकि रेंटल यील्ड कभी इस फैसले को सही नहीं ठहराता है। हालांकि, ऐसा नहीं है और हममें से कई मसलन हमारे जैसे प्रोफेशनल एसेट मैनेजर भी घर खरीदते हैं। इमोशनल वैल्यू में तर्क नहीं चलता है और आखिरकार आप नेट एसेट वैल्यू में नहीं रह सकते।'

राधिका गुप्ता ने कहा कि बहरहाल अहम चीज यह स्वीकार करना है कि घर के लिए हमारी सोच कुछ इसी तरह की होती है और इसे सिर्फ निवेश नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा, ' कई लोगों के लिए ज्वैलरी के मामले में भी यह बात सच है। कुछ मामलों में एंजेल इनवेस्टिंग में भी। निवेश ऐसी चीज होती है, जिसे आप भावनात्मक चश्मे से नहीं देख सकते।'

इस ट्वीट पर लेखक और सोशल मीडिया कॉन्टेंट क्रिएटर अंकुर वारिकू ने कहा, 'घर खरीदना बेहद अहम भावनात्मक फैसला होता है, जिसे कोई अपने पैसे के आधार पर लेता है और उसे यह फैसला लेना भी चाहिए। हालांकि, अपनी भावनाओं के आधार पर फैसला लेने से पहले थोड़ा सा तर्कसंगत ढंग से सोचने का मौका जरूरी हासिल करना चाहिए।'

एक और यूजर का कहना था, ' रहने के लिए घर खरीदना बेहतर आइडिया है, लेकिन निवेश के लिए अतिरिक्त घर खरीदना ठीक आइडिया नहीं है। इसके बजाय इक्विटी में निवेश करना ज्यादा बेहतर होगा।' एक और यूजर गरिमा ने लिखा, ' पूरी तरह से सहमत! भावनात्मक निवेश हमारी बुनियादी जरूरतों को पूरा करता है। वास्तविक निवेश तर्कसंगत और व्यावहारिक होना चाहिए।'



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aFRGdvQ
via

Saturday, March 30, 2024

FY24 का सबसे धमाकेदार शेयर, बस ₹50,000 लगाकर लोग एक साल में बन गए करोड़पति

Multibagger Shares: वित्त वर्ष 2024 में वैसे तो कई शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न यानी उनकी संपत्ति में कई गुना का इजाफा किया है। हालांकि इसमें सबसे खास है, तीर्थ प्लास्टिक लिमिटेड (Tirth Plastic Ltd)। इस छोटी सी कंपनी के शेयर वित्त वर्ष 2024 में रॉकेट की रफ्तार से भाग हैं। बस पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। इतना ही नहीं, यह वित्त वर्ष 2024 का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर भी है।

तीर्थ प्लास्टिक के शेयर गुरुवार 28 मार्च को बीएसई पर 66.36 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब एक साल पहले, 3 अप्रैल 2023 को यह शेयर बीएसई पर महज 31 पैसे के प्रभावी कीमत पर कारोबार कर रहा था। इस तरह पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत में करीब 21,306.45 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से एक साल पहले इस शेयर में बस 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और आज तक उस निवेश को निकाला नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की कीमत 21,306.45 फीसदी बढ़कर करीब 2.14 करोड़ रुपये हो गई होती। वहीं अगर किसी निवेशक ने उस वक्त इस शेयर में बस 50,000 रुपये लगाए होते, तो आज उसके 50 हजार रुपये की वैल्यू करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपये होती और वह शख्स करोड़पति होता।

Tirth Plastic के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो, पिछले एक महीने में इस शेयर में 31.67 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों का भाव करीब 206.37% बढ़ा है, जबकि पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 800 फीसदी से अधिक का धांसू मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

तीर्थ प्लास्टिक के शेयर फिलहाल अपने 52-हफ्तो के उच्चम स्तर 66.36 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 0.30 रुपये है, जहां से इसमें 20,000 फीसदी से अधिक का रिटर्न आ चुका है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप महज 29.5 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Multibagger Stocks: 20 साल में बनाया करोड़पति, अब तीन महीने की गिरावट ने दिया फिर खरीदारी का गोल्डेन चांस



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/grkG7AL
via

Friday, March 29, 2024

FY24 में FPI ने भारतीय शेयरों में लगाए ₹2 लाख करोड़, बॉन्ड मार्केट में कितना रहा निवेश

FPI Investment in FY24: विदेशी निवेशकों (Foreign Portfolio Investors) ने वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय शेयर बाजार में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। देश के मजबूत आर्थिक फंडामेंटल्स की वजह से पैदा हुए आशावाद ने विदेशी निवेशकों को एक बार फिर घरेलू बाजार में खींचा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की ​एक रिपोर्ट के मुताबिक, मजार्स इन इंडिया के मैनेजिंग पार्टनर भारत धवन ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्वानुमान सर्तकता के साथ आशावादी है। प्रगतिशील नीतिगत सुधारों, आर्थिक स्थिरता और आकर्षक निवेश अवसरों के चलते FPI की ओर से निवेश जारी रहने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हम वैश्विक भू-राजनीतिक प्रभाव को लेकर सचेत हैं, जिनके चलते बीच-बीच में अस्थिरता आ सकती है। लेकिन हम बाजार के उतार-चढ़ाव से निपटने में स्ट्रैटेजिक प्लानिंग और तत्परता के महत्व पर जोर देते हैं।” विंडमिल कैपिटल में स्मॉलकेस मैनेजर और सीनियर डायरेक्टर नवीन केआर ने कहा कि FPI के नजरिये से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आउटलुक मजबूत बना हुआ है।

लगातार दो वित्त वर्षों से थे नेट सेलर

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2023-24 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय इक्विटी बाजारों में लगभग 2.08 लाख करोड़ रुपये और डेट या बॉन्ड बाजार में 1.2 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। उन्होंने कुल मिलाकर पूंजी बाजार में 3.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया। पिछले दो वित्त वर्षों में शेयरों से शुद्ध निकासी के बाद एफपीआई की इस वित्त वर्ष में जोरदार वापसी देखने को मिली है।

वित्त वर्ष 2022-23 में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजार से शुद्ध रूप से 37,632 करोड़ रुपये निकाले थे। इसके पीछे वजह रही थी वैश्विक तौर पर केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी। वित्त वर्ष 2021-22 में एफपीआई ने 1.4 लाख करोड़ रुपये शेयरों से निकाले थे। वहीं वित्त वर्ष 2020-2021 में उन्होंने 2.74 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश किया था। भारत के बॉन्ड/डेट मार्केट से वित्त वर्ष 2022-23 में एफपीआई ने 8,938 करोड़ रुपये निकाले थे।

इन फैक्टर्स से FPI फ्लो रहा पॉजिटिव

मॉर्निंगस्टार इनवेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित बाजारों में महंगाई और ब्याज दर सिनेरियो, करेंसी मूवमेंट, कच्चे तेल की कीमत, भू-राजनीतिक परिदृश्य और घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती जैसे फैक्टर्स से एफपीआई फ्लो सकारात्मक रहा। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था अधिक मजबूत और स्थिर रही, जिससे विदेशी निवेशक आकर्षित हुए।

FY24 के आखिरी दिन विदेशी निवेशकों ने 188 करोड़ की खरीदारी की, DII ने 2,691 करोड़ रुपये का किया निवेश



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SHfRsgZ
via

Thursday, March 28, 2024

केंद्र सरकार ने 4% बढ़ाया पेंशनर्स का महंगाई राहत, मार्च में इतनी बढ़कर मिलेगी पेंशन, चेक करें पूरा कैलकुलेशन?

Dearness Relief: केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में हाल में ही 4 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है। ये बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी 2024 से लागू होगी। 13 मार्च 2024 के एक ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार, पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग (DOPPW) कई केटेगरी में डीआर लागू करेगा।

इन कर्मचारियों की DR बढ़ेगा

नागरिक केंद्र सरकार के पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स, जिनमें पीएसयू/स्वायत्त निकायों में केंद्र सरकार के पेंशनर्स शामिल हैं, जिनके लिए इस विभाग के ऑफिस मेमोरेंडम संख्या 4/34/2002-पी एंड पीडब्ल्यू (डी) खंड II दिनांक 23.06.2017 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। 15 साल की कम्युटेशन पीरियड खत्म होने के बाद पूर्ण पेंशन की बहाली होगी।

- सशस्त्र बल पेंशनर्स या पारिवारिक पेंशनर्स और नागरिक पेंशनर्स या पारिवारिक पेंशनर्स को डिफेंस सर्विस से पेमेंट किया जाता है।

- अखिल भारतीय सर्विस पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स।

- रेलवे/पारिवारिक पेंशनर्स।

- अंतिम पेंशन पर पेंशनर्स।

- बर्मा सिविलियन पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स, साथ ही बर्मा/पाकिस्तान के विस्थापित सरकारी पेंशनर्स के पेंशनर्स/परिवारों को इस विभाग के दिनांक 11.09.2017 के ओएम नंबर 23/3/2008-पी एंड पीडब्ल्यू (बी) के तहत निर्देश दिया जाएगा। इस बीच DoPPW के अनुसार न्याय विभाग रिटायर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट न्यायाधीशों के लिए अलग-अलग आदेश जारी करेगा।

पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को कितनी डीआर मिलेगी?

महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। डीआर बढ़ने पर रिटायर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मासिक पेंशन बढ़ जाएगी।

उदाहरण के लिए केंद्र सरकार के पेंशनर्स को बेसिक पेंशन के रूप में हर महीने 40,100 रुपये मिलते हैं। 46 प्रतिशत महंगाई राहत पर पेंशनर्स को डीआर के रूप में 18,446 रुपये मिलेंगे। नई बढ़ोतरी के बाद हर महीने डीआर के रूप में 20,050 रुपये मिलेंगे। इससे उनकी मासिक पेंशन 1,604 रुपये बढ़ जाएगी। पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को जल्द ही बढ़ी हुई महंगाई राहत मिलने वाली है क्योंकि डीओपीपीडब्ल्यू ने बैंकों को अगले आदेशों की प्रतीक्षा किए बिना पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के लिए डीआर का पेमेंट शुरू करने का निर्देश दिया है।

Bank Holiday on Good Friday: क्या शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण बंद रहेंगे बैंक? चेक करें छुट्टियों की लिस्ट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TYVfaxL
via

Wednesday, March 27, 2024

Gujarat Board class 12th Answer Key: गुजरात बोर्ड की 12वीं की Answer-Key जारी, जानिए कैसे करें चेक

GSEB HSC Science Answer Key: अगर आपने गुजरात बोर्ड से 12वीं की परीक्षाएं दी हैं तो आपके लिए एक बेहद अहम खबर सामने आई है। गुजरात स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Gujarat School Education Board – GSEB) यानी गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12वीं की साइंस स्ट्रीम की आंसर- की (Answer-Key- उत्तर कुंजी) जारी कर दी है। GSEB ने कक्षा 12 की आंसर-को आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी की है। बोर्ड ने गणित, रसायन विज्ञान, फिजिकल साइंस और लाइफ साइंस के पेपर के लिए GSEB 12वीं क्लास के साइंस की आंसर-की जारी की है। इस मामले में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, साइंस स्ट्रीम में मैथ्स (050), केमिस्ट्री (052), फिजिकल साइंस (054), लाइफ साइंस (056) के लिए उत्तर कुंजी जारी की गई है। उत्तर कुंजी गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के विशेषज्ञों की ओर तैयार की गई है।

जानिए कब तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

अगर किसी छात्र को किसी आंसर में आपत्ति है तो 30 मार्च तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। आपत्तियों के निपटारे के बाद बोर्ड की ओर से फिर से आंसर की जारी की जाएगी। वहीं साइंस स्ट्रीम के छात्र अपनी आपत्ति gsebsciencekey2024@gmail.com पर मेल के जरिए भेज सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने वाले छात्रों को प्रति प्रश्न 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। बिना फीस जमा किए गए आपत्ति नहीं मान्य होगी। बता दें कि गुजरात स्कूल परीक्षा बोर्ड की 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा 11 मार्च से शुरू हुई थी। यह परीक्षाएं 22 मार्च तक चली थी। परीक्षाएं दो सत्रों में कराई गई गई थी। पहला सत्र सुबह 10.30 बजे से शुरू होता था और दोपहर 1.45 बजे खत्म होता था। वहीं दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 6.15 बजे तक था।

आंसर की कैसे करें चेक और डाउनलोड

1 - सबसे पहले छात्रो GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।

2 - इसके बाद होम पेज पर गुजरात GSEB HSC विज्ञान उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें।

3 - फिर एक नया पेज पीडीएफ फाइल खुलेगा जहां उम्मीदवार उत्तरों की जांच कर सकते हैं।

4 - इसके बाद आंसर-की को चेक कर और डाउनलोड करें।

5 - आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे जल्द होंगे जारी, जानिए कैसे करें चेक



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dTc1CSo
via

Tuesday, March 26, 2024

'मंडी के लोग बहुत आहत हैं,' कांग्रेस नेताओं की आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल, भड़कीं कंगना रनौत

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार एवं मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मंगलवार (26 मार्च) को कहा कि प्रत्येक महिला, चाहे उसकी पृष्ठभूमि तथा पेशा कुछ भी हो, वह सम्मान की हकदार है। कंगना ने कहा कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) द्वारा उनके खिलाफ शेयर की गई एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट से मंडी के सभी लोग बहुत आहत हैं। विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि वह दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ इस मामले पर आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगी।

