Friday, March 22, 2024

Tac Security IPO: 27 मार्च को खुलेगा देश का पहला साइबर सिक्योरिटी पब्लिक इश्यू

जाने-माने निवेशक विजय केडिया के निवेश वाली साइबर सिक्योरिटी फर्म टैक सिक्योरिटी (Tac Security) का 29.99 करोड़ का IPO 27 मार्च को खुलेगा। अगर यह इश्यू सफल रहता है, तो भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली यह पहली साइबर सिक्योरिटी कंपनी होगी। IPO के बाद टैक सिक्योरिटी के फाउंडर त्रिशनीत अरोड़ा की कंपनी में 54.02 पर्सेंट हिस्सेदारी होगी। इसके बाद केडिया और उनके बेटे अंकित की क्रमशः 10.95 पर्सेंट और 3.65 पर्सेंट हिस्सेदारी होगी। इसके अलावा, चरणजीत सिंह और सूबिंदर जीत सिंह खुराना का स्टेक क्रमशः 2.92 पर्सेंट और 1.46 पर्सेंट होगा।

यह पब्लिक ऑफर 28.3 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 100-106 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इश्यू 2 अप्रैल को बंद हो जाएगा। इश्यू का एंकर बुक 26 मार्च को खुलेगा और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। कंपनी इस IPO से हासिल रकम का इस्तेमाल एचआर और प्रोडक्ट डिवेलपमेंट में करेगी, ताकि टैक सिक्योरिटी में निवेश और ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए बेहतर स्किल वाले लोगों की भर्ती की जा सके। बाकी पूंजी का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

कंपनी अपनी सेल्स के लिए कुछ कस्टमर्स पर निर्भर है। सितंबर 2023 के मुताबिक, उसे सिर्फ एक कस्टमर से 82.55 पर्सेंट रेवेन्यू मिलता है, जबकि उसके कुल रेवेन्यू में टॉप 5 कस्टमर्स की हिस्सेदारी 91.65 पर्सेंट है। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 5.02 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसका प्रॉफिट (PAT) 1.94 करोड़ रुपेय था। वित्त वर्ष 2013 में इसका प्रॉफिट 5.07 करोड़ और रेवेन्यू 10 करोड़ रुपये था।

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स (Beeline Capital Advisors) इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर और स्काइलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज (Skyline Financial Services) रजिस्ट्रार की भूमिका में है। त्रिशनीत और चरणजीत सिंह कंपनी के प्रमोटर्स हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jt6fP3d
via

No comments:

Post a Comment