Interest Rate on Small Saving Scheme: इस महीने के अंत यानी 30 सितंबर 2023 तक सभी तरह की सरकारी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा होने वाली है। केंद्र सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी कई छोटी बचत योजनाओं पर पिछली तिमाहियों में ब्याज में बढ़ोतरी की है। हालांकि, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) की ब्याज दर में अप्रैल 2020 से बदलाव नहीं किया गया है। अब बड़ा सवाल है कि क्या दिसंबर तिमाही में पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि अकाउंट, वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं (SCSS) की ब्याज दरें बढ़ेंगी? 30 सितंबर तक होगा फैसला केंद्र सरकार पिछले तीन महीनों की सरकारी प्रतिभूतियों (Government Securities) के यील्ड के आधआर पर इन योजनाओं की ब्याज दर तय करती है। वह तिमाही इनकी समीक्षा करत है। स्मॉल सेविंग स्कीम की गिनती में पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम, PPF, NSC, KVP आदि इस गिनती में आती है। सरकार अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर तय करेगी। कैसे तय होती है ब्याज दरें ये ब्याज दरें सरकारी सिक्योरिटीज के यील्ड (G-Sec yields) पर निर्भर करती हैं। छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दरें पिछली तिमाही की सरकारी सिक्योरिटीज के यील्ड पर निर्भर करती है। 10 साल की सरकारी सिक्योरिटीज 7 फीसदी से लेकर 7.2 फीसदी का यील्ड दे रही है। इसके 7.1 फीसदी से 7.2 फीसदी तक रहने की उम्मीद है। अगर एक्सपर्ट की माने तो अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीद कम है। अभी ये है ब्याज दरें छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 4 फीसदी से लेकर 8.2 फीसदी सालाना तक मिल रहा है। सरकार पीपीएफ पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रह है। अभी स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज लगभग एफडी के बराबर मिल रहा है। सरकार ने आखिरी बार 30 जून 2023 को छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज बढ़ाया था। तब सरकार ने एक साल और 2 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी और 5 साल की आरडी (Recurring Deposit) पर ब्याज बढ़ाया था। सरकार ने सितंबर 2022 के बाद चौथी बार ब्याज में बदलाव किया था। अभी छोटी बचत योजनाओं पर ये हैं ब्याज दरें 1 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी (Post Office FD) : 6.9 प्रतिशत 2 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी : 7 प्रतिशत 3 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी : 7 प्रतिशत 5 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी : 7.5 प्रतिशत 5 साल की आरडी (Post Office RD) : 6.5 प्रतिशत राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC): 7.7 प्रतिशत किसान विकास पत्र (KVP): 7.5 प्रतिशत (115 महीने में होंगे मैच्योर) पीपीएफ (PPF) - 7.1 प्रतिशत सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samridhi Yojna) : 8.0 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) : 8.2 प्रतिशत मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Scheme) : 7.4 प्रतिशत Mid-day Mood : निफ्टी F&O एक्सपायरी वाले दिन 19600 के नीचे फिसला, PSU बैंकों में तेजी, रिकॉर्ड हाई पर L&T
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7pIBRxG
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
No comments:
Post a Comment