गोल्ड इंडस्ट्री को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट से 3 बड़ी उम्मीदें हैं। सीतारमण 1 फरवरी को बजट (Budget 2022) पेश करेंगी। यह उनका चौथा बजट होगा। कोरोना की मार से बेहाल अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को सीतारमण से टॉनिक की जरूरत है। उधर, अलग-अलग सेक्टर्स ने भी वित्तमंत्री को अपनी डिमांड्स के बारे में बताया है। गोल्ड इंडस्ट्री का मानना है कि सरकार को बजट में तीन उपाय करने की जरूरत है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं। ऑगमोन्ट गोल्ड फॉर ऑल का कहना है कि सरकार को एक बुलियन बैंक बनाना चाहिए। साथ ही पुराने सोने और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बेचने हुए मुनाफे को टैक्स से छूट मिलनी चाहिए। कमोडिटी ट्रांजेक्शन टैक्स भी खत्म करने की जरूरत है। ऑगमोन्ट गोल्ड सोने का एक रिफाइनिंग-टू-रिटेल प्लेटफॉर्म है। ऑगमोन्ट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा,"अभी देश में कोई बुलियन बैंक नहीं है। बैंकों के साथ गोल्ड इंडस्ट्री के हर ट्रांजेक्शन को बुलियन बैंक के जरिए करने की जरूरत है।" बुलियन बैंक नहीं होने से इस इंडस्ट्री से जुड़े पक्षों-जैसे रिफाइनर्स और ज्वैलर्स के लिए बैंकिंग मुश्किल हो जाती है। उदाहरण के लिए अगर कोई ज्वेलर मेटल की अपनी होल्डिंग पर कर्ज लेना चाहता है तो उसे पहले इसे रुपये में कनवर्ट करना पड़ता है। फिर यह पैसा बैंक में रखना पड़ता है, फिर उसे लोन मिलता है। इसका दूसरा रास्ता यह है कि उसे इस काम के लिए इंटरनेशनल बुलियन बैंक के पास जाना होगा। बुलियन बैंक शुरू हो जाने से ज्वैलर्स अपनी मेटल होल्डिंग पर लोन ले सकेगा। अभी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को लंबी अवधि के इन्वेस्टमेंट के रूप में देखा जाता है। इसकी वजह यह है कि पांच से 8 साल की अवधि पूरी होने से पहले इन्हें बेचने पर टैक्स लगता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के लिए मैच्योरिटी पीरियड से पहले सोने से पैसे निकालने पर टैक्स के नियम को हटा देना चाहिए। इसके अलावा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर मिलने वाला इंट्रेस्ट भी टैक्स-फ्री होना चाहिए। अक्सर टैक्स बचाने के लिए पुराने गोल्ड को ग्रे मार्केट में बेचा जाता है। अगर गोल्ड पर कैपिटल गेंस टैक्स को हटा दिया जाए तो लोगों को ग्रे मार्केट में सोना बेचने की जरूरत नहीं रह जाएगी। इससे सरकार को सोन की खरीद और बिक्री पर 3 फीसदी जीएसटी की रकम भी हासिल होगी। यह भी पढ़ें : Economic Survey 2022: जानिए इकोनॉमिक सर्वे की 10 बड़ी बातें
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lGYUeSFBN
via
Monday, January 31, 2022
Delhi: ज्यादा सामान लेकर IGI एयरपोर्ट जाने पर नहीं मिलेगी एंट्री, नियमों में हुआ बदलाव, जानिए पूरी डिटेल
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport – IGI ) में एंट्री करते समय यात्री अब से सिर्फ एक ही हैंडबैग अपने साथ ले जा सकेंगे। हवाई अड्डों के लिये बनाये गये वन हैंड बैग नियम (One Hand Bag Rule) को अब IGI एयरपोर्ट पर भी लागू कर दिया गया है। हालांकि इस नियम में कुछ अपवाद (exceptions) शामिल हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ( Central Industrial Security Force -CISF) और सिविल एविएशन सिक्योरिटी (Civil Aviation Security -BCAS) की ओर से जारी एक एडवाइजरी में प्रति यात्री 'केबिन लगेज के रूप में केवल एक हैंड बैगेज की अनुमति देने को कहा गया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। इन चीजों पर नहीं लागू होगा नया नियम एडवाइजरी के मुताबिक, महिलाओं के हैंडबैग, एक ओवरकोट या रैप, एक गलीचा या कंबल, कैमरा या दूरबीन की जोड़ी, उचित मात्रा में पढ़ने की सामग्री, एक छाता या एक छड़ी, उड़ान के दौरान शिशु की फीड और शिशु के लिए कुछ अन्य सामान को इस नियम में शामिल नहीं किया गया है। इसी के साथ एक शिशु को ले जाने की टोकरी, व्हीलचेयर या यात्रियों के उपयोग के लिए बैसाखी की जोड़ी, ड्यटी फ्री (duty-free) दुकानों से खरीदे गए गिफ्ट सामान और एक लैपटॉप बैग को भी छूट दी गई है। है। टेलीकॉम कंपनियों को सरकार ने दिया आदेश, 2 साल तक इंटरनेशनल कॉल और मैसेज रखना होगा सुरक्षित दरअसल, एयरपोर्ट पर ज्यादा हैंडबैग लेकर जाने से काफी अव्यवस्था फैल रही थी। कई लोग कई-कई हैंडबैग अपने साथ लाते हैं। इससे सिक्योरिटी चेक पॉइंट पर भीड़ बढ़ती है और सिक्योरिटी स्कैनिंग में ज्यादा समय लगता है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात (CISF) ने कुछ समय पहले वन हैंड बैग नियम लागू करने की मांग की थी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XEvdyMZ0Q
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XEvdyMZ0Q
via
Tata Steel की होगी Neelachal Ispat Nigam, 12,100 करोड़ रुपये की बोली को CCEA ने दी मंजूरी
