Saturday, September 30, 2023

2 अक्टूबर के लंबे वीकेंड के कारण फ्लाइट सर्च में आई 40% की बढ़ोतरी, इन जगहों पर घूमने निकले लोग

Long Weekend: 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण सोमवार को पड़ने वाली छुट्टी ने ट्रैवलर्स यात्रियों को एक लंबा वीकेंड दे दिया। इस कारण फ्लाइट की सर्च में 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा कि अधिकांश ट्रैवलर्स चार-पांच दिनों की छुट्टी में लंबी फैमिली ट्रिप प्लान करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने गांधी जयंती के लंबे वीकेंड के लिए फ्लाइट सर्च में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है। इस वीकेंड के आसपास मजबूत डिमांड अक्टूबर और नवंबर में आने वाले त्योहारी महीनों में ट्रैवल में बढ़ोतरी का संकेत देता है। इन जगहों की बढ़ी डिमांड 2 अक्टूबर के लंबे वीकेंड में दिल्ली से मुंबई, गोवा, राजस्थान और हिमाचल जैसे फेमस जगहों पर ट्रैवलिंग बढ़ी है। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के दौरान दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-हिमाचल, दिल्ली-गोवा और दिल्ली-राजस्थान जैसे जगहों के लिए सर्च सबसे ज्यादा हुई है। बाजपेयी ने कहा कि गोवा, जयपुर, वाराणसी, पुणे, कूर्ग, दुबई, सिंगापुर और मालदीव आने वाले वीकेंड के लिए घूमने के बेस्ट डेस्टिनेशन हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के लंबे वीकेंड के बाद दुर्गा पूजा और दशहरा के लंबे वीकेंड में कोलकाता के लिए दोगुनी उड़ान सर्च की गई गई है। ज्यादातर साइट पर आने वाले विजिटर मुख्य रूप से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, असम और उड़ीसा जैसे शहरों से आ रहे हैं। बुकिंग में हुई बढ़ोतरी कन्फर्मटकट के को-फाउंडर के श्रीपद वैद्य ने कहा वह तिरुपति, वाराणसी, पुरी, मथुरा और अन्य जैसे आध्यात्मिक रिट्रीट में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देख रहे हैं। छोटे शहरों का आकर्षण बढ़ा है। ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा अभीबस के COO रोहित शर्मा ने कहा कि मानसून के बाद समुद्र प्रेमी पांडिचेरी, गोवा, कन्याकुमारी और कालीकट की ओर आ रहे हैं। पिछले महीने की तुलना में यहां बुकिंग लगभग दोगुनी हुई है। होटल डिमांड होटलों के कमरों की बुकिंग भी 2 अक्टूबर के लंबे वीकेंड के कारण बढ़ गई है। आने वाले लंबे वीकेंड के लिए गोवा, जयपुर, बैंगलोर, चेन्नई, केरल और आगरा जैसी जगहों के लिए बुकिंग में बढ़ोतरी दर्ज की है। इन जगहों पर 80 से 90 फीसदी कमरे बुक्ड हो चुके हैं। इसमें पिछले साल से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी नजर आई है। सितंबर में 150 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में 10-68% की तेजी, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/a8JDhQq
via

No comments:

Post a Comment