Long Weekends in 2023: साल 2023 खत्म होने में अब सिर्फ तीन महीने का समय बचा है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी के कारण सोमवार को छुट्टी है। ज्यादातर लोगों ने इस लंबे वीकेंड में घूमने का प्लान बनाया और फैमिली के साथ घूमने का प्लान बनाया है। क्या आप इस बार घूमने का प्लान बनाने से चूक गए या कहीं घूमने नहीं जा पाए, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके पास लंबे वीकेंड के काफी सारे मौके हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के तीन महीनों में कब-कब लंबे वीकेंड आ रहे हैं जिनमें आप ऑफिस की एक दिन छुट्टी करके 4 से 5 दिन के लिए घूमने निकल सकते हैं। आइए जानते हैं साल 2023 में लंबे वीकेंड के क्या-क्या ऑप्शन हैं। 2023 में लंबे वीकेंड की पूरी लिस्ट साल 2023 में अब ये बचे हैं लंबे वीकेंड 21 से 24 अक्टूबर 2023 तक का लॉन्ग वीकेंड 21 अक्टूबर, शनिवार 22 अक्टूबर, रविवार 24 अक्टूबर, मंगलवार: दशहरा 23 अक्टूबर, सोमवार को छुट्टी लेकर लंबी छुट्टी का फायदा उठा सकते हैं। नवंबर 2023 में लंबा वीकेंड 2. 11 से 14 नवंबर 2023 तक का लंबा वीकेंड 11 नवंबर, शनिवार 12 नवंबर, रविवार: दिवाली 13 नवंबर, सोमवार: गोवर्धन पूजा (Optional Holiday) 14 नवंबर – भाईदूज दिवाली रविवार पर होने के कारण एक छुट्टी मारी गई लेकिन तब भी आप लंबे वीकेंड का फायदा उठा सकते हैं। 3. नवंबर में दूसरा लंबा वीकेंड 25 से 27 नवंबर 2023 तक का लंबा वीकेंड 25 नवंबर, शनिवार 26 नवंबर, रविवार 27 नवंबर, सोमवार: गुरु नानक जयंती यहां आपको एक साथ तीन छुट्टी मिल सकती है। 4. दिसंबर 2023 में लंबा वीकेंड 23 से 25 दिसंबर 2023 तक का लंबा वीकेंड 23 दिसंबर, शनिवार 24 दिसंबर, रविवार 25 दिसंबर, सोमवार: क्रिसमस लंबे वीकेंड का फायदा लेने के लिए आप 22 दिसंबर शुक्रवार को छुट्टी ले सकते हैं। ₹2000 के नोट बदलने की बढ़ी डेडलाइन, लेकिन नजदीकी बैंक की बजाय यहां जाना होगा
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RWQAXtG
via
Saturday, September 30, 2023
2 अक्टूबर के लंबे वीकेंड के कारण फ्लाइट सर्च में आई 40% की बढ़ोतरी, इन जगहों पर घूमने निकले लोग
Long Weekend: 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण सोमवार को पड़ने वाली छुट्टी ने ट्रैवलर्स यात्रियों को एक लंबा वीकेंड दे दिया। इस कारण फ्लाइट की सर्च में 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा कि अधिकांश ट्रैवलर्स चार-पांच दिनों की छुट्टी में लंबी फैमिली ट्रिप प्लान करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने गांधी जयंती के लंबे वीकेंड के लिए फ्लाइट सर्च में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है। इस वीकेंड के आसपास मजबूत डिमांड अक्टूबर और नवंबर में आने वाले त्योहारी महीनों में ट्रैवल में बढ़ोतरी का संकेत देता है। इन जगहों की बढ़ी डिमांड 2 अक्टूबर के लंबे वीकेंड में दिल्ली से मुंबई, गोवा, राजस्थान और हिमाचल जैसे फेमस जगहों पर ट्रैवलिंग बढ़ी है। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के दौरान दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-हिमाचल, दिल्ली-गोवा और दिल्ली-राजस्थान जैसे जगहों के लिए सर्च सबसे ज्यादा हुई है। बाजपेयी ने कहा कि गोवा, जयपुर, वाराणसी, पुणे, कूर्ग, दुबई, सिंगापुर और मालदीव आने वाले वीकेंड के लिए घूमने के बेस्ट डेस्टिनेशन हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के लंबे वीकेंड के बाद दुर्गा पूजा और दशहरा के लंबे वीकेंड में कोलकाता के लिए दोगुनी उड़ान सर्च की गई गई है। ज्यादातर साइट पर आने वाले विजिटर मुख्य रूप से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, असम और उड़ीसा जैसे शहरों से आ रहे हैं। बुकिंग में हुई बढ़ोतरी कन्फर्मटकट के को-फाउंडर के श्रीपद वैद्य ने कहा वह तिरुपति, वाराणसी, पुरी, मथुरा और अन्य जैसे आध्यात्मिक रिट्रीट में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देख रहे हैं। छोटे शहरों का आकर्षण बढ़ा है। ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा अभीबस के COO रोहित शर्मा ने कहा कि मानसून के बाद समुद्र प्रेमी पांडिचेरी, गोवा, कन्याकुमारी और कालीकट की ओर आ रहे हैं। पिछले महीने की तुलना में यहां बुकिंग लगभग दोगुनी हुई है। होटल डिमांड होटलों के कमरों की बुकिंग भी 2 अक्टूबर के लंबे वीकेंड के कारण बढ़ गई है। आने वाले लंबे वीकेंड के लिए गोवा, जयपुर, बैंगलोर, चेन्नई, केरल और आगरा जैसी जगहों के लिए बुकिंग में बढ़ोतरी दर्ज की है। इन जगहों पर 80 से 90 फीसदी कमरे बुक्ड हो चुके हैं। इसमें पिछले साल से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी नजर आई है। सितंबर में 150 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में 10-68% की तेजी, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/a8JDhQq
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/a8JDhQq
via
Friday, September 29, 2023
NPS जल्द सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस ब्रांच में उपलब्ध होगा, PFRDA बना रहा है योजना
NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस जल्द देश के सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस ब्रांच में निवेश के लिए उपलब्ध होगा। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को 1 जनवरी 2004 को शुरू किया गया था। ताकि रिटायर हो रहे नागरिकों को इनकम मिल सके। NPS चेयरमैन दीपक मोंहती के मुताबिक एनपीएस रेगुलेटर PFRDA इसका दायरा बढ़ाने पर काम कर रहा है। प्लान के मुताबिक NPS सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस ब्रांच में उपलब्ध होगा। अभी इस पर काम किया जा रहा है और जल्द ये सर्विस आम लोगों को मिलेगी। देश में फिलहाल सभी बैंक NPS में निवेश की सर्विस नहीं देते। हर बैंक और पोस्ट ऑफिस ब्रांच में ले पाएंगे NPS दीपक मोहंती के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि NPS आम जनता को आसानी से मिले। उन्होंने कहा कि रीजनल रूरल बैंक (Regional Rural Bank - RRB) से इस बारे में बात की है। अब रूरल बैंक में भी NPS मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि NPS देश के सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस ब्रांच में लोगों को मिले। एनपीएस में 1.36 करोड़ लोगों ने लगाया पैसा सरकारी डेटा के मुताबिक NPS में 16 सितंबर तक 1.36 करोड़ लोगों ने निवेश किया है। अटल पेंशन योनजा के तहत 5 करोड़ लोगों ने निवेश किया है। अटल पेंशन योजना देश के असंगठित सेक्टर से जुड़े लोगों को पेंशन सिस्टम से जुड़ने का मौका देती है। NPS में निवेश के फायदे प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी भी रिटायरमेंट के बाद बेहतर लाइफ के लिए पेंशन की व्यवस्था के लिए NPS में निवेश कर सकते हैं। एनपीएस में निवेश जितनी जल्दी शुरू किया जाएगा, रिटायरमेंट के बाद उतना ही फायदा होगा। पहला ये कि आपको एक बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाने का मौका मिलेगा। साथ ही आपको हर महीने पेंशन के तौर पर अच्छी खासी रकम मिल सकती है। हालांकि, एनपीएस में निवेश पर किसी न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। यह आपके निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न पर निर्भर करता है। HBL Power shares price : एचबीएल पावर के शेयरों में तेजी जारी, आज भी 6% भागा स्टॉक
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hXD96Z0
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hXD96Z0
via
‘If We’re Pressured to Pay EMIs…’: Evergrande Crisis Nightmare Fuel for Xi Jinping
Evergrande, the Chinese real estate major, finds itself in a deep crisis, and this could impact the economy and lead to protests, thus making Xi Jinping uncomfortable.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/194lgU5
from Top World News- News18.com https://ift.tt/194lgU5
Thursday, September 28, 2023
क्या PPF, सुकन्या योजना, SCSS पर बढ़ेगा ब्याज, 30 सितंबर तक होगा फैसला
Interest Rate on Small Saving Scheme: इस महीने के अंत यानी 30 सितंबर 2023 तक सभी तरह की सरकारी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा होने वाली है। केंद्र सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी कई छोटी बचत योजनाओं पर पिछली तिमाहियों में ब्याज में बढ़ोतरी की है। हालांकि, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) की ब्याज दर में अप्रैल 2020 से बदलाव नहीं किया गया है। अब बड़ा सवाल है कि क्या दिसंबर तिमाही में पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि अकाउंट, वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं (SCSS) की ब्याज दरें बढ़ेंगी? 30 सितंबर तक होगा फैसला केंद्र सरकार पिछले तीन महीनों की सरकारी प्रतिभूतियों (Government Securities) के यील्ड के आधआर पर इन योजनाओं की ब्याज दर तय करती है। वह तिमाही इनकी समीक्षा करत है। स्मॉल सेविंग स्कीम की गिनती में पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम, PPF, NSC, KVP आदि इस गिनती में आती है। सरकार अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर तय करेगी। कैसे तय होती है ब्याज दरें ये ब्याज दरें सरकारी सिक्योरिटीज के यील्ड (G-Sec yields) पर निर्भर करती हैं। छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दरें पिछली तिमाही की सरकारी सिक्योरिटीज के यील्ड पर निर्भर करती है। 10 साल की सरकारी सिक्योरिटीज 7 फीसदी से लेकर 7.2 फीसदी का यील्ड दे रही है। इसके 7.1 फीसदी से 7.2 फीसदी तक रहने की उम्मीद है। अगर एक्सपर्ट की माने तो अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीद कम है। अभी ये है ब्याज दरें छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 4 फीसदी से लेकर 8.2 फीसदी सालाना तक मिल रहा है। सरकार पीपीएफ पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रह है। अभी स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज लगभग एफडी के बराबर मिल रहा है। सरकार ने आखिरी बार 30 जून 2023 को छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज बढ़ाया था। तब सरकार ने एक साल और 2 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी और 5 साल की आरडी (Recurring Deposit) पर ब्याज बढ़ाया था। सरकार ने सितंबर 2022 के बाद चौथी बार ब्याज में बदलाव किया था। अभी छोटी बचत योजनाओं पर ये हैं ब्याज दरें 1 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी (Post Office FD) : 6.9 प्रतिशत 2 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी : 7 प्रतिशत 3 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी : 7 प्रतिशत 5 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी : 7.5 प्रतिशत 5 साल की आरडी (Post Office RD) : 6.5 प्रतिशत राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC): 7.7 प्रतिशत किसान विकास पत्र (KVP): 7.5 प्रतिशत (115 महीने में होंगे मैच्योर) पीपीएफ (PPF) - 7.1 प्रतिशत सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samridhi Yojna) : 8.0 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) : 8.2 प्रतिशत मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Scheme) : 7.4 प्रतिशत Mid-day Mood : निफ्टी F&O एक्सपायरी वाले दिन 19600 के नीचे फिसला, PSU बैंकों में तेजी, रिकॉर्ड हाई पर L&T
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7pIBRxG
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7pIBRxG
via
Wednesday, September 27, 2023
ये 3 बैंक दे रहे हैं सीनियर सिटीजन को FD पर 8% से ज्यादा ब्याज, चेक करें रेट्स
FD Rates: अगर पिछले कुछ महीनों के ट्रेंड पर नजर डालें तो इस समय एफडी दरें सबसे बेस्ट रिटर्न दे रही है। हालांकि, कुछ बैंकों ने Fixed Deposit पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है लेकिन अभी भी कई स्मॉल फाइनेंस बैंक 8 से 9 फीसदी तक का ब्याज FD पर ऑफर कर रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि अभी एफडी के लिए सबसे अच्छा समय है। इसके बाद एफडी दरों में गिरावट आ सकती है। यहां आपको 3 प्राइवेट सेक्टर बैंक के बारे में बता रहे हैं जो सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज एफडी पर ऑफर कर रहे हैं। 1 डीसीबी बैंक (DCB Bank) डीसीबी बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर 8.50 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। यह ब्याज 25 महीने और 37 महीने की एफडी पर दिया जा रहा है। अगर आप सिर्फ 12 महीने और 10 दिन के लिए एफडी करते हैं तो 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा। 18 महीने और 6 दिन की एफडी पर 8 फीसदी ब्याज मिलेगा। जबकि, 61 महीने की एफडी पर 8.15 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। ये करीबन 5 साल की एफडी होगी। 2 इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) इंडसइंड बैंक सीनियर सिटीजन को 8.25 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है। यह ब्याज 1 साल से 2 साल की FD पर दिया जा रहा है। बैंक 7 दिन से 30 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। 31 दिन से 45 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी ब्याज दे रहा है। 91-120 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी, 121-180 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी, 181-210 दिन की एफडी पर 6.60 फीसदी, 211-269 दिन की एफडी पर 6.85 फीसदी और 270-364 दिन की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज मिल रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को 2 साल से ऊपर की एफडी पर 8 फीसदी ब्याज दे रहा है। 3 बंधन बैंक (Bandhan Bank) बंधन बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर 8.35 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। 7 दिन से 30 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। बंधन बैंक 1 साल से 499 दिन की एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। अगर आप 501 दिन से लेकर 5 साल तक के लिए एफडी करते हैं तो भी बैंक आपको 7.75 फीसदी ही ब्याज देगा। इसके अलावा 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर 6.60 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। Share Market में 6 दिन बाद लौटी तेजी, निफ्टी 19,700 के ऊपर बंद, निवेशकों ने ₹1.57 लाख करोड़ कमाया
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VgQ1KxD
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VgQ1KxD
via
Manappuram Finance के CEO के खिलाफ FIR रद्द, कंपनी का शेयर 5% बढ़त के साथ बंद
मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों में 27 दिसंबर को तकरीबन 5% की तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर 4.88 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 147.10 रुपये पर बंद हुआ। दरअसल, मणप्पुरम फाइनेंस ने ऐलान किया है कि केरल हाई कोर्ट ने कंपनी के सीईऔ और मैनेजिंग डायरेक्टर वी पी नंदकुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज कर दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुमार पर यह मामला दर्ज किया गया था। केरल हाई कोर्ट ने एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (Enforcement Directorate) को निर्देश दिया है कि वह अदालत के फैसले की कॉपी मिलने के 3 हफ्ते के भीतर जब्त की गई संपत्तियों से जुड़े मूल दस्तावेज कुमार को लौटा दें। केरल हाई कोर्ट ने 28 अगस्त को एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) का केस खारिज कर दिया था। उसके बाद से कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। क्या था मामला एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने 5 मई, 2023 को वी पी नंदकुमार की 143 करोड़ की संपत्तियों को जब्त कर लिया था। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग के जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई थी। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि नंदकुमार के खिलाफ छापेमारी में मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले थे। ईडी के मुताबिक, नंदकुमार ने रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना अपनी कंपनी मणप्पुरम एग्रो फार्म्स (MAGRO) के जरिये बड़े पैमाने पर कैश ट्रांजैक्शन किया था। एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट का कहना था कि ये ट्रांजैक्शन पब्लिक लिस्टेड कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के अलग-अलग ब्रांच ऑफिस के जरिये हुए थे और इसमें कुछ एंप्लॉयीज की भूमिका थी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9jesTFY
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9jesTFY
via
North Korea to Expel US Soldier Travis King Who Crossed Border in July
North Korea expels detained US soldier Travis King after border crossing incident in July, according to KCNA state news agency
from Top World News- News18.com https://ift.tt/YSpaLgV
from Top World News- News18.com https://ift.tt/YSpaLgV
Tuesday, September 26, 2023
Crypto Price: टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो आज लाल, BitCoin की बढ़ी चमक, Ethereum में 1% से अधिक उछाल
Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज रौनक दिख रही है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो-सोलाना (Solana) रेड जोन में है। हालांकि इसमें भी गिरावट एक फीसदी से कम ही है। वहीं वीकली तौर पर बात करें तो स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और सिर्फ एक क्रिप्टो ही ग्रीन जोन में है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक आज आधे फीसदी से अधिक बढ़ी है और क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा भी मामूली रूप से बढ़ा है। एक बिटकॉइन अभी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 26,229.20 डॉलर (21.85 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक आज एक फीसदी से अधिक बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.53% की तेजी आई है और यह 1.05 लाख करोड़ डॉलर (87.47 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। Varun Beverages पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर, अभी और कितना चढ़ेगा शेयर? वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो ग्रीन मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो ग्रीन जोन में है। एक हफ्ते में सबसे अधिक ट्रॉन करीब आधा फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सोलाना और कार्डानो 4-4 फीसदी कमजोर हुए हैं। इस दौरान बिटक्वॉइन और एथेरियम 3-3 फीसदी से अधिक टूटे हैं तो डोजेक्वॉइन करीब 3 फीसदी फिसला है। एक हफ्ते में बीएनबी ढाई फीसदी से अधिक और XRP करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुए हैं तो टेथर और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट भाव पर टूटे हैं। पोल खोलने वालों की खुली पोल, स्टॉक मार्केट से जुड़ा नया स्कैम आया सामने क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2254 करोड़ डॉलर (1.88 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 3.75% कम है। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.02 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 48.93% है। Nifty में सबसे तेज Eicher Motors में हो रही खरीदारी, इस कारण धड़ाधड़ चढ़े शेयर टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 26,229.20 डॉलर 0.54% एथेरियम (Ethereum) 1,588.15 डॉलर 1.11% टेथर (Tether) 0.9998 डॉलर 0.01% बीएनबी (BNB) 211.99 डॉलर 1.51% एक्सआरपी (XRP) 0.5004 डॉलर 1.31% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.00 डॉलर 0.01% कार्डानो (Cardano) 0.2457 डॉलर 0.47% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.06073 डॉलर 0.15% सोलाना (Solana) 19.32 डॉलर (-) 0.77% ट्रॉन (Tron) 0.0848 डॉलर 0.83% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/o2HEgLC
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/o2HEgLC
via
‘Don’t Stir Up Trouble’: China Warns Philippines over Disputed Reef. Philippine NSA Responds
Philippines NSA Eduardo Ano said Manila is well within its rights to remove the floating barrier erected by China in the Scarborough Shoal.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Rfi0OYk
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Rfi0OYk
Monday, September 25, 2023
सलमान खान ने कमर्शियल प्रॉपर्टी दी किराये पर, हर महीने मिलेगा 1 करोड़ रुपये का रेंट, जानिए खासियत
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने मुंबई के सांताक्रूज इलाके में अपनी कमर्शियल प्रॉपर्टी को 60 महीने के लिए किराए पर दिया है। सलमान खान ने अपनी 2,140.71 वर्ग मीटर में फैली कमर्शियल प्रॉपर्टी को लैंडक्राफ्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड (LandCraft Retail) को किराए पर दिया है। ये कमर्शियल प्रॉपर्टी लीज पर दी गई है, जिसमें अब एक फ्रेश गोरमे स्टोर (Gourmet) खुलेगा। सलमान खान की इस प्रॉपर्टी में लोअर ग्राउंड फ्लोर, ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट और सेकंड फ्लोर शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए वेंचर फूड स्कावयर (Food Square) का किराया 1 करोड़ रुपये है। ये पुराने फूड हॉल के बदलाव को भी बताता है जो पहले फ्यूचर ग्रुप के पास था। Food Square ने अपनी कटलरी के लिए वर्साचे, लाइव स्टेशनों के लिए एंटिसी चॉकलेट (Entise Chocolate) और इटैलियन खाने के लिए ओलिवोलॉजी (Oliveology) के साथ साझेदारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने सलमान को 5.4 करोड़ रुपए डिपॉजिट के दिये हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने साल 2012 में लिंकिंग रोड सांताक्रूज वेस्ट मुंबई में लगभग 1200 करोड़ रुपये में यह संपत्ति खरीदी थी। इस प्रॉपर्टी को खरीदना कमर्शियल एसेट्स को बढ़ाना था। साल 2017 में इसे फूड हॉल को लीज पर दिया गया था। अप्रैल में नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLT) ने सलमान खान को इस 27,650 वर्गफुट कमर्शियल प्रॉपर्टी की लीज को खत्म करने से रोकने से इनकार कर दिया था। यह आदेश कोइनोनिया कॉफी प्राइवेट लिमिटेड (Koinonia Coffee Pvt Ltd) की दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पास किया किया गया, जो फूड हॉल स्टोर्स में कॉफी शॉप चलाती है। कॉफी कंपनी ने Appellate Tribunal को अप्रोच किया था क्योंकि सलमान खान 30 अप्रैल 2023 से लीज समझौते को समाप्त करने की मांग कर रहे थे। मार्च 2023 में सलमान खान ने समझौते को खत्म करने और अपनी संपत्ति पर कब्जा वापस लेने की मांग की। वकील ने तर्क दिया कि एनसीएलटी से मामले में बार-बार आदेश पारित करने का अनुरोध करने के बाद भी ट्रिब्यूनल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसलिए उन्होंने NCLT से संपर्क किया। इन निजी बैंकों में म्यूचुअल फंडों की बढ़ी दिलचस्पी, तेजी से बढ़ा रहे अपनी हिस्सेदारी
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QrSXdwB
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QrSXdwB
via
UK Killer Nurse Lucy Letby to Face Retrial Over Attempted Murder Charge
British nurse Lucy Letby, convicted of murdering seven babies, to face retrial on attempted murder charge
from Top World News- News18.com https://ift.tt/6SK3kbV
from Top World News- News18.com https://ift.tt/6SK3kbV
Imran Khan to Be Moved to High-Security Adiala Prison after Pak Court Order
Pakistani court orders Imran Khan's transfer to high-security Adiala prison from Attock jail. Legal proceedings and background explained
from Top World News- News18.com https://ift.tt/siBCZYl
from Top World News- News18.com https://ift.tt/siBCZYl
Sunday, September 24, 2023
Armenia Signals Rift With Russia As Wounded Arrive From Karabakh
The Armenian health ministry said 23 ambulances carrying a first batch of "seriously and very seriously wounded citizens of Nagorno-Karabakh"
from Top World News- News18.com https://ift.tt/AJ5tzIO
from Top World News- News18.com https://ift.tt/AJ5tzIO
Dengue: क्या कोरोना की तरह फैलता है डेंगू? यहां जानिए लक्षण और बचाव
Dengue: देश में कोरोना वायरस महामारी का दौर भले ही खत्म हो गया है। लेकिन इसका खतरा अभी तक टला नहीं है। इस बीच देश में डेगू वायरस की एंट्री हो चुकी है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में डेंगू का कहर जारी है। डेंगू बेहद खतरनाक बीमारी है। इसके चलते इंसान की जान तक जा सकती है। डेंगू एडीज एजिप्ट प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है। ऐसे में इससे बचाव बेहद जरूरी है। डेंगू बुखार को आमतौर पर हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। बुखार आने पर मरीज की हड्डियों में तेज दर्द होता है। अगर सही समय पर इलाज न मिल पाए तो डेंगू खतरनाक हो सकता है। अक्सर लोग डेंगू के बुखार को नॉर्मल बुखार समझकर नजरअंदाज कर देते हैं जो बाद में भयानक रूप ले लेता है। क्या कोरोना की तरह फैलता है डेंगू डेंगू को लेकर अक्सर लोग कंफ्यूज रहते है। इस बीमारी को लेकर बहुत से लोगों के मन में कई सवाल होते हैं। ऐसे में डेंगू को लेकर कुछ भ्रांतिया भी हैं। कुछ लोगों को लगता है कि डेंगू छींकने और हाथ मिलाने से भी हो जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है। डेंगू सिर्फ एडीज नाम के मच्छर के काटने से ही फैलता है। ये मच्छर साफ पानी में ही पैदा होते हैं। डेंगू के मच्छर दिन में ही काटते हैं। डेंगू वायरस से पीड़ित व्यक्ति को अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए। लिक्विड डाइट लें और फलों के जूस का जरुर पीएं। मरीजों को अधिक तला, भुना या फिर जंक फ़ूड नहीं खाना चाहिए। Diabetes के मरीज करें शतावरी का सेवन, बढ़ेगा इंसुलिन का उत्पादन, दवाओं की हो जाएगी छुट्टी नॉर्मल बुखार से कैसे अलग है डेंगू 1 - डेंगू में अचानक बुखार आता है जो 104°F तक पहुंच जाता है। 2 -जबकि नॉर्मल बुखार में बुखार धीरे-धीरे बढ़ता है। 3 -डेंगू में आंखों के पीछे के हिस्से में दर्द होता है। 4 - डेंगू में सिरदर्द, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों का दर्द होता है। 5 - नार्मल बुखार या फ्लू में बदन दर्द होता है। हड्डियों तक ये दर्द नहीं जाता है। 6 -डेंगू में अक्सर त्वचा पर लाल चकत्ते होने की परेशानी देखी जाती है। जबकि नॉर्मल बुखार में ऐसा नहीं होता है। 7-डेंगू के कारण प्लेटलेट्स और व्हाइट ब्लड सेल्स की संख्या तेजी से गिर सकती है। 8-नॉर्मल बुखार आमतौर पर हल्का होता है, लेकिन डेंगू खतरनाक हो सकता है. 9-वायरल बुखार के ज्यादातर मामलों में शरीर का तापमान 101 डिग्री फ़ारेनहाइट तक रहता है। जबकि डेंगू से पीड़ितों में बुखार 103-104 डिग्री फ़ारेनहाइट होता है। ऐसे करें डेंगू से बचाव 1-अपने आसपास पानी जमा न होने दें। 2-रात को मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाकर सोएं। 3-कोशिश करें की पूरे ढ़के हुए कपड़े पहनें। 4-आसपास के जगहों पर नियमित रूप से फॉगिंग करें। 5-सोते वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। 6-घर के खिड़की दरवाजे बंद रखें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4ysP10C
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4ysP10C
via
Saturday, September 23, 2023
Financial Rules: 1 अक्टूबर से बदल रहे हैं पैसे से जुड़े 6 नियम, समय पर निपटाएं अपने काम, वरना बाद में होंगे परेशान
Financial Rules: सितंबर खत्म होने में अब सिर्फ आठ दिन बचे हैं। 1 अक्टूबर 2023 को नया महीना शुरू होने वाला है। नए महीने के साथ कई नियम बदलने वाले हैं। आम लोगों को 30 सितंबर से पहले अपने पैसे, निवेश और फाइनेंशियल सेविंग से जुड़े कई काम निपटाने हैं। ताकि, 1 अक्टूबर को पछतावा न हो। 30 सितंबर से पहले आपको अपने 2,00 रुपये के नोट बदलवाने हैं। सेविंग स्कीमों में आधार अपडेट करना है वरना अकाउंट फ्रीज हो जाएगा। आइए जानते हैं ये 6 नियम जो अगले महीने से बदल जाएंगे। छोटी योजनाओं में अपडेट करें आधार का आधार सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) या अन्य स्मॉल सेविंग योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को 30 सितंबर 2023 तक अपने डाकघर या बैंक ब्रांच में जाकर आधार से जुड़ी जानकारी देनी होगी। अगर आप ऐसा नहीं करते तो 1 अक्टबर को आपके बचत स्कीम अकाउंट फ्रीज हो सकते हैं। हालांकि, सरकार ने अभी इसकी डेट आगे नहीं बढ़ाई है। एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare) वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की चलाई जा रही खास योजना वीकेयर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर को खत्म हो रही है। इस योजना में केवल वरिष्ठ नागरिक ही भाग ले सकते हैं। इसमें उन्हें एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है जो आम लोगों से 100 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है। बैंक ने अभी तक इसकी डेट आगे नहीं बढ़ाई है। आईडीबीआई अमृत महोत्सव एफडी (IDBI Amrit Mahotsav) आईडीबीआई बैंक की एफडी में निवेश की समयसीमा भी 30 सितंबर को खत्म हो रही है। अमृत महोत्सव एफडी योजना के तहत बैंक 375 दिनों की एफडी पर 7.10 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। साथ ही इस योजना के तहत 444 दिनों की एफडी के लिए आम लोगों को 7.15 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 2000 रुपये का नोट आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। सभी आम लोगों को 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंकों में जमा करने या वहां बदलने की सुविधा दी गई है। अगर आपके पास 2000 रुपये का नोट पड़ा है तो आप उसे 30 सितंबर तक बैंक में जमा करा सकते हैं या बदलवा सकते हैं। डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में नॉमिनेशन सेबी ने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में नॉमिनेशन अनिवार्य कर दिया ह। इसकी डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही है। अगर आप चाहतें हो कि आपका डीमैट अकाउंट एक्टिव रहे तो समय रहते नॉमिनेशन फाइनल कर दें। म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए नॉमिनेशन जरूरी है। इसके लिए सेबी ने 30 सितंबर की डेडलाइन तय कर रखी है। आपका अकाउंट फ्रीज न हो इसके लिए जरूरी है कि आप नॉमिनेशन प्रोसेस समय पर पूरा कर लें। सरकार की आक्रामक विनिवेश नीति से पीएसयू शेयरों को लेकर बना डर, क्या इनमें करना चाहिए निवेश!
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yeYQ5T2
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yeYQ5T2
via
Upcoming IPO : इस हफ्ते खुलेंगे 3 मेनबोर्ड और 13 SME IPO, कुल 4000 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान
Upcoming IPO : आईपीओ निवेशकों को इस हफ्ते भी निवेश के कई मौके मिलने वाले हैं। इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में तीन और SME सेगमेंट में कुल 13 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। ये सभी कंपनियां कुल मिलाकर 4000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। पिछले हफ्ते तीन मेनबोर्ड इश्यू सिग्नेचर ग्लोबल, साई सिल्क्स और मनोज वैभव जेम्स ज्वैलर्स खुले थे, जिना टोटल इश्यू साइज 2200 करोड़ रुपये था। यहां हमने इस हफ्ते खुलने वाले आईपीओ की पूरी जानकारी दी है। JSW Infrastructure IPO JSW Infrastructure का आईपीओ 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 27 सितंबर तक निवेश का मौका है। कंपनी आईपीओ के जरिए 2800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी 113-119 रुपये प्रति शेयर के प्राइस पर पब्लिक इश्यू ओपन करेगी। इश्यू केवल फ्रेश इक्विटी शेयर बेस्ड है यानि इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा। पिछले लगभग 13 सालों में यह JSW ग्रुप का पहला IPO है। Updater Services IPO अपडेटर सर्विसेज ने अपने IPO (Updater Services IPO) के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है। इसे 280-300 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। IPO का साइज 640 करोड़ रुपये है और यह 25 सितंबर 2023 को खुलने वाला है। निवेशकों के पास पैसा लगाने के लिए 27 सितंबर तक का मौका रहेगा। इस पब्लिक इश्यू के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही तीन शेयरहोल्डर्स की ओर से 240 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। अपडेटर सर्विसेज का दावा है कि वह भारत में इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट मार्केट में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। Valiant Laboratories IPO फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स बनाने वाली कंपनी वैलिएंट लेबोरेटरीज का आईपीओ 27 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ के तहत 1.08 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। इसके लिए कंपनी ने 133-140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। निवेशकों के पास इसमें 3 अक्टूबर तक निवेश का मौका होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक दिन पहले यानी 26 सितंबर को खुलेगा। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 152.46 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। खुलने वाले हैं 13 SME IPO इस हफ्ते करीब 13 कंपनियां SME सेगमेंट में अपना आईपीओ लेकर आ रही है। इनमें सबसे बड़ा विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स का 50 करोड़ रुपये का इश्यू है, जो कि 29 सितंबर को खुलने वाला है। एसएमई सेगमेंट ने हाल ही में ब्लॉकबस्टर सब्सक्रिप्शन देखा है और निवेशकों को बड़े पैमाने पर लिस्टिंग गेन दिया है। 25 सितंबर को पांच एसएमई आईपीओ - अरेबियन पेट्रोलियम (20.2 करोड़ रुपये), न्यूजैसा टेक (39.9 करोड़ रुपये), इंस्पायर फिल्म्स (21.2 करोड़ रुपये), साक्षी मेडटेक (45.16 करोड़ रुपये), डिजीकोर स्टूडियोज (30.48 करोड़ रुपये) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इस हफ्ते खुलने वाले अन्य ऑफर में सुनीता टूल्स और गोयल साल्ट (26 सितंबर), कैनरीज़ ऑटोमेशन, वनक्लिक लॉजिस्टिक्स, विन्यास इनोवेटिव टेक और ई-फैक्टर एक्सपीरियंस (27 सितंबर) शामिल हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/grzVmeJ
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/grzVmeJ
via
Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस के भीतर 'पोस्टर पॉलिटिक्स'! सचिन पायलट को नहीं मिली जगह, क्या है माजरा?