Neelachal Ispat Nigam Limited : सरकार ने सोमवार को नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) को टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के हाथों बेचे जाने को मंजूरी दे दी है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 12,100 करोड़ रुपये की बिड एंटरप्राइज वैल्यू पर ज्वाइंट वेंचर पार्टनर्स चार सीपीएसई और दो ओडिशा सरकार के पीएसई की 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स की सबसे ऊंची बिड को मंजूरी दे दी है। सरकार के पास नहीं है कोई हिस्सेदारी सरकार के पास कंपनी की कोई हिस्सेदारी नहीं है। एक आधिकारिक रिलीज के मुताबिक, “बोर्ड की पीएसई के शेयरहोल्डर और ओडिशा सरकार के पीएसई हिस्सेदारी बेचने के बोर्ड के अनुरोध पर सीसीईए ने 8.1.2020 को ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दे दी थी। साथ ही इस सौदे को पूरा करने के लिए डिसइनवेस्टमेंट ऐंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट को अधिकृत कर दिया था।” Bank Holidays in February 2022: फरवरी महीने में 12 बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट भारी घाटे में है कंपनी एनआईएनएल 4 सीपीएसई – एमएमटीसी, एनएमडीसी, बीएचईएल, मेकॉन और ओडिशा सरकार के 2 पीएसयू- ओएमसी और आईपीआईसीओएल का एक संयुक्त उपक्रम है। एनआईएनएल का कलिंगानगर, ओडिशा में 1.1 एमटी क्षमता वाला एक एकीकृत स्टाल प्लांट है। कंपनी भारी घाटे से जूझ रही है और 30 मार्च, 2020 से प्लांट बंद है। Economic Survey: 2021 में 14,000 नए स्टार्टअप हुए रजिस्टर, इंग्लैंड को पीछे छोड़ तीसरा बड़ा देश बना भारत कंपनी पर हैं 6,600 करोड़ रुपये की देनदारियां बीते साल 31 मार्च तक कंपनी पर कर्ज और देनदारियां 6,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की थीं, जिसमें प्रमोटर्स (4,116 करोड़), बैंकों (1,741 करोड़ रुपये) और अन्य क्रेडिटर्स और कर्मचारियों का बकाया शामिल है। एक बयान में कहा गया, कंपनी की 3,487 करोड़ रुपये की निगेटिव नेटवर्थ है और उसे 31 मार्च, 2021 तक कुल 4,228 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है। इसमें कहा गया, “यह सौदा ओपन मार्केट, कंपनी एंटरप्राइज वैल्यू के लिए कॉम्पिटिटिव बिडिंग प्रोसेस के जरिए, 31.3.2021 तक की कंपनी की देनदारियों और 6 पार्टनर पीएसई शेयरहोल्डर्स की कंपनी में 93.71 फीसदी इक्विटी को मिलाकर किया गया था।”
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3BR7lCi0F
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3BR7lCi0F
via
SUN PHARMA Q3:मुनाफा 11% बढ़कर 2,058.80 करोड़ रुपए रहा, 7 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिवीडेंड का किया एलान
SUN PHARMA Q3:दिग्गज फार्मा कंपनी सनफार्मा ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2060 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में इसके 1760 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का मुनाफा 1858 करोड़ रुपए पर रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 9863 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि सीएनबीसी टीवी -18 के पोल में इसके 9549 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की आय 8837 करोड़ रुपए पर रही थी। सालाना आधार पर कंपनी का एबिटडा 2,406 करोड़ रुपए से बढ़कर 2606 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। हालांकि इसके 2545 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। साल दर साल आधार पर SUN PHARMA का एबिट मार्जिन 27.2 फीसदी से घटकर 26.4 फीसदी पर रहा है। जबकि इसके 26.7% पर रहने का अनुमान किया गया था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 7 रुपए प्रति शेयर अंतरिम लाभांश का भी एलान किया है। Tata Motors Q3 result:तीसरी तिमाही में हुआ 1516 करोड़ रुपए का घाटा, बिक्री 4.5% घटी इस शेयर की आज की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर आज ये स्टॉक 7.15 रुपए यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 834.50 के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका लो 820.05 रुपए और आज हाई 849.75 रुपए रहा। स्टॉक का 52 वीक लो 550.40 रुपए और 52 वीक हाई 871 रुपए है। आज ये शेयर 830 रुपए पर खुला था। कंपनी का मार्केट कैप 200,224 करोड़ रुपए और डिविडेंड यील्ड 0.90 है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1yk3EbTO4
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1yk3EbTO4
via
Economic Survey: 2021 में 14,000 नए स्टार्टअप हुए रजिस्टर, इंग्लैंड को पीछे छोड़ तीसरा बड़ा देश बना भारत
Economic Survey 2022: भारत में अब तक 61,400 से अधिक स्टार्टअप्स को सरकार की तरफ से मान्यता मिल चुकी है। इसमें से करीब 14,000 स्टार्टअप्स को सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान मान्यता दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार 31 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश करते हुए यह जानकारी दी। बता दें कि भारत सरकार की तरफ से डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनरल ट्रेड (DPIIT) स्टार्टअप्स को मान्यता देता है। इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट में बताया कि अब देश के 555 जिलों में कम से कम एक स्टार्टअप मौजूद है। सर्वे में कहा गया, "साल 2021 के दौरान सरकार ने 14,000 से अधिक नए स्टार्टअप्स को मान्यता दी, जबकि 2016-17 के दौरान यह सिर्फ 733 नए स्टार्टअप्स को मान्यता दी गई थी। यह पिछले 5 सालों में स्टार्टअप इकोसिस्टम में आए सुधार को दिकाथा है। इसके चलते 10 जनवरी 2022 तक भारत में 61,400 से अधिक स्टार्टअप्स पंजीकृत