Thursday, March 21, 2024

Dividend Stocks: हर शेयर पर 8.85 रुपये डिविडेंड देगी यह डिफेंस कंपनी, स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Dividend Stocks: भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) ने गुरुवार 21 मार्च को अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 8.85 रुपये के डिविडेंड बांटने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए 2 अप्रैल 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 18 अप्रैल 2024 को और उससे पहले पूरा कर लिया जाएगा।

भारत डायनेमिक्स ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने आज 21 मार्च 2024 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शयेर पर 8.85 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। अंतरिम डिविडेंड के उद्देश्य से 2 अप्रैल 2024 को 'रिकॉर्ड डेट' के रूप में तय किया गया है और अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 18 अप्रैल 2024 को और उससे पहले पूरा किया जाएगा।"

स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का भी ऐलान

भारत डायनेमिक्स के बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के साथ शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का भी ऐलान किया। यह विभाजन 1:2 के अनुपात में किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू प्रत्येक एक इक्विटी शेयर को 5 रुपये के फेस मूल्य वाले 2 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा।

भारत डायनेमिक्स ने कहा, "इस स्टॉक स्प्लिट के लिए शेयरधारकों से डाक मतपत्र/इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग प्रक्रिया के जरिए मंजूरी लिया जाएगा और उसके बाद उचित समय पर सूचित किया जाएगा।" इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने 31 जनवरी 2024 से गायत्री प्रसाद को चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) के रूप में भी नियुक्त किया है। फिलहाल प्रसाद कंपनी के जनरल मैनेजर (फाइनेंस) हैं।

NSE पर शेयर 2.50 फीसदी बढ़कर 1,660 रुपये पर बंद हुए। इस साल अब तक स्टॉक लगभग 4 पर्सेंट नीचे है।

यह भी पढ़ें- Dividend Stocks: हर शेयर पर 94 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, अबतक का सबसे अधिक, चेक करें रिकॉर्ड डेट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/E6w2og7
via

No comments:

Post a Comment