Rajasthan Election 2023: जयपुर में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए मुख्यालय के भवन की आधारशिला रखी और शिलान्यास की पट्टिका का अनावरण किया। हालांकि, उनके इस कार्यक्रम से ज्यादा चर्चा उन पोस्टर की है, जो उनके कार्यक्रम से पहले स्वागत के लिए लगाए थे। ये पोस्टर चर्चाओं में तब आए, जब देखा गया कि पार्टी आलाकमान से लेकर राज्य स्तर के कई बड़े नेताओं की इनमें तस्वीर हैं, लेकिन सचिन पायलट (Sachin Pilot) कहीं गायब हैं। राजस्थान में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं और प्रचार अभियान भी जोरों पर हैं। ऐसे में कांग्रेस के भीतर की 'पोस्टर पॉलिटिक्स' फिर सामने आई है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा को लेकर कांग्रेस मुख्यालय पर ये पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर लगने के ठीक बाद सियासी गलियारे में घमासन मच गया। एक बार फिर कांग्रेस के भीतर की लड़ाई सबके सामने आती नजर आ रही है। बड़ी बात ये है कि खड़गे और राहुल के दौरे के मद्देनजर पार्टी की ये अंदरूनी कलह सामने आ रही है। कौन-कौन हैं पोस्टर में? इन पोस्टर में राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी की तस्वीरें हैं। इसके अलावा पार्टी महासचिव केसी वेणु गोपाल, सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और शांति धारीवाल की फोटो भी हैं। सिर्फ गायब हैं, तो सचिन पायलट। कांग्रेस के लिए ये चिंता की बात इसलिए भी है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से पार्टी हाईकमान ये दिखाने की कोशिश कर रही है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच में सब कुछ ठीक है और मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। दूसरी तरफ इस तरह की पोस्टर पॉलिटिक्स आलाकमान के दावों पर सवाल खड़े करती है। भले ही पायलट के पास कांग्रेस की स्टेट यूनिट में कोई पद न हो, लेकिन उन्हें पार्टी की वर्किंग कमेटी में जगह दी गई है। अब सवाल ये उठता है कि जब केंद्रीय नेतृत्व पायलट को पद और सम्मान दे रहा है, तो राज्य इकाई के भीतर क्या उन्हें लेकर अब भी कोई शंका है? Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान में फेल हो गया ED का प्रयोग' CM गहलोत ने ERCP के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा बता दें कि कांग्रेस का ये कार्यालय जयपुर शहर के मानसरोवर इलाके में बनाया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि इसकी प्रस्तावित इमारत चार मंजिला होगी। डोटासरा ने कहा, ''मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के नए कार्यालय भवन की आधारशिला रखी।'' इस कार्यक्रम के बाद खड़गे और राहुल गांधी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें पार्टी के राज्य से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सचिन पायलट भी मौजूद रहे और संबोधन भी दिया।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nD5yx3h
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nD5yx3h
via
हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग, गुजरात के वलसाड में भयानक ट्रेन हादसा
23 सितंबर यानी गुरुवार को एक बेहद ही भीषण रेल दुर्घटना की खबर आई है। यह दुर्घटना गुजरात के वलसाड में हुई है। गुजरात के वलसाड में शनिवार की दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट पर तिरुचिरापल्ली जंक्शन और श्री गंगानगर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस के ब्रेक वैन कोच में भीषण आग लग गई। इस घटना के बारे में तब पता चला जब यात्रियों ने एक कोच से धुआं उठते हुए देखा। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है इस दुर्घटना में किसी के भी घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है। हमसफर एक्सप्रेस में आग लगे हुए कोच के बगल वाले डिब्बे से सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया। आग से घिरे हुए कोच को ट्रेन से अलग करने के बाद हमसफर एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। पीएम मोदी 24 सितंबर को नौ नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें किन-किन शहरों के बीच चलेंगी ये ट्रेनें पिछले महीने में सामने आई थी ट्रेन में आग लगने की घटना पिछले एक महीने के दौरान ट्रेन में आग लगने की दूसरी घटना सामने आई है। पिछले महीने चेन्नई के मदुरै के पास से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। पिछले मदुरै के पास एक पर्यटक ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई थी। इस बेहद ही भयावह हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस भयानक हादसे में 20 लोग घायल हो गए थे। कहां से कहां को जा रही थी ट्रेन ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम के लिए जा रही थी। ट्रेन में आग लगने की शुरुआती वजह गैस सिलेंडर को माना गया था। दक्षिण रेलवे ने मृतक के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी। अग लगने से पहले ट्रेन मदुरै रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किमी दूर रुक गई थी। आग ट्रेन के एक डिब्बे में लगी थी। जिसके बाद वह अगल बगल के डिब्बों में भी फैल गई थी। आग लगने के बाद यात्रियों के बीच भी अफरा-तफरी फैल गई थी। जिसके तुरंत बाद ट्रेन को खाली कराया गया था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/n0xVjbv
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/n0xVjbv
via
UPI 123 Pay: अब एक फोन कॉल से भी कर पाएंगे पेमेंट, नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत
Payment Without Internet: इंटरनेट ने हमारे बहुत से कामों को पहले से आसान बना दिया है। अगर किसी को पैसा भेजना हो तो पहले बैंकों में जाना पड़ता था। चेक जमा कराना पड़ता था। अब आप ये काम घर बैठे मोबाइल के जरिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट की जरूरत है। क्या आप जानते हैं कि अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो भी आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई के जरिये बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं। हाल में प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC बैंक ने UPI से जुड़े तीन डिजिटल सर्विस शुरू की है। नई लॉन्च सर्विस में UPI 123Pay IVR के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि बिना इंटरनेट के कैसे पेमेंट कर सकते हैं। UPI 123Pay: IVR के माध्यम से कर सकते हैं पेमेंट UPI 123Pay से कोई भी व्यक्ति केवल एक फोन कॉल करके आसानी से UPI पेमेंट कर सकता है। अगर उसके पास इंटरनेट या स्मार्टफोन न हो। तब भी पेमेंट किया जा सकता है। ग्राहक इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स यानी आईवीआर के जरिए आसानी से सर्विस की बुकिंग और पेमेंट कर सकते हैं। UPI प्लग इन सर्विस UPI प्लग-इन सर्विस के जरिये भी पेमेंट किया जा सकता है। शॉपिंग के दौरान आपको अलग-अलग ऐप्स के बीच स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्यूआर कोड (QR Code) पर ऑटोपे क्यूआर पर ऑटोपे में आपको यूपीआई क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके आसानी से ऑटोमेटिक पेमेंट सेट कर सकते हैं। यह हर बार मैन्युअल पेमेंट किये बिना ओटीटी ऐप्स सर्विस, मोबाइल बिल, सब्सक्रिप्शन आदि की पेमेंट कर सकते हैं। ऑफलाइन भी कर सकते हैं UPI पेमेंट अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या सिगनल नहीं आ रहे हैं तो अपने फोन से *99# डायल करके UPI पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार UPI ऐप पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके साथ ही अपना फोन नंबर ही बैंक अकाउंट से लिंक करना है। देश में सभी मोबाइल कंपनियां अपने नेटवर्क पर *99# की सर्विस देती हैं। यह *99# सर्विस को हिंदी और अंग्रेजी समेत 13 भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है। Valiant Laboratories IPO : 27 सितंबर को खुलेगा इश्यू, प्रति शेयर 133-140 रुपये का प्राइस बैंड तय
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/64Sifxm
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/64Sifxm
via
BSNL का सुपरहिट प्लान, 90 दिन तक करें बातें, नहीं कटेगा फोन, डेटा और SMS सब फ्री
BSNL: बीएसएनल के ग्राहक अपने लिए 3 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान तलाश रहै हैं तो आपके पास कई ऑप्शन है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) यूजर्स के 90 दिनों के प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ कॉल और डेटा का फायदा मिलता है। बीएसएनएल के इस प्लान में डेटा से ज्यादा वॉइस कॉलिंग का बेनेफिट मिलता है और यही इसका सबसे फायदा है। आइए जानते हैं इस प्लान की खासियत.. BSNL का 439 रुपये का प्लान (BSNL Rupees 439 Plan) बीएसएनएल का 439 रुपये वाला प्लान 90 दिनों यानी 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। यह उन यूजर्स के काम आएगा जिन्हें डेटा से ज्यादा कॉल की जरूरत होती है। बीएसएनएल का 439 रुपये वाला प्लान वॉइस कॉल बेनेफिट देता है। इसमें 300 एसएमएस मिलते हैं। बीएसएनएल का 439 रुपये का प्लान उन व्यक्तियों के लिए एक अच्छा विकल्प है जिन्हें वॉइस कॉलिंग चाहिए। बीएसएनएल के 439 रुपये के प्लान के फायदे बीएसएनएल के इस प्लान की खासियत इसकी 90 दिनों की वैलिडिटी है। जो इसे अन्य कंपनियों को रिचार्ज प्लान से अलग करता है। आज के समय में जब अधिकांश प्रीपेड प्लान डेटा पर फोकस होते हैं लेकिन इसमें कॉल बेनेफिट ज्यादा मिलते हैं। अगर इस प्लान की 1 महीने की कॉस्ट की बात करें तो वो सिर्फ 146 रुपये आएगी। इस प्लान की एक दिन की कॉस्ट करीब 5 रुपये है। बीएसएनएल का 599 रुपये का प्लान बीएसएनएल के 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है यानी प्लान में कुल ढाई महीने की वैलिडिटी मिलती है। अगर आप लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। बीएसएनएल के इस प्लान में 2 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। इस प्लान में 84 दिनों के लिए 252GB डेटा मिलेगा। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। Valiant Laboratories IPO : 27 सितंबर को खुलेगा इश्यू, प्रति शेयर 133-140 रुपये का प्राइस बैंड तय
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4DAjqn3
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4DAjqn3
via
Friday, September 22, 2023
Russia’s Black Sea Fleet HQ in Crimea Hit in Missile Attack; At Least One Dead
A Ukrainian missile struck Moscow's Black Sea fleet headquarters in Crimea, signalling that Ukraine is keen on recapturing the annexed peninsula.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/4DiTqyO
from Top World News- News18.com https://ift.tt/4DiTqyO
Row Over Nijjar Not the First, Justin Trudeau Has a History of Going Against India | EXPLAINED
During Justin Trudeau’s 2018 India visit, the Canadian PMO invited Jaspal Atwal, convict of attempting to assassinate a Punjab minister, to official reception
from Top World News- News18.com https://ift.tt/twQfBWp
from Top World News- News18.com https://ift.tt/twQfBWp
'Women at Risk, Poor Road And Rail Safety': What Canada's India Travel Advisory Says And Why It's Wrong
The information about India presented by Canada seems to border on fear-mongering, potentially instilling unwarranted apprehensions in the minds of travellers, and projecting an inaccurate image of the country
from Top World News- News18.com https://ift.tt/BnaMUp4
from Top World News- News18.com https://ift.tt/BnaMUp4
Chhattisgarh: सुकमा जिले में नक्सल प्रभावित 7 गांवों में पहली बार पहुंची बिजली, सालों से अंधेरे में रह रहा था 342 परिवार
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली घटनाओं के कारण पिछले 25 वर्षों से अंधेरे में डूबे 7 गांवों को पावर ग्रिड से बिजली मिली, जिसके बाद इन गांवों के 342 परिवारों ने जमकर खुशियां मनाईं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इन गांवों को वामपंथी उग्रवाद का खामियाजा भुगतना पड़ा था। 1990 के दशक के अंत में नक्सलियों ने इन गांवों में लगे बिजली के खंभों और बुनियादी ढांचे को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिससे स्थानीय लोग बिजली आपूर्ति से वंचित हो गए थे। उन्होंने बताया कि कुछ घरों में एक बल्ब जलाने और पंखा चलाने के लिए सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जाती थी। लेकिन उसके रखरखाव के कारण परेशानी भी होती थी। सुकमा जिले के कलेक्टर हारिस एस ने पीटीआई को बताया कि सरकार और प्रशासन जनता, विशेषकर अंतिम व्यक्ति तक राशन, बिजली आपूर्ति, पानी आपूर्ति आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कलेक्टर ने बताया कि इस क्षेत्र के सात गांवों डब्बाकोंटा, पिड़मेल, एकलगुडा, दुरामांगु, तुमबांगु, सिंगनपाड और डोकपाड में इस सप्ताह बिजली की आपूर्ति की गई। सालों से अंधेरे में रहा था 342 परिवार जिलाधिकारी ने बताया कि सात गांवों में बिजली आने से लगभग 342 परिवारों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अन्य गांवों में भी जल्द बिजली पहुंचाई जाएगी। सुकमा बस्तर संभाग के सात जिलों में से एक है। यह राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि क्षेत्र में छह पुलिस शिविर स्थापित करने से यहां विकास में मदद मिली है। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचा है। सुंदरराज ने बताया कि इन गांवों में 1990 के दशक के अंत तक बिजली थी। माओवादियों द्वारा बिजली के खंभों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने के कारण लगभग 25 वर्षों तक ग्रामीण नियमित बिजली आपूर्ति से वंचित रहे। ग्रामीण सौर ऊर्जा पर निर्भर थे लेकिन कई घरों में बिजली की निरंतर पहुंच नहीं थी। उन्होंने कहा कि पिडमेल, डब्बाकोंटा, टोंडामरका, डब्बामरका, एल्मागुंडा, कर्रिगुंडम गांव में तथा अन्य गांवों में पुलिस शिविरों की स्थापना के बाद अब ग्रामीणों को उनकी बुनियादी सुविधाएं वापस मिल रही हैं। कहां हैं ये 7 गांव? सुंदरराज ने बताया कि डब्बाकोंटा और पिडमेल भेजी-चिंतागुफा मार्ग पर स्थित हैं। डब्बाकोंटा और पिडमेल दोनों स्थानों पर शिविर हैं। उन्होंने बताया कि इन गांवों में सड़क आवश्यकता योजना (RRP) के तहत ब्लैक टॉप सड़क का निर्माण कार्य जारी है और अगले कुछ महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एकलगुडा गांव एरोबोर-भेजी रूट पर स्थित है। जबकि सिंगनपाड, डोकपाड, तुम्बांगु और दुरामंगु सभी किस्टाराम-चिंतलनार मार्ग पर हैं और इन गांवों में वर्तमान में कच्ची सड़क है। ये भी पढ़ें- क्या ट्रूडो की गिरती लोकप्रियता भारत के साथ विवाद का असली कारण है? 60% कनाडाई चाहते हैं उनसे छुटकारा सुकमा जिले में बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता जोसेफ केरकेट्टा ने बताया कि भौगोलिक स्थिति और वामपंथी उग्रवाद को देखते हुए इन गांवों में बिजली की लाइन बिछाना और विद्युत सामग्री को चिन्हित स्थल तक पहुंचाना चुनौतीपूर्ण कार्य था। उन्होंने बताया कि ये सभी गांव घने जंगलों में और कई गांव तो बेहद संवेदनशील इलाकों में हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rmgdSja