हो चुके हैं।" यह भी पढ़ें- Economic Survey: GDP के अनुपात में 7 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर निवेश, स्थायी पूंजी निर्माण 15% रहने का अनुमान आर्थिक सर्वे में बताया कि साल 2021 में कुल 44 स्टार्टअप्स, यूनिकॉर्न बन गए यानी इनकी मार्केट वैल्यू 1 अरब डॉलर के पार चली गई। पहली बार किसी एक साल में इतने स्टार्टअप्स यूनिकॉर्न बने हैं, जो एक रिकॉर्ड है। इसके साथ देश में अब कुल यूनिकॉर्न की संख्या 83 पहुंच गई है और इनमें से अधिकतर सर्विस सेक्टर से जुड़े हैं। इन 83 यूनिकॉर्न की कुल मार्केट वैल्यू 277.77 अरब डॉलर है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, 44 यूनिकॉर्न के साथ भारत 2021 में इंग्लैंड को पीछे छोड़कर यूनिकॉर्न के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया। साल 2021 में पूरी दुनिया में सबसे अधिक 487 यूनिकॉर्न अमेरिका में बने, जबकि 301 यूनिकॉर्न के साथ चीन दूसरे स्थान पर रहा। वहीं भारत 44 यूनिकॉर्न के साथ तीसरे नंबर पर जबकि इंग्लैंड चौथे स्थान पर रहा। आर्थिक सर्वे 2021-22 के मुताबिक, हाल के वर्षों में दिल्ली ने स्टार्टअप कैपिटल के मामले में बेंगलुरु को पीछे छोड़ दिया है। अप्रैल 2019 से दिसंबर 2021 के बीच, दिल्ली में जहां 5,000 से अधिक स्टार्टअप रजिस्टर हुए, वहीं बेंगलुरु में 4,514 नए स्टार्टअप रजिस्ट हुए। राज्यों की बात करें, तो कुल 11,308 स्टार्टअप के साथ, महाराष्ट्र इस मामले में नंबर 1 है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/O6eQrvV7I
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/O6eQrvV7I
via
Want to Create Your Custom Snapchat Filter? Here's How You Can Do It
If you're making a filter from zero, you may use a software system like Visme or Canvato create it and then upload it when you're ready.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/h9dwsPNqO
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/h9dwsPNqO
UK Threatens Sanctions on Kremlin-linked People, Companies Over Ukraine
Kremlin spokesman Dmitry Peskov said the threat of sanctions would amount to an attack on Russian businesses.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/0WijTFe3p
from Top World News- News18.com https://ift.tt/0WijTFe3p
Sunday, January 30, 2022
Aus Open: राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम जीतकर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में मेदवेदेव को हरा बने चैम्पियन
Australian Open 2022: साल 2022 का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने इतिहास रच दिया है। यह राफेल नडाल के करियर का दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन, जबकि ओवरऑल देखें तो रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब (21st Grand Slam title) है। इसके साथ ही वे दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। 35 वर्षीय स्पेनिश टेनिस स्टार ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में 25 साल के रूसी खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव को पांच घंटे से अधिक समय तक चले संघर्ष में 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर अपना दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता। इससे पहले टेनिस स्टार ने यह उपलब्धि 2009 में हासिल की थी। 2009 में उन्होंने ने रोजर फेडरर (Roger Federer) को फाइनल में हराया था। वह फाइनल मैच भी पांच सेट तक चला था। नडाल का नाम अब इतिहास में दर्ज हो गया है, क्योंकि वे 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। Punjab Election 2022: पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बोला हमला ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा करने के मामले में नडाल ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया। फेडरर और जोकोविच ने अब तक 20-20 ग्लैंड स्लैम जीते हैं। इस बार फेडरर फिटनेस की वजह से तो जोकोविच कोरोना वैक्सीन वीजा विवाद के कारण ग्रैंड स्लैंम में हिस्सा नहीं ले पाए। लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। नडाल अब तक अपने करियर में रिकॉर्ड 13 बार फ्रेंच ओपन, 4 बार अमेरिकी ओपन और दो-दो बार विंबलडन एवं ऑस्ट्रेलियन ओपन खीताब अपने नाम कर चुके हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fygvRtBYH
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fygvRtBYH
via
Britain Considering Major NATO Deployment Amid Ukraine Crisis
Officials will finalise the details of the offer in Brussels next week, with ministers discussing the military options on Monday.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/W0ySJaAt7
from Top World News- News18.com https://ift.tt/W0ySJaAt7
Punjab Election 2022: पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बोला हमला
Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) दो सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections) के लिए रविवार को 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर सीट (Bhadaur constituency) से भी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने पहले चमकौर साहिब सीट (Chamkaur Sahib) से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। इस तरह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दो विधानसभा सीटों से किस्मत आजमा रहे हैं। पहली बार मुख्यमंत्री बने 58 वर्षीय चन्नी ने सितंबर में पंजाब में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी, जब कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बर्खास्त कर दिया था। केजरीवाल ने बोला हमला आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी के सर्वेक्षण में पता चला है कि चमकौर साहिब से चन्नी हारने वाले हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं। आज कांग्रेस ने एलान किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इसका मतलब सर्वे सच है?" मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं। आज कांग्रेस ने एलान किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इसका मतलब सर्वे सच है? — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2022 पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान और राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल समेत 317 उम्मीदवारों ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने कहा कि शनिवार को 317 नामांकन पत्र दाखिल किए गए और इसके साथ ही अब तक दाखिल किए गए नामांकनों की कुल संख्या बढ़कर 619 हो गई है। Goa Elections 2022: गोवा में कांग्रेस का NCP-शिवसेना के साथ गठजोड़ नहीं होने से महाराष्ट्र में कितना असर पड़ेगा? चिदंबरम ने दिया बड़ा बयान पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा घोषित कुल 44.63 करोड़ रुपये की संपत्ति में दो स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV), 44 लाख रुपये की घड़ियां और 35 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्तियां शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य सिद्धू (58) ने 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये अमृतसर में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में सिद्धू ने अपनी संपत्ति की घोषणा की। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 25 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया एक फरवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को होगी और चार फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। प्रदेश में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। राज्य में कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने के लिए चुनाव मैदान में हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज होने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है, जबकि शिरोमणी अकाली दल और बीएसपी का गठबंधन भी कुछ नया करने की फिराक में है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TM1fkQAjV
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TM1fkQAjV
via
Goa Elections 2022: गोवा में कांग्रेस का NCP-शिवसेना के साथ गठजोड़ नहीं होने से महाराष्ट्र में कितना असर पड़ेगा? चिदंबरम ने दिया बड़ा बयान
Goa Elections 2022: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी और एनसीपी-शिवसेना के बीच गठबंधन नहीं हो सका, लेकिन उन्होंने कहा कि वे 'दोस्त बने रहेंगे' और चुनाव के बाद भी कांग्रेस उनके साथ 'एक साथ काम करने' के अवसरों को तलाशना जारी रखेगी। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रभारी चिदंबरम ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमससी) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने गठजोड़ के प्रस्ताव के बावजूद कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में करने का प्रयास जारी रखा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत करने के लिए पार्टी नेतृत्व से कोई निर्देश नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हमारे नेतृत्व ने सभी तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखा था। चिदंबरम ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पार्टी चुनाव से पहले या बाद में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगी या नहीं यह सभी उम्मीदवारों से परामर्श करने के बाद तय किया जाएगा और पार्टी उनके बीच आम सहमति से चलेगी। Rajasthan Fire: जयपुर में तारपीन तेल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 बच्चों समेत 4 लोग जिंदा जले उन्होंने यह भी कहा कि गोवा चुनाव में मुकाबला कांग्रेस (साथ में गोवा फॉरवर्ड पार्टी) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है। उन्होंने कहा कि हम बहुमत हासिल करने में सक्षम होंगे। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों विशेषकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना के साथ गठजोड़ क्यों नहीं कर पाई, चिदंबरम ने कहा कि NCP और शिवसेना महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी हैं और वह उन्हें गोवा में भी सहयोगी बनाना पसंद करती। चिदंबरम ने कहा कि हमने कोशिश की। उन्होंने कुछ प्रस्ताव दिए। हमने कुछ प्रस्ताव दिए। दुर्भाग्य से इस बारे में कोई बैठक नहीं हो पाई। मैं स्वीकार करता हूं कि दोनों पक्षों की मजबूरियां थीं और हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद हम बैठक के बिंदु पर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि फिर भी, हम दोस्त हैं और दोस्त रहेंगे। चुनाव के बाद हम एनसीपी और शिवसेना के साथ मिलकर काम करने के अवसर तलाशते रहेंगे। महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया, जिसे महा विकास आघाड़ी (एमवीए) नाम दिया गया। शिवसेना और एनसीपी ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वे गोवा चुनाव एक साथ लड़ेंगे। गठजोड़ नहीं करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर चिदंबरम ने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस की स्थिति को समझने में सक्षम नहीं हैं। गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/47xYcEZgy
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/47xYcEZgy
via
UK Expands Covid-19 Vaccines to At-risk 5 to 11-year-old Children
Eligible children include those with diabetes, immunosuppression, learning disabilities, and other serious conditions that place them at a high risk from COVID19.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/KfixC67Oq
from Top World News- News18.com https://ift.tt/KfixC67Oq
Rajasthan Fire: जयपुर में तारपीन तेल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 बच्चों समेत 4 लोग जिंदा जले
Rajasthan Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास जमवारामगढ़ (Jamwaramgarh near Jaipur) से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां रविवार को तारपीन तेल की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक बच्चों की उम्र 2 से 5 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक है कि आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है और सिर्फ लोगों की चीख-पुकार सुनी जा रही है। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुखद घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे हुई। जमवारामगढ़ तहसील के धुलारावजी ग्राम में यह घटना हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, डिप्टी एसपी (जामवारामगढ़) शिव कुमार भारद्वाज के अनुसार, मृतकों की पहचान रमेश (25), गरिमा (3), अंकुश (5) और दिव्या (2) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि आग की चपेट में आए तीन अन्य पीड़ितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने कहा कि मृतक पीड़ित एक परिवार के सदस्य थे। इस हादसे में जिया और पार्वती नाम की बुरी तरह से झुलस गई है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन हादसे में 4 लोगों की दुखद मौत हो गई है। Budget 2022: केंद्रीय बजट की लाइव कवरेज कब, कहां और कैसे देखें? यहां जानें डेट और टाइमिंग से लेकर पूरी डिटेल भारद्वाज के मुताबिक, तारपीन के तेल को छोटे पैकेट में पैक करने के लिए एक छोटे से घर का इस्तेमाल किया जाता था। जयपुर के जिला कलेक्टर राजन विशाल ने कहा कि प्रशासन का ध्यान फिलहाल घायलों के इलाज पर है। हादसे में शिकार हुए मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय निवासी और जमवारामगढ़ के नेता महेंद्र पाल मीणा ने कहा कि घटना सुबह की है जब बच्चे इमारत के अंदर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पीड़ितों को कुछ मुआवजा दिया जाएगा। दमकल विभाग और नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया और जलने से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच, जयपुर (ग्रामीण) पुलिस ने कहा कि यह देखने की कोशिश की जा रही है कि केमिकल यूनिट कौन चलाता था और उसके पास आवश्यक अनुमति थी या नहीं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7ue4xsIaC
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7ue4xsIaC
via
BSE की टॉप 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में 3 लाख करोड़ रुपये की गिरावट, जानिए किस कंपनी को हुआ फायदा
BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में पिछले हफ्ते तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली के बीच टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 3,09,178.44 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 1,836.95 अंक यानी 3.11 फीसदी टूटा है। इस दौरान टॉप 10 की लिस्ट में सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) स्टेट बैंक इंडिया को फायदा हुआ है। पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services), इन्फोसिस (Infosys), ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), HDFC, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मार्केट कैप में गिरावट आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India – SBI) का m-cap 18,340.07 करोड़ रुपये बढ़कर 4,67,069.54 करोड़ रुपये पर आ गया। जानिए किस कंपनी को कितना हुआ नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का m-cap 96,512.22 करोड़ रुपये घटकर 15,79,779.47 करोड़ रुपये पर आ गया। टॉप 10 कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान RIL को झेलना पड़ा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services - TCS) का m-cap 53,488.29 करोड़ रुपये के नुकसान से 13,65,042.43 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस (Infosys) का m-cap 42,392.63 करोड़ रुपये से घटकर 7,08,751.77 करोड़ रुपये और HDFC बैंक का m-cap 31,815.01 करोड़ रुपये घटकर 8,11,061.12 करोड़ रुपये पर आ गया। PhonePe ने सेबी में म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिए दाखिल की अर्जी, जानिए अहम बातें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का m-cap 30,333.64 करोड़ रुपये घटकर 4,14,699.49 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का m-cap 16,291.53 करोड़ रुपये घटकर 5,42,407.86 करोड़ रुपये पर रह गया। