Thursday, September 21, 2023

Tata Power Renewable Energy की नेपाल मार्केट में एंट्री, Dugar Power से किया करार

रिन्यूएबल सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (TPREL) ने नेपाल की कंपनी डुगर पावर (Dugar Power) के साथ समझौता किया है। TPREL ने नेपाल में रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री को गति देने के लिए यह निर्णय लिया है। टाटा पावर ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बयान में कहा कि यह गठजोड़ नेपाल के तेजी से विकसित हो रहे रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में TPREL की स्ट्रेटेजिक एंट्री की शुरुआत है। टाटा पावर ने अपने बयान में क्या कहा? यह समझौता सस्टेनेबल एनर्जी की ओर नेपाल के बदलाव को गति देने में एक लंबी छलांग के लिए स्टेज तैयार करेगा। बयान के अनुसार, “TPREL ने नेपाल के प्रोमिनेंट बिजनेस हाउस डुगर की सब्सिडियरी कंपनी डुगर पावर प्राइवेट लिमिटेड (Dugar Power) के साथ करार किया है।” यह पार्टनरशिप ऑन और ऑफ-ग्रिड एनर्जी सॉल्यूशन की एक रेंज का उत्पादन करने और क्षेत्र में एनर्जी सस्टेनेबिलिटी के लिए लॉन्ग टर्म कमिटमेंट की शुरुआत करने के लिए ट्रांसफॉर्मेटिव सोलर टेक्नोलॉजी के लिए तैयार है। यह समझौता नेपाल की विविध ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो 1 किलोवाट से मेगावाट लेवल तक स्केलेबल सॉल्यूशन पेश करता है। TPREL के CEO ने समझौते पर क्या कहा? TPREL के CEO आशीष खन्ना ने एक बयान में कहा, "डुगर पावर के साथ यह साझेदारी नेपाल के एनर्जी सेक्टर के लिए बनाया गया एक स्ट्रेटेजिक अलायंस है। हम नेपाल की रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट में एंट्री कर रहे हैं। इसके जरिए हम एक बदलाव लाने का इरादा रखते हैं।" TPREL टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एक लीडिंग कंपनी है, जिसने ग्लोबल लेवल पर 3GW से अधिक सेल और मॉड्यूल भेजे हैं। Dugar Power के MD का बयान डुगर पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक डुगर ने कहा, "TPREL के साथ हमारा समझौता रिन्यूएबल एनर्जी और इसमें आत्मनिर्भरत बनने के लिए नेपाल के लॉन्ग टर्म ऑब्जेक्टिव को प्राप्त करने के लिए एक स्ट्रेटेजिक एलाइनमेंट है।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2C6qglO
via

No comments:

Post a Comment