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rmgdSja
via
How Punjabi Criminals, Aspirations to Settle Down & ISI Fueled Drug Business in Canada | Exclusive
Canadian gangs are interested in cheap ‘import’ of heroin from Afghanistan via Pakistan and Punjab and they ‘export’ refined drugs besides cocaine and ICE to Punjab
from Top World News- News18.com https://ift.tt/5ctTrN4
from Top World News- News18.com https://ift.tt/5ctTrN4
Thursday, September 21, 2023
PM Kisan Yojana: अगली किश्त के लिए करना होगा ये काम, वरना फंस जाएंगे 2000 रुपये
PM Kisan Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं, जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। इस योजना का मकसद है कि किसानों को आमदनी बढ़ाई जा सके। अब तक इस योजना के तहत किसानों को 14 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के किसान अगली किश्त यानी 15वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 15वीं किश्त का फायदा उठाने से पहले किसानों को कुछ काम करना बेहद जरूरी है। दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है। 15वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी किसान इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं। वो कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करके भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। पीएम किसान की 15वीं किश्त के पहले ये काम करना है बेहद जरूरी पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर किसान OTP के जरिए e-KYC कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर यह काम कर सकते हैं। वहीं हाल ही में सरकार ने e-KYC के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए भी किसान घर बैठे e-KYC कर सकते हैं। पीएम किसान के लिए जमीन का सत्यापन पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन होनी चाहिए। किसान जमीन का मालिक है, इसके लिए उसे पीएम किसान की वेबसाइट पर अपनी जमीन की कागज अपलोड करना होगा। ताकि यह साबित हो सके कि लाभार्थी किसान जमीन का मालिक है। कागजों की जांच के बाद कृषि विभाग के अधिकारी किसान की जमीन का फिजिकल वेरिफिकेशन भी करेंगे। PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को डबल गिफ्ट, मिलेगा यह कार्ड, जानिए कैसे उठाएं फायदा NPCI से अकाउंट जुड़ा होना जरूरी किसानों का बैंक अकाउंट भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से भी जुड़ा होना चाहिए। अगर यह लिंक नहीं है तो 15 वीं किश्त के पैसे मिलना मुश्किल हो सकता है। आधार से बैंक अकाउंट लिंक होना जरूरी पीएम किसान योजना की 15वीं किश्त का फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा। जिनका अकाउंट आधार से लिंक होंगे। आधार से अकाउंट के लिंक होने पर किसानों की सही डिटेल सरकार के पास पहुंच जाती है। इस प्रक्रिया को पूरा करने से सरकारी सब्सिडी का पैसा भी समय से अकाउंट में आने लगता है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Dc4PT0u
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Dc4PT0u
via
IRCTC Ladakh tour package: सोलो ट्रिप पर जाएं लद्दाख, इतने सस्ते में दोबारा नहीं मिलेगा मौका
IRCTC Ladakh tour package: यदि आपने कभी लद्दाख की सुंदरता को देखने का सपना देखा है, तो आईआरसीटीसी आपके सपने को साकार करने के लिए ऑफर लेकर आया है। आईआरसीटीसी लद्दाख टूर पैकेज लेकर आया है। ये टूर पैकेज 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के लिए है। आप आने वाले लॉन्ग वीकेंड में इसका फायदा उठा सकते हैं। लद्दाख टूर पैकेज की खासियत टूर पैकेज का नाम: जीरो पॉइंट के साथ रोमांचक लेह लद्दाख (Thrilling Leh Ladakh With Zero Point) पैकेज कोड: NDH31 शुरुआत का प्वाइंट: दिल्ली पीरियड: 6 रातें, 7 दिन दिखाई जाएगी ये जगह - लेह, तुरतुक, नुब्रा, पैंगोंग और शाम घाटी कुल सीटें – 10 यात्रा की डेट्स – 24 सितंबर से शुरू है। पैकेज में शामिल हैं ये सभी सभी पर्यटन स्थलों पर गैर-AC वाहनों में ट्रांसपोर्ट लेह में तीन रात, नुब्रा में दो रात और पैंगोंग में एक रात को ठहरेंगे। दिन का नाश्ता और दोपहर का भोजन ट्रैवल इंश्योरेंस और इनर लाइन परमिट कीमत सिंगल यात्री - 24,500 रुपये दो लोगों के लिए: प्रति व्यक्ति 19,900 रुपये तीन लोगों के साथ यात्रा: 19,400 रुपये प्रति व्यक्ति 5-11 वर्ष की आयु के बच्चे: 13,700 रुपये (बिना बिस्तर के) या 18,200 रुपये (बिस्तर के साथ) यहां करा सकते हैं बुकिंग 1. सीधे आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं बुकिंग। 2. बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के लोकल टूरिस्ट सेंटर पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं। Share Market: निवेशकों के ₹2.5 लाख करोड़ स्वाहा, यूएस फेड के फैसले से सहमा बाजार
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mtNOWow
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mtNOWow
via
60000 रुपये का लॉस 27 सेकेंड में 3.5 लाख रुपये के फायदे में बदल गया, डेरिवेटिव ट्रेडर ने बताया ऐसा कैसे हुआ
8 सितंबर, शुक्रवार | 11:02:08 AM कपिलन तिरुम्बवलन सेंसेक्स वीकली ऑप्शंस के स्ट्रैडल पॉजिशन में करीब 60,000 रुपये के लॉस पर बैठे हुए हैं। इस ट्रेड के हेज के रूप में कपिलन ने 67,000 स्ट्राइक के 2000 सेंसेक्स कॉल ऑप्शंस 4.35 रुपये के प्राइस पर खरीदे थे। उन्होंने और 1000 कॉल ऑप्शन उसी स्ट्राइक के लेने का फैसला किया। इससे उनकी कुल पॉजिशन बढ़कर 3000 हो गई। यह एवरेज 4.45 रुपये के प्राइस पर था। 45 साल के डेरिवेटिव ट्रेडर को बहुत उम्मीद नहीं दिख रही। उनके एल्गो को इस तरह से प्रोग्राम किया गया है कि उन्हें 1.5 लाख रुपये का प्रॉफिट होते ही पूरा ट्रेड (स्ट्रैडल + हेज) अपने आप स्केवयर-ऑफ हो जाएगा। ऐसा होने की एक स्थिति यह है कि 67000 स्ट्राइक कॉल्स का प्राइस 75 रुपये पार कर जाए। ट्रेडिंग खत्म होने में अभी साढ़े चार घंटे का समय बाकी है। लेकिन, यह एक्सपायरी का दिन है जिससे प्रॉफिट को तो छोड़ दीजिए सिर्फ एक चमत्कार ही उन्हें लॉस से बाहर निकाल सकता है। लेकिन, आखिर चमत्कार हो सकता है, जिसके बारे में कपिलन ने अगले 27 सेकेंड में जाना। 11:02:35 AM कपिलन को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा; 2000 कॉल्स की बिक्री 209.25 रुपये पर हुई है, जिससे कपिलन को 4 लाख रुपये से थोड़ा ज्यादा प्रॉफिट हुआ है। अब भी 1000 कॉल्स बचे हुए हैं, जिसकी बिक्री उनके एल्गोरिद्म की तरफ से दिए गए ऑर्डर के मुताबिक 194.60 रुपये पर होनी है। लेकिन, कीमतें तेजी से गिरनी शुरू हो जाती है। कपिलन अंतिम 1000 कॉल्स जो कीमत हाथ लग जाए उस पर बेचने का फैसला करते हैं। 11:02:50 AM वह उन्हें 9.35 रुपये की औसत कीमत पर बेचने में सफल हो जाते हैं। 42 सेकेंड में कपिलन 60,000 रुपये के लॉस से करीब 3.5 लाख रुपये के फायदे में आ जाते हैं। इससे वह स्तब्ध हैं। उन्हें इस चमत्कार पर भरोसा नहीं हो रहा। ऐसा कपिलन की जिंदगी भले ही दोबारा न हो, लेकिन वह अपने नाती-पोतों को किसी दिन बता सकेंगे कि उन्होंने अपनी दो-तिहाई पॉजिशन दिन के सबसे ऊंचे प्राइस पर अनवाइंड किया था। कपिलन ने मनीकंट्रोल को फोन पर बताया, "पहले मुझे लगा कि यह किसी तरह का Ghost Trade है, जिसकी वजह मेरे ब्रोकर के सॉफ्टवेयर में किसी तरह की गड़बड़ी हो सकती है। यह एक तरह से ऐसा था... जैसे किसी व्यक्ति ने रुपये से भरा सूटकेस आपके दरवाजे पर छोड़ कर चला गया हो। आप इस पैसे को देखकर खुश होते हैं, लेकिन उसके बाद होने वाली चीजों को लेकर चिंतित हो जाते हैं।" कपिलन ने तुरंत अपना लैपटॉप स्विच-ऑफ किया और उस दिन कोई और ट्रेड नहीं करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "मैं बैठकर इंतजार करने लगा कि मेरे ब्रोकर की बैक-एंड टीम से कोई कॉल या मैसेज आएगा, जिसमें यह कहा जाएगा कि ट्रेड में एक गड़बड़ी हो गई है और यह ट्रेड रिवर्स हो जाएगा।" कपिलन को यह पता नहीं कि उन पर हुई पैसे की बारिश की वजह एक दूसरे ट्रेडर की गलती थी। उसने सेंसेक्स के 67000 स्ट्राइक की करीब 2,85,000 कॉल्स के लिए गलती से 'स्टॉपलॉस मार्केट ऑर्डर' पंच कर दिया था। उसके चलते उस ऑर्डर ने हर उस सेल ऑर्डर को पिक कर लिया जो पहले से सिस्टम में मौजूदा था या प्रतिद्वंद्वी एल्गोरिद्म की तरफ से फायर की गई डिमांड से सिस्टम में आया था। कपिलन यह मानते हैं कि यह सिर्फ एक चांस की बात है। उन्होंने बताया, "इसकी मेरी स्ट्रेटेजी या स्किल से कुछ भी लेनादेना नहीं है जैसा कुछ लोग समझ सकते हैं।" कपिलन पिछले दो साल से एक फुल-टाइम डेरिवेटिव ट्रेडर हैं। उन्होंने कहा कि उनका एल्गो इस तरह से प्रोग्राम किया गया है कि अगर पॉजिशन 1.5 लाख रुपये का पॉजिशन दिखा रहा है तो अपने आप सेल ऑर्डर फायर हो जाएगा। लेकिन, यह तभी होगा जब ट्रिगर प्राइस के बाद के चार टिक्स पॉजिटिव होंगे। दूसरी शर्त यह है कि फाइनल ऑर्डर चौथे टिक के 12 फीसदी प्रीमियम पर प्लेस्ड होने चाहिए। यह इस धारणा पर आधारित है कि अगर ट्रिगर प्राइस क्रॉस हो गया है और अगले चार टिक्स पॉजिटिव हैं तो मोमेंटम स्ट्रॉन्ग है और कीमतों के उस दिशा में बने रहने की संभावना है। अगर यह 67,000 स्ट्राइक की तरह ऑउट-ऑफ-द-मनी कॉन्ट्रैक्ट की जगह लिक्विड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट होता तो कपिलन का ऑडर ट्रिगर प्राइस से ज्यादा दूर एग्जिक्यूट नहीं हुआ होता। इसकी वजह यह है कि कीमतों में थोड़े अंतर पर कई ऑफर्स होते। लेकिन, चूंकि यह एक इलिक्विड कॉन्ट्रैक्ट था, जिससे वह ऑफर काफी दूर और व्यापक था। इसे इस तरह से समझ सकते हैं : मान लीजिए आप 100 रुपये पर एक बाय ऑर्डर प्लेस करते हैं तो सेलर 100.10 रुपये, 100.20 रुपये, 100.30 रुपये जैसा कुछ कोट करेगा। लेकिन, अगर यह एक इलिक्विड स्टॉक होता तो सेल ऑर्डर्स 103 रुपये, 107 रुपये, 115 रुपये पर उपलब्ध होते। कपिलन ने अपना अनुभव मनीकंट्रोल के साथ शेयर किया। उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट नोट की एक कॉपी भी हमें मेल किया। इसमें उस दिन के सभी ट्रेड दिख रहे हैं। हमने उनसे इसकी वजह पूछी। उनका जवाब था कि वह अकेला ऐसा ट्रेडर नहीं थे, जिन्हें 8 सितंबर को उस Freak Trade से फायदा हुआ था। कपिलन का मानना है कि कई ट्रेडर्स कभी-कभार सफल हो जाते हैं लेकिन रिस्क मैनेजमेंट के सही नियम और ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के बगैर वे लंबे समय में अपनी पूंजी गंवा देते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ynv3YJz
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ynv3YJz
via
Tata Power Renewable Energy की नेपाल मार्केट में एंट्री, Dugar Power से किया करार
रिन्यूएबल सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (TPREL) ने नेपाल की कंपनी डुगर पावर (Dugar Power) के साथ समझौता किया है। TPREL ने नेपाल में रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री को गति देने के लिए यह निर्णय लिया है। टाटा पावर ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बयान में कहा कि यह गठजोड़ नेपाल के तेजी से विकसित हो रहे रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में TPREL की स्ट्रेटेजिक एंट्री की शुरुआत है। टाटा पावर ने अपने बयान में क्या कहा? यह समझौता सस्टेनेबल एनर्जी की ओर नेपाल के बदलाव को गति देने में एक लंबी छलांग के लिए स्टेज तैयार करेगा। बयान के अनुसार, “TPREL ने नेपाल के प्रोमिनेंट बिजनेस हाउस डुगर की सब्सिडियरी कंपनी डुगर पावर प्राइवेट लिमिटेड (Dugar Power) के साथ करार किया है।” यह पार्टनरशिप ऑन और ऑफ-ग्रिड एनर्जी सॉल्यूशन की एक रेंज का उत्पादन करने और क्षेत्र में एनर्जी सस्टेनेबिलिटी के लिए लॉन्ग टर्म कमिटमेंट की शुरुआत करने के लिए ट्रांसफॉर्मेटिव सोलर टेक्नोलॉजी के लिए तैयार है। यह समझौता नेपाल की विविध ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो 1 किलोवाट से मेगावाट लेवल तक स्केलेबल सॉल्यूशन पेश करता है। TPREL के CEO ने समझौते पर क्या कहा? TPREL के CEO आशीष खन्ना ने एक बयान में कहा, "डुगर पावर के साथ यह साझेदारी नेपाल के एनर्जी सेक्टर के लिए बनाया गया एक स्ट्रेटेजिक अलायंस है। हम नेपाल की रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट में एंट्री कर रहे हैं। इसके जरिए हम एक बदलाव लाने का इरादा रखते हैं।" TPREL टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एक लीडिंग कंपनी है, जिसने ग्लोबल लेवल पर 3GW से अधिक सेल और मॉड्यूल भेजे हैं। Dugar Power के MD का बयान डुगर पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक डुगर ने कहा, "TPREL के साथ हमारा समझौता रिन्यूएबल एनर्जी और इसमें आत्मनिर्भरत बनने के लिए नेपाल के लॉन्ग टर्म ऑब्जेक्टिव को प्राप्त करने के लिए एक स्ट्रेटेजिक एलाइनमेंट है।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2C6qglO
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2C6qglO
via
कूटनीतिक विवाद के बीच भारत में अपने स्टाफ को 'एडजस्ट' करेगा कनाडा हाई कमीशन
भारत और कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक तनाव के बीच नई दिल्ली स्थित कनाडा हाई कमीशन की योजना भारत में मौजूद अपने स्टाफ को 'एडजस्ट' करने की है। इस सिलसिले में कनाडा मिशन की तरफ से 21 सितंबर को बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मिल रही धमकियों के मद्देनजर 'अतिरिक्त सावधानी' बरतने के तहत यह फैसला लिया गया है। इसमें कहा गया है, 'मौजूदा माहौल में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है, लिहाजा हम अपने राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं। कुछ राजनयिकों को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर धमकी मिल रही है, लिहाजा ग्लोबल अफेयर्स कनाडा भारत में अपने स्टाफ की सुरक्षा का जायजा ले रहा है। साथ ही, अतिरिक्त सावधानी के तहत हमने भारत में स्टाफ को 'एडजस्ट' करने का फैसला किया है।' दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की वजह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का वह बयान है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट्स की भूमिका है। निज्जर की जून में कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के पीएम के इस बयान के बाद भारत और कनाडा ने अपने सीनियर राजनयिकों को अपने यहां से निष्कासित कर दिया था। कनाडा में भारत-विरोधी गतिविधियों को लेकर भारत की बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव में बढ़ोतरी हुई है। कनाडा के राजनयिक मिशन के बयान में कहा गया है कि मिशन के कामकाज को चलाने के लिए उसके सभी ठिकानों पर राजनयिक और स्थानीय स्टाफ मौजूद हैं। बयान के मुताबिक, 'ग्लोबल अफेयर्स कनाडा हमारे सभी स्टाफ के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करेगा। साथ ही, भारत में मिशन के ऑपरेशन की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगा।'
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eRowBAc
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eRowBAc
via
UK PM Rishi Sunak Defends Shift In Climate Policy As ‘Realistic’ Approach
UK PM Rishi Sunak defended his move as a way to protect "hard-pressed British families" from "unacceptable costs".
