Thursday, March 28, 2024

केंद्र सरकार ने 4% बढ़ाया पेंशनर्स का महंगाई राहत, मार्च में इतनी बढ़कर मिलेगी पेंशन, चेक करें पूरा कैलकुलेशन?

Dearness Relief: केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में हाल में ही 4 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है। ये बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी 2024 से लागू होगी। 13 मार्च 2024 के एक ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार, पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग (DOPPW) कई केटेगरी में डीआर लागू करेगा।

इन कर्मचारियों की DR बढ़ेगा

नागरिक केंद्र सरकार के पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स, जिनमें पीएसयू/स्वायत्त निकायों में केंद्र सरकार के पेंशनर्स शामिल हैं, जिनके लिए इस विभाग के ऑफिस मेमोरेंडम संख्या 4/34/2002-पी एंड पीडब्ल्यू (डी) खंड II दिनांक 23.06.2017 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। 15 साल की कम्युटेशन पीरियड खत्म होने के बाद पूर्ण पेंशन की बहाली होगी।

- सशस्त्र बल पेंशनर्स या पारिवारिक पेंशनर्स और नागरिक पेंशनर्स या पारिवारिक पेंशनर्स को डिफेंस सर्विस से पेमेंट किया जाता है।

- अखिल भारतीय सर्विस पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स।

- रेलवे/पारिवारिक पेंशनर्स।

- अंतिम पेंशन पर पेंशनर्स।

- बर्मा सिविलियन पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स, साथ ही बर्मा/पाकिस्तान के विस्थापित सरकारी पेंशनर्स के पेंशनर्स/परिवारों को इस विभाग के दिनांक 11.09.2017 के ओएम नंबर 23/3/2008-पी एंड पीडब्ल्यू (बी) के तहत निर्देश दिया जाएगा। इस बीच DoPPW के अनुसार न्याय विभाग रिटायर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट न्यायाधीशों के लिए अलग-अलग आदेश जारी करेगा।

पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को कितनी डीआर मिलेगी?

महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। डीआर बढ़ने पर रिटायर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मासिक पेंशन बढ़ जाएगी।

उदाहरण के लिए केंद्र सरकार के पेंशनर्स को बेसिक पेंशन के रूप में हर महीने 40,100 रुपये मिलते हैं। 46 प्रतिशत महंगाई राहत पर पेंशनर्स को डीआर के रूप में 18,446 रुपये मिलेंगे। नई बढ़ोतरी के बाद हर महीने डीआर के रूप में 20,050 रुपये मिलेंगे। इससे उनकी मासिक पेंशन 1,604 रुपये बढ़ जाएगी। पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को जल्द ही बढ़ी हुई महंगाई राहत मिलने वाली है क्योंकि डीओपीपीडब्ल्यू ने बैंकों को अगले आदेशों की प्रतीक्षा किए बिना पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के लिए डीआर का पेमेंट शुरू करने का निर्देश दिया है।

Bank Holiday on Good Friday: क्या शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण बंद रहेंगे बैंक? चेक करें छुट्टियों की लिस्ट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TYVfaxL
via

No comments:

Post a Comment