उन्होंने कहा कि वह खासतौर से मंडी को लेकर कांग्रेस नेताओं की टिप्प्णियों से आहत हैं, जहां से वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। रनौत ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से कहा कि मंडी को दुनियाभर में अक्सर 'छोटा काशी' कहा जाता है। बता दें कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रनौत तथा मंडी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।

'सभी महिला सम्मान की हकदार हैं'

कंगना रनौत ने कहा, "एक महिला का पेशा चाहे कुछ भी हो, चाहे वह शिक्षिका हो, अभिनेत्री, पत्रकार, नेता या कोई यौन कर्मी ही क्यों न हो, सभी सम्मान की हकदार हैं। मैं खासतौर से मंडी के बारे में निंदनीय टिप्पणियों से आहत हूं...मंडी के सभी लोग इन टिप्पणियों से आहत हैं।" यह पूछने पर कि क्या उनकी कांग्रेस के दोनों नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की योजना है, इस पर रनौत ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें दिल्ली बुलाया है और वह उनसे मुलाकात करने के बाद ही जवाब देंगी। उन्होंने कहा, "मुझे पार्टी की गरिमा बनाए रखनी होगी। मुझे उनके साथ चलना होगा और उनके निर्देशों का पालन करना होगा।"

महिला आयोग ने की शिकायत

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणियों के लिए श्रीनेत तथा अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। NCW ने सोमवार को एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रीय महिला आयोग सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है। सुप्रिया श्रीनेत एवं श्री. एच.एस. अहीर ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के बारे में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की थी। ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। आइए सभी महिलाओं का सम्मान और गरिमा बनाए रखें। महिलाओं का सम्मान करें।"

कांग्रेस प्रवक्ता पर एक्ट्रेस का पलटवार

इससे पहले, 37 वर्षीय रनौत ने भी श्रीनेत पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं और हर महिला सम्मान की हकदार है। उन्होंने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, "प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिला की भूमिका निभाई है। 'रानी' में एक भोली लड़की से लेकर 'धाकड़' में एक आकर्षक जासूस तक, 'मणिकर्णिका' में एक देवी से लेकर 'चंद्रमुखी' में एक राक्षसी तक। 'थलाइवी' में एक क्रांतिकारी नेता तो 'रज्जो' में वेश्या का किरदार।"

ये भी पढ़ें- कंगना पर विवादित टिप्पणी कर अपने ही घर में घिरीं सुप्रिया श्रीनेत, महिला आयोग ने भी की कार्रवाई की मांग

श्रीनेत ने पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से किसी ने आज बेहद अनुचित पोस्ट किया। उन्होंने कहा, "जैसे ही मुझे पता चला मैंने वो पोस्ट हटा दिया। जो लोग मुझे जानते हैं, वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती। मैं जानना चाहती हूं कि यह कैसे हुआ।" सुप्रिया के अलावा कांग्रेस नेता अहीर ने भी कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की थी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JCUa6so
via

Cosmetic Surgery: चीनी लड़की ने करवाई 100 प्लास्टिक सर्जरियां, खर्च किए 4.6 करोड़ रुपए

Cosmetic Surgery: 18 साल की एक चीनी लड़की ने (Chinese Girl) अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की तरह दिखने के लिए 100 से भी ज्यादा कॉस्मेटिक सर्जरियां (Rhinoplasty) करवाई हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक Zhou Chuna ने महज 13 की उम्र से ही प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) करवाना शुरू कर दिया था। इन सर्जरियों में 4.6 करोड़ रुपए वो लगा चुकी हैं। Zhou ने अपने ऊपर ये सारी सर्जरियां (Surgeries) इसलिए करवाई क्योंकि वो अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस Esther Yu की तरह दिखना चाहती हैं। इसके साथ ही वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काम करना चाहती हैं।

लुक्स को लेकर अंडर कॉन्फिडेंट ने करवाई सर्जरी

चीनी लड़की बचपन से ही अपनी लुक्स को लेकर काफी अंडर-कॉन्फिडेंट थी। अपनी सुंदर मां से भी लड़की की तुलना होती और जब लड़की इंटरनेशनल स्कूल ऑफ शंघाई में पहुंची तो ये परेशानी और भी बढ़ गई। Zhou की मां ने ही उसे 13 की उम्र में सर्जरी की परमिशन दे दी। पहली ऑपरेशन Zhou की डबल आइलिड्स के लिए हुआ। इसके बाद दूसरी सर्जरियां करवाई और इन ऑपरेशंस के लिए स्कूल से भी छुट्टी लेनी पड़ी।

डॉक्टर ने दी सर्जरी के लिए चेतावनी

Zhou ने बताया कि मैंने हर तरह की सर्जरी राइनोप्लास्टी से लेकर बोन शेविंग तक सब करवाई है। 18 साल की लड़की ने 10 आईलिड, नोज जॉब और बोन शेविंग भी करवाई है। उसने बताया कि बोन शेविंग ही सबसे दर्दनाक प्रोसिजर है। लड़की का कहना है कि उसके पुराने दोस्त तो उसे अब बिलकुल भी नहीं पहचान पाते हैं। भले ही Zhou की मां ने 13 की उम्र में उसे प्रोसिजर करने की परमिशन दी थी लेकिन अब वो भी उनकी सर्जरी को सपोर्ट नहीं कर रही हैं। लड़की के पिता भी उसकी नई लुक को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं और डॉक्टरों ने भी अब कह दिया है कि और ज्यादा सर्जरी उनके लिए खतरनाक हो सकती है। प्राइवेट मेडिकल कॉस्मेटिक अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि अब Zhou के चेहरे पर और सर्जरी नहीं करवाई जा सकती है। अगर ऐसा किया गया। तो ब्रेन डैमेज, नर्व फेलियर का खतरा बन सकता है।

Smile Enhancement Surgery: आदमी ने शादी से पहले करवाई स्माइल से जुड़ी सर्जरी, Anesthesia ने सुलाया मौत की नींद



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EiAOFBr
via

Monday, March 25, 2024

एक्सपर्ट्स के सुझाये ये 4 होली पिक्स आपके पोर्टफोलियो में बिखेरेंगे मुनाफे के रंग

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी कि 22 मार्च को बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स 191 प्वाइंट चढ़कर 72,832 पर बंद हुआ। निफ्टी 85 प्वाइंट चढ़कर 22,097 पर बंद हुआ था। बैंक निफ्टी 179 प्वाइंट चढ़कर 46,864 पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आई। रियल्टी, ऑटो, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मेटल, FMCG, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। ऐसे बाजार में अगले कारोबारी हफ्ते में होली का त्योहार होने पर निवेशकों के पोर्टफोलियो में मुनाफे के रंग बिखेरने के लिए चार एक्सपर्ट्स ने चार स्टॉक्स पर दांव लगाया। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

NAV Investment के आशीष बहेती का होली वाले हफ्ते में मुनाफा देना वाला स्टॉक - Indus Towers

NAV Investment के आशीष बहेती ने कहा कि होली पिक के रूप में इंडस टावर्स के स्टॉक में मार्च की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 265 के स्ट्राइक वाली कॉल 4 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें अगले हफ्ते में 7 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 3 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का होली वाले हफ्ते में मुनाफा देना वाला स्टॉक - Bajaj Finserv

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने होली पिक्स के रूप में बजाज फिनसर्व के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1610 से 1620 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1590 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1601 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

Standard Industries दे रही इंटरिम डिविडेंड, शेयर इस सप्ताह करेगा एक्स-डिविडेंड ट्रेड

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का होली वाले हफ्ते में मुनाफा देना वाला स्टॉक - IndiaMart

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने अगले हफ्ते के होली पिक के रूप में इंडियामार्ट के शेयर पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2689 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2650 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2830 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

ICICI Securities के पंकज पांडे का होली वाले हफ्ते में मुनाफा देना वाला स्टॉक - HEG

ICICI Securities के पंकज पांडे ने होली पिक के रूप में एचईजी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1927 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें लंबी अवधि तक बने रहने पर 2440 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3zKUtsA
via

7th Pay Commission: मार्च में इतनी बढ़कर आएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, चेक करें पूरा कैलकुलेशन

7th Pay Commission: बस अब कुछ और दिन फिर उसके बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी आने वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च में बंपर सैलरी मिलने वाली है। मार्च महीने में जनवरी और फरवरी का डीए एरियर, मार्च का बढ़ा डीए और बढ़ा हुआ HRA मिलेगा। केंद्र सरकार ने मार्च में महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी कर दी है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़कर अब 50% तक पहुंच गया है। केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) भी 4% से बढ़कर 50% हो गई है। बढ़ा हुआ डीए और डीआर 1 जनवरी 2024 से लागू माना जाएगा। इससे करीब 49.18 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख केंद्र सरकार के पेंशनर्स को फायदा होगा। महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन का एक हिस्सा है। इसलिए जब डीए बढ़ेगा, तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों का टेक-होम वेतन भी बढ़ जाएगी। यहां आपको बताया गया है कि मार्च में कितनी सैलरी बढ़कर आएगी।

4% DA बढ़ोतरी से इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

आइए एक केंद्र सरकार के कर्मचारी का मामला लेते हैं जिसें हर महीने 45,700 रुपये का बेसिक वेतन मिलता है। पहले 46 फीसदी के हिसाब से उनका महंगाई भत्ता 21,022 रुपये था। डीए 50 फीसदी बढ़ने से उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 22,850 रुपये हो जाएगा। तो उसे 1,818 रुपये अधिक मिलेंगे। ये 22,850 रुपये में से 21,022 रुपये घटाकर निकाला गया है।

50 फीसदी DA के कारण बढ़ाया HRA

केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (HRA) मिलता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि वे कहां रहते हैं। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार 1 जुलाई, 2017 से क्लास X, Y और Z शहरों के लिए HRA को बेसिक सैलरी के क्रमशः 24%, 16% और 8% तक बनाया गया है। जब DA 25% तक पहुंच गया, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, X, Y और Z शहरों में HRA की दरें बेसिक सैलरी वेतन के 27%, 18% और 9% तक रिवाइज किया गया। अब डीए 50 फीसदी पहुंचने के बाद सरकार ने इसे फिर रिवाइज कर दिया है।

सैलरी में इतना बढ़कर आएग HRA

आइए मान लें कि केंद्र सरकार का एक कर्मचारी जिसे बेसिक सैलरी के रूप में 45,700 रुपये मिलते हैं, वह Y केटेगरी के शहर में रहता है। अब तक उनका एचआरए 8,226 रुपये था। डीए 50% तक पहुंचने पर उनका एचआरए बढ़कर 20% हो जाएगा। तो अब उनका एचआरए रिवाइज होकर 9,140 रुपये हो जाएगा। यानी, अब पहले से हर महीने 914 रुपये ज्यादा मिलेंगे।

Holi 2024: भांग के हैंगओवर को कैसे करें खत्म, जानें इन 5 टिप्स से कैसे करें ठीक



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/W6fHuL1
via

Taapsee Pannu Married: तापसी पन्नू ने की बैडमिंटन स्टार Mathias Boe से शादी, सीक्रेट सेरेमनी की खबरें आईं सामने

Taapsee Pannu ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Mathias Boe से शादी कर ली है। Mathias एक ओलंपिक मैडलिस्ट हैं। 23 मार्च को अपने परिवार और नजदीकी दोस्तों के सामने तापसी (Taapsee Marriage) ने शादी कर ली। दोनों ने उदयपुर में अपनी शादी के सारे फंक्शन निभाए। प्री-वेडिंग (Taapsee Pannu Pre Wedding) की सारी एक्टिविटीज 20 मार्च को ही शुरू हो गई थीं। दोनों ही काफी शांत और रिजर्व स्वभाव के हैं ऐसे में अपनी लाइफ के बड़े इवेंट को मीडिया से दूर रखना चाहते थे। ऐसे में सारा फंक्शन तामझाम से दूर काफी प्राइवेटली (Taapsee Pannu Private Marriage) ऑर्गेनाइज किया गया।

Taapsee Pannu की शादी में बॉलीवुड हस्तियों ने दी दस्तक

सोर्स के मुताबिक शादी में बॉलीवुड के बहुत से लोग शामिल नहीं हुए। हालांकि, तापसी चाहती थीं कि शादी समारोह में केवल उनके करीबी साथी ही रहें। तापसी की शादी में अनुराग कश्यप, जो तापसी के काफी क्लोज हैं और उन्हें मनमर्जियां जैसी फिल्मों में डायरेक्ट कर चुके हैं। यह खबर भी मिली है कि कनिका ढिल्लों, जिन्होंने हसीन दिलरुबा, मनमर्जियां, डंकी और फिर आई हसीन दिलरुबा में तापसी के साथ काम किया है, और उनके पति हिमांशु शर्मा भी तापसी की शादी में शामिल हो गए। दिलचस्प बात यह है कि दो दिन पहले, कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी, जिसमें कैप्शन में एक हैशटैग में लिखा #MereYaarKiShaadi । तस्वीरें जाहिर तौर पर तापसी और मैथियास की शादी की हैं।

तापसी पन्नू के पति हैं बैडमिंटन प्लेयर

तापसी पन्नू और डेनिश बैडमिंटन कोच माथियास बो की मुलाकात 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के उद्घाटन समारोह में हुई थी। दोनों के बीच प्यार पनपा और जल्द ही दोनों के परिवार मिल गए। उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर चैट करना शुरू किया और फिर एक-दूसरे से मिलने लगे। हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एक दशक से अधिक समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों मार्च में शादी करने के लिए तैयार हैं।

टैक्स चोरी मामले में आईटी की रेड के बाद तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, एक्टर ने यू दिया जवाब



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nwR6DHN
via

Sunday, March 24, 2024

Mother Dairy गर्मियों में लॉन्च करेगी 30 नए प्रोडक्ट्स, मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद

मदर डेयरी (Mother Dairy) इन गर्मियों में मुख्य रूप से आइसक्रीम और दही कैटेगरी में 30 नए प्रोडक्ट्स पेश करने वाली है। कंपनी को इससे कंज्यूमर डिमांड में 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी है। दिल्ली-एनसीआर की लीडिंग मिल्क सप्लायर मदर डेयरी के पास 9 डेयरी प्रोसेसिंग प्लांट हैं जिनकी कुल क्षमता 50 लाख लीटर प्रतिदिन से अधिक की है।

मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के MD मनीष बंदलिश ने इंटरव्यू में कहा, "गर्मी हमारे कारोबार के लिए सबसे अपेक्षित मौसम है, खासकर आइसक्रीम, दही और बेवरेज जैसी कैटेगरी के लिए।" उन्होंने कहा, "भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि इस साल सामान्य से अधिक तापमान और भीषण गर्मी होगी। इसके साथ हम इन कैटेगरी की मांग में कई गुना बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं।"

कंपनी ने 50 करोड़ का निवेश किया

बंदलिश ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में आइसक्रीम की बिक्री में वृद्धि देखनी को मिल रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस बढ़ती मांग से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसने अपने उत्पादों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और क्षमता बढ़ाने के लिए 50 करोड़ रुपये तक का निवेश किया है।

उन्होंने कहा, "जैसे ही हम सीजन में एंट्री कर रहे हैं, हम अपने कंज्यूमर्स को स्वर्ण जयंती वर्ष में 30 से अधिक नए आनंददायक प्रोडक्ट्स ऑफर करने के लिए तैयार हैं। आगामी रेंज में लगभग 20 नए आइसक्रीम प्रोडक्ट शामिल होंगे।" बंदलिश ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हमारे डेयरी प्रोडक्ट्स की मांग पिछले साल की तुलना में 25-30 प्रतिशत तक अधिक रहेगी।’’

दो नए प्लांट लगाने की योजना

मदर डेयरी ने डेयरी और फलों और सब्जियों (F&V) बिजनेस के लिए अपनी विस्तार योजना की भी घोषणा की है। कंपनी दूध और फल-सब्जियों के प्रोसेसिंग के लिए दो नए प्लांट स्थापित करने के लिए 650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह अपने मौजूदा प्लांट्स की क्षमता का विस्तार करने के लिए अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे कुल कैपिटल एक्सपेंडिचर 750 करोड़ रुपये हो जाएगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aCY1JbG
via

Amazon Worker बन कर मारी घर में सेंध, चोर ले उड़ा 29 लाख की ज्वैलरी और कैश

New York पुलिस डिपार्टमेंट को एक चोर की तलाश है। न्यू यॉर्क के क्वीन्स एरिया (Queens Area Burgalry) में ये आस-पड़ोस में काफी चोरियों को अंजाम दे रहा है। खुद को अमेजॉन वर्कर बताने वाला ये चोर काफी शातिर है। रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स (Residential Buildings) में धोखे से घुसने के बाद ये घरों में घुस जाता है। घरों में सेंध लगाकर ये वहां से महंगी और मूल्यवान चीजों को चोरी करता है। ये चोर अब तक एस्टोरिया, सनीसाइड और लंदन में 9 से भी ज्यादा अपार्टमेंट्स में घुस चुका है। वहां से 29 लाख रुपए के कैश और जेवरात चोरी (Thief Incidents) कर चुका है।

चोर की वीडियो पुलिस ने की वायरल

न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने एक सीसीटीवी फुटेज भी रिलीज की है। इस फुटेज में Amazon वेस्ट पहनकर एक आदमी घर के फ्रंट डोर से एंट्री करता है। सनीसाइड की 35 साल की Estrla Islas भी इस चोरी का शिकार हो चुकी हैं। सिगंल मदर ने FOX न्यूज को बताया कि चोर उनके बाथरूम से रास्ता बनाते हुए घर में घुसा। उसने घर से 9000 डॉलर 7.5 लाख रुपए चोरी किए। Estrla ने ये पैसा अपनी 12 साल की बेटी के फ्यूचर के लिए सेव करके रखा था। जनवरी से चोर इन सब वारदातों को अंजाम दे रहा है।

घर में घुसा चोर और चुराई नकदी

हाल ही में 5 मार्च को एक खिड़की के जरिए चोर सनीसाइड में स्किलमैन एवेन्यू पर एक घर में घुस गया। उसने घर से 6,500 डॉलर (लगभग 5.4 लाख रुपये) के जेवर और लगभग 200 डॉलर (लगभग 16,000 रुपये) नकदी चुराई। यह न्यूयॉर्क शहर की एकमात्र घटना नहीं है जहां लुटेरे अपराध करने के लिए अमेजॉन डिलीवरी कर्मचारियों की वर्दी का उपयोग कर रहे हैं। 2 मार्च को हथियारबंद लोगों ने पैसे लूटने से पहले घर और वहां रहने वाले लोगों पर धावा बोल दिया। यह घटना न्यूयॉर्क शहर के उत्तर में स्थित एक उपनगर न्यूबर्ग में हुई थी।

डिलीवरी एजेंट से सावधान

एनबीसी न्यूयॉर्क के अनुसार अमेजॉन डिलीवरी एजेंट के रूप में पहले एक आदमी ने दरवाजा खटखटाया। उसे पैकेस डिलीवर करते हुए एक सिग्नेचर की मांग की। जब पैकेज रिसीव करने के लिए आदमी ने दरवाजा खोला तो लुटेरा घर के अंदर घुस गया। फिर उसने बंदूक निकाली और उसके तीन साथी भी घर में घुस गए। हथियारबंद लुटेरों ने घर के सभी लोगों को एक जगह बुलाया और कीमती सामान और पैसे की मांग की। लूटने के बाद लुटेरों ने सभी को घर के तहखाने में बंद कर दिया।

Delhi Metro में पकड़ा गया चोर, बिना रुके आदमी ने जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, भीड़ बनी मूक दर्शक

FirstCry के फाउंडर पर टैक्स चोरी का आरोप, ये है पूरा मामला



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/n4CLH7F
via

Saturday, March 23, 2024

Maruti Suzuki ने AI स्टार्टअप Amlgo Labs में किया 1.99 करोड़ का निवेश, पढ़ें डिटेल

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने AI और मशीन लर्निंग स्टार्टअप Amlgo Labs में 1.99 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने कहा कि स्टार्टअप में उसकी 6.44% से अधिक इक्विटी हिस्सेदारी होगी। Amlgo Labs क्लाउड इंजीनियरिंग, डेटा एनालिस्टिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में काम करती है। इससे कंपनियों को डेटा द्वारा संचालित निर्णय लेने में मदद मिलती है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.55 फीसदी की बढ़त के साथ 12,336.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि यह निवेश मारुति सुजुकी इनोवेशन फंड के माध्यम से किया जा रहा है, जो हाई लेवल के टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन को एग्जिबिट करने वाले स्टार्टअप्स में रणनीतिक निवेश करने की एक पहल है। इससे पहले कंपनी ने जून 2022 में सोशियोग्राफ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में भी निवेश किया था।

मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हिसाशी टेकुची ने कहा, "Amlgo Labs Private Ltd में हमारा निवेश हमें एडवांस एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग का उपयोग करके नए मॉडलों की क्वालिटी को और मजबूत करने में मदद करेगा।" इस बीच, Amlgo Labs के फाउंडर अजय यादव ने कहा कि मारुति के साथ सहयोग स्टार्टअप के लिए फायदेमंद साबित हुआ है, जिससे उसे अपने ऑपरेशन को बढ़ाने में मदद मिली है।

यादव ने कहा, "डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सॉल्यूशन में हमारी एक्सपर्टाइज को मारुति सुजुकी द्वारा पेश किए गए मेंटरशिप और नेटवर्किंग अवसरों के साथ जोड़कर हम अपनी पेशकश को और बेहतर बनाने में सक्षम होंगे।"



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LtypmHJ
via

Friday, March 22, 2024

Tac Security IPO: 27 मार्च को खुलेगा देश का पहला साइबर सिक्योरिटी पब्लिक इश्यू

जाने-माने निवेशक विजय केडिया के निवेश वाली साइबर सिक्योरिटी फर्म टैक सिक्योरिटी (Tac Security) का 29.99 करोड़ का IPO 27 मार्च को खुलेगा। अगर यह इश्यू सफल रहता है, तो भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली यह पहली साइबर सिक्योरिटी कंपनी होगी। IPO के बाद टैक सिक्योरिटी के फाउंडर त्रिशनीत अरोड़ा की कंपनी में 54.02 पर्सेंट हिस्सेदारी होगी। इसके बाद केडिया और उनके बेटे अंकित की क्रमशः 10.95 पर्सेंट और 3.65 पर्सेंट हिस्सेदारी होगी। इसके अलावा, चरणजीत सिंह और सूबिंदर जीत सिंह खुराना का स्टेक क्रमशः 2.92 पर्सेंट और 1.46 पर्सेंट होगा।

यह पब्लिक ऑफर 28.3 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 100-106 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इश्यू 2 अप्रैल को बंद हो जाएगा। इश्यू का एंकर बुक 26 मार्च को खुलेगा और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। कंपनी इस IPO से हासिल रकम का इस्तेमाल एचआर और प्रोडक्ट डिवेलपमेंट में करेगी, ताकि टैक सिक्योरिटी में निवेश और ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए बेहतर स्किल वाले लोगों की भर्ती की जा सके। बाकी पूंजी का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

कंपनी अपनी सेल्स के लिए कुछ कस्टमर्स पर निर्भर है। सितंबर 2023 के मुताबिक, उसे सिर्फ एक कस्टमर से 82.55 पर्सेंट रेवेन्यू मिलता है, जबकि उसके कुल रेवेन्यू में टॉप 5 कस्टमर्स की हिस्सेदारी 91.65 पर्सेंट है। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 5.02 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसका प्रॉफिट (PAT) 1.94 करोड़ रुपेय था। वित्त वर्ष 2013 में इसका प्रॉफिट 5.07 करोड़ और रेवेन्यू 10 करोड़ रुपये था।

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स (Beeline Capital Advisors) इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर और स्काइलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज (Skyline Financial Services) रजिस्ट्रार की भूमिका में है। त्रिशनीत और चरणजीत सिंह कंपनी के प्रमोटर्स हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jt6fP3d
via

PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी भूटान का शीर्ष नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बने

PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार (22 मार्च) को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो (Order of the Druk Gyalpo)' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वाले पीएम मोदी किसी विदेशी सरकार के पहले प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार 'भारत-भूटान संबंधों के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान और भूटानी राष्ट्र तथा इसके लोगों के वास्ते उनकी विशिष्ट सेवा' के लिए प्रदान किया गया है।

पुरस्कार मिलने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "भूटान द्वारा 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' पुरस्कार दिए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं।"

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नांग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया। सम्मान की घोषणा भूटान के राजा ने 17 दिसंबर, 2021 को 114वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान की थी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दो दिवसीय भूटान यात्रा के दौरान इसे प्राप्त किया।

एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भूटान के लोगों द्वारा अपने सुंदर देश में उनका यादगार स्वागत करने के लिए वह आभारी हैं। साथ ही उन्होंने भारत-भूटान मित्रता के नई ऊचांइयां छूते रहने की उम्मीद जताई। पीएम मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर इस हिमालयी देश में पहुंचे हैं। उनकी यात्रा का उद्देश्य 'पड़ोस प्रथम' की नीति के तहत भूटान के साथ भारत के अनूठे संबंधों को और मजबूत बनाना है। पीएम मोदी का पारो एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनकी अगवानी की।

पीएम मोदी का संबोधन

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज एक भारतीय के नाते मेरे जीवन का बहुत बड़ा दिन है, आपने मुझे भूटान के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। हर पुरस्कार अपने आप में विशेष होता ही है लेकिन जब किसी अन्य देश से पुरस्कार मिलता है तो यह महसूस होता है कि हम दोनों देश सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

- पीएम मोदी ने आगे कहा कि 140 करोड़ भारतवासी जानते हैं कि भूटान के लोग उनके अपने परिवार के सदस्य हैं, भूटान के लोग भी यह जानते हैं और मानते हैं कि भारत उनका परिवार है। हमारे संबंध, मित्रता, आपसी सहयोग और विश्वास अटूट है। इसलिए मेरे लिए आज का यह दिन बहुत विशेष है।

- उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत और भूटान एक साझी विरासत का हिस्सा है। भारत भगवान बुद्ध की भूमि है, उनकी तपोस्थली है। भारत वह भूमि है जहां बुद्ध को बोध प्राप्त हुआ था। भूटान ने भगवान बुद्ध की उन शिक्षाओं को आत्मसात किया, उन्हें संरक्षित किया।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को बताया 'शराब घोटाले का सरगना', BJP ने जारी की चौथी लिस्ट

- पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले 5 वर्षों में हम दोनों देशों के पारस्परिक सहयोग को नई ऊंचाई देंगे। हम भारत-भूटान के बीच कनेक्टिविटी, ट्रेड, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर में नई संभावनाओं पर काम करेंगे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rH41wzY
via

रिटायरमेंट प्लानिंग में EPF को नहीं करें नजरअंदाज, जानिए क्या हैं इसके फायदे

EPF: अगर नौकरी खासकर प्राइवेट जॉब में हैं तो आपको रिटायरमेंट के लिए सेविंग शुरू कर देनी चाहिए। रिटायरमेंट प्लानिंग जितनी जल्द शुरू की जाए उतना अच्छा है। प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग EPFO के सदस्य होते हैं। ईपीएफ रिटायरमेंट प्लानिंग में मददगार है। यह एक लॉन्ग टर्म सेविंग्स स्कीम है, जिससे रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड तैयार होता है। ईपीएफ की शुरुआत ईपीएफओ एक्ट, 1952 के जरिए हुई थी। ईपीएफ के पैसे का प्रबंधन ईपीएफओ करता है।