from Top World News- News18.com https://ift.tt/xnKjtJV
from Top World News- News18.com https://ift.tt/xnKjtJV
Pakistan's General Elections To Be Held In Last Week Of January 2024: EC
General elections are scheduled to be held in Pakistan within 90 days after the dissolution of the National Assembly, which was prematurely dissolved on August 9
from Top World News- News18.com https://ift.tt/gPs8jaN
from Top World News- News18.com https://ift.tt/gPs8jaN
Wednesday, September 20, 2023
DDA Diwali Bonanza: दिवाली से पहले DDA लाएगी बेस्ट ऑफर, लॉन्च करेगी अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम और पेंटहाउस
DDA Delhi Diwali Bonanza Offer: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) दिवाली के आसपास त्योहारी सीजन के दौरान अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च करेगी। ऐसी उम्मीद है कि डीडीए साल 2023 में आने वाली स्कीम में पेंटहाउस सहित 3,000 प्रीमियम हाउस ऑफर करेगी। ये सभी प्रीमियम घर दिल्ली के द्वारका और वसंत कुंज इलाके में होंगे। डीडीए (DDA) भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में दिल्ली विकास अधिनियम 1957 के तहत बनाया गया एक वैधानिक निकाय है। डीडीए जमीन के अधिग्रहण और फिर उसे डेवलप करने के अलावा प्लानिंग और विकास के लिए जिम्मेदार है। डीडीए के पास दिल्ली में हाउसिंग और कमर्शियल प्रॉपर्टी बनाने का काम करती है। रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च होने वाले फ्लैट्स का नंबर अलग हो सकता है। अभी कई यूनिट्स का कंस्ट्रक्शन चल रहा है। इन फ्लैटों के लिए भी ड्रा निकाला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक स्कीम के तहत लग्जरी अपार्टमेंट और पेंटहाउंट निकाले जाएंगे। ये फ्लैट HIG होंगे। ये HIGमें सुपर लग्जरी अपार्टमेंट होंगे। हालांकि, इन फ्लैट्स की कीमत अभी तय नहीं की गई है। इन पेंटहाउस और छत के बगीचों से सेक्टर 19 और 24 में फैले गोल्फ कोर्स का नजारा दिखाई देगा। ये पेंटहाउस लगभग 266 वर्ग मीटर (2,860 वर्ग फीट) एरिया का होगा। वहीं, HIG फ्लैट 2 साइज में होगा। पहला 129 वर्ग मीटर और दूसरा 150 वर्ग मीटर का होगा। डीडीए ने 30 जून को अपनी आवास योजना शुरू की थी। तब राजधानी दिल्ली के जसोला, रोहिणी, द्वारका, लोक नायक पुरम, नरेला और सिरसपुर क्षेत्रों में 1, 2 और 3BHK फ्लैट सेल के लिए निकाले थे। तब डीडीए ने 5,600 फ्लैट की सेल रखी थी। तब डीडीए 1,800 फ्लैट ही बेच पाया। Share Market Crash: सेंसेक्स ने 700 अंकों का लगाया गोता, इन 5 कारणों से निवेशकों ने धड़ाधड़ बेचे शेयर
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Odp9cCV
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Odp9cCV
via
Missing F-35 Found But ‘World’s Most Advanced Fighter Jet’s’ Vanishing Act Raises Concerns
Despite the recovery of the multimillion dollar F-35 jet, questions emerge about the pilot's ejection, the jet's non-responsive transponder and its autonomous flight.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/FZLMbUk
from Top World News- News18.com https://ift.tt/FZLMbUk
Tuesday, September 19, 2023
India-Canada Diplomatic Row: Brief History of Khalistan Movement in Canada | EXPLAINED
There have been several incidents carried out by pro-Khalistani groups including attacks on Hindu temples, Indian mission and pro-Khalistan rallies in Canada
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Y0wLr9K
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Y0wLr9K
IndiGo में सॉफ्ट ड्रिंक नहीं मिलने पर बीजेपा नेता स्वप्न दासगुप्ता ने लगाई सिविल एविएशन मिनिस्टर से गुहार
राज्यसभा के पूर्व सदस्य और बीजेपी नेता स्वप्न दासगुप्ता (Swapan Dasgupta) ने आरोप लगाया है कि इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट में सॉफ्ट ड्रिंक के साथ स्नैक खरीदना जरूरी कर दिया गया है। दासगुप्ता ने इस मामले में सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए उनसे कार्रवाई का अनुरोध किया है। गुप्ता ने सिविल एविएशन मिनिस्टर से मांग की है कि विमान यात्रियों को अपनी पसंद का विकल्प चुनने की सुविधा बहाल की जाए। दासगुप्ता ने माइक्रब्लॉगिंग साइट X (ट्विटर) पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'इंडिगो की फ्लाइट में आप सॉफ्ट ड्रिंक नहीं खरीद सकते। एयरलाइन ने इसके साथ स्नैक खरीदना जरूरी कर दिया है, चाहे आप इसे खरीदना चाहें या नहीं। यह जबरदस्ती है और मैं मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनुरोध करता हूं कि विमान यात्रियों को अपनी पसंद का विकल्प चुनने की सुविधा बहाल की जाए। तमाम तरह के एक्सट्रा के जरिये विमान यात्रियों का शोषण बंद होना चाहिए।' दासगुप्ता के पोस्ट के जवाब में X के एक यूजर का कहना था कि वह पूर्व सासंद की इस राय से पूरी तरह सहमत हैं। कुछ यूजर्स का यह भी आरोप था कि इंडिगो एयरलाइन लंबी इंटरनेशनल प्लाइट में भी खाना नहीं उपलब्ध कराती है, जबकि यात्रा लंबी होने पर इसी रूट पर बाकी एयरलाइंस कई बार खाना देती हैं। X प्लैटफॉर्म पर स्वप्न दासगुप्ता की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'डोमेस्टिक फ्लाइट्स की बात छोड़िए, इंडिगो इंटरनेशनल प्लाइट्स पर भी खाना उपलब्ध नहीं कराती। सभी प्रमुख एयरलाइंस, यहां तक कि एयर इंडिया (Air India) और विस्तारा ( Vistara) भी खाना और ड्रिंक उपलब्ध कराती हैं। यात्रा लंबी होने पर सभी प्रमुख इंटरनेशनल एयरलाइंस कई बार खाना देती हैं। इंडिगो के लिए इंटरनेशनल मार्केट में मुकाबला करना मुश्किल होगा।' हालांकि, अब तक इस मामले में इंडिगो और एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jyXTfMS
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jyXTfMS
via
Monday, September 18, 2023
Hunter Biden Sues the IRS Over Tax Disclosures After Agent Testimony
The lawsuit filed Monday says that his personal tax details shared during congressional hearings and interviews were not allowed by federal whistleblower protections
from Top World News- News18.com https://ift.tt/DIC8F4s
from Top World News- News18.com https://ift.tt/DIC8F4s
Radico Khaitan share price : सीतापुर में शुरू हुई नई ग्रेन डिस्टिलरी, स्टॉक में आई जोरदार तेजी
Radico Khaitan share price : रेडिको खेतान के शेयर 18 सितंबर को एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ हरे रंग में बंद हुए हैं। कंपनी ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया है कि उसने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 350 किलो-लीटर प्रति दिन की क्षमता वाली ग्रीनफील्ड ग्रेन डिस्टिलरी चालू कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि है कि उसने सीतापुर साइट पर ही 15 मेगावाट क्षमता के एक कैप्टिव पावर प्लांट और 10000 बैरल की क्षमता वाली माल्ट मैच्योरेशन यूनिट भी स्थापित की है। सीतापुर प्लांट से कंपनी ब्रांडेड कारोबार में होगी ग्रोथ कंपनी ने बताया है कि 107 एकड़ में फैली, सीतापुर ग्रीनफील्ड यूनिट न केवल कंपनी के ब्रांडेड कारोबार के ग्रोथ में योगदान देगी, बल्कि लोकल मैन्यूफैक्चरिंग के साथ-साथ कॉन्ट्रैक्ट बॉटलिंग यूनिटों को एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ईएनए) की आपूर्ति भी करेगी। कंपनी ने आगे कहा है कि कि रामपुर कैंपस के साथ मिल कंपनी के सीतापुर प्लांट से होने वाला ईएनए उत्पादन अगले 7-10 सालों में कंपनी ब्रांडेड कारोबार के ग्रोथ में अहम भूमिका निभाएगा। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही से दिखेगा सीतापुर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की कमाई का असर रेडिको खेतान ने आगे कहा है कि उसको उम्मीद है कि सीतापुर इकाई 2-3 हफ्ते के भीतर पूरी तरह से स्टेबलाइज हो जाएगी और अपनी 90 फीसदी से ज्यादा की क्षमता के साथ काम करने लगेगी। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट ललित खेतान ने कहा कि सीतापुर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का पूरा वित्तीय लाभ वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही से मिलने की उम्मीद है। Market outlook : निफ्टी 20150 के नीचे हुआ बंद, जानिए 20 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल स्टॉक एनएसई पर 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ हुआ बंद गौरतलब है कि आज ये स्टॉक एनएसई पर 14.55 अंक यानी 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 1241.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 1248.00 रुपए का और दिन का लो 1204.00 रुपए का है। आज स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 307687 शेयर रहा। कंपनी का मार्केट कैप 16599 रुपए है। इस स्टॉक का ट्रेलिंग पीई 79.30x है, जो इसे शराब बनाने वाले दूसरे स्टॉक्स के बीच दूसरा सबसे महंगा स्टॉक बना देता है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 26.4 फीसदी बढ़कर 953.9 करोड़ रुपये पर रही है। रेडिको खेतान मुख्य रूप से शराब का उत्पादन करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में व्हिस्की, रम, ब्रांडी और वोदका सहित स्पिरिट का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो शामिल है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/B7bdENf
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/B7bdENf
via
US-Iran Prisoner Swap: $6B Frozen Funds Transferred to Bank Accounts in Qatar
US-Iran prisoner swap: Billions in frozen funds transferred to Qatar for a high-stakes exchange. Tensions rise as Iran's nuclear program advances
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Dgtf6UF
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Dgtf6UF
Sunday, September 17, 2023
'मैं क्यों बहिष्कार करूं?' नीतीश ने 14 पत्रकारों के TV शो पर प्रवक्ता न भेजने के I.N.D.I.A. के फैसले को किया खारिज
विपक्षी INDIA गठबंधन में शुरुआती फैसलों पर दरारें सामने आने लगी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विपक्षी खेमे के उस फैसले को खुले तौर पर खारिज दिया, जिसमें 14 टीवी पत्रकारों और न्यूज एंकरों (News Anchor) के शो और प्रोग्राम का बहिष्कार (Boycott) करने का ऐलान किया गया था। कुमार ने कहा, "मैं किसी भी पत्रकार के खिलाफ नहीं हूं और बहिष्कार करना गलत है। मैं क्यों बहिष्कार करूं?" नीतीश कुमार ने कहा, "मैं पत्रकारों के पक्ष में हूं। देखिए, जब पत्रकारों को पूरी आजादी मिलेगी, तो वे वही लिखेंगे, जो उन्हें उचित और ठीक लगेगा। क्या पत्रकारों को नियंत्रण में रखा जा सकता है? क्या मैंने कभी पत्रकारों पर किसी तरह का नियंत्रण रखा? मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं।" हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की तरफ से टीवी न्यूज एंकरों के बहिष्कार की जानकारी नहीं थी। INDIA कांग्रेस के नेतृत्व में 28 विपक्षी दलों का एक समूह है। कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि कुछ व्यक्ति जो केंद्र में सत्ता में हैं, उन्होंने कुछ लोगों को प्रभावित या नियंत्रित किया होगा, जिसके कारण शायद INDIA के कुछ सदस्यों ने 14 टीवी पत्रकारों और एंकरों का बहिष्कार किया। नए संसद भवन पर फहराया गया तिरंगा, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया झंडारोहण INDIA की समन्वय समिति की पहली बैठक के बाद, विपक्षी गुट ने अबने मीडिया ग्रुप को न्यूज एंकरों की एक लिस्ट जारी करने की जिम्मेदारी सौंपी। उनकी लिस्ट में ऐसे एंकर शामिल थे, जिनके शो में INDIA की किसी भी पार्टी का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा। कुछ एंकरों के डिबेट शो में शामिल नहीं होने के INDIA ब्लॉक के फैसले ने विवाद को जन्म दे दिया है। बीजेपी ने इसे आपातकाल की याद दिलाते हुए मीडिया का गला घोंटने की कोशिश करार दिया। हालांकि, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ये 'प्रतिबंध, बहिष्कार या ब्लैकलिस्ट' नहीं, बल्कि असहयोग का निर्णय है। खेड़ा के अनुसार, ये कदम सर्वसम्मति पर लिया गया है, जिसका मकसद इन विशेष एंकरों के शो में भाग लेने से बचना है। ये उजागर करना चाहते हैं कि उनका इरादा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में बाधा डालना नहीं है, बल्कि उस कंटेंट का हिस्सा बनने से बचना है, जिसे देश के हानिकारक माना जाता है। 14 पत्रकारों की लिस्ट में अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्नब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर और सुधीर चौधरी शामिल हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0cipHbG
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0cipHbG
via
US Auto Workers' Strike: Why 13,000 Workers are Protesting & What is at Stake | EXPLAINED
United Auto Workers union is seeking big raises and better benefits from General Motors, Ford and Jeep-maker Stellantis
from Top World News- News18.com https://ift.tt/LxfTRGl
from Top World News- News18.com https://ift.tt/LxfTRGl
Saturday, September 16, 2023
हार्वर्ड और येल जैसे विश्वविद्यालयों में एडमीशन के ऐसे तिकड़म भिड़ा रहे हैं पैरेंट्स, खर्च कर रहे हैं लाखों डॉलर्स
दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक हार्वर्ड और येल (Harvard or Yale) में दाखिला पाना कई सारे स्टूडेंट्स का सपना होता है। हालांकि इन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में एडमीशन लेने के लिए काफी रकम भी खर्च करनी पड़ती है। न्यूयॉर्क स्थित कमांड एजुकेशन में रिम और उनकी टीम ने बताया है कि इन विश्वविद्यालयों में एडमीशन लेने के लिए 750,000 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं। यह कीमत वास्तव में उन आठ खास स्कूलों में से किसी एक में दाखिला लेने की लागत से दोगुनी से भी ज्यादा है। हार्वर्ड और येल में भरे हुए हैं अमीरों के बच्चे हार्वर्ड और येल जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में ज्यादातर अमीरों के ही बच्चे भरे हुए हैं। इन विश्वविद्यालयों में केवल 3 फीसदी आवेदक की एडमीशन हासिल कर पाते हैं। इसके अलावा लग्जरी कॉलेज कंसल्टेंट सर्विस मुहैया कराने वाले यह गारंटी देते हैं कि उनके कस्टमर्स के बच्चों को उनके सपनों के स्कूल में एडमीशन मिल सके। यहां तक कि कॉलेज कंसल्टेंट सर्विस मुहैया कराने वाले इसके लिए लाखों डॉलर्स चार्ज कर रहे हैं। कॉलेज कंसल्टेंट सर्विस मुहैया कराने वाले बच्चों को हाई स्कूल से ही इसकी तैयारी करना शुरू कर देते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान, देश भर में खोले जाएंगे 100 नए सैनिक स्कूल क्या कहते हैं रिम न्यूयॉर्क में कॉलेज कंसल्टेंट सर्विस मुहैया कराने वाले रिम ने बताया कि हमारे ग्राहक काफी समझदार और अमीर है। हमारे ग्राहकों के लिए पैसा कोई मायने नहीं रखता है। सच कहूं तो, अगर उनके पास कभी नौकरी नहीं है या वे कॉलेज नहीं गए हैं, तो वे अधिकतर लोगों की तुलना में बेहतर जीवन जीने वाले हैं। हम जो कर रहे हैं वह कई सारे स्टूडेंट्स को प्रेरित कर रहा है। रिम ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। अमीर माता-पिता अपने बच्चों के लिए हर चीज को खरीदने की कोशिश करते हैं। अपने बच्चों के खूब पैसा खर्च कर रहे हैं माता-पिता अच्छे विश्वविद्यालयों में एडमीशन पाना हमेशा से ही हर एक स्टूडेंट का सपना रहा है। हाल के सालों में अच्छे कॉलेजों में एडमीशन लेना काफी कठिन होता जा रहा है। जिस वजह से बच्चों के माता-पिता ऐसे उपाय खोज रहे हैं जिससे के वे अपने बच्चों को अच्छे कॉलेजों में एडमीशन दिला सकें। भले ही यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता हो लेकिन यह एक सच्चाई है कि अमीर बच्चों को अच्छे कॉलेजों में आसानी से एडमीशन मिल रहा है। हार्वर्ड में अर्थशास्त्रियों के एक समूह ने जुलाई में एक स्टडी की थी। जिसमें पता चला था कि वहां के अमीर और श्वेत समूह के बच्चों का एडमीशन दूसरे बच्चों की तुनला में 43 फीसदी तक ज्यादा था। खर्च करने पड़ते हैं इतने डॉलर कैट कोहेन के 1998 में स्थापित न्यूयॉर्क स्थित फर्म आईवीवाइज में अप्लीकेशन प्रोसेस के जरिए स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को गाइड करने के लिए प्रोग्राम 28,000 डॉलर से शुरू होते हैं। यह कपंनी आम तौर पर 9वीं के छात्रों को गाइड करती है। यह उनको उन कंसल्टेंट के साथ जोड़ती है जो कि पहले स्टैनफोर्ड, एमआईटी, प्रिंसटन और येल जैसे विश्वविद्यालयों में काम कर सकते हैं। यहां पर स्टूडेंट्स 24/7 कंसल्टेंसी और गाइडेंस के साथ ट्यूशन की सर्विस भी मिलती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/trM6Phi
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/trM6Phi
via
Chinese Defence Minister Gen. Li's Absence at Top Military Meeting Heightens Speculation About His Removal
Regarded as a close confidante of President Xi Jinping, Gen. Li has not been seen in public since early this month, and also had not attended the meeting with senior Vietnamese defence officials on September 7 and 8
from Top World News- News18.com https://ift.tt/u74Hcb8
from Top World News- News18.com https://ift.tt/u74Hcb8
Friday, September 15, 2023
Yatra Online IPO अब तक 7% हुआ है सब्सक्राइब, रिटेल इन्वेस्टर्स दिखा रहे ज्यादा दिलचस्पी
