Saturday, September 23, 2023

Upcoming IPO : इस हफ्ते खुलेंगे 3 मेनबोर्ड और 13 SME IPO, कुल 4000 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

Upcoming IPO : आईपीओ निवेशकों को इस हफ्ते भी निवेश के कई मौके मिलने वाले हैं। इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में तीन और SME सेगमेंट में कुल 13 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। ये सभी कंपनियां कुल मिलाकर 4000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। पिछले हफ्ते तीन मेनबोर्ड इश्यू सिग्नेचर ग्लोबल, साई सिल्क्स और मनोज वैभव जेम्स ज्वैलर्स खुले थे, जिना टोटल इश्यू साइज 2200 करोड़ रुपये था। यहां हमने इस हफ्ते खुलने वाले आईपीओ की पूरी जानकारी दी है। JSW Infrastructure IPO JSW Infrastructure का आईपीओ 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 27 सितंबर तक निवेश का मौका है। कंपनी आईपीओ के जरिए 2800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी 113-119 रुपये प्रति शेयर के प्राइस पर पब्लिक इश्यू ओपन करेगी। इश्यू केवल फ्रेश इक्विटी शेयर बेस्ड है यानि इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा। पिछले लगभग 13 सालों में यह JSW ग्रुप का पहला IPO है। Updater Services IPO अपडेटर सर्विसेज ने अपने IPO (Updater Services IPO) के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है। इसे 280-300 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। IPO का साइज 640 करोड़ रुपये है और यह 25 सितंबर 2023 को खुलने वाला है। निवेशकों के पास पैसा लगाने के लिए 27 सितंबर तक का मौका रहेगा। इस पब्लिक इश्यू के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही तीन शेयरहोल्डर्स की ओर से 240 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। अपडेटर सर्विसेज का दावा है कि वह भारत में इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट मार्केट में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। Valiant Laboratories IPO फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स बनाने वाली कंपनी वैलिएंट लेबोरेटरीज का आईपीओ 27 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ के तहत 1.08 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। इसके लिए कंपनी ने 133-140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। निवेशकों के पास इसमें 3 अक्टूबर तक निवेश का मौका होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक दिन पहले यानी 26 सितंबर को खुलेगा। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 152.46 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। खुलने वाले हैं 13 SME IPO इस हफ्ते करीब 13 कंपनियां SME सेगमेंट में अपना आईपीओ लेकर आ रही है। इनमें सबसे बड़ा विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स का 50 करोड़ रुपये का इश्यू है, जो कि 29 सितंबर को खुलने वाला है। एसएमई सेगमेंट ने हाल ही में ब्लॉकबस्टर सब्सक्रिप्शन देखा है और निवेशकों को बड़े पैमाने पर लिस्टिंग गेन दिया है। 25 सितंबर को पांच एसएमई आईपीओ - अरेबियन पेट्रोलियम (20.2 करोड़ रुपये), न्यूजैसा टेक (39.9 करोड़ रुपये), इंस्पायर फिल्म्स (21.2 करोड़ रुपये), साक्षी मेडटेक (45.16 करोड़ रुपये), डिजीकोर स्टूडियोज (30.48 करोड़ रुपये) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इस हफ्ते खुलने वाले अन्य ऑफर में सुनीता टूल्स और गोयल साल्ट (26 सितंबर), कैनरीज़ ऑटोमेशन, वनक्लिक लॉजिस्टिक्स, विन्यास इनोवेटिव टेक और ई-फैक्टर एक्सपीरियंस (27 सितंबर) शामिल हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/grzVmeJ
via

No comments:

Post a Comment