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का m-cap 15,814.77 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,93,174.23 करोड़ रुपये रह गया। HDFC का मार्केट कैप 13,319.96 करोड़ रुपये घटकर 4,56,102.42 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) का m-cap 9,210.39 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,36,411.69 करोड़ रुपये पर आ गया। ये रहीं टॉप 10 कंपनियां पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस (Infosys), ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India – SBI), HDFC, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का स्थान रहा। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uMH9IQ0na
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uMH9IQ0na
via
Google Cloud Sets Up Dedicated Team to Improve Blockchain Security
Blockchain and distributed-ledger-based companies like Hedera, Theta Labs, and Dapper Labs have already chosen to build on top of Google Cloud for scalability, flexibility, and security.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/gkGaJnqdH
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/gkGaJnqdH
Saturday, January 29, 2022
Russia Reports Over 100,000 Daily Covid-19 Cases for First Time
A government Covid-19 portal registered 113,122 new cases over 24 hours, nearly double the number of daily infections just a week ago.
from Top World News- News18.com https://bit.ly/3raZaEz
from Top World News- News18.com https://bit.ly/3raZaEz
Rain Alert: इन राज्यों में 5 फरवरी तक होगी भारी बारिश, अभी ठंड से लोग होंगे और परेशान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल, असम और अन्य राज्यों में और बारिश की भविष्यवाणी की है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में शीत लहर और ठंडे दिनों की स्थिति कल से समाप्त होने की संभावना है। 31 जनवरी से 2 फरवरी 2022 के दौरान हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड-मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा में छिटपुट हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु-पुदुचेरी-कराइकल और केरल-माहे में अलग-अलग हल्की वर्षा और उसके बाद शुष्क मौसम की संभावना है। अगले 4 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है और उसके बाद इसमें बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगले 3 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सतही हवाएं (गति 15-25 किमी प्रति घंटे) की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल, असम और अन्य राज्यों में और बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में शीत लहर और शीत दिवस की स्थिति कल से समाप्त होने की संभावना है। 31 जनवरी से 2 फरवरी, 2022 के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड-मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा में छिटपुट हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु-पुदुचेरी-कराइकल और केरल-माहे में अलग-अलग हल्की वर्षा और उसके बाद शुष्क मौसम की संभावना है। अगले 4 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है और उसके बाद बढ़ोतरी होगी। 03 फरवरी 2022 को जम्मू, कश्मीर, गिलगित, बल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://bit.ly/3Hp3YLW
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://bit.ly/3Hp3YLW
via
Joe Biden to Send Troops to Eastern Europe Amid Ukraine Diplomacy Push
The United States already has tens of thousands of troops stationed across mostly Western Europe.
from Top World News- News18.com https://bit.ly/3G5uqZK
from Top World News- News18.com https://bit.ly/3G5uqZK
Beats Fit Pro TWS Earphones Launched: Check Out Price, Specifications And More
The TWS earphones work with both Android and iOS devices and also come with support for Apple's Find My tool.
from Top Tech News- News18.com https://bit.ly/3o8gGax
from Top Tech News- News18.com https://bit.ly/3o8gGax
UK Asks Russia To Dial Down On Tensions While Ukrainian Army Lauds Its Anti-Tank Weapons
The Ukrainian Army members were visibly buoyed as they conducted war games to test the anti-tank missiles or NLAWs that the UK sent.
