Saturday, September 16, 2023

हार्वर्ड और येल जैसे विश्वविद्यालयों में एडमीशन के ऐसे तिकड़म भिड़ा रहे हैं पैरेंट्स, खर्च कर रहे हैं लाखों डॉलर्स

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक हार्वर्ड और येल (Harvard or Yale) में दाखिला पाना कई सारे स्टूडेंट्स का सपना होता है। हालांकि इन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में एडमीशन लेने के लिए काफी रकम भी खर्च करनी पड़ती है। न्यूयॉर्क स्थित कमांड एजुकेशन में रिम और उनकी टीम ने बताया है कि इन विश्वविद्यालयों में एडमीशन लेने के लिए 750,000 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं। यह कीमत वास्तव में उन आठ खास स्कूलों में से किसी एक में दाखिला लेने की लागत से दोगुनी से भी ज्यादा है। हार्वर्ड और येल में भरे हुए हैं अमीरों के बच्चे हार्वर्ड और येल जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में ज्यादातर अमीरों के ही बच्चे भरे हुए हैं। इन विश्वविद्यालयों में केवल 3 फीसदी आवेदक की एडमीशन हासिल कर पाते हैं। इसके अलावा लग्जरी कॉलेज कंसल्टेंट सर्विस मुहैया कराने वाले यह गारंटी देते हैं कि उनके कस्टमर्स के बच्चों को उनके सपनों के स्कूल में एडमीशन मिल सके। यहां तक कि कॉलेज कंसल्टेंट सर्विस मुहैया कराने वाले इसके लिए लाखों डॉलर्स चार्ज कर रहे हैं। कॉलेज कंसल्टेंट सर्विस मुहैया कराने वाले बच्चों को हाई स्कूल से ही इसकी तैयारी करना शुरू कर देते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान, देश भर में खोले जाएंगे 100 नए सैनिक स्कूल क्या कहते हैं रिम न्यूयॉर्क में कॉलेज कंसल्टेंट सर्विस मुहैया कराने वाले रिम ने बताया कि हमारे ग्राहक काफी समझदार और अमीर है। हमारे ग्राहकों के लिए पैसा कोई मायने नहीं रखता है। सच कहूं तो, अगर उनके पास कभी नौकरी नहीं है या वे कॉलेज नहीं गए हैं, तो वे अधिकतर लोगों की तुलना में बेहतर जीवन जीने वाले हैं। हम जो कर रहे हैं वह कई सारे स्टूडेंट्स को प्रेरित कर रहा है। रिम ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। अमीर माता-पिता अपने बच्चों के लिए हर चीज को खरीदने की कोशिश करते हैं। अपने बच्चों के खूब पैसा खर्च कर रहे हैं माता-पिता अच्छे विश्वविद्यालयों में एडमीशन पाना हमेशा से ही हर एक स्टूडेंट का सपना रहा है। हाल के सालों में अच्छे कॉलेजों में एडमीशन लेना काफी कठिन होता जा रहा है। जिस वजह से बच्चों के माता-पिता ऐसे उपाय खोज रहे हैं जिससे के वे अपने बच्चों को अच्छे कॉलेजों में एडमीशन दिला सकें। भले ही यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता हो लेकिन यह एक सच्चाई है कि अमीर बच्चों को अच्छे कॉलेजों में आसानी से एडमीशन मिल रहा है। हार्वर्ड में अर्थशास्त्रियों के एक समूह ने जुलाई में एक स्टडी की थी। जिसमें पता चला था कि वहां के अमीर और श्वेत समूह के बच्चों का एडमीशन दूसरे बच्चों की तुनला में 43 फीसदी तक ज्यादा था। खर्च करने पड़ते हैं इतने डॉलर कैट कोहेन के 1998 में स्थापित न्यूयॉर्क स्थित फर्म आईवीवाइज में अप्लीकेशन प्रोसेस के जरिए स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को गाइड करने के लिए प्रोग्राम 28,000 डॉलर से शुरू होते हैं। यह कपंनी आम तौर पर 9वीं के छात्रों को गाइड करती है। यह उनको उन कंसल्टेंट के साथ जोड़ती है जो कि पहले स्टैनफोर्ड, एमआईटी, प्रिंसटन और येल जैसे विश्वविद्यालयों में काम कर सकते हैं। यहां पर स्टूडेंट्स 24/7 कंसल्टेंसी और गाइडेंस के साथ ट्यूशन की सर्विस भी मिलती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/trM6Phi
via

No comments:

Post a Comment