Monday, September 25, 2023

सलमान खान ने कमर्शियल प्रॉपर्टी दी किराये पर, हर महीने मिलेगा 1 करोड़ रुपये का रेंट, जानिए खासियत

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने मुंबई के सांताक्रूज इलाके में अपनी कमर्शियल प्रॉपर्टी को 60 महीने के लिए किराए पर दिया है। सलमान खान ने अपनी 2,140.71 वर्ग मीटर में फैली कमर्शियल प्रॉपर्टी को लैंडक्राफ्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड (LandCraft Retail) को किराए पर दिया है। ये कमर्शियल प्रॉपर्टी लीज पर दी गई है, जिसमें अब एक फ्रेश गोरमे स्टोर (Gourmet) खुलेगा। सलमान खान की इस प्रॉपर्टी में लोअर ग्राउंड फ्लोर, ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट और सेकंड फ्लोर शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए वेंचर फूड स्कावयर (Food Square) का किराया 1 करोड़ रुपये है। ये पुराने फूड हॉल के बदलाव को भी बताता है जो पहले फ्यूचर ग्रुप के पास था। Food Square ने अपनी कटलरी के लिए वर्साचे, लाइव स्टेशनों के लिए एंटिसी चॉकलेट (Entise Chocolate) और इटैलियन खाने के लिए ओलिवोलॉजी (Oliveology) के साथ साझेदारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने सलमान को 5.4 करोड़ रुपए डिपॉजिट के दिये हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने साल 2012 में लिंकिंग रोड सांताक्रूज वेस्ट मुंबई में लगभग 1200 करोड़ रुपये में यह संपत्ति खरीदी थी। इस प्रॉपर्टी को खरीदना कमर्शियल एसेट्स को बढ़ाना था। साल 2017 में इसे फूड हॉल को लीज पर दिया गया था। अप्रैल में नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLT) ने सलमान खान को इस 27,650 वर्गफुट कमर्शियल प्रॉपर्टी की लीज को खत्म करने से रोकने से इनकार कर दिया था। यह आदेश कोइनोनिया कॉफी प्राइवेट लिमिटेड (Koinonia Coffee Pvt Ltd) की दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पास किया किया गया, जो फूड हॉल स्टोर्स में कॉफी शॉप चलाती है। कॉफी कंपनी ने Appellate Tribunal को अप्रोच किया था क्योंकि सलमान खान 30 अप्रैल 2023 से लीज समझौते को समाप्त करने की मांग कर रहे थे। मार्च 2023 में सलमान खान ने समझौते को खत्म करने और अपनी संपत्ति पर कब्जा वापस लेने की मांग की। वकील ने तर्क दिया कि एनसीएलटी से मामले में बार-बार आदेश पारित करने का अनुरोध करने के बाद भी ट्रिब्यूनल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसलिए उन्होंने NCLT से संपर्क किया। इन निजी बैंकों में म्यूचुअल फंडों की बढ़ी दिलचस्पी, तेजी से बढ़ा रहे अपनी हिस्सेदारी

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QrSXdwB
via

No comments:

Post a Comment