रिस्क नहीं के बराबर

ईपीएफ में एंप्लॉयी को हर महीने अपनी बेसिक सैलरी (प्लस डीए) का 12 फीसदी ईपीएफ में जमा करना होता है। इतना ही पैसा एंप्लॉयर एंप्लॉयी की ईपीएफ अकाउंट में जमा करता है। रिटायरमेंट के वक्त आपको यह पैसा इंटरेस्ट के साथ मिल जाता है। ईपीएफ बहुत कम रिस्क वाला इनवेस्टमेंट है। इसकी बड़ी वजह यह है कि इसका प्रबंधन सरकार की संस्था करती है। सरकार की तरफ से ईपीएफ में जमा पैसे पर हर साल इंटरेस्ट रेट का ऐलान किया जाता है।

एंप्लॉयी पेंशन स्कीम में कंट्रिब्यूशन

ईपीएफ में डिपॉजिट होने वाले पैसे का 8.33 फीसदी एंप्लॉयी पेंशन स्कीम (EPS) में जाता है। इसे एक उदाहरण की मदद से समझा जा सकता है। मान लीजिए आपकी सैलरी (बेसिक प्लस डीए) 1 लाख रुपये है। ऐसे में हर महीने आपकी सैलरी से 12,000 रुपये ईपीएफ अकाउंट में जाएगा। इस पर सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन मिलता है।

टैक्स के लिहाज से फायदेमंद

EPF टैक्स के लिहाज से भी फायदेमंद है। अगर आप पांच साल बाद ईपीएफ से पैसे निकालते हैं तो इस पर टैक्स नहीं लगता है। हालांकि, पांच साल से पहले पैसे निकालने पर टैक्स चुकाना पड़ता है। किसी वजह से नौकरी छोड़ने या कंपनी के किसी वजह से एंप्लॉयी को नौकरी से निकाल देने की स्थिति में आप अपना ईपीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। नौकरी करते हुए भी कुछ खास स्थितियों में ईपीएफ से आंशिक निकासी की इजाजत है।

नौकरी छोड़ने पर पैसे निकालना ठीक नहीं

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एंप्लॉयी अगर एक नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी ज्वाइन करना चाहता है तो उसे पहली कंपनी में जमा अपने ईपीएफ के पैसे को दूसरी कंपनी में ट्रांसफर कराना चाहिए। कई लोग नौकरी छोड़ने पर ईपीएफ का पैसा निकाल लेते हैं। ऐसा करना ठीक नहीं है। पहला, यह पैसा आपके रिटायरमेंट प्लानिंग में काम आता है। दूसरा ईपीएफ पर काफी अच्छा इंटरेस्ट मिलता है। लंबी अवधि में इससे अच्छा फंड तैयार हो जाता है।

यह भी पढ़ें: ITR भरना भूल गए हैं या उसमें कोई गलती हो गई है? 31 मार्च तक अपडेटेड रिटर्न भरें नहीं तो 200% तक पेनाल्टी लगेगी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ryYb1Na
via

Market outlook : बाजार ने बढ़त के साथ किया कारोबारी हफ्ते का अंत, जानिए 26 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : 20 मार्च को इक्विटी बेंचमार्क बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबारी सत्र में आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही। कारोबर के अंत में सेंसेक्स 190.75 अंक या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 72,831.94 पर और निफ्टी 84.80 अंक या 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 22,096.80 पर बंद हुआ। मेटल, ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और पावर इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। जबकि आईटी इंडेक्स 2 फीसदी नीचे बंद हुआ।

टेक्नोलॉजी दिग्गज एक्सेंचर द्वारा कमजोर गाइडेंस देने के बाद आज आईटी शेयरों में कमजोरी आई। बाजार आज गिरावट के साथ खुला था लेकिन आईटी के अलावा दूसरे सेक्टोरल इंडेक्सों में आई तेजी के चलते इस गिरावट की भरपाई हो गई। सप्ताहिक आधार पर देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त दर्ज की गई है।

यूपीएल, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और सन फार्मा निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं विप्रो, इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे। दिग्गजों की तरह ही आज छोटे-मझोले शेयर भी जोश में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं। 25 मार्च को होली के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।

16 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज गिरावट के साथ खुला। हालांकि, इसमें रिकवरी आई और अंत में ये बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी 22526 - 21710 के बीच की गिरावट को भरने की प्रक्रिया में है। इस अहम रिट्रेसमेंट स्तर 22118 - 22214 पर दिख रहा है। किसी गिरावट में 21900 - 21880 के जोन में फिर से खरीदारी आ जाती है। इसी जोन में निफ्टी का 20- ऑवर मूविंग एवरेज स्थित है। रिट्रेसमेंट की प्रक्रिया अभी भी पूरी नहीं हुई है इसलिए रैली जारी रह सकती है।

डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर एक अलग संकेत दे रहा है जिससे 22200 –21900 के रेंज में कंसोलीडेशन की संभावना बन रही है। इस अवधि के दौरान स्टॉक विशेष एक्शन जारी रहने की संभावना है।

बैंक निफ्टी भी आज अहम डेली मूविंग एवरेज के आसपास एक छोटे दायरे में कंसोलीडेट हुआ। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में प्रमुख रिट्रेसमेंट स्तर 47000 - 47200 तक जारी रह सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 46500 - 46400 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

Angel One share price: एंजेल वन ने जीती IPL स्पॉन्सरशिप डील, 2.50% से ज्यादा भागा शेयर

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि डेली चार्ट पर डोजी फॉर्मेशन के बाद निफ्टी में दो दिनों की रिकवरी देखी गई, जो एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न है। इसके अलावा, निफ्टी ने अहम माने जाने वाले 55-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज को फिर से हासिल कर लिया है। हालांकि निफ्टी को 22,525 के ऑलटाइम हाई के तरफ नई रैली के लिए निफ्टी को 22,100 को स्तर को पार करने की जरूरत है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZHVi64T
via

Thursday, March 21, 2024

SBI Card ने Titan के साथ मिलकर लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड, शेयरों में उछाल

SBI Card Share Price : एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में आज 21 मार्च को 1 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ 702.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 66,800.78 करोड़ रुपये हो गया है। दरअसल, एसबीआई कार्ड ने टाइटन कंपनी के साथ मिलकर एक नया को-ब्रांडेड कार्ड लॉन्च किया है, जिसे टाइटन एसबीआई कार्ड नाम दिया गया है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई।

नए क्रेडिट कार्ड में क्या है खास

देश की सबसे बड़ी प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड फर्म ने घोषणा की है कि उसने टाइटन एसबीआई कार्ड लॉन्च करने के लिए टाइटन कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। यह एक खास शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है जिसे विशेष रूप से ग्राहकों की एस्पिरेशनल खर्चों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी।

टाइटन एसबीआई कार्ड कई लाइफस्टाइल कैटेगरी में खर्च पर कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट जैसे बेनिफिट्स प्रदान करता है। कार्ड टाइटन के गिफ्ट वाउचर भी ऑफर करता है। इसके तहत, कार्डहोल्डर हर साल ₹2 लाख से अधिक के एक्सक्लुसिव बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं। टाइटन एसबीआई कार्ड घड़ियां, ज्वेलरी और चश्मे सहित हाई वैल्यू स्पेंड कैटेगरी पर सोच-समझकर तैयार किए गए बेनिफिट्स प्रदान करता है।

मिलेंगे ये शानदार बेनिफिट्स

इसके प्रमुख बेनिफिट्स में टाइटन, टैनेरा, टाइटन आईप्लस और कंपनी के नॉन-ज्वेलरी ब्रांडों से खरीदारी पर 7.5% तक का कैशबैक शामिल है। यह कार्ड Mia, Caratlane और Zoya पर उनके ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर 5% कैशबैक के साथ आता है। इसके अलावा, टाइटन एसबीआई कार्ड के यूजर्स तनिष्क से खरीदारी पर खर्च के मूल्य के 3% तक के टाइटन गिफ्ट वाउचर का लाभ उठा सकेंगे।

कैसा रहा है SBI Card के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में SBI Card के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 12 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह स्टॉक 9 फीसदी टूट चुका है। वहीं, पिछले एक साल में इसमें करीब 3 फीसदी की गिरावट देखी गई है। पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 3 फीसदी का नुकसान कराया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Zqb15hn
via

Intellect Design Arena के स्टॉक्स में लंबी अवधि में बनेगा मोटा पैसा

Intellectual Design Arena का फोकस बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) पर है। 57 देशों में इसके 270 से ज्यादा क्लाइंट्स हैं। दुनियाभर में टेक्नोलॉजी पर खर्च करने के मामले में BFSI सबसे अव्वल है। दुनियाभर में टेक्नोलॉजी पर बैंकों का खर्च 9-10 फीसदी CAGR से बढ़ रहा है। इंटेलेक्ट के पास कई तरह के प्रोडक्ट्स हैं, जो मैच्योरिटी के लेवल तक पहुंच गए हैं। इससे कंपनी का मार्जिन हाई रहेगा। ग्लोबल बीएफएसआई क्लाउड, एआई और सॉफ्टवेयर एस ए सर्विस (SaaS) पर शिफ्ट हो रहा है। इससे इंटेलेक्ट डिजाइन जैसी थर्ड पार्टी कंपनियों के लिए बड़े मौके बने हैं।

रेवेन्यू में आरएंडडी खर्च की घट रही हिस्सेदारी

Intellect Design ने प्रोडक्ट डेवलपमेंट में बड़ा निवेश किया है। ये प्रोडक्ट्स अब मैच्योर हो गए हैं, जिससे आरएंडी पर कंपनी का खर्च घटा है। FY15 में यह रेवेन्यू का 20 फीसदी था, जो घटकर FY23 में 7.7 फीसदी रह गया है। रेवेन्यू बढ़ने पर फीसदी में यह और कम हो जाएगा। इंटेलेक्ट के लिए रिटेल बैंकिं एड्रेसेबल मार्केट करीब 11 अरब डॉलर का है। यह 8-10 फीसदी रेट से बढ़ रहा है। कंपनी दो तरह से रेवेन्यू हासिल करती है। पहला है 5-10 साल की लाइसेंस डील, वन टाइम इंप्लिमेंटेशन और एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट। दूसरा है-क्लाउड रेवेन्यू।

कई प्रोडक्ट्स मैच्योरिटी के स्टेज तक

क्लाउड रेवेन्यू के दो कंपोनेंट हैं। पहला है फ्लैट मंथली सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू और दूसरा है प्रति ट्रांजेक्शन पर आधारित ऑफरिंग। आईटी प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए शुरुआती सालों में भारी निवेश जरूरी होता है। प्रोडक्ट के मैच्योरिटी तक पहुंच जाने पर यह निवेश घट जाता है। इससे मार्जिन में तेज उछाल देखने को मिलता है। इंटेलेक्ट डिजाइन के मामले में इनवेस्टमेंट का फेज 2015 से 2018 के बीच था। तब इसकी ऑपरेटिंग कॉस्ट की रेवेन्यू में हिस्सेदारी 90 फीसदी से ज्यादा थी। उसके बाद से धीरे-धीरे मार्जिन और रेवेन्यू ग्रोथ में तेजी आई है।

अब SaaS पर बढ़ा फोकस

अब इंटेलेक्ट का फकोस प्लेटफॉर्म (SaaS) सॉल्यूशन पर है। इसके मैच्योर हो जाने पर कम कॉस्ट में बड़ी बिजनेस डील मिलेंगी। यह ज्यादा मार्जिन के लिए जरूरी है। कंपनी के जीटीबी और जीसीबी बिजनेस वर्टिकल्स में दोनों ऑफरिंग मैच्योर हो गए हैं। क्लाइंट्स के बीच इनकी अच्छी मांग है। इसकी इंश्योरेंस ऑफरिंग भी इसी तरह के स्टेज में है जबकि वेल्थ, रिस्क और दूसरे प्रोडक्ट्स मैच्योरिटी के रास्ते में हैं।

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

इंटेलेक्ट की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में Temenos, Fiserv, FIS और Oracle Financial है। इनमें से एफआईएस को छोड़ बाकी तीनों का मार्जिन इंटेलेक्ट से ज्यादा है। करेंट मार्केट प्राइस पर इंटेलेक्ट के स्टॉक्स में उसकी प्रतिद्वंद्बी कंपनियों के मुकाबले डिस्काउंट पर ट्रेडिंग हो रही है। इसकी वजह कंपनी का ट्रांजिशन फेज है। करेंट वैल्यूएशन FY26 के अनुमानित ईपीएस का 22.4 गुना है। यह ज्यादा नहीं है। ऐसे में इंटेलेक्ट में निवेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Dividend Stocks: हर शेयर पर 94 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, अबतक का सबसे अधिक, चेक करें रिकॉर्ड डेट 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TExYby0
via

Dividend Stocks: हर शेयर पर 8.85 रुपये डिविडेंड देगी यह डिफेंस कंपनी, स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Dividend Stocks: भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) ने गुरुवार 21 मार्च को अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 8.85 रुपये के डिविडेंड बांटने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए 2 अप्रैल 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 18 अप्रैल 2024 को और उससे पहले पूरा कर लिया जाएगा।

भारत डायनेमिक्स ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने आज 21 मार्च 2024 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शयेर पर 8.85 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। अंतरिम डिविडेंड के उद्देश्य से 2 अप्रैल 2024 को 'रिकॉर्ड डेट' के रूप में तय किया गया है और अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 18 अप्रैल 2024 को और उससे पहले पूरा किया जाएगा।"

स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का भी ऐलान

भारत डायनेमिक्स के बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के साथ शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का भी ऐलान किया। यह विभाजन 1:2 के अनुपात में किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू प्रत्येक एक इक्विटी शेयर को 5 रुपये के फेस मूल्य वाले 2 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा।

भारत डायनेमिक्स ने कहा, "इस स्टॉक स्प्लिट के लिए शेयरधारकों से डाक मतपत्र/इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग प्रक्रिया के जरिए मंजूरी लिया जाएगा और उसके बाद उचित समय पर सूचित किया जाएगा।" इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने 31 जनवरी 2024 से गायत्री प्रसाद को चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) के रूप में भी नियुक्त किया है। फिलहाल प्रसाद कंपनी के जनरल मैनेजर (फाइनेंस) हैं।

NSE पर शेयर 2.50 फीसदी बढ़कर 1,660 रुपये पर बंद हुए। इस साल अब तक स्टॉक लगभग 4 पर्सेंट नीचे है।

यह भी पढ़ें- Dividend Stocks: हर शेयर पर 94 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, अबतक का सबसे अधिक, चेक करें रिकॉर्ड डेट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/E6w2og7
via

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में रौनक, BitCoin की बढ़ी चमक, Ethereum में 8% का उछाल

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज रौनक दिख रही है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सभी क्रिप्टो ग्रीन हैं। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह 5 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है लेकिन क्रिप्टो मार्केट में इसकी स्थिति कमजोर हुई है। एक बिटकॉइन अभी 5.56 फीसदी की तेजी के साथ 66,873.59 डॉलर (55.59 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक भी आठ फीसदी से अधिक बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 6.78% की तेजी आई है और यह 2.54 लाख करोड़ डॉलर (211.13 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

वीकली टॉप-10 का सिर्फ दो क्रिप्टो ग्रीन

अब वीकली बात करें तो टॉप-10 का सिर्फ दो क्रिप्टो ही ग्रीन है। हालांकि इसमें से एक यूएसडी क्वॉइन में तेजी मामूली ही है। एक हफ्ते में सोलाना करीब 12 फीसदी मजबूत हुआ। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान कार्डानो करीब 19 फीसदी, डोजेक्वॉइन 16 फीसदी से अधिक, एथेरियम करीब 11 फीसदी, एक्सआरपी करीब 10 फीसदी, बिटक्वॉइन 8 फीसदी से अधिक, बीएनबी 7 फीसदी से अधिक, एवालांचे 2 फीसदी से अधिक टूटा है। टेथर में मामूली गिरावट है।

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 15221 करोड़ डॉलर (12.65 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 5.73% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.22 फीसदी कमजोर हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 51.89 फीसदी हिस्सेदारी है।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 66,873.59 डॉलर 5.56%
एथेरियम (Ethereum) 3,531.45 डॉलर 8.38%
टेथर (Tether) 1.0 डॉलर 0.07%
सोलाना (Solana) 190.68 डॉलर 11.12%
बीएनबी (BNB) 562.66 डॉलर 5.94%
एक्सआरपी (XRP) 0.6162 डॉलर 3.26%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर   0.03%
कार्डानो (Cardano) 0.6357 डॉलर 4.77%
डोजेक्वॉइन (DogeCoin) 0.1515 डॉलर 13.42%
एवालांचे (Avalanche) 55.09 डॉलर 3.57%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

अब विदेशी ETF में नहीं डाल पाएंगे पैसे, SEBI ने इस कारण म्यूचुअल फंडों को दिया निर्देश



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tiSzsnY
via

Wednesday, March 20, 2024

Weather Report: अप्रैल-मई में देखने को मिल सकता है भीषण गर्मी और लू का कहर, स्काईमेट ने जताई आशंका

Weather Report: इस बार मौसम का मिजाज उखड़ा हुआ दिख रहा है। अप्रैल से मई के बीच भीषण गर्मी पड़ सकती है। इस दौरान लोगों को लू का भी सामना करना पड़ सकता है। भारत की प्रमुख मौसम एजेंसी से एक स्काईमेट के जीपी शर्मा (GP Sharma) का कहना है कि भारत में अप्रैल-मई महीने में तापमान में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा सकती है। वहीं भी लू का भी प्रकोप देखने को मिल सकता है। CNBC-TV18 के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने हीटवेव और अल नीनो के बारे में भी चर्चा की।

दरअसल, जल स्तर कम होने की वजह से गर्मी जल्दी शुरू हो जाती है। शर्मा ने कहा कि हीटवेव की शुरुआत भारत में खासतौर से मध्य भारत से हो सकती है। हालांकि कुछ दक्षिणे राज्यों में पहले से ही 41 डिग्री सेल्सियस के जैसे तापमान देखने को मिल रहा है।

मार्च से जून तक भारत में चलती है लू

भारत में औमतौर पर मार्च से जून तक लू चलती है। कभी-कभी लू जुलाई तक चलती है। उत्तर पश्चिम भारत, मध्य, पूर्व और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत के साथ-साथ महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति देखी गई है। राजस्थान और विदर्भ क्षेत्रों में तापमान 45°C से अधिक देखने को मिलता है। भारत में साल 2016 और 2022 में सबसे अधिक गर्मी पड़ी। कुछ क्षेत्रों में तापमान 50°C से ऊपर चला गया। इसके बाद साल 2023 की भीषण गर्मी की मार लोगों को झेलनी पड़ी। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि दुनिया भर के मौसम (Weather) को प्रभावित करने वाला अल नीनो (Al-Nino) अब कमजोर हो रहा है। यह इस साल जून तक खत्म हो सकता है।

मानसून तक न्यूट्रल हो जाएगा अल नीनो

मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ.मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि अल नीनो का प्रभाव धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। देश में मानसून आते-आते यह न्यूट्रल हो जाएगा। अल नीनो के प्रभाव से आमौतर पर खराब असर रहता है जो हम पहले देख चुके हैं। अलनीनो न्यूट्रल होना मानसून के लिए सकारात्मक संकेत है। लेकिन यह मानसून के अच्छे-सामान्य या खराब होने का अकेला फैक्टर नहीं है। यह कुछ अन्य परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है। अलनीनो न्यूट्रल होने के बाद ला नीना शुरू होता है। इसे मानसून के लिए अच्छा माना गया है।

जानिए क्या है अल नीनो और ला नीना

अल नीनो

अल नीनो मौसम संबंधी एक विशेष घटना होती है। यह मध्य और पूर्वी प्रशांत सागर में समुद्र का तापमान सामान्य से अधिक होने पर बनता है। इससे तापमान काफी गर्म हो जाता है। इसके बनने से गर्मी, सूखे और कमजोर मानसून की स्थिति होती है। हर 2 -7 साल में इसका असर देखने को मिलता है।

ला नीना

जब पूर्वी प्रशांत महासगारीय क्षेत्र में जल का तापमान सामान्य के मुकाबले कम हो जाता है तो ला नीना की घटना देखने को मिलती है। इससे प्रशांक्ष महासागर में एक हाई प्रेशर की स्थिति पैदा होती है। इससे बारिश ज्यादा होती है। इसके साथ ही ला नीना की वजह से ठंडी हवाओं से सर्दी भी ज्यादा पड़ती है। ऐसी स्थिति एक साल से तीन साल तक बनी रह सकती है।

Weather Update: IMD ने आंध्र प्रदेश के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/E8oCKGd
via

4300 करोड़ रुपये का IPO साइज, 28000 की वैल्यूएशन, जानिए Bharti Hexacom के बारे में सबकुछ

Bharti Hexacom IPO: शेयर बाजार में कंपनियों की ओर से लगातार अपने IPO लाए जा रहे हैं। इनमें कई एसएमई आईपीओ और कई मेन बोर्ड आईपीओ शामिल है। वहीं अब Bharti Hexacom बड़े साइज का आईपीओ लेकर आने वाली है, जिससे कंपनी की ओर से करोड़ों रुपये जुटाए जाने की योजना है। Bharti Hexacom की ओर से भी अपना IPO लाया जाने वाला है। भारती हेक्साकॉम राजस्थान और उत्तर पूर्व में ग्राहकों को एयरटेल ब्रांड के तहत उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करता है। वहीं अब आईपीओ को लेकर थोड़ी ओर जानकारी सामने आई है।

वैल्यूएशन

CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम प्रमुख भारती एयरटेल के स्वामित्व वाली भारती हेक्साकॉम का आईपीओ अप्रैल के पहले सप्ताह में लॉन्च होने की संभावना है, जिसमें 28000 करोड़ रुपये से अधिक का वैल्यूएशन होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारती हेक्साकॉम आईपीओ का आकार लगभग 4300 करोड़ रुपये होगा।

SEBI से मंजूरी

19 मार्च को भारती हेक्साकॉम को अपने आईपीओ के साथ आगे बढ़ने के लिए SEBI से मंजूरी मिल गई थी। डीआरएचपी के अनुसार प्रमोटर भारती एयरटेल के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी (35 करोड़ इक्विटी शेयर) और शेष 30 प्रतिशत शेयरधारिता (15 करोड़ इक्विटी शेयर) गैर-प्रवर्तक टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है। जानकारी के मुताबिक टीसीआईएल आईपीओ के जरिए भारती हेक्साकॉम में 10 करोड़ शेयर बेचेगी।

इसका भी रखें ध्यान

भारती हेक्साकॉम ने वित्त वर्ष 2023 में 549.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 67.2 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है। वहीं Bharti Airtel के शेयर में तेजी देखने को मिली रही है। शेयर ने 20 मार्च को 3.25 रुपये (0.26%) की तेजी के साथ 1231.60 के भाव पर क्लोजिंग दी है। इसके साथ ही शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 1240.40 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 738.85 रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FgyEJ2K
via

Tuesday, March 19, 2024

कंपनियों ने अपने प्रॉफिट और नेटवर्थ से कई गुना ज्यादा रकम खर्च कर खरीदे इलेक्टोरल बॉन्ड

इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने के मामले में एक और दिलचस्प खुलासा हुआ है। वित्त वर्ष 2019 से वित्त वर्ष 2023 के फाइनेंशियल डेटा के मुताबिक कई कंपनियों द्वारा खरीदा गया इलेक्टोरेल बॉन्ड संबंधित अवधि के उनके नेटवर्थ और प्रॉफिट से भी कई गुना ज्यादा था।

भारती एयरटेल सर्विसेज (Bharti Airtel Services) ने जो रकम इलेक्टोरेल बॉन्ड पर खर्च की है, वह वित्त वर्ष 2019 से 2023 के दौरान कंपनी के कुल नेटवर्थ का 736% है। इसके अलावा, क्विक सप्लाई चेन (Qwik Supply Chain) का डोनेशन 330% था, जबकि मदनलाल लिमिटेड (Madanlal Ltd.) और एमकेजे इंटरप्राइजेज (MKJ Enterprises) का यह आंकड़ा क्रमशः 264-264 पर्सेंट था।

अगर वित्त वर्ष 2019 से 2023 तक के प्रॉफिट की बात की जाए, तो मदनलाल लिमिटेड ने अपने कुल प्रॉफिट का 1321% इलेक्टोरल बॉन्ड पर खर्च किया, जबकि MKJ एंटरप्राइजेज ने संबंधित अवधि के अपने प्रॉफिट का 888% इस मद में खर्च किया। इसके अलावा, फ्यूचर गेमिंग का यह आंकड़ा 518% था और क्विक सप्लाई चेन ने अपने प्रॉफिट का 376% इलेक्टोरल बॉन्ड पर खर्च किया।

हम यहां बड़े पैमाने पर इलेक्टोरेल बॉन्ड खरीदने वाली कुछ कंपनियों के बारे में जानकारी पेश कर रहे हैं:

फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज (अनलिस्टेड)

फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज गेमिंग सेगमेंट में काम करती है और इसके पास कसीनो, इलेक्ट्रॉनिक गेमिंग सेंटर और अन्य तरह की गेमिंग सुविधाएं हैं। यह मार्टिन ग्रुप की कंपनियों की सब्सिडियरी है। इस कंपनी को CBI, ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट समेत कई तरह की एजेंसियों की जांच का सामना करना पड़ा है। कंपनी का नेट वर्थ 1,562 करोड़ रुपये है।

मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (अनलिस्टेड)

मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) के प्रमोटर पिच्ची रेड्डी पामीरेड्डी, रामा रेड्डी पामी रेड्डी और हैदराबाद के अन्य उद्योगपति हैं। खबरों के मुताबिक, यह कंपनी कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई घोटाले में कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) के निशाने पर है। कंपनी का काम 20 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहा है। यह सिंचाई, पेयजल, हाइवे, सुरंग, बंदरगाह, रेलवे और ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी का नेटवर्थ 22,558 करोड़ रुपये है।

क्विवक सप्लाई चेन (अनलिस्टेड)

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड (Qwik Supply Chain Private Limited) एक लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन कंपनी है, जिसे रिलायंस ग्रुप का समर्थन हासिल है। रिलायंस फायर ब्रिगेड और रिलायंस हॉस्पिटल मैनेजमेंट की इस कंपनी में कुल 50.04 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2023 के मुताबिक, कंपनी का नेटवर्थ 179 करोड़ रुपये है।

वेदांता (लिस्टेड)

अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी वेदांता (Vedanta) प्राकृतिक संसाधनों के क्षेत्र में काम करने वाली एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जिसका ऑपरेशन आयरन ओर, गोल्ड और एल्युमीनियम से जुड़ा है। वित्त वर्ष 2023 के मुताबिक, कंपनी का नेट वर्थ 49,427 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2,013 करोड़ रुपये था।

भारती एयरटेल सर्विसेज (अनलिस्टेड)

अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में भारती ग्रुप की इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,442 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 54 पर्सेंट ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का नेट वर्थ 60 करोड़ रुपये था।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4HapFqN
via

Monday, March 18, 2024

स्टार्टअप इंडस्ट्रीज को फंडिग: पहले की तुलना में कम, लेकिन बड़े चेक काट रहे हैं वेंचर कैपिटल फर्म

ब्लूम वेंचर्स आमतौर पर किसी स्टार्टअप में 20 से 25 लाख डॉलर का निवेश करता है। लेकिन पिछले महीने इसने एडटेक स्टार्टअप 'इंटरव्यू किकस्टार्ट' में सीधे 1 करोड़ डॉलर का निवेश किया। यह उसका सबसे बड़ा पहला चेक है। इंटरव्यू किकस्टार्ट को साल 2014 में शुरु किया गया है। यह कंपनी अभी तक अपने फाउंडर्स के पैसे से चल रही थी और मुनाफे में भी है। इसका मतलब है कि जब ब्लूम ने इस कंपनी में निवेश करने का फैसला किया तबतक इसमें काफी निवेशक दिलचस्पी दिखा चुके होंगे।

ब्लूम वेंचर्स के को-फाउंडर और पार्टनर कार्तिक रेड्डी ने बताया कि वेंचर फर्मों के लिए, अब सस्ते डील पाने या तेजी से आगे बढ़ने के लिए कंपनी के स्वामित्व का खरीदने का मसला नहीं रह गया है। उन्होंने कहा, "अब, हमारे जैसे फंड थोड़ा इंतजार करने, मार्केट की चाल देखने और फिर बाद में थोड़े महंगे भाव पर ही निवेश को बेहतर समझ रहे हैं। हम इंतजार कर सकते हैं और इसके बाद भी कंपनी में मनाचाही हिस्सेदारी खरीद सकते हैं क्योंकि हमारे पास निवेश के लिए एक बड़ा फंड है।"

रेड्डी ने कहा, "अब हमें ओनरशिप के लिए 50 लाख डॉलर के वैल्यूएशन पर 7.5 लाख डॉलर का निवेश करने में जल्दबाजी नहीं है। इसकी जगह अब हम 1 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर 15 लाख, 1.5 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर 25 लाख डॉलर भी लगाने के लिए भी तैयार है। इससे भी हमें कंपनी में उतनी ही हिस्सेदारी मिलेगा।"

उन्होंने कहा, "ऐसा अब हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हमारे फंड का साइज अब बढ़कर 25 करोड़ डॉलर से ज्यादा हो गया है। जह हम 10 करोड़ डॉलर के फंड थे, तब हम इस रणनीति को नहीं अपना सकते थे।"

यह सिर्फ ब्लूम वेंचर्स की ही कहानी नहीं है। ऐसे अर्ली-स्टेज निवेशकों की संख्या अब तेजी से बढ़ती जा रही है, जो अब पहले के मुकाबले कम, लेकिन बड़े साइज के चेक काट कर रहे हैं।

माइक्रो-VC की मौजूदगी से भी बदली रणनीति

माइक्रो-वीसी फंड, 'ऑल इन कैपिटल' के फाउंडर, कुशल भागिया ने बताया, "एक वेंचर कैपिटल फर्म का शुरुआती चेक साइज, आमतौर पर उसके फंड के साइज के अनुपात में होता है। जितना बड़ा फंड, उतना ही बड़ा चेक।" अब चूंकि अधिकतर अर्ली-स्टेज निवेशक, बड़े राउंड में भाग लेना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में स्टार्टअर्स को शुरुआती फंड दिलाने के लिए बाजार में माइक्रो-वीसी (Micro-VC) की एंट्री हुई है।

माइक्रो-वीसी ऐसे फंड होते हैं, जो आमतौर पर छोटे चेक लिखते हैं। औसतन इनका चेक 10 लाख डॉलर से कम होता है। उनके फंड का साइज भी आमतौर पर 5 करोड़ डॉलर से कम ही होता है। वे निवेश के लिए सीड राउंड में भाग लेते हैं, जहां निवेशकों का एक समूह छोटी मात्रा में पैसा लगाता है। इस तरह के फंड राउंड का साइज 15 से 20 लाख डॉलर तक पहुंच जाता है।

फैमिली ऑफिसों और एंजल निवेशकों की बढ़ती संख्या के साथ माइक्रो-वीसी ने मिलकर अर्ली-स्टेड फंड्स को अपनी इनवेस्टमेंट रणनीति में बदलाव करने की सुविधा दी है। भागिया ने कहा कि बड़े फंड्स ने यह महसूस किया है कि किसी कंपनी में छोटे चेक लगाकर जोखिम लेने से आसाना है, कि बड़े राउंड में 1 करोड़ का चेक लगाकर इंतजार किया जाए।

यह भी पढ़ें- एक साल में तीन गुना किया निवेश, अब पहली बार यह कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, डिविडेंड का तगड़ा है ट्रैक रिकॉर्ड

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5dGR4H3
via

Sunday, March 17, 2024

IPL 2024 : चुनाव के बावजूद पूरी तरह से भारत में ही आयोजित होगा आईपीएल, BCCI सचिव शाह ने किया स्पष्ट

Indian Premier League : 2024 का इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत में आयोजित होगा। यह जानकारी दी है बीसीसीआई सचिव जय शाह ने। देश के क्रिकेट प्रेमियों को उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि IPL पूरी तरह से भारत में आयोजित किया जाएगा और पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाह ने कहा है, "पूरा आईपीएल भारत में ही होगा। BCCI पूरे शेड्यूल पर काम कर रहा है और जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा।"

BCCI सचिव शाह ने क्या कहा?

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक शाह ने कहा कि BCCI आगामी आम चुनावों से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और सलाह को ध्यान में रखते हुए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा। बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा, "बोर्ड पहले दो हफ्तों के शेड्यूल के बारे में किसी भी इश्यू का रिव्यू करेगा और उसका समाधान करेगा। इसके बाद मतदान की तारीखों को ध्यान में रखते हुए BCCI शेष सीजन के शेड्यूल को फाइनल करने के लिए लोकल अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम करेगा।"

मीडिया रिपोर्ट्स में भारत से बाहर मैच आयोजित किए जाने का किया गया था दावा

बता दें कि हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में री-लोकेट करने की संभावना है। इस रिोपर्ट में दुबई को पसंदीदा जगह के रूप में बताया गया था। जिसके बाद अब BCCI सचिव ने यह जानकारी दी है।

इस साल का आम चुनाव सात चरणों में होगा, जो 19 अप्रैल से शुरू होगा, जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे। इस बीच आईपीएल सीजन 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने वाला है। पिछले सीजन में, सीएसके फाइनल में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ विजयी हुई थी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SBVWchn
via

Saturday, March 16, 2024

Delhi Lok Sabha Elections Dates 2024: दिल्ली में एक ही चरण में होंगे मतदान, यहां जानें लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

Delhi Lok Sabha Elections 2024: भारत निर्वाचन आयोग (EC) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, दिल्ली की सभी 7 सीटों के लिए मतदान 25 मई को एक ही दिन होगा। आदर्श आचार संहिता 16 मार्च की शाम से ही लागू हो गई है, जो 4 जून को मतगणना की पूरी प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। वोटों की गिनती पूरे देश में एक साथ 4 जून 2024 को की जाएगी। देश भर में लोकसभा का चुनाव इस साल भी 7 चरणों में होगा।

राजधानी की फिलहाल, सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा है। हालांकि, ये इलेक्शन भगवा पार्टी के लिए उतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि इस बार कांग्रेस (Congress) और राजधानी में स्थापित हो चुकी आम आदमी पार्टी (AAP) एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी एक बार फिर सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। जबकि AAP और कांग्रेस I.N.D.I.A. गठबंधन के बैनर तले क्रमशः 4 और 3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

 

दिल्ली के सियासी समीकरण

दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ने वाली मुख्य पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) हैं। दिल्ली में सत्ताधारी AAP ने लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की अपने सहयोगी कांग्रेस से हाथ मिलाया है। सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच हुए समझौते के तहत AAP दिल्ली में 4 और कांग्रेस 3 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 लोकसभा की सीट है।

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली की अपनी 4 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती को नई दिल्ली सीट से मैदान में उतारा है। जबकि AAP ने कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार को पूर्वी दिल्ली सीट से, सहीराम पहलवान को दक्षिणी दिल्ली से और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें- West Bengal Election Dates 2024: पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल से 7 चरण में होंगे चुनाव, यहां देखें लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल

2019 में किसे कितनी सीटें मिली थीं?

दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीटें हैं, जो केंद्र शासित प्रदेशों की लिस्ट में सबसे अधिक सीट है। 2019 में दिल्ली के आम चुनाव में केंद्र में सत्तारुढ़ बीजेपी ने सभी 7 सीटों पर जीत हासिल कर AAP और कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराकर क्लीन स्वीप किया था। बीजेपी ने कुल 56.9 प्रतिशत वोट हासिल किए, जबकि कांग्रेस 22.5 फीसदी और AAP 18.1 फीसदी वोटों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vKQZyY3
via

MP Lok Sabha Elections Date 2024: मध्य प्रदेश में चार चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, जानें कब किस सीट पर होगी वोटिंग

Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश, जहां पिछले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हुए, अब राज्य लोकसभा चुनाव के लिए भी तैयार है। राज्य में चार चरणों में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आम चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी और 4 जून 2024 को नतीजों के साथ खत्म हो जाएंगे। 'भारत का दिल' कहे जाने वाला मध्य प्रदेश हिंदी बेल्ट के सबसे महत्तवपूर्ण राज्यों में से एक है। राज्य में लोकसभा सीट की 29 सीट हैं, जिससे राजनीतिक दलों के लिए मध्य प्रदेश की लड़ाई भी काफी अहम हो जाती है।

29 लोकसभा क्षेत्र होने से सीटों की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश छठा सबसे बड़ा राज्य है। इन 29 सीटों में से 10 सीटें SC और SC उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 19 अनारक्षित हैं। वहीं अगर पिछले चुनाव की बात करें, तो 2019 में BJP ने 29 में से 28 सीटें जीतकर भारी जीत दर्ज की, और पिछले साल के राज्य विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत के साथ, बीजेपी एक बार फिर राज्य को अपने पक्ष में करने की उम्मीद कर रही होगी।

चरण लोकसभा सीट मतदान की तारीख
पहला चरण सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा 19 अप्रैल 2024
दूसरा चरण टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल 26 अप्रैल 2024
तीसरा चरण मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ 07 मई 2024
चौथा चरण देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा 13 मई 2024

मध्य प्रदेश का चुनावी माहौल ज्यादातर राष्ट्रीय मुद्दों से तय होता है। इसी करण से यहां चुनाव और भी ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाला हो जाता है। क्योंकि सभी पार्टियां ये साबित में जुट जाती हैं कि उनकी तरफ से उठाए गए मुद्दों को मध्य प्रदेश की जनता का समर्थन हासिल है।

2019 लोकसभा चुनाव का क्या था शेड्यूल?

चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, मध्य प्रदेश में आम चुनाव 23 अप्रैल, 2019 से शुरू होकर चार चरणों में हुए। मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होआ। आदर्श आचार संहिता 10 मार्च की शाम से लागू हुई और 11 अप्रैल को मतदान के बाद 23 मई को मतगणना पूरी होने तक लागू रही।

चरण लोकसभा सीट मतदान की तारीख
चौथा चरण सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा 29 अप्रैल 2019
पांचवां चरण टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल 06 मई 2019
छठा चरण मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ 12 मई 2019
सातवां चरण देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा 19 मई 2019

कैसे हैं मध्य प्रदेश के राजनीतिक हालात?

