Tuesday, September 19, 2023

IndiGo में सॉफ्ट ड्रिंक नहीं मिलने पर बीजेपा नेता स्वप्न दासगुप्ता ने लगाई सिविल एविएशन मिनिस्टर से गुहार

राज्यसभा के पूर्व सदस्य और बीजेपी नेता स्वप्न दासगुप्ता (Swapan Dasgupta) ने आरोप लगाया है कि इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट में सॉफ्ट ड्रिंक के साथ स्नैक खरीदना जरूरी कर दिया गया है। दासगुप्ता ने इस मामले में सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए उनसे कार्रवाई का अनुरोध किया है। गुप्ता ने सिविल एविएशन मिनिस्टर से मांग की है कि विमान यात्रियों को अपनी पसंद का विकल्प चुनने की सुविधा बहाल की जाए। दासगुप्ता ने माइक्रब्लॉगिंग साइट X (ट्विटर) पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'इंडिगो की फ्लाइट में आप सॉफ्ट ड्रिंक नहीं खरीद सकते। एयरलाइन ने इसके साथ स्नैक खरीदना जरूरी कर दिया है, चाहे आप इसे खरीदना चाहें या नहीं। यह जबरदस्ती है और मैं मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनुरोध करता हूं कि विमान यात्रियों को अपनी पसंद का विकल्प चुनने की सुविधा बहाल की जाए। तमाम तरह के एक्सट्रा के जरिये विमान यात्रियों का शोषण बंद होना चाहिए।' दासगुप्ता के पोस्ट के जवाब में X के एक यूजर का कहना था कि वह पूर्व सासंद की इस राय से पूरी तरह सहमत हैं। कुछ यूजर्स का यह भी आरोप था कि इंडिगो एयरलाइन लंबी इंटरनेशनल प्लाइट में भी खाना नहीं उपलब्ध कराती है, जबकि यात्रा लंबी होने पर इसी रूट पर बाकी एयरलाइंस कई बार खाना देती हैं। X प्लैटफॉर्म पर स्वप्न दासगुप्ता की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'डोमेस्टिक फ्लाइट्स की बात छोड़िए, इंडिगो इंटरनेशनल प्लाइट्स पर भी खाना उपलब्ध नहीं कराती। सभी प्रमुख एयरलाइंस, यहां तक कि एयर इंडिया (Air India) और विस्तारा ( Vistara) भी खाना और ड्रिंक उपलब्ध कराती हैं। यात्रा लंबी होने पर सभी प्रमुख इंटरनेशनल एयरलाइंस कई बार खाना देती हैं। इंडिगो के लिए इंटरनेशनल मार्केट में मुकाबला करना मुश्किल होगा।' हालांकि, अब तक इस मामले में इंडिगो और एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jyXTfMS
via

No comments:

Post a Comment