Friday, September 29, 2023

NPS जल्द सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस ब्रांच में उपलब्ध होगा, PFRDA बना रहा है योजना

NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस जल्द देश के सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस ब्रांच में निवेश के लिए उपलब्ध होगा। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को 1 जनवरी 2004 को शुरू किया गया था। ताकि रिटायर हो रहे नागरिकों को इनकम मिल सके। NPS चेयरमैन दीपक मोंहती के मुताबिक एनपीएस रेगुलेटर PFRDA इसका दायरा बढ़ाने पर काम कर रहा है। प्लान के मुताबिक NPS सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस ब्रांच में उपलब्ध होगा। अभी इस पर काम किया जा रहा है और जल्द ये सर्विस आम लोगों को मिलेगी। देश में फिलहाल सभी बैंक NPS में निवेश की सर्विस नहीं देते। हर बैंक और पोस्ट ऑफिस ब्रांच में ले पाएंगे NPS दीपक मोहंती के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि NPS आम जनता को आसानी से मिले। उन्होंने कहा कि रीजनल रूरल बैंक (Regional Rural Bank - RRB) से इस बारे में बात की है। अब रूरल बैंक में भी NPS मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि NPS देश के सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस ब्रांच में लोगों को मिले। एनपीएस में 1.36 करोड़ लोगों ने लगाया पैसा सरकारी डेटा के मुताबिक NPS में 16 सितंबर तक 1.36 करोड़ लोगों ने निवेश किया है। अटल पेंशन योनजा के तहत 5 करोड़ लोगों ने निवेश किया है। अटल पेंशन योजना देश के असंगठित सेक्टर से जुड़े लोगों को पेंशन सिस्टम से जुड़ने का मौका देती है। NPS में निवेश के फायदे प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी भी रिटायरमेंट के बाद बेहतर लाइफ के लिए पेंशन की व्यवस्था के लिए NPS में निवेश कर सकते हैं। एनपीएस में निवेश जितनी जल्दी शुरू किया जाएगा, रिटायरमेंट के बाद उतना ही फायदा होगा। पहला ये कि आपको एक बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाने का मौका मिलेगा। साथ ही आपको हर महीने पेंशन के तौर पर अच्छी खासी रकम मिल सकती है। हालांकि, एनपीएस में निवेश पर किसी न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। यह आपके निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न पर निर्भर करता है। HBL Power shares price : एचबीएल पावर के शेयरों में तेजी जारी, आज भी 6% भागा स्टॉक

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hXD96Z0
via

No comments:

Post a Comment