कॉरपोरेट ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ (Yatra Online IPO) शुक्रवार 15 सितंबर को खुल गया और अब तक यह 7 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। IPO के तहत प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर है। यह IPO 5 दिन का है यानि 20 सितंबर 2023 को बंद होगा। इस दौरान निवेशक न्यूनतम 105 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। पहले दिन 3.09 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज वाले आईपीओ के तहत अब तक 21.91 लाख इक्विटी शेयर खरीदे जा चुके हैं। इस तरह यह इश्यू अभी तक महज 7 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। IPO को समर्थन देने के मामले में रिटेल इन्वेस्टर सबसे आगे रहे। उन्होंने आवंटित कोटा के 36 प्रतिशत शेयर खरीदे, जो कुल इश्यू साइज का 10 प्रतिशत है। उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) ने उनके लिए रिजर्व हिस्से के एक प्रतिशत शेयरों के लिए बोली लगाई है। यह रिजर्व भाग IPO साइज का 15 प्रतिशत है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अभी तक बोली लगाना शुरू नहीं किया है। QIB के लिए IPO का 75 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। यात्रा ऑनलाइन देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है। इसकी योजना IPO के माध्यम से 775 करोड़ रुपये जुटाने की है। IPO में 602 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 173 करोड़ रुपये का OFS भी रहेगा। खुल गया Holmarc IPO, ग्रे मार्केट में नहीं है कोई हलचल, चेक करें कंपनी की सेहत एंकर निवेशकों से जुटाए 348.75 करोड़ IPO लाने के पहले कंपनी ने राइट्स इश्यू जारी कर 62.01 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस दौरान कंपनी के प्रमोटर टीएचसीएल को एक रुपये फेस वैल्यू वाले 2,62,7,697 इक्विटी शेयर जारी किए थे। यात्रा ऑनलाइन ने इश्यू खुलने से एक दिन पहले 14 सितंबर को एंकर निवेशकों से 348.75 करोड़ रुपये जुटाए थे। गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, BNP पारिबा आर्बिट्रेज, सोसाइटी जेनरल, एलारा इंडिया अपॉर्च्युनिटीज फंड, व्हाइटओक कैपिटल, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कुछ ऐसे निवेशक थे जिन्होंने एंकर बुक में भाग लिया।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7PCpzbG
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7PCpzbG
via
Is Pakistan Playing A Double Game With China? US Ambassador’s Gwadar Visit Raises Questions
A source said Beijing is not happy with Islamabad due to the developments and is reviewing the recent visit of the United States Ambassador and officials to BRI’s strategic port in Gwadar
from Top World News- News18.com https://ift.tt/mGXxwhu
from Top World News- News18.com https://ift.tt/mGXxwhu
Thursday, September 14, 2023
Vedanta ने क्रिस ग्रिफिथ को बनाया अफ्रीका में बेस मेटल्स यूनिट का CEO, ये बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी
वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) ने क्रिस ग्रिफिथ (Chris Griffith) को अफ्रीका में अपनी बेस मेटल्स इकाई का सीईओ और अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालनों का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। क्रिस ग्रिफिथ गोल्ड फील्ड्स के पूर्व सीईओ और एंग्लो अमेरिकन पीएलसी के एग्जीक्यूटिव रह चुके हैं। अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) के नेतृत्व वाले वेदांता समूह ने यह जानकारी एक बयान जारी करके दी है। ग्रुप ने कहा है कि क्रिस की नियुक्ति 2 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होगी। ग्रिफिथ ने दिसंबर 2022 में गोल्ड फील्ड्स से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि कंपनी कनाडाई फर्म यामाना गोल्ड इंक का अधिग्रहण करने में विफल रही थी। ग्रिफिथ के पास प्रिटोरिया विश्वविद्यालय से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है। गोल्ड फील्ड्स से पहले क्रिस ने वैश्विक खनन कंपनी एंग्लो अमेरिकन में दो प्रमुख व्यवसायों- एंग्लो अमेरिकन प्लैटिनम (एम्प्लाट्स) और कुम्बा आयरन ओर के सीईओ के रूप में कार्य किया। कहा जाता है कि एम्प्लाट्स में परिचालन प्रदर्शन में अभूतपूर्व सुधार के पीछे ग्रिफिथ ही थे, जिससे उनके कार्यकाल में EBITDA में 1500% की वृद्धि हुई। दुनिया की चौथी सबसे बड़ी लौह अयस्क कंपनी कुंबा में वह तय समय से पहले उत्पादन में बड़ी वृद्धि के लिए जिम्मेदार थे। वेदांता रिसोर्सेज ने बयान में कहा है कि सीईओ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान रेवेन्यु में 127% की वृद्धि हुई। क्या-क्या संभालेंगे ग्रिफिथ ग्रिफिथ लाइबेरिया में वेदांता रिसोर्सेज के लौह अयस्क व्यवसाय, नामीबिया व दक्षिण अफ्रीका में जिंक व्यवसाय और जाम्बिया में कोंकोला कॉपर माइन्स (केसीएम), भारत में स्टरलाइट कॉपर व संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फुजैरा सहित कॉपर के सभी व्यवसायों के प्रभारी होंगे। कंपनी ने बयान में कहा है, "बेस मेटल्स के सीईओ के रूप में अपनी नई भूमिका में क्रिस ग्रिफिथ, वेदांता जिंक इंटरनेशनल और वेदांता कॉपर दोनों व्यवसायों के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसमें जाम्बिया में कोंकोला कॉपर माइन्स में परिचालन के साथ-साथ भारत व मध्य पूर्व में कंपनी के डाउनस्ट्रीम प्रोसेसिंग व्यवसायों की निगरानी भी शामिल है। प्रेसिडेंट इंटरनेशनल के रूप में क्रिस कंपनी के लिए व्यापक रणनीतिक नेतृत्व का हिस्सा होंगे और लाइबेरिया में लौह अयस्क व्यवसाय सहित भारत के बाहर वेदांता के परिचालनों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।" अगस्त में भारत का घरेलू हवाई यातायात 23% बढ़ा, इस एयरलाइंस का कायम है दबदबा अनिल अग्रवाल ने ग्रिफिथ को बताया अमूल्य वेदांता में ग्रिफिथ का स्वागत करते हुए वेदांता समूह के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल ने कहा, “खनन उद्योग में ग्रिफिथ का व्यापक अनुभव और गोल्ड फील्ड्स, एंग्लो अमेरिकन प्लैटिनम व कुंबा आयरन ओर में लीडरशिप रिकॉर्ड उन्हें हमारी टीम में एक अमूल्य एडिशन बनाता है। विशेष रूप से तब, जब हम अपने पोर्टफोलियो में केसीएम की वापसी के साथ अपने कॉपर कारोबार में एक रोमांचक ग्रोथ फेज की शुरुआत कर रहे हैं। क्रिस का ग्रोथ माइंडसेट, स्थिरता के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता के साथ वेदांता के मूल मूल्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।” ग्रिफिथ एंग्लो अमेरिकन पीएलसी के लौह-अयस्क और प्लैटिनम परिचालनों का नेतृत्व करते थे, जहां अनिल अग्रवाल एक समय सबसे बड़े शेयरधारक थे।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Hx374AD
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Hx374AD
via
EU Probe into Chinese Electric Vehicle Exports, Subsidies is 'Protectionist': China
The EU announced Wednesday it will probe government subsidies provided to Chinese automakers that the EU contends keep EV prices artificially low
from Top World News- News18.com https://ift.tt/FAqB8EO
from Top World News- News18.com https://ift.tt/FAqB8EO
Wednesday, September 13, 2023
Blue Dart ने अपनी प्रीमियम सर्विस 'डार्ट प्लस' का नाम बदलकर 'भारत डार्ट' किया
India vs Bharat Row: 'इंडिया' का नाम बदलकर 'भारत' किए जाने को लेकर जारी बहस के बीच लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड (Blue Dart Express Limited) ने अपनी प्रीमियम सर्विस 'डार्ट प्लस (Dart Plus)' का नाम बदलकर 'भारत डार्ट (Bharat Dart)' कर दिया है। बता दें कि 'भारत डार्ट' एक प्रमुख डिलीवरी सर्विस है। ब्लू डार्ट ने बुधवार को एक कंपनी फाइलिंग में कहा, "यह रणनीतिक परिवर्तन ब्लू डार्ट की चल रही यात्रा में एक मील का पत्थर है, जो भारत की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इसकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।" एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सर्विस को दोबारा ब्रांड बनाने का ब्लू डार्ट का निर्णय एक व्यापक खोज और रिसर्च प्रक्रिया से उपजा है। इसका उद्देश्य अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के अनुरूप खुद को तैयार करना है। कंपनी ने भारत में टियर 2 और टियर 3 शहरों पर विशेष ध्यान देने के साथ अपने सेवा योग्य स्थानों का महत्वपूर्ण रूप से विस्तार किया है। इन शहरों में विकास का नए मध्यम वर्ग के उदय और उपभोग की संस्कृति से गहरा संबंध है। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष-23 में समग्र ई-कॉमर्स मार्केट में प्रतिशत के रूप में टियर 2 और टियर 3 शहरों की हिस्सेदारी क्रमशः 18.6 प्रतिशत और 37.1 प्रतिशत थी। कंपनी ने कहा कि इस सेक्टर में और अधिक प्रगति करने का अनुमान है। ब्लू डार्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर बाल्फोर मैनुअल के अनुसार, रीब्रांडिंग कंपनी के लिए एक रोमांचक परिवर्तन का प्रतिनिधित्व करती है, क्योंकि यह देश भर में सर्विस जारी रखे हुए है। संयोग से कई साल पहले जर्मन ऑटो प्रमुख डेमलर ने भारत में बेचे जाने वाले अपने ट्रकों को भारत बेंज के रूप में बैज किया था। India vs Bharat विवाद बता दें कि हाल ही में जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने G20 समिट में विदेशी नेताओं को स्पेशल डिनर के लिए आमंत्रित किया था, तो उन्होंने 'इंडिया के राष्ट्रपति' के बजाय 'भारत के राष्ट्रपति' टाइटल का इस्तेमाल किया, जिससे एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। ऐसी अटकलें भी हैं कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र का उद्देश्य 'इंडिया' का नाम बदलकर 'भारत' करने के इस प्रयास को औपचारिक रूप देना है। G-20 शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नेम प्लेट पर भी "भारत" का इस्तेमाल किया गया था। ये भी पढ़ें- भारत को मिला पहला C-295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट, इंडियन एयरफोर्स की बढ़ेगी ताकत, जानें क्या है खासियत इस कदम की विपक्ष ने तीखी आलोचना की। विपक्षी I.N.D.I.A. ब्लॉक के सदस्यों ने केंद्र सरकार पर इतिहास को विकृत करने और भारत को विभाजित करने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार के कदम को अपने गठबंधन के गठन से जोड़ा। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि अगर विपक्षी गठबंधन खुद को "भारत" कहने का फैसला करता है तो क्या सत्तारूढ़ पार्टी देश का नाम बदलकर 'BJP' कर देगी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4SJe6Yf
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4SJe6Yf
via
Why Kim Jong Un Takes Train for Overseas Trips, How Safe it is & World Leaders Who Took Railcars
Kim Jong Un relies on the slow but specialised form of transportation that the North Korean leaders have used for decades for its safety and comfort
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Rs2E7lN
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Rs2E7lN
Tuesday, September 12, 2023
हर्षा भोगले को पहली बार क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में कितने पैसे मिले थे? 40 साल बाद शेयर की Payslip
दुनिया में जब भी क्रिकेट कॉमेंटेटर्स (Best Cricket Commentators) की बात होती है तो उनमें भारत के स्टार कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) का नाम सबसे पहले आता है। क्रिकेट कॉमेंट्री की दुनिया में उन्हें काम करते हुए 40 साल पूरे हो गए हैं। खेल की गहराई से समझ और अलग अंदाज से कॉमेंट्री के चलते क्रिकेट फैंस के बीच हर्षा भोगले काफी मशहूर हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल ही में एक पोस्ट के जरिए अपने करियर के शुरुआती दिनों की कहानी बताई है। हर्षा भोगले ने खुलासा किया है कि क्रिकेट कॉमेंटेटर्स की शुरुआत साल 1883 में हुई थी। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने बताया कि कमेंटेटर के तौर पर उन्हें पहला ब्रेक कब मिला था। भोगले ने पुराना दस्तावेज शेयर करते हुए लिखा, 'आज से 40 साल पहले इसी दिन मुझे अपना पहला ODI अनुभव मिला था। मुझे आज भी वो युवक याद है, जो अवसरों की तलाश में था। और DD-हैदराबाद प्रोड्यूसर ने उसे ये मौका दिया। मैच से एक शाम पहले मैं साधारण टी-शर्ट पहनकर रोलर पर बैठा और पर्दा उठाने का काम कर रहा था। अगले दिन मेरे पास दो कॉमेंट्री स्टिंट्स थे। अगले 14 महीनों में मुझे दो और ODI एवं एक टेस्ट मैच पर कॉमेंट्री करने का अवसर मिला। मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा।' View this post on Instagram A post shared by Harsha Bhogle (@bhogle_harsha) हर्षा भोगले ने अपनी कॉमेंट्री डेब्यू की जो पे स्लिप शेयर की है, उस पर सबसे ऊपर में 'दूरदर्शन' लिखा हुआ है। पे स्लिप के अनुसार, भोगले को छह घंटे के कमेंट्री सेशन के लिए 350 रुपये का भुगतान किया गया था। यह पे स्लिप 5 सितंबर 1983 का है। यह भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर 1983 को खेले गए वनडे मैच के दौरान की है। हैरानी की बात यह है कि इस इन्विटेशन स्लिप को हर्षा भोगले ने अभी तक संभाल कर रखा हुआ है। ये भी पढ़ें- Red Wine VIDEO: इस शहर में बाढ़ की तरह सड़कों पर बहने लगी 20 लाख लीटर शराब, रेड वाइन का वीडियो देख हो जाएंगे हैरान हर्षा भोगले को क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर 40 साल पूरे होने पर उनके फैंस ने बधाई दी है। उन्होंने बीते कुछ सालों में कई मुकाबलों में शानदार कॉमेंट्री की है, जो आने वाले कई वर्षों तक लोगों के जहन में ताजा रहेंगी। इस पोस्ट पर क्रिकेट फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "क्रिकेट की दुनिया में सबसे बेहतरीन भारतीय कहानीकार। आपने क्रिकेट सुनना आनंददायक और दिलचस्प बना दिया।" एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "आप एक प्रेरणा हैं सर।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tmNOAk8
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tmNOAk8
via
‘#MeToo Moment for UK NHS’: Surgeon Sexually Assaulted during Surgery, 11 Rape Cases Surface
Female surgeons were molested by male surgeons during an ongoing surgery. There are also reports where senior male surgeons raped there junior female counterparts.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/elBjchJ
from Top World News- News18.com https://ift.tt/elBjchJ
Monday, September 11, 2023
Vodafone idea के लिए ये हफ्ता अहम, 5G स्पेक्ट्रम की किश्त नहीं देने पर रद्द हो सकता है आवंटन
Vodafone Idea Share Price : टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनियों में शुमार होने वाली वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea (Vi) इस समय वित्तीय परेशानियों से जूझ रही है। आज से शुरू हुआ मौजूदा नया हफ्ता वोडाफोन आइडिया के लिए काफी अहम है। इस हफ्ते कंपनी में नया निवेश आना है। इस हफ्ते अगर कंपनी में निवेश नहीं आया तो कंपनी मुश्किल में आ जायेगी। दरअसल इसी हफ्ते कंपनी को 5G स्पेक्ट्रम की किश्त भी चुकानी है। ऐसा नहीं होने पर कंपनी के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि कंपनी को इसी हफ्ते सरकार को 1700 करोड़ रुपये की रकम चुकानी है। वोडा-आइडिया के लिए अहम हफ्ता असीम ने कहा कि निवेश के लिहाज से Vi के लिए मौजूदा हफ्ता काफी अहम है। इसकी वजह ये है कि कंपनी को इस हफ्ते सरकार को 1700 करोड़ रुपये देने हैं। इतना ही नहीं कंपनी को 17 सितंबर तक ब्याज के साथ रकम चुकानी है। इसके साथ ही कंपनी को 5G स्पेक्ट्रम की किश्त भी चुकानी है। किश्त नहीं देने पर कंपनी का आवंटन रद्द हो सकता है। प्रोमोटर्स ने दिया था 2000 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश का भरोसा टेलीकॉम कंपनी को वित्तीय संकट से बचाने के लिए प्रोमोटर्स ने 2000 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश का भरोसा दिया था। लेकिन सिटी के कहने मुताबिक प्रोमोटर्स द्वारा निवेश की जाने वाली 2000 करोड़ रुपये की रकम पर्याप्त नहीं है। लिहाजा कंपनी को दूसरे जगह से भी पूंजी जुटानी होगी। Bank of Baroda का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल कंपनी को 40,000 करोड़ रुपये की सालाना जरूरत असीम मनचंदा ने आगे कहा कि कंपनी को मोरेटोरियम पीरियड के बाद 40,000 करोड़ रुपये की सालाना जरूरत पड़ेगी। पूंजी के लिए कंपनी की कई बैंकर्स से बातचीत जारी है। लेकिन किसी बैंकर्स की तरफ से डील फाइनल नहीं हुई है। कुल मिलाकर अभी तक डील पर अंतिम मंजूरी नहीं मिली है। बता दें कि न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पिछले 22 अगस्त को एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी थी कि कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने सितंबर तक सरकार को करीब 2,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने की योजना बनाई है। उस समय कंपनी ने हाल ही में 2022-23 की मार्च तिमाही के लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज का करीब 450 करोड़ रुपये का बकाया चुकाया था। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CQsIbdL
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CQsIbdL
via
Morocco Quake Death Toll Rises to 2,497: Interior Ministry
Another 2,476 people were injured, the ministry said, updating a previous toll of 2,122 dead and 2,400 wounded
from Top World News- News18.com https://ift.tt/YAS18wg
from Top World News- News18.com https://ift.tt/YAS18wg
Sunday, September 10, 2023