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में NDA गठबंधन एक बार फिर आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में बहुमत हासिल करने के लिए पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेगा। हालांकि, कांग्रेस अपने नए बनाए गए I.N.D.I.A गठबंधन के साथ राज्य में शानदार वापसी करने की कोशिश करेगी। वो बात और कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस यहां से महत एक सीट छिंदवाड़ा बचा पाई थी।

बीजेपी अभी हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव की नतीजों को लेकर भी आत्मविश्वास में है कि लोकसभा चुनाव का रुख भी वो अपने पक्ष में मोड़ लेगी। दिसंबर 2023 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 में BJP को जहां 163 सीट मिलीं, तो वहीं कांग्रेस महज 66 सीटों पर ही सिमट कर रह गई।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/E1gHKwb
via

Airtel के स्टॉक में तेजी, 52 वीक हाई पर पहुंचा, एक साल में दिया इतना रिटर्न

Share Market Update: शेयर बाजार में काफी हलचल देखने को मिल रही है। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने लाल निशान में क्लोजिंग दी। सेंसेक्स जहां 450 अंक से ज्यादा टूटा तो वहीं निफ्टी में 123 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बीच भी कुछ शेयरों में शुक्रवार को भी तेजी देखने को मिली। साथ ही कुछ स्टॉक अपने 52 वीक हाई पर भी पहुंच गए। इसमें टेलीकॉम कंपनी Airtel भी शामिल है। Bharti Airtel के शेयर में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है और शेयर अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गया है।

शेयर में उछाल

15 मार्च 2024 को NSE पर शेयर में तेजी देखने को मिली और स्टॉक में 19.35 रुपये (1.62%) का उछाल आया है। इसके साथ ही शेयर ने अपना 52 वीक हाई भी लगाया है। शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर भी पहुंच गया है। शेयर ने एनएसई पर 1222.80 रुपये का 52 वीक हाई लगाया है। यही शेयर का ऑल टाइम हाई भी है।

एक साल में रिटर्न

वहीं पिछले एक साल में एयरटेल की ओर से शानदार उछाल देखने को मिला है। शेयर में 1 महीने में 6% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं 6 महीने में 32% का रिटर्न देखने को मिला है। इसके साथ ही अगर एक साल की बात की जाए तो शेयर ने अपने निवेशकों को 60% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। स्टॉक का एनएसई पर 52 वीक लो प्राइज 738.85 रुपये है।

नई नियुक्ति

वहीं हाल ही में एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने 12 मार्च को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में अनुज बंसल की नियुक्ति की घोषणा की। वह कॉर्पोरेट वित्तीय योजना, बजट, आपूर्ति श्रृंखला और ट्रेजरी प्रबंधन सहित समग्र वित्तीय रणनीति के लिए जिम्मेदार होंगे। बंसल बैंक की कार्यकारी समिति का हिस्सा होंगे और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ अनुब्रत विश्वास के साथ काम करेंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5gyaLHU
via

Arunachal Pradesh Assembly Polls: लोकसभा के साथ विधानसभा सीटों पर भी होंगे चुनाव, यह तारीख हुई है फिक्स

Arunachal Pradesh Assembly Polls: चुनाव आयोग ने आज अगली लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया। इसके अलावा चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भी डेट फिक्स हो गई है जिसमें एक राज्य अरुणाचल प्रदेश है। चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को लोकसभा की सीटों के साथ-साथ विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा। इन मतों की गिनती 4 जून को होगी। पिछले बार की बात करें तो 2019 विधानसभा और लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को हुए थे जबकि वोटों की गिनती 23 मई 2019 को हुई थी।

2019 चुनाव में BJP को मिला था बहुमत

पिछली बार अरुणाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 2019 में मतदान हुए थे और राज्य की 60 में से 41 सीटें बीजेपी के खाते में आई थी जिसमें से तीन तो बीजेपी कैंडिडेट को निर्विरोध ही मिल गई थी। इसके अलावा लोकसभा की दोनों सीटें भी बीजेपी के खाते में आई थी जिसमें से एक सीट किरण रिजिजू ने हासिल की थी। अब विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2019 के चुनाव में अरुणाचल प्रदेश में तीन सीटों पर बीजेपी के कैंडिडेट की निर्विरोध जीत हुई थी तो 57 सीटों पर ही चुनाव हुए थे। इसमें से जनता दल (यूनाइटेड) ने सात सीटें, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने पांच, कांग्रेस ने चार, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने एक और निर्दलीय ने दो सीटें जीतीं। बीजेपी के प्रमुख विनर्स की बात करें तो इसमें मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने चीन की सीमा से लगी मुक्तो सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। उप मुख्यमंत्री चाउना मीन ने चौखम निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की।

सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

अब लोकसभा चुनाव की बात करें तो यह सात चरणों में होगा। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा। मतों की गणना 4 जून को है। चुनाव आयोग (EC) की तरफ लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही अब देश भर में आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू हो गई है। आम चुनाव के नतीजों का ऐलान होने तक पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।

Assembly Elections 2024: लोकसभा के साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल, 13 स्टेट्स की 26 सीटों पर होंगे उपचुनाव भी

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE updates: सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MKfr5mB
via

Friday, March 15, 2024

SBI MF को अपने मिडकैप-स्मॉलकैप फंड पोर्टफोलियो को लिक्विडेट करने में लगेंगे 60 दिन

SBI Mutual Fund ने अपने स्मॉलकैप फंड के स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे बताए हैं। उसने कहा है कि SBI Small Cap Fund (SSCF) के 50 फीसदी पोर्टफोलियो को लिक्विडेट करने में 60 दिन तक का समय लगेगा। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 25,533 करोड़ रुपये है। अब तक जितने म्यूचुअल फंडों ने अपने स्मॉलकैप फंडों के स्ट्रेस टेस्ट की जानकारी दी है, उनमें यह लिक्विडेशन का सबसे लंबा समय है। एसबीाई स्मॉलकैप फंड को अपना 25 फीसदी पोर्टफोलियो लिक्विडेट करने में 30 दिन का समय लगेगा। 15 मार्च के दोपहर बाद तक करीब 13 म्यूचुअल फंड हाउसेज ने अपने स्ट्रेस टेस्ट्स के नतीजे बता दिए हैं।

SBI Midcap को 50 फीसदी लिक्विडेट करने में 24 दिन लगेंगे

SBI Mid Cap Fund (SMCF) ने कहा है कि उसे अपने 50 फीसदी पोर्टफोलियो को लिक्विडेट करने में 24 दिन लगेंगे। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 16,467 करोड़ रुपये है। यह पांचवां सबसे बड़ा मिडकैप फंड है। एसबीआई स्मॉल कैप फंड तीसरा सबसे बड़ा स्मॉलकैप फंड है। दोनों ही स्कीमों का निवेश लार्जकैप स्टॉक्स कम है। एसएमसीएफ ने लार्जकैप में 8 फीसदी से थोड़ा कम निवेश किया है, जबकि एसएससीएफ का निवेश 6 फीसदी है। दोनों ही फंडों में उतार-चढ़ाव उनके बेंचमार्क सूचकांकों के मुकाबले कम है।

एसएससीएफ ने पिछले साल दिया 25 फीसदी रिटर्न

एसएससीएफ और एसएमएफ दोनों की MC30 के हिस्सा हैं। एमसी30 मनीककंट्रोल की तरफ से चुने गई म्यूचुअल फंड स्कीमों की लिस्ट है। एसबीआई एमएफ की दोनों स्कीमों का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है। साल 2023 दोनों ही स्कीमों के लिए औसत रहा है। एसएससीएफ ने पिछले साल 25 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि 10 सबसे बड़े स्मॉलकैप फंडों का औसत रिटर्न 41 फीसदी रहा है। एसएमसीएफ का रिटर्न 34 फीसदी रहा है, जबकि 10 सबसे मिडकैप फंडों का औसत रिटर्न 37 फीसदी रहा है।

AMFI के कहने पर म्यूचुअल फंड्स कर रहे स्ट्रेस फंड

AMFI के कहने पर म्यूचुअल फंड हाउसेज मिडकैप और स्मॉलकैप फंडों का स्ट्रेस टेस्ट कर रहे हैं। इसकी वजह स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स की हाई वैल्यूएशन है। पिछले कुछ समय से मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की कीमतें चढ़ रही थीं। इससे उनकी वैल्यूएशन बहुत बढ़ गई थी। सेबी को चिंता है कि अचानक इन शेयरों में बड़ी गिरावट आने पर मिडकैप और स्मॉलकैप फंडों के निवेशकों को बड़ा नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Quant MF ने स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे पब्लिश किए, कहा-स्मॉलकैप फंड का 50% पोर्टफोलियो 22 दिन में लिक्विडेट होगा



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/r9KQnE4
via

Thursday, March 14, 2024

Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में BJP-कांग्रेस ने घोषित किए कैंडिडेट्स, पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला कांग्रेस (Congress) और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। कांग्रेस ने अभी तक सिर्फ 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, जबकि बीजेपी ने सभी सीटों पर कैंडिडेट्स उतार दिए हैं। पिछली बार वर्ष 2019 में जब वहां भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय भी मोदी लहर में बीजेपी ने बाजी मारी थी। 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे में 10 सीटें बीजेपी ने फतह की थी और बची एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अपना जनाधार वापस हासिल करने की चुनौती है क्योंकि इस बार अभी पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धमाकेदार वापसी की थी।

राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 54 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था। कांग्रेस को सिर्फ 35 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 68 और बीजेपी को 15 सीटें हासिल की थी। विधानसभा चुनाव में महादेव बेटिंग स्कैम का साया छाया रहा और इसकी आंच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक भी पहुंची थी।

भूपेश बघेल को अब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव से टिकट दिया है। फिलहाल वह पाटन विधानसभा सीट से विधायक हैं। लोकसभा चुनाव में भी महादेव बेटिंग स्कैम का साया दिख सकता है और राज्य में चुनावी सभा में प्रमुख मुद्दे के तौर पर उभारा जा सकता है।

यहां देखें पूरी लिस्ट:-

लोकसभा सीट कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी प्रत्याशी
सरगुजा  चिंतामणि महराज
रायगढ़  राधेश्याम राठिया
जांजगीर-चंपा  शिवकुमार दहेरिया  कमलेश जांगड़े
कोरबा  ज्योसना महंत  सरोज पांडेय
बिलासपुर  टोखन साहू
राजनांदगांव  भूपेश बघेल  संतोष पांडेय
दुर्ग  राजेंद्र साहू  विजय बघेल
रायपुर  विकास उपाध्याय  बृजमोहन अग्रवाल
महासमुंद  ताम्रध्वज साहू  रूप कुमारी चौधरी
बस्तर  महेश कश्यप
कांकेर  भोजराग नाग

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vkHJ1je
via

Andaman and Nicobar Islands Lok Sabha Elections: बीजेपी ने एक बार फिर बिष्णु पद रे पर लगाया दांव, 3 बार रह चुके हैं सांसद

Lok sabha elections 2024: देश में आम चुनाव नजदीक हैं। चुनाव आयोग (Election Commission of India) जल्द ही अप्रैल-मई के दौरान संभावित चुनावों की तारीख की घोषणा कर सकता है। इसके बाद देश की बागडोर किस राजनीतिक दल के हाथ में होगी, इसका फैसला जनता-जनार्दन करेगी। कई राजनीतिक दलों ने देश के कई हिस्सों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बाकी डिटेल्स भी जल्द ही सामने आ जाएंगी। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की बात करें तो इस केंद्र शासित प्रदेश में केवल एक ही लोकसभा सीट है।

2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से बिष्णु पद रे (Bishnu Pada Ray) को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह इस क्षेत्र से 3 बार सांसद चुने जा चुके हैं। तीनों बार उन्होंने बीजेपी की ओर से ही चुनाव लड़ा था। कांग्रेस और अन्य पार्टियों की ओर से अंडमान और निकोबार लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की घोषणा किया जाना अभी बाकी है।

प्रदेश की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस प्रमुख दल हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP), नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP), आम आदमी पार्टी, CPI(M), ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस भी सक्रिय हैं। 2019 के चुनावों में बीजेपी ने विशाल जॉली को मैदान में उतारा था। जॉली को कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप राय शर्मा ने 1,407 वोटों के अंतर से हरा दिया था। कुलदीप राय शर्मा को 95,308 वोट और विशाल जॉली को 93,901 वोट मिले थे।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह लोकसभा चुनाव के लिए सभी कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट:

सीट कांग्रेस BJP AAP BSP CPIM
अंडमान और निकोबार  बिष्णु पद रे

1967 के आम चुनाव तक अंडमान और निकोबार से संसद सदस्य निर्वाचित नहीं होते थे, बल्कि सीधे भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जाते थे। 1967 के बाद संसद सदस्य का चुनाव वयस्क मताधिकार के जरिए किया जाने लगा। इस प्रदेश से संसद के पहले निर्वाचित सदस्य कांग्रेस से केआर गणेश थे।

(बाकी पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा होने के साथ लिस्ट अपडेट होती जाएगी।)

Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में AAP ने जारी की पहली लिस्ट, आठ उम्मीदवारों के नाम आए सामने

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ELhSWg0
via

One Nation, One Election: एक साथ चुनाव कराने के समर्थन में उतरीं देश के 32 पार्टियां, इन 15 दलों ने किया विरोध

One Nation, One Election: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind-led panel) की अध्यक्षता वाली समिति ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे पर 62 पार्टियों से संपर्क किया था। इस पर जवाब देने वाले 47 राजनीतिक दलों में से 32 ने एक साथ चुनाव कराने के विचार का समर्थन किया, जबकि 15 पार्टियों ने इसका विरोध किया। समिति ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार (14 मार्च) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) को सौंप दी। इस रिपोर्ट के अनुसार, कुल 15 पार्टियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

राष्ट्रीय दलों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने देश में एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव का विरोध किया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने इसका समर्थन किया।

रिपोर्ट में कहा गया है, "47 राजनीतिक दलों से प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। 15 राजनीतिक दलों को छोड़कर, शेष 32 राजनीतिक दलों ने न केवल एक साथ चुनाव कराए जाने की व्यवस्था का समर्थन किया, बल्कि संसाधनों को बचाने, सामाजिक सद्भाव की रक्षा करने और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए इस विचार पर अमल करने की पैरवी भी की।"

इन पार्टियों ने किया विरोध

क्षेत्रीय पार्टियों में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF), तृणमूल कांग्रेस, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), द्रमुक, नागा पीपुल्स फ्रंट और समाजवादी पार्टी ने एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव का विरोध किया।

अन्य दलों में भाकपा (माले) लिबरेशन, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने इसका विरोध किया। राष्ट्रीय लोक जनता दल, भारतीय समाज पार्टी, गोरखा नेशनल लिबरल फ्रंट, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) भी विरोध करने वाले राजनीतिक दलों में शामिल हैं।

विरोध करने वाले दलों का तर्क

समिति की रिपोर्ट के अनुसार, जिन राजनीतिक दलों ने एक साथ चुनाव कराए जाने का विरोध किया, उन्होंने आशंका जताई कि इसे अपनाने से संविधान की मूल संरचना का उल्लंघन हो सकता है। यह अलोकतांत्रिक और संघवाद विरोधी हो सकता है, क्षेत्रीय दलों को हाशिए पर धकेल सकता है, राष्ट्रीय दलों के प्रभुत्व को प्रोत्साहित कर सकता है और इसका परिणाम देश में शासन की राष्ट्रपति प्रणाली के तौर पर सामने आ सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि AAP, कांग्रेस और CPI ने प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह लोकतंत्र और संविधान की बुनियादी संरचना को कमजोर करता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, BSP ने स्पष्ट रूप से इसका विरोध नहीं किया, लेकिन देश की बड़ी क्षेत्रीय सीमा और जनसंख्या के संबंध में उन चिंताओं को उजागर किया, जो इसके क्रियान्वयन को चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं।

समाजवादी पार्टी ने अपने जवाब में कहा कि यदि एक साथ चुनाव कराए जाते हैं, तो राज्य-स्तरीय पार्टियां चुनावी रणनीति और खर्च में राष्ट्रीय पार्टियों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगी, जिससे इन दो समूहों के बीच कलह बढ़ जाएगी।

इन दलों ने किया समर्थन

अन्नाद्रमुक, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, अपना दल (सोनेलाल), असम गण परिषद, बीजू जनता दल, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), मिजो नेशनल फ्रंट, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, शिवसेना, जनता दल (यूनाइटेड), सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, शिरोमणि अकाली दल और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

ये भी पढ़ें- One Nation One Election: 1971 से पहले एक साथ होते थे लोकसभा-विधानसभा चुनाव, फिर इंदिरा गांधी ने क्यों बदली ये व्यवस्था?