from Top World News- News18.com https://bit.ly/34fJEOz
from Top World News- News18.com https://bit.ly/34fJEOz
Friday, January 28, 2022
1 फरवरी से बदल जाएंगे आपकी लाइफ से जुड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
1 फरवरी 2022: 1 फरवरी 2022 से आपनी लाइफ से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। पहली फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बजट में अपनी उम्मीदों का पिटारा सभी सेक्टर्स के कारोबारी और टैक्सपेयर्स अलग-अलग माध्यमों से वित्तमंत्री को भेज रहे हैं। कारोबारी बजट से उम्मीद कर रहे हैं कि वह ऐसा हो जो कोविड-19 की तीसरी लहर के समय अर्थव्यवस्था को बूस्ट दे और कारोबार को बढ़ाने में मदद करें। वहीं, 1 फरवरी से रसोई गैस सिलेंडर के दाम बदल जाएंगे। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई बैंक और पीएनबी बैंक ट्रांजेक्शन से जुड़े निमय बदल जाएंगे। बदल जाएंगे SBI के ये नियम एसबीआई के अनुसार 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच IMPS के जरिये पैसा ट्रांसफर करने पर 20 रुपये + प्लस GST चार्ज लगेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2021 में IMPS के माध्यम से ट्रांजैक्शन का अमाउंट 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था। रिजर्व बैंक ने IMPS के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ाई थी। अब एक दिन में 2 लाख रुपए के बजाय 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के नियम बदल जाएंगे बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के 1 फरवरी से चेक क्लीयरेंस से जुड़े नियमों में बदल जाएंगे। अब 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम फॉलो करना होगा। यानी चेक से जुड़ जानकारी भेजनी होगी तभी चेक क्लीयर होगा। ये बदलाव 10 लाख रुपये से ऊपर के चेक क्लीयरेंस के लिए है। पीएनबी ने ग्राहकों के लिए कड़े किए नियम पंजाब नेशनल बैंक जो नियम बदलने वाला है उसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। आपके अकाउंट में पैसे न होने के कारण यदि किस्त या निवेश फेल हो जाती है तो आपको 250 रुपये पेनाल्टी चुकानी होगी। अभी तक ये पेनाल्टी 100 रुपये थी। LPG रसोई गैस सिलेंडर प्राइस हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतें तय होती है। इस बार देखना होगा कि 1 जनवरी 2022 को नये साल के दिन सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होता है या नहीं। 1 फरवरी को पेश होगा बजट पहली फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। इसमें डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकता है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Gadl0X
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Gadl0X
via
How To Use The Drag And Drop Feature On Your iPhone With This iOS 15 Feature
The steps and the procedure remain the same for all kinds of items - images, documents, and links.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3r8X1Jy
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3r8X1Jy
New Covid 'NeoCov' Found Among Bats Dangerous to Humans? Here's What WHO Has to Say
According to the WHO, concerns regarding the possibility of the NeoCov Coronavirus posing a threat to humans requires further study.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/32DwRVF
from Top World News- News18.com https://ift.tt/32DwRVF
Vedanta Q3 Results:मुनाफा 26.75% बढ़कर 5,354 करोड़ रुपए पर रहा, आय में भी करीब 50% की बढ़ोत्तरी
वेदांता लिमिटेड ने 28 जनवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 31 दिसंबर 2021 को समाप्त इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 4,224 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,354 करोड़ रुपये पर आ गया है। बताते चलें कि इसी साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,812 करोड़ रुपये पर रहा था। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 26.75 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि तिमाही आधार पर इसमें कमजोरी देखने को मिली है। कंपनी का कहना है कि कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी का फायदा मिलने से उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी की कमाई उम्मीद से बेहतर रही है। इसके अलावा कंपनी को कार्य संचालन में सुधार का भी फायदा मिला है। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 49 .75 फीसदी बढ़कर 37,697 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 22,498 करोड़ रुपये पर थी। Dr Reddy's Q3 Result:तिमाही आधार पर 29% गिरा मुनाफा, आय घट कर 5320 करोड़ पर आई वहीं वर्तमान वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 30048 करोड़ रुपये पर रही है। इस अवधि में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 42 फीसदी की बढ़त के साथ 10,938 करोड़ रुपये पर रहा है। कमोडिटी की कीमतों में तेजी की वजह से कंपनी की EBITDA में यह उछाल आया है। हालांकि इस अवधि में कंपनी का EBITDAमार्जिन पिछले साल की तीसरी तिमाही के 38 फीसदी से घटकर 37 फीसदी पर आ गई है। वहीं चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 40 फीसदी पर रहा। दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने अपने कर्ज में 9629 करोड़ रुपये की कमी की है। आज के कारोबार में वेदांता का शेयर NSE 0.55 रुपये यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 327.65 रुपये पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में कंपनी ने 101 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले एक महीने में इसमें 4.9 फीसदी की गिरावट देखे को मिली है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3AC0x28
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3AC0x28
via
Want To Get Most Out Of Your Android Phone? Here's How To Do It By Changing Few Settings
There are plenty of features that android devices do share with each other and by using many such features, which require changing a few settings, you can make the most of your android device.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3g3GDn0