PM-Kisan Scheme: बिहार में 81,000 अयोग्य किसानों को लौटानी होगी किस्त, पैसे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू
PM-Kisan Scheme: बिहार सरकार ने सरकारी बैंकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत धनराशि प्राप्त करने वाले लगभग 81,000 अपात्र किसानों से पैसा वापस लेने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्हें केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स चुकाने या अन्य कारणों से अयोग्य पाया है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय स्कीम है जो भारत सरकार से शत प्रतिशत वित्त पोषित है। 1 दिसंबर, 2018 से इस योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष तीन समान किश्तों में आर्थिक सहायता के रुप में दिए जाते हैं। राज्य सरकारें उन किसान परिवारों की पहचान करती हैं जो योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार सहायता के लिए पात्र हैं और धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि बिहार में 81,000 अयोग्य किसानों के अकाउंट में पैसे चले गए हैं। जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद इन सभी किसानों से पैसे वापल लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 81,595 किसानों की हुई पहचान बिहार सरकार के निदेशक (कृषि) आलोक रंजन घोष ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि जांच के बाद केंद्र सरकार ने बिहार में कुल 81595 किसानों (साल 2020 से) को अयोग्य लाभार्थियों के रूप में पहचान की। राज्य कृषि विभाग ने सभी संबंधित बैंकों से अयोग्य किसानों से धनराशि वापस लेने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है। राज्य के 81,595 किसानों से लगभग 81.59 करोड़ रुपये वापस लिए जाने हैं। निदेशक ने आगे कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की हालिया बैठक में बैंकों के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अयोग्य किसानों से राशि वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा गया है। बैंकों को यह भी सलाह दी गई है कि यदि आवश्यक हो तो अयोग्य किसानों को नए सिरे से रिमाइंडर भेजें। इसके अलावा बैंकों को अयोग्य किसानों के अकाउंट से लेन-देन पर रोक लगाने को भी कहा गया है। 10.31 करोड़ रुपये लिए गए वापस आलोक रंजन घोष ने कहा कि कुछ बैंकों ने अब तक अयोग्य लाभार्थी किसानों से 10.31 करोड़ रुपये वापस ले लिए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और दक्षिण बिहार ग्रामीण ने भी अयोग्य लाभार्थी किसानों से कुछ राशि वापस ले ली है। उन्होंने कहा कि इस योजना के जिन लाभार्थियों को सरकार ने आयकर का भुगतान करने या अन्य कारणों से अयोग्य पाया है, उन्हें अब तक प्राप्त राशि सरकार को वापस करनी होगी। ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023: भारत में G20 शिखर सम्मेलन हुआ समाप्त, पीएम मोदी ने नवंबर में बुलाई वर्चुअल मीटिंग घोष ने बताया कि केंद्र सरकार ने देश के छोटे और सीमांत किसानों को न्यूनतम आय सहायता देने के लिए यह योजना शुरू की थी। लेकिन योजना के तहत हजारों अपात्र किसानों को भी राशि बांट दी गई। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक फसल चक्र के दौरान उचित फसल रख-रखाव और उचित पैदावार सुनिश्चित करने के लिए छोटे और सीमांत किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है। यह उन्हें ऐसे खर्चों को पूरा करने के लिए साहूकारों के चंगुल में फंसने से भी बचाता है और कृषि गतिविधियों में उनकी निरंतरता सुनिश्चित करता है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5n2XvWk
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5n2XvWk
via
India Passes G20 Presidency to Brazil, A Look At How Presidencies Are Transferred
Prime Minister Modi extended full support to Brazil and expressed confidence that its presidency will take forward the shared goals of the G20 bloc
from Top World News- News18.com https://ift.tt/KSfa4T7
from Top World News- News18.com https://ift.tt/KSfa4T7
Indian Railways:भारत में एक ऐसी जगह, जहां ट्रेन के गुजरते ही बत्ती हो जाती है गुल, जानिए क्यों
Indian Railways: भारतीय रेलवे को देश के यातायात की रीढ़ कहा जाता है। रोजाना लाखों यात्रियों को भारतीय रेलवे की ओर से उनकी मंजिल तक पहुंचाया जाता है। बेहद कम कीमत और सुरक्षित तरीके से आप एक राज्य से दूसरे राज्य या शहर तक पहुंच सकते हैं। ट्रेनों में बिजली का भी खास इंतजाम किया जाता है। इससे लोगों को रोशनी और हवाई की कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन आप जानते हैं देश में एक ऐसी जगह भी है जहां से ट्रेनों के गुजरते समय उसकी सभी लाइटें बंद हो जाती हैं। आखिर ऐसा क्यों होता है, चलिए हम आपको इसकी खास वजह बताते हैं। ट्रेन में लेटने-बैठने और शौचालय के साथ-साथ कई सुविधाएं भी होती हैं। इसकी वजह से लोगों को ये फील ही नहीं होता कि वो अपने घर से दूर हैं। भारतीय रेलवे के बारे में कई ऐसी दिलचस्प चीजें हैं। जिन्हें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। ट्रेन की बत्ती अपने आप हो जाती है बंद दरअसल, यह एक ऐसी जगह है जहां कुछ खास कारणों के चलते ट्रेन की बत्ती गुल हो जाती है। यह जगह कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु में स्थित चेन्नई के ताम्बरम रेलवे स्टेशन के पास की एक जगह है। यहां से जब लोकल ट्रेन गुजरती है, तो वहां की बिजली अपने आप बंद हो जाती है। खास बात है कि ऐसा सिर्फ लोकल ट्रेन के साथ होता है। एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के साथ इस तरह की कोई समस्या नहीं देखने को मिलती। उनमें लाइट की सप्लाई बनी रहती है। एक्सप्रेस ट्रेन और पैसेंजर ट्रेन में कोच के लिए अलग-अलग बिजली आपूर्ति की व्यवस्था होती है। इससे उन ट्रेनों में दिक्कत नहीं होती है। ऐसे में नए करंट जोन की वजह से यहां से जाने वाली लोकल ट्रेन की लाइटें बंद हो जाती हैं। Indian Railways: ट्रेन में महिला ने बकरी का लिया टिकट, सोशल मीडिया में हो रही है तारीफ, देखें वीडियो आखिर ऐसा क्यों होता है? ताम्बरम के नजदीक रेल लाइन के एक छोटे हिस्से में लगे ओएचई में करंट नहीं है। असल में उस जगह पर बिजली जोन हैं। जब ट्रेन एक बिजली जोन को छोड़कर दूसरे बिजली जोन में जाती है, तो कुछ समय के लिए उसकी लाइट अपने आप गुल हो जाती है। दूसरे शब्दों में कहें तो टूल इलेक्ट्रिक लोकोमॉटिव को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करते हैं। वहां के ओवर हेड इक्विपमेंट में बिजली नहीं होती। इस तरह की जगहों को रेलवे की भाषा में नेचुरल सेक्शन कहते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/s8ahlvi
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/s8ahlvi
via
Italy May Exit China’s Belt and Road Initiative, Day After Signing India-Middle East-Europe Infra Deal: Report
Meloni has been waiting for the opportune moment to pull out of the BRI deal and several Italian ministers have lamented Italy’s participation in the China-backed BRI.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/eDyM1Oc
from Top World News- News18.com https://ift.tt/eDyM1Oc
Saturday, September 9, 2023
'Today's Era Must Not Be of War': Delhi G20 Declaration Echoes Modi's Message on Ukraine-Russia Conflict
G20 Declaration includes PM Modi's anti-war message to Putin, emphasises global economic cooperation, and addresses Ukraine conflict
from Top World News- News18.com https://ift.tt/tVLMnUZ
from Top World News- News18.com https://ift.tt/tVLMnUZ
अपने SBI अकाउंट में कैसे करें नॉमिनी फाइल, जानें पूरा तरीका
SBI Saving Account and FD Nomination: किसी भी निवेश में अकाउंट या बचत खाते को खोलते समय समय नॉमिनेशन का प्रोसेस पूरा करना जरूरी है। पिछले कुछ सालों में बैंकों में लावारिस जमा की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। ऐसे में बैंक ग्राहकों पर नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी करने पर खास जोर दे रहे हैं। बैंक खाते के लिए अप्लाई करते समय और फॉर्म भरते समय, आपसे नॉमिनी भरने के लिए कहा जाता है। नॉमिनी का मतलब है कि खाताधारक को खाते के मालिक की मृत्यु के बाद जमा या निवेश का दावा करने के लिए किसी का नाम देना होगा। नॉमिनी व्यक्ति वह होता है जिसका नाम खाताधारक ने अपने निवेश या बैंक अकाउंट में दे रखा है। यहां आपको बता रहे हैं कि आप कैसे एसबीआई अकाउंट में नॉमिनी फाइल कर सकते हैं। नॉमिनी क्यों जरूरी है? भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समय-समय पर अपने ग्राहकों से नामांकन पूरा करने का अनुरोध करता रहता है। अगर आप भी स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और अपने सेविंग अकाउंट या एफडी खाते में नॉमिनी की प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं तो आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। नॉमिनी का खाताधारक के जीवित रहने तक अकाउंट में जमा रकम पर कोई अधिकार नहीं होता है, लेकिन अगर किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में अकाउंट में जमा पैसा नॉमिनी को मिल जाता है। SBI सेविंग अकाउंट में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़े सेविंग अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने के लिए सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं। यहां मेन्यू पर जाएं और 'Request & Enquiries' टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आपको ऑनलाइन नॉमिनेशन का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद अपने खाते का टाइप जैसे बचत या एफडी चुनें। इसके बाद नॉमिनी जोड़ने के विकल्प पर जाएं। यहां नॉमिनी का नाम, जन्म तिथि, पता और संबंध डालें। उसके बाद सबमिट कर दें।। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे डालें। इसके बाद कन्फर्म टैब पर क्लिक करें। इसके बाद नॉमिनी की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। YONO ऐप के जरिए नॉमिनी जोड़ें सबसे पहले अपने योनो ऐप में लॉगइन करें। इसके बाद सर्विसेज एंड रिक्वेस्ट विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अकाउंट नॉमिनी का विकल्प चुनें। इसके बाद मैनेज नॉमिनी के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना अकाउंट टाइप चुनें। और नॉमिनी की जानकारी डालें। बैंक में जाकर भी नॉमिनी को अपडेट किया जा सकता है स्टेट बैंक ग्राहकों को ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी नॉमिनी अपडेट करने की सर्विस देता है। आप एसबीआई ब्रांच में जाकर नॉमिनी फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। वहीं माइनर खाते में अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो खाते में जमा रकम माता-पिता को मिल जाएगी। Daily Voice : लार्ज-कैप का वैल्यूएशन थोड़ा महंगा लेकिन ये अभी बबल जोन में नहीं, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों होगी जोरदार कमाई
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GxNWLV8
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GxNWLV8
via
'Took Stock of India-Japan Ties': PM Modi After Talks with Fumio Kishida on Sidelines of G20
PM Modi holds productive meeting with PM Kishida at G20. Discusses India-Japan ties and cooperation in connectivity, commerce, and more
from Top World News- News18.com https://ift.tt/z4HrLif
from Top World News- News18.com https://ift.tt/z4HrLif
'Good News': PM Modi Says Consensus Built on New Delhi G20 Summit Declaration
Prime Minister Narendra Modi said a consensus on the New Delhi G20 Leaders' Summit Declaration has been reached and urged G20 leaders to adopt the resolution.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/BX5IC3Q
from Top World News- News18.com https://ift.tt/BX5IC3Q
Friday, September 8, 2023
Gainers and Losers: लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, 08 सितंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
Gainers and Losers: बाजार लगातार छठे दिन तेजी के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ जबकि ऑटो, रियल्टी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। रियल्टी, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में तेजी देखने को मिली। बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 333.35 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 66,598.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 93 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 19,820. के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन Landmark Cars | CMP Rs 815 | आज यह शेयर 13 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, हावड़ा में डीलरशिप के लिए M&M के साथ करार किया है। M&M की गाड़ियां, पिकअप और सुप्रो रेंज व्हीकल्स की बिक्री करेगी। हावड़ा, हुबली, कोलकाता, नॉर्थ और साउथ परगना के लिए करार किया है। Mazagon Dock | CMP Rs 2,219 | आज यह शेयर 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने अमेरिका की सरकारी कंपनी नेवल सप्लाई सिस्टम्स कमांड (NAVSUP) फ्लीट लॉजिस्टिक्स सेंटर (FLC) योकोसुका के साथ एक मास्टर शिप रिपेयर एग्रीमेंट (MSRA) किया है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह एक नॉन-फाइनेंशियल एग्रीमेंट है। देश में दो ही ऐसी शिपयार्ड्स हैं जिन्होंने MSRA किया है जिसमें से एक मझगांव डॉक भी शामिल है। इस समझौते के तहत मझगांव डॉक में अमेरिकी नौसेना के जहाजों की मरम्मत होने की उम्मीद है Havells India | CMP Rs 1,450 | आज यह शेयर 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, आज एक्सचेंजों पर इस बिजली का सामान बनाने वाली कंपनी के 29 लाख शेयरों की खरीद बिक्री होती दिखी है। जबकि इसक औसत मासिक वॉल्यूम 29 लाख शेयरों का है। L&T | CMP Rs 2,900 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सऊदी अरामको की जाफुराह अपरंपरागत गैस विकास परियोजना के लिए ऑर्डर मिलने के बाद पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में कंपनी 2 फीसदी की बढ़त दिखाता नजर आया । Tata Power | CMP Rs 268 |आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक टाटा पावर के करीब 155 करोड़ रुपये के शेयरों का आज ब्लॉक डील के तहत लेन-देन हुआ। यह इसकी 0.2 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस ब्लॉक डील के तहत करीब 52.5 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ। यह लेन-देन एनएसई पर 270 रुपये के भाव पर हुआ। हालांकि अभी तक यह नहीं स्पष्ट हो पाया कि इस डील के तहत किसने शेयरों की खरीदारी की है और किसने शेयरों को बेचा है। Natco Pharma | CMP Rs 881 |आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा पोमैलिडोमाइड को लेकर लुइसियाना हेल्थ सर्विस एंड इंडेमनिटी कंपनी और एचएमओ लुइसियाना ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।हालाँकि, कंपनी ने कोई और जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने 8 सितंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा यह मामला बेबुनियाद है । Bajaj Finserv | CMP Rs 1,541 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। अगस्त में जनरल इश्योरेंस का कुल प्रीमियम 1678 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि इस साल तक जनरल इश्योरेंस का कुल प्रीमियम 9,229 करोड़ रुपये पर रहा। अगस्त में लाइफ इश्योरेंस का कुल प्रीमियम 926 करोड़ रुपये पर रहा। इस साल तक लाइफ इश्योरेंस का कुल प्रीमियम `3,828 करोड़ रुपये पर रहा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Pr6EhHQ
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Pr6EhHQ
via
Thursday, September 7, 2023
सऊदी अरब, रूस की कटौती की वजह से 90 डॉलर से ऊपर रह सकती है कच्चे तेल की कीमत: एक्सपर्ट्स
एनर्जी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, क्रूड ऑयल की कीमतों में इस साल तेजी बनी रही सकती है। प्रॉडक्शन में कटौती की वजह से ऐसा होगा। कच्चे तेल की कीमत 5 सितंबर को 90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई, जो पिछले 10 महीने में सबसे ज्यादा है। दरअसल, सऊदी अरब और रूस ने इस साल के अंत तक कच्चे तेल की सप्लाई में कटौती जारी रखने का ऐलान किया है, जिसके बाद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि, 7 सितंबर को कच्चे तेल की कीमत स्थिर रही, जबकि डॉलर छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। सऊदी अरब ने इस साल कच्चे तेल की सप्लाई में 10 लाख बैरल रोजाना की कटौती करने का फैसला किया है, जिससे दिसंबर के आखिर तक कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बनी रहेगी। सऊदी ने इस साल की बाकी अवधि के लिए 90 लाख बैरल रोजाना का प्रॉडक्शन टारगेट तय किया है, जबकि रूस ने दिसंबर के आखिर तक 3 लाख बैरल रोजाना एक्सपोर्ट पर रोक को दिसंबर तक बढ़ा दिया है। बाजार को उम्मीद थी कि जुलाई में शुरू हुई यह कटौती अक्टूबर तक चलेगी, लेकिन इसे बढ़ाकर दिसंबर तक कर दिया गया है। इस वजह से कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इस साल कच्चे तेल की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस दौरान कीमतों की रेंज 70 से 90 डॉलर प्रति बैरल रही है। पिछले 15 दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में 8 बैरल रोजाना की बढ़ोतरी हुई है। बीते 23 अगस्त को कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल पर था, जबकि 5 सितंबर को यह 90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में ऊपर की तरफ मोमेंटम बना हुआ है। उनके मुताबिक, अगर चीन में मांग में फिर से मजबूती देखने को मिलती है, तो कच्चे तेल की कीमत बढ़कर 100 डॉलर तक पहुंच सकती है। हालांकि, यह बढ़ोतरी लंबे समय तक नहीं रहेगी, क्योंकि भारत और अमेरिका में कुछ समय बाद चुनाव होने हैं। बाजार का अनुमान है कि कच्चा तेल आखिरकार 80 डॉलर प्रति बैरल पर सपोर्ट हासिल कर सकता है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kGCPKrH