ये हैं न्यूट्रल

भारत राष्ट्र समिति, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, जम्मू- कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, जनता दल (सेक्युलर), झारखंड मुक्ति मोर्चा, केरल कांग्रेस (M), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार), राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, तेलुगु देसम पार्टी और YSR कांग्रेस पार्टी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2019 में एक सर्वदलीय बैठक हुई थी जिसमें शामिल 19 दलों में से 16 ने एक साथ चुनाव के विचार का समर्थन किया था, जबकि सिर्फ तीन दलों ने विरोध किया था।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/69FVOYU
via

5 बैंकों में सरकार कम करेगी अपनी हिस्सेदारी, चेक करें कहीं ये आपका बैंक तो नहीं

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग (Minimum Public Shareholding) मानदंडों का पालन करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) और यूको बैंक सहित पांच सरकारी बैंक सरकार की हिस्सेदारी को घटाकर 75 प्रतिशत से नीचे लाने की योजना बना रहे हैं। फाइनेंशियल सर्विस सेक्रेटरी विवेक जोशी ने इस बात की जानकारी दी।

पब्लिक सेक्टर के कुल 12 बैंकों (Public Sector Bank) में से चार 31 मार्च 2023 तक पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन कर चुके हैं। फाइनेंशियल सर्विस सेक्रेटरी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में तीन और PSB ने न्यूनतम 25 प्रतिशत पब्लिक शेयरहोल्डिंग का पालन पूरा कर लिया है। शेष पांच सरकारी बैंकों ने MPS मानदंडों को पूरा करने के लिए योजना बनाई हैं।

फिलहाल दिल्ली स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 98.25 प्रतिशत है। चेन्नई के इंडियन ओवरसीज बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 96.38 प्रतिशत, यूको बैंक में 95.39 प्रतिशत, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 93.08 प्रतिशत, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 86.46 प्रतिशत है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के अनुसार सभी लिस्टेड कंपनियों के लिए पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन जरूरी है।

हालांकि, नियामक ने सरकारी बैंकों को विशेष छूट दी है। उनके पास 25 प्रतिशत पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियम को पूरा करने के लिए अगस्त 2024 तक का समय है। जोशी ने कहा कि बैंकों के पास हिस्सेदारी कम करने के लिए कई विकल्प हैं, जिनमें FPO या पात्र संस्थागत नियोजन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बाजार की स्थिति के आधार पर इनमें से प्रत्येक बैंक शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में निर्णय लेगा। बिना कोई समयसीमा बताए उन्होंने कहा कि इस अनिवार्यता को पूरा करने के प्रयास जारी हैं।

जोशी ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने सभी पीएसबी को अपने गोल्ड लोन पोर्टफोलियो की समीक्षा करने का निर्देश दिया है क्योंकि सरकार के समक्ष नियामकीय मानदंडों का अनुपालन न करने के मामले आए हैं। वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने पब्लिक सेक्टर के बैंकों के प्रमुखों को पत्र लिखकर उनसे गोल्ड लोन से संबंधित अपनी प्रणाली और प्रक्रियाओं पर गौर करने को कहा है।

Gold Loan: ये प्राइवेट बैंक सस्ते में ऑफर कर रहे हैं गोल्ड लोन, चेक करें इंटरेस्ट रेट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/51JbQfn
via

Wednesday, March 13, 2024

Zepto से ऑर्डर करना हुआ महंगा, पहली बार कोई क्विक कॉमर्स कंपनी लेगी प्लेटफॉर्म फीस

हाइपरलोकल डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो (Zepto) से सामान मंगवाना अब महंगा हो गया है क्योंकि सिर्फ प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने का अब 2 रुपये चार्ज देना पड़ सकता है। ऐसा करने वाली यह पहली क्विक-कॉमर्स कंपनी बन गई है। हालांकि यह चार्ज सभी यूजर्स को नहीं देना होगा। इससे पहले प्लेटफॉर्म फीस का कांसेप्ट ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर ही देना होता है। जैसे कि जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) फूड डिलीवरी के लिए प्लेटफॉर्म फीस लेती हैं लेकिन जोमैटो की ब्लिंकिट (Blinkit) और स्विगी की इंस्टामार्ट (Instamart) से ग्रॉसरी मंगाने पर ऐसा कोई चार्ज नहीं देना होता है। ये दोनों जेप्टो की कॉम्पटीटर्स हैं। चूंकि जेप्टो की कॉम्पटीटर्स मांग बढ़ने पर 10 रुपये का चार्ज ले रही हैं तो जेप्टो पर भी प्लेटफॉर्म फीस आगे बढ़ने के आसार हैं।

देर रात ऑर्डर्स भी हुआ महंगा

प्लेटफॉर्म फीस के अलावा जेप्टो पर देर रात ऑर्डर्स करना भी महंगा हो चुका है। 11 बजे रात के बाद जो ऑर्डर प्लेस होंगे, उस पर 15 रुपये का लेट नाइट हैंडलिंग फीस देना पड़ सकता है। इसके अलावा Y Combinator के निवेश वाली यह कंपनी कुछ यूजर्स के लिए फ्री डिलीवरी सिस्टम भी खत्म कर चुकी है और अब कार्ट वैल्यू के हिसाब से 5 रुपये से लेकर 28 रुपये की डिलीवरी फीस ले रही है।

क्या है Zepto का टारगेट

जेप्टो कार्ट वैल्यू के आधार पर डिलीवरी चार्ज ले रही है। इसका लक्ष्य मई 2024 तक EBITDA पॉजिटिव करने का है। कंपनी के एक प्रवक्ता का कहना है कि मुनाफे में आने के लिए डिलीवरी फीस पर अधिक निर्भर रहने में कंपनी का भरोसा नहीं है बल्कि कोर ऑपरेटिंग एफिसिएंसी और लागत घटाकर मुनाफे में आना है। प्रवक्ता के मुताबिक कम डिलीवरी फीस के जरिए भी पॉजिटिव EBITDA हासिल करने के लिए कंपनी सही ट्रैक पर है और Zepto Pass इसका उदाहरण है। जेप्टो पास इसका लॉयल्टी प्रोग्राम है जिसके जरिए यह फ्री डिलीवरी और बेहतर डिस्काउंट मुहैया कराती है।

कंपनी का दावा है कि जेप्टो पास के पायलट फेज के दौरान सब्सक्राइबर्स का मासिक खर्च 30 फीसदी से अधिक बढ़ गया। जनवरी में बर्न्स्टीन ने जो रिपोर्ट पेश की थी, उसके मुताबिक क्विक कॉमर्स सेक्टर में जेप्टो 20 फीसदी मार्केट शेयर के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसके आगे 40 फीसदी मार्केट शेयर के साथ जोमैटो की ब्लिंकिट और 37-39 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी के साथ स्विगी इंस्टामार्ट है।

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारी जान लें महंगाई भत्ते को लेकर अहम बातें, मार्च में आएगी इतनी सैलरी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jXpi74V
via

Tuesday, March 12, 2024

Warren Buffett के निवेश मंत्र का सही मतलब समझें, तभी शेयरों से कर सकेंगे मोटी कमाई

दिग्गज निवेशक और बिलियनेयर वॉरेन बफे (Warren Buffett) की बातें निवेशक बहुत गौर से सुनते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि बिलियनेयर होने के बावजूद बफे की लाइफ स्टाइल बहुत सामान्य रही है। इससे निवेशक उनसे आसानी से कनेक्ट करते हैं। उन्हें लगता है कि बफे उन्हीं में से एक हैं। लेकिन, कई लोग यह भूल जाते हैं कि सिर्फ बफे की बताई बातों और नसीहत पर अमल करने से उनके जितना दौलत कमाना मुमकिन नहीं है। उनके नक्शेकदम पर काफी समय तक चलने के बाद निवेशकों को यह पता चलता है कि वे बफे के मुकाबले थोड़ी सफलता हासिल करने में भी नाकाम रहे। इसकी एक वजह यह हो सकती है कि अक्सर निवेशक बफे ने जिस संदर्भ में कोई बात कही है, उस संदर्भ पर निवेशक गौर नहीं करते।

24 फरवरी को जारी हुआ बफे का अनुअल लेटर

बर्कशायर का 2023 का एनुअल लेटर 24 फरवरी, 2024 को जारी किया गया। इसे गौर से देखने के बाद पता चलता है कि बफे ने खुद कुछ ऐसी धारणाओं को गलत बताया था, जिन पर काफी निवेशक भरोसा करते हैं। इनमें पहला यह है कि कामयाब निवेशक सिर्फ चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव लगाते हैं। यह भी कि अमीर रिटायर होने के लिए जिंदगी में सिर्फ दो या तीन बड़े फाइनेंशियल फैसले जरूरी होते हैं। बफे ने पिछले साल के अपने लेटर में कंपाउंड इंटरेस्ट के पावर का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि अगर हम जिंदगी में दो अच्छे फैसले लेते हैं और बड़ी गलती नहीं करते हैं तो इसका फायदा हमें मिलेगा।ॉ

स्टॉक मार्केट में गलतियों का सही मतलब

निवेशक सिर्फ दो अच्छे फैसले के बारे सुनकर उत्साहित हो जाते हैं। वे यह भूल जाते हैं कि बफे ने गंभीर गलती नहीं करने की भी बात कही है। गंभीर गलती का मतलब ऐसे फैसले से है, जो वित्तीय रूप से आपको बड़ा लॉस पहुंचाते हैं। निवेशक कई बड़ी गलतियां मार्केट में करते हैं। इनमें निवेश के लिए सही समय की तलाश, डायवर्सिफिकेशन की कमी और खराब शेयरों का चुनाव शामिल हैं।

जल्द मुनाफे के लिए गलत जगह निवेश

दूसरी बड़ी गलती निवेश से जुड़े खतरों को नहीं समझना है। इनमें पोंजी स्कीम, इनसाइडर ट्रेडिंग, क्रिप्टो क्राइम, पेनी स्टॉक्स में निवेश, पंप एंड डंप स्कीम, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स आदि शामिल हैं। अगर आप इन चीजों से बच जाते हैं तो जिंदगी के दो बड़े फैसले आपको अमीर बना सकते हैं। लेकिन, व्यवहार में ज्यादातर निवेशक जल्द कमाई के लालच में ऐसी जगह या स्कीम में निवेश कर बैठते हैं, जो फायदे की जगह लॉस देता है।

निवेश के स्केल को समझना है जरूरी

बफे ने एक दूसरी बात यह कही थी कि किसी अच्छी कंपनी के स्टॉक को ज्यादा कीमत पर खरीदने से अच्छा है कि किसी शानदार कंपनी के स्टॉक को सही कीमत पर खरीदा जाए। हमें सबसे पहले यह समझना होगा कि बफे की कंपनी किस स्तर पर निवेश करती है। बर्कशायर हैथवे के पाल निवेशयोग्य कैश 168 अरब डॉलर है। यह अमाउंट कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह अमाउंट TCS और RIL को छोड़ सभी भारतीय कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन से ज्यादा है।

अच्छी कंपनियों में सही वैल्यू पर निवेश

इसका मतलब यह है कि बफे जिस स्तर पर ऑपरेट करते हैं, वह हमारे लिए मुमकिन नहीं है। इसलिए निवेशकों को अच्छी कंपनियों की तलाश करनी चाहिए। जब आपको कोई अच्छी कंपनी शानदार कीमत पर मिल रही तो उसमें निवेश किया जा सकता है। रिटेल इनवेस्टर्स को एचडीएफसी बैंक या इंफोसिस या आईटीसी जैसी कंपनियों को सही कीमत पर खरीदने का इंतजार नहीं करना चाहिए। अगर आप सही कीमत पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पेज इंडस्ट्रीज और HAL जैसी कंपनियों में निवेश करते हैं तो वह सही होगा।

यह भी पढ़ें: प्रफुल कुलकर्णी ने 2019 में समझ ली थी F&O की दुनिया, आज YouTube चैनल पर करते हैं लाइव ट्रेडिंग



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LigjPqm
via