Wednesday, September 27, 2023

Manappuram Finance के CEO के खिलाफ FIR रद्द, कंपनी का शेयर 5% बढ़त के साथ बंद

मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों में 27 दिसंबर को तकरीबन 5% की तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर 4.88 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 147.10 रुपये पर बंद हुआ। दरअसल, मणप्पुरम फाइनेंस ने ऐलान किया है कि केरल हाई कोर्ट ने कंपनी के सीईऔ और मैनेजिंग डायरेक्टर वी पी नंदकुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज कर दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुमार पर यह मामला दर्ज किया गया था। केरल हाई कोर्ट ने एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (Enforcement Directorate) को निर्देश दिया है कि वह अदालत के फैसले की कॉपी मिलने के 3 हफ्ते के भीतर जब्त की गई संपत्तियों से जुड़े मूल दस्तावेज कुमार को लौटा दें। केरल हाई कोर्ट ने 28 अगस्त को एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) का केस खारिज कर दिया था। उसके बाद से कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। क्या था मामला एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने 5 मई, 2023 को वी पी नंदकुमार की 143 करोड़ की संपत्तियों को जब्त कर लिया था। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग के जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई थी। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि नंदकुमार के खिलाफ छापेमारी में मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले थे। ईडी के मुताबिक, नंदकुमार ने रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना अपनी कंपनी मणप्पुरम एग्रो फार्म्स (MAGRO) के जरिये बड़े पैमाने पर कैश ट्रांजैक्शन किया था। एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट का कहना था कि ये ट्रांजैक्शन पब्लिक लिस्टेड कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के अलग-अलग ब्रांच ऑफिस के जरिये हुए थे और इसमें कुछ एंप्लॉयीज की भूमिका थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9jesTFY
via

No comments:

Post a Comment