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kGCPKrH
via
G20 'Head Hunt': It's Not Uncommon for Top Leaders to Skip These Summits
The list of country leaders who have attended each of the summit events only includes India, the United States, the United Kingdom, Canada, Germany, Italy, South Korea, Turkey, and leaders from the European Union
from Top World News- News18.com https://ift.tt/iEMJmuw
from Top World News- News18.com https://ift.tt/iEMJmuw
Wednesday, September 6, 2023
Noida News: नोएडा में आज से धारा-144 लागू, 15 सितंबर तक सार्वजनिक स्थानों पर पूजा-नमाज पर लगी रोक
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में आज यानी 6 सितंबर से धारा-144 लागू कर दी गई है। आगामी त्योहारों के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने मंगलवार को कहा कि 6 से 15 सितंबर तक पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गैरकानूनी सभाओं को प्रतिबंधित करते हुए CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि आगामी त्योहार, प्रतियोगी परीक्षाएं, किसानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन और अन्य सार्वजनिक कार्यों को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है। इस दौरान कोरोना महामारी के समय पर बनाए गए प्रोटोकॉल और नियमों का लोगों को पालन करना होगा। पूजा, नमाज, जुलूस पर बैन 15 सितंबर तक सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर पूजा, नमाज, जुलूस या किसी अन्य धार्मिक कार्यक्रम जैसी धार्मिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। नोएडा पुलिस की तरफ से मंगलवार (5 सितंबर) को जारी एक आदेश में कहा गया है कि 6 से 15 सितंबर तक पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CrPC की धारा 144 लागू रहेगी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आगामी त्योहारों और यहां महत्वपूर्ण सार्वजनिक बैठकों के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है। पुलिस ने कहा त्यौोहारों को देखते हुए शांति भंग करने की संभावना से इनकार नहीं कर सकते। आदेश में कहा है कि जब तक धारा 144 लागू रहेगी इस दौरान सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर पूजा, नमाज, जुलूस या किसी अन्य धार्मिक कार्यक्रम जैसी धार्मिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। पुलिस के बयान में गे कहा गया है कि किसी भी इमरजेंसी स्थिति में क्षेत्र के पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त या पुलिस उपायुक्त से अनुमति लेनी होगी। क्यों लगानी पड़ी 144? पुलिस ने कहा कि यह आदेश आगामी त्योहारों जैसे 6-7 सितंबर को जन्माष्टमी, 7 सितंबर को चेहल्लुम और 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में द्रोणाचार्य मेला को देखते हुए पारित किया गया है। इनके अलावा, कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं और किसानों की प्रमुख बैठकें भी जिले में 15 सितंबर से पहले शेड्यूल किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने कहा कि CrPC की धारा 144 के तहत 5 या इससे अधिक लोगों के गैरकानूनी जमावड़े, धार्मिक और राजनीतिक जुलूसों सहित अनधिकृत सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा। सार्वजनिक स्थान पर पांच या अधिक व्यक्ति न तो किसी समूह में शामिल होंगे। आदेश में कहा गया है, "सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त कार्यक्रमों में आवश्यकता के अनुसार इस नियम में ढील दी जा सकती है।" ड्रोन कैमरे पर भी बैन सरकारी कार्यालयों के ऊपर और आसपास एक किलोमीटर के दायरे में ड्रोन कैमरे से शूटिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। आदेश में कहा गया है कि पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त की अनुमति के बिना अन्य स्थानों पर भी किसी भी प्रकार के ड्रोन कैमरे से शूटिंग या फोटोग्राफी की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये भी पढ़ें- Parliament Special Session: गणेश चतुर्थी के अवसर पर 19 सितंबर को नए संसद भवन में होगा विशेष सत्र पुलिस ने कहा कि धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक कार्यक्रमों और जुलूसों में लाउडस्पीकरों का उपयोग केवल इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ द्वारा अनुमत ध्वनि स्तर और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अनुमत समय स्लॉट के भीतर ही किया जाएगा। आदेश के अनुसार, "मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारे जैसे धार्मिक स्थानों पर लगाए गए लाउडस्पीकर धार्मिक स्थल के परिसर तक ही सीमित रहेंगे।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2k3zL9P
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2k3zL9P
via
"4 रुपये का शेयर ₹15 पर पहुंचा", Zerodha के Nikhil Kamath की ऐसे हुई थी ट्रेडिंग की दुनिया में एंट्री
ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) इस वक्त नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) में अपने 150 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर सुर्खियों में है, जो एक ऑनलाइन गेमिंग कंपनी है। इस बीच कामत ने CNBC-TV18 की एग्जिक्यूटिव एडिटर, सोनिया शीनॉय के साथ एक बातचीत में पिछले 20 सालों के अपने सबसे अच्छे और सबसे खराब इनवेस्टमेंट के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि ट्रेडिंग करना एक तरह से डेट करने जैसा है। शीनॉय ने कामत से पूछा कि "पिछले 20 सालों में आपका सबसे अच्छा और सबसे खराब इनवेस्टमेंट क्या रहा है?" इसके जवाब में कामत ने कहा, "मैंने अपना सबसे पहला निवेश Maarsoft नाम की एक कंपनी में किया था। मैं 17 साल की उम्र में ही एक कॉल सेंटर में काम करने लगा था। मुझे करीब 7,000-8,000 रुपये मिलता था और मैंने वह सारा पैसा Maarsoft का शेयर खरीदने में लगा दिया था। 4 रुपये का वह स्टॉक एक या दो महीने में 15 रुपये तक चला गया और इसी ने मुझे ट्रेडिंग की दुनिया में लाया।" बाद में शीनॉय ने उनसे उनके सबसे बुरे निवेश के बारे में पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "यह काफी तेजी से आपको अपनी ओर खींचती है। डेटिंग की तरह। ट्रेडिंग भी डेटिंग की तरह ही होता है। कई बार ऐसा महसूस होता है, जैसे बाजार में कोई इमोशंस है और उसके पास" आपको अपनी ओर खींचने या आकर्षित करने का एक तरीका है।" उन्होंने आगे कहा, "वे शुरुआत में हमेशा अच्छे होते हैं।" यह भी पढ़ें- PM Modi Exclusive Interview: ONDC डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करायेगा समान अवसर, तकनीकी क्षेत्र में लायेगा क्रांति: पीएम मोदी सीएनबीस- टीवी18 के साथ नजारा टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी के बारे में बात करते हुए, कामत ने कहा कि वह भविष्य में इसे बढ़ाने पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं इसे असल में लंबी अवधि की चीज के रूप में देख रहा हूं। भविष्य में उनके साथ और अधिक जुड़ना पसंद करूंगा, शायद उनके जरिए ईस्पोर्ट्स गेमिंग थीम को मैं आगे बढ़ाऊं।" उन्होंने कहा, "मेरा अनुमान है आने वाले 10 सालों में गेमिंग आज की तुलना में इकोसिस्टम का एक बड़ा हिस्सा होगा।" सोनिया शीनॉय के साथ निखिल कामत की बातचीत को आप नीचे देख सकते हैं- View this post on Instagram A post shared by Sonia Shenoy (@_soniashenoy)
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GQeh1Ak
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GQeh1Ak
via
बच्चों का भी बनवा सकते हैं Aadhaar Card, जानें क्या है इसका प्रोसेस और लगेंगे कौन से डाक्युमेंट्स
आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के दौर में सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेजों में से एक है। लगभग हर एक सरकारी काम और योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड प्रयोग में लाया जाता है। हालांकि कई सारे लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या बच्चों का भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। साथ ही बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है? ऐसे में आइये जानते हैं आधार कार्ड से जुड़े इन सभी सवालों के जवाब। बच्चों का भी बनता है आधार कार्ड आपको बता दें कि बच्चों का भी आधार कार्ड बनता है। बच्चों के लिए भी आधार कार्ड होना काफी जरूरी हो गया है। इससे बच्चों को स्कूल में एडमीशन दिलाने और बच्चों से जुड़ी योजनाओं का फायदा उठाने में आसानी होती है। वहीं आधार को मौनेज करने वाली संस्था UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई भी मिनिमम उम्र सीमा नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप अपने नवजात बच्चे का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। वहीं 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होता है। PM Kisan Yojana: लाभार्थी लिस्ट में नाम है या कट गया, घर बैठे ऐसे करें चेक ऐसे बनवा सकते हैं बच्चे का आधार कार्ड आप अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड अपने नजदीकी आधार सेंटर से बनवा सकते हैं। इसके अलावा आप नॉमिनेशन के लिए ऑनलाइन भी साइन अप कर सकते हैं। हालांकि आधार कार्ड बनवाने के लिए छोटे बच्चों की उंगलियों के निशान और रेटिना को स्कैन नहीं किया जाता है। बच्चे का केवल बर्थ सर्टिफिकेट ही काम में आता है। अगर बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो अस्पताल का डिस्चार्ज सर्टिफिकेट या आईडी कार्ड से भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। इसके अलावा, माता या पिता के पास आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइवर का लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे वैध आईडी दस्तावेज होना चाहिए। 5 साल के बाद करवाना होगा अपडेट बता दें कि अगर आपके बच्चे का आधार कार्ड 5 साल की उम्र से पहले का बना है तो यह कार्ड तभी तक वैलिड रहेगा जब तक कि आपका बच्चा 5 साल का ना हो जाए। बच्चे के 5 साल की उम्र होने के बाद आपको इसे अपडेट करवाना होगा। जिसमें बच्चे के उंगलियों के निशान और रेटिना का स्कैन लिया जाएगा। इसमें आपसे मामूली फीस ली जाएगी। बच्चों के माता-पिता अपने मोबाइल नंबर को अपने बच्चे के आधार से लिंक कर सकते हैं और अपने बच्चे के ऐप को अपने स्मार्टफोन पर ले जाने के लिए mAadhaar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/q2u61me
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/q2u61me
via
Daily Voice : इस समय पोर्टफोलियों में ब्लू चिप स्टॉक्स जोड़ने का बेहतर मौका
Daily Voice : वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के आंकड़े बताते हैं कि देश में प्राइवेट सेक्टर की बैलेंस शीट इस समय सबसे बेहतर स्थिति में हैं। इसकी तीन बड़ी वजहें हैं। पहली वजह ये है इस समय प्राइवेट कंपनियों का कर्ज काफी कम है। दूसरी वजह ये है कि इनके कैश फ्लो (नकदी) में भारी बढ़त देखने को मिली है। तीसरी वजह ये कि इस समय निजी कंपनियों के बैलेंस शीट बहुत अधिक मात्रा में नकदी पड़ी हुई है। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में रिफोलियो इन्वेस्टमेंट्स के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर संतोष जोसेफ ने कही हैं। उनका मानना है कि इस स्थिति में हमें आगे प्राइवेट सेक्टर की तरफ से कारोबार और क्षमता विस्तार पर होने वाले खर्च (कैपेक्स) में बढ़त देखने को मिल सकती है। ऐसे में बाजार में भी और तेजी देखने को मिलेगी। पोर्टफोलियों में ब्लू चिप्स स्टॉक्स जोड़ने का बेहतर मौका एसेट मैनेजमेंट, बैंकिंग और बीमा और फाइनेंशियल सर्विसेज का करीब 2 दशकों का अनुभव रखने वाले संतोष जोसेफ का कहना है कि बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए हमें अपने पोर्टफोलियो निवेश इंस्ट्रूमेंट का बेहतर मिश्रण रखना चाहिए। उनका मनाना है कि इस समय पोर्टफोलियों में ब्लू चिप स्टॉक्स जोड़ने का बेहतर मौका है। बाजार में नकदी काफी ज्यादा, छोटे-मझोले शेयरों की चांदी छोटे-मझोले शेयरों में हाल में आई तेजी पर बात करते हुए संतोष जोसेफ ने कहा कि मिड और स्मॉल कैप में जबरदस्त बढ़त और लार्जकैप में सुस्ती की वजह से मिड और स्मॉल कैप में निवेशकों की रुचि बढ़ी है। इसे अलावा पिछले 2-3 सालों में बहुत सारे निवेशक जो शांत बैठे हुए थे। वे अब बड़े पैमाने पर बाजार में भाग लेने के लिए वापस आए हैं। ऐसे निवेशकों को स्मॉल और मिडकैप शेयर पसंद आ रहे हैं। इससे पहले स्मॉल और मिडकैप पर कभी इतना बड़ा रिसर्च नहीं होता था। लोग इनके नाम भी नहीं जानते थे। हालांकि, टेक्नोलॉजी के विकास और इसके जरिए रिसर्च और निवेश में आसानी आने के कारण, बहुत सारा पैसा स्मॉल और मिडकैप में आ रहा है। हर कोई अपने निवेश पर जल्दी रिटर्न चाहता है, इसलिए निवेशक स्मॉल और मिडकैप में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। इसके अलावा इस समय बाजार में नकदी काफी ज्यादा है। इस नकदी का रुझान भी स्मॉल और मिडकैप की तरफ ज्यादा है। Market outlook : लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, जानिए 7 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल क्या निवेशकों को इस साल बेहतर रिटर्न के लिए ब्लू-चिप्स के बजाय ब्रॉडर मार्केट पर फोकस करना चाहिए, या फिर यह सावधानी बरतने का समय है? इसके जवाब में संतोष ने कहा कि ब्लू चिप्स से ब्रॉडर मार्केट में शिफ्ट होना मोमेंटम को चेज करने जैसा होगा। यह सही नहीं है। बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए हमें अपने पोर्टफोलियो में निवेश इंस्ट्रूमेंट का बेहतर मिश्रण रखना चाहिए। उनका मनाना है कि इस समय पोर्टफोलियों में ब्लू चिप स्टॉक्स जोड़ने का बेहतर मौका है। ब्रॉडर मार्केट (मिड और स्मॉलकैप) में भारी तेजी और ब्लू में चिप्स में सुस्ती के इस दौर में पोर्टफोलियो में ब्लू चिप्स को जोड़ने और मिड और स्मॉलकैप को बनाए रखने की सलाह है। अगर आप मौका चूक गए हैं तो बाजार आपको ब्लू चिप्स खरीदने का मौका दे रहा है। दूसरी बात ये है कि अगर आप एक सफल लॉन्ग टर्म निवेशक बनना चाहते हैं तो आपको मोमेंटम चेज करने से बचाना होगा। इसके लिए आपके पोर्टफोलियो में व्यापक आधार और बुनियादी तौर पर मजबूत शेयरों वाली होल्डिंग होनी चाहिए। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ke93vDE
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ke93vDE
via
क्लास में डेस्क, चटाई और बिस्तर पर जी भरकर सो सकते हैं छात्र, बस पैसे देने होंगे
Chinese school: आमतौर पर स्कूलों में अनुशासन सिखाया जाता है। वहां छात्रों को नई चीजें सिखाई जाती हैं। उन्हें खाना, पढ़ना सोना सब कुछ सिखाया जाता है। लेकिन चीन के एक प्राइवेट स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान छात्रों के झपकी लेने पर शुल्क लगाने की तैयारी में है। स्कूल के इस फैसले से सोशल मीडिया में लोग भड़क गए हैं और जमकर आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, दक्षिणपूर्वी चीन के गुआंग्डोंग प्रांत (Guangdong Povince) में स्थित जिशेंग प्राइमरी स्कूल (Jiesheng Primary School ) कथित तौर पर नए शैक्षणिक सत्र में छात्रों पर यह नया शुल्क लगाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल ने अपने पैरेंट्स-टीचर्स वीचैट ग्रुप में नए शुल्क के बारे में बताते हुए एक नोटिस भेजा था। हालांकि नए शुल्क लेने कोई कारण नहीं बताया गया है। लेकिन इसमें फीस स्ट्रक्चर के बारे में जरूर बताया गया है। जिससे आम जनता और अभिभावक हैरान रह गए। डेस्क, चटाई और बिस्तर पर सोने की अलग- अलग फीस छात्रों को सोने के लिए कई तरह विकल्प मुहैया कराए गए हैं। इसमें डेस्क, चटाई और बिस्तर तक शामिल है। अगर कोई छात्र डेस्क पर सोना चाहता है तो उसे 200 युआन (2,275 रुपये) का शुल्क लगेगा। जो बच्चे कक्षाओं में चटाई पर सोना चाहते हैं। उनके लिए शुल्क बढ़कर 360 युआन (4,094 रुपये) देना होगा। जबकि निजी कमरों में बिस्तरों पर सोने पर 680 युआन (7,856रुपये) का खर्च आएगा। जब बच्चे सो रहे होंगे तो स्टूडेंट्स की शिक्षकों की निगरानी में रहेंगे। साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट (South China Morning Post) में छपी खबर के मुताबिक, नाम नहीं छापने की शर्त पर एक स्टाफ सदस्य ने बताया कि सभी शुल्क आधिकारिक नियमों के अनुरूप है। Costlier Biscuit: पैकेट में एक बिस्किट निकला कम, ITC को भरने पड़े 1 लाख रुपए लंच ब्रेक में घर जाने की इजाजत स्कूल के एक स्टाफ सदस्य के मुताबिक यह अनिवार्य नहीं होगा। छात्र अपने लंच ब्रेक के दौरान घर वापस जाने का विकल्प भी चुन सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल स्वयं निर्णय ले सकता है कि उसे क्या शुल्क लेना है। इस मामले में सोशल मीडिया में कई लोगों के स्कूल के इस नियम को बेतुका बताया है। लोगों का कहना है कि स्कूल के इस फैसले से वो निराश हैं। एक शख्स ने सोशल मीडिया में कमेंट करते हुए कहा कि यह क्या मजाक है? स्कूल सिर्फ पैसे कामे के लिए पागल हो गया है। फिलहाल इस मामले में लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iBdaFlo
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iBdaFlo
via
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...