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3g3GDn0
UK Police Deny Delaying Probe Into Lockdown Parties at PM Boris Johnson's Residence
Johnson's spokesman has said the government wanted to be sure the internal report did not 'cut across' the police probe, so as not to prejudice any future legal proceedings.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3u8aMdp
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3u8aMdp
Thursday, January 27, 2022
2,000 करोड़ के सिक्योरिटी घोटाले में कार्वी ग्रुप के चेयरमैन सी पार्थसारथी को ED ने किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को 2,000 करोड़ रुपये के एक सिक्योरिटी घोटाले में कार्वी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन कमोंडूर पार्थसारथी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एजेंसी ने कार्वी ग्रुप के चीफ फाइनेंस ऑफिसर, जी हरि कृष्ण को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को चार दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया। पार्थसारथी अभी तक हैदराबाद की एक जेल में बंद थे। उन पर हैदराबाद की सेंट्रल क्राइम स्टेशन (CCS) ने एफआईआर दर्ज की थी। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने पार्थसारथी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। हैदराबाद पुलिस की एफआईआर में पार्थसारथी पर जहां इंडसलंड बैंक के साथ 137 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी करने का आरोप है। वहीं साइबराबाद पुलिस ने उन पर ऐसा ही एक केस ICICI बैंक के साथ 562 करोड़ रुपये के फ्रॉड को लेकर दर्ज किया है। आरोप है कि क्लाइंट की सिक्योरिटीज को बिना उनकी सहमति से कार्वी के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर किया था। यह भी पढ़ें- Sensex 1,200 अंकों तक टूटा, क्या म्यूचुअल फंड इनवेस्टर्स को करनी चाहिए फेड की चिंता? बाद में जांच में सामने आया कि कार्वी ने फंड को अपनी सहयोगी कंपनी कार्वी रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर किया था, जिसके डायरेक्टरों में पार्थसारथी भी शामिल हैं। HDFC बैंक ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (KSBL) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि कार्वी ने 329 करोड़ का लोन लेने के लिए कथित तौर पर अपने कुछ क्लाइंट की सिक्योरिटी को गिरवी पर रखा था। इसी के बाद ED ने इस मामले में ECIR जारी किया था, जो एफआईआर के बराबर होता है।. ED ने इससे पहले कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (KSBL) के छह ठिकानों पर छापेमारी की थी और कार्वी ग्रुप में कोमांडूर पार्थसारथी और उनके दोनों बेटों- रजत और आदिराज के करीब 700 करोड़ रुपये के शेयर फ्रीज किए थे। एजेंसी के मुताबिक, प्रथम दृष्टतया जांच में यह पता चलता है कि कंपनी ने 3,000 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसमें से 1,096 करोड़ रुपये को KSBL से कार्वी रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड में ट्रांसफर किया गया था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3G8d1j7
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3G8d1j7
via
Apple Fixes iCloud Bug That Was Causing Syncing Issues For Third-Party Apps
While most developers have said that the syncing issue has been largely resolved, there are still a few complaints about ongoing problems, so Apple may have a few kinks to work out.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3rOwVuc
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3rOwVuc
Indian in UAE Makes Miraculous Covid Recovery, Was in ICU for 5 Months With Damaged Lungs
Arunkumar M Nair, an OT technician who fought the pandemic on the frontlines, breathed with the support of an artificial lung during his half-year-long battle against Covid.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3r7s6gK
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3r7s6gK
What is Dynamic Range and How to Use it On Your Smartphone to Improve Photos?
To get the dynamic range right in your photo, it's advised to shoot in RAW where possible.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3AEhhWh
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3AEhhWh
Russia's Views Not Addressed in US Security Proposals Over Ukraine: Kremlin
Peskov said Washington and NATO had requested the documents remain confidential, but that given how many details had already been revealed by Western officials 'it really might not be worth it'.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3ucAvB8
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3ucAvB8
Wednesday, January 26, 2022
कोयला मंत्रालय के अधीन सरकारी कंपनियों के कैपेक्स में हुई 28.33% की ग्रोथ
सरकार ने बुधवार को कहा कि कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) के केंद्रीय सार्वजिनक क्षेत्र के उद्यमों (Central Public Sector Enterprises (CPSEs) का दिसंबर, 2021 को समाप्त अवधि के लिए पूंजीगत व्यय (capex) सालाना आधार पर 28.33 प्रतिशत बढ़कर 12,605.75 करोड़ रुपये हो गया है। कोयला मंत्रालय का अपने CPSEs के जरिये दिसंबर, 2020 तक की अवधि के लिए पूंजीगत व्यय 9,822.28 करोड़ रुपये रहा था। कोयला मंत्रालय ने एक बयाना में कहा, "दिसंबर, 2020 तक की अवधि के लिए पिछले साल की 9,822.28 करोड़ रुपये की तुलना में, कोयला मंत्रालय के सीपीएसई (CPSEs) ने 12,605.75 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च किया है, जिससे COVID-प्रभावित अर्थव्यवस्था को एक बड़ा प्रोत्साहन मिला है।" यह पूंजीगत व्यय कोयला मंत्रालय के वार्षिक लक्ष्य का 75 प्रतिशत है ऐसा बयान में आगे कहा गया है। कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd (CIL) कोयला मंत्रालय के तहत आने वाले सरकारी एंटरप्राइजेस में से एक है। सीआईएल ने पहले कहा था कि 2021-22 की पहली तिमाही में उसका पूंजीगत व्यय दