Friday, March 22, 2024

Market outlook : बाजार ने बढ़त के साथ किया कारोबारी हफ्ते का अंत, जानिए 26 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : 20 मार्च को इक्विटी बेंचमार्क बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबारी सत्र में आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही। कारोबर के अंत में सेंसेक्स 190.75 अंक या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 72,831.94 पर और निफ्टी 84.80 अंक या 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 22,096.80 पर बंद हुआ। मेटल, ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और पावर इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। जबकि आईटी इंडेक्स 2 फीसदी नीचे बंद हुआ।

टेक्नोलॉजी दिग्गज एक्सेंचर द्वारा कमजोर गाइडेंस देने के बाद आज आईटी शेयरों में कमजोरी आई। बाजार आज गिरावट के साथ खुला था लेकिन आईटी के अलावा दूसरे सेक्टोरल इंडेक्सों में आई तेजी के चलते इस गिरावट की भरपाई हो गई। सप्ताहिक आधार पर देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त दर्ज की गई है।

यूपीएल, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और सन फार्मा निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं विप्रो, इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे। दिग्गजों की तरह ही आज छोटे-मझोले शेयर भी जोश में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं। 25 मार्च को होली के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।

16 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज गिरावट के साथ खुला। हालांकि, इसमें रिकवरी आई और अंत में ये बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी 22526 - 21710 के बीच की गिरावट को भरने की प्रक्रिया में है। इस अहम रिट्रेसमेंट स्तर 22118 - 22214 पर दिख रहा है। किसी गिरावट में 21900 - 21880 के जोन में फिर से खरीदारी आ जाती है। इसी जोन में निफ्टी का 20- ऑवर मूविंग एवरेज स्थित है। रिट्रेसमेंट की प्रक्रिया अभी भी पूरी नहीं हुई है इसलिए रैली जारी रह सकती है।

डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर एक अलग संकेत दे रहा है जिससे 22200 –21900 के रेंज में कंसोलीडेशन की संभावना बन रही है। इस अवधि के दौरान स्टॉक विशेष एक्शन जारी रहने की संभावना है।

बैंक निफ्टी भी आज अहम डेली मूविंग एवरेज के आसपास एक छोटे दायरे में कंसोलीडेट हुआ। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में प्रमुख रिट्रेसमेंट स्तर 47000 - 47200 तक जारी रह सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 46500 - 46400 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

Angel One share price: एंजेल वन ने जीती IPL स्पॉन्सरशिप डील, 2.50% से ज्यादा भागा शेयर

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि डेली चार्ट पर डोजी फॉर्मेशन के बाद निफ्टी में दो दिनों की रिकवरी देखी गई, जो एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न है। इसके अलावा, निफ्टी ने अहम माने जाने वाले 55-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज को फिर से हासिल कर लिया है। हालांकि निफ्टी को 22,525 के ऑलटाइम हाई के तरफ नई रैली के लिए निफ्टी को 22,100 को स्तर को पार करने की जरूरत है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZHVi64T
via

No comments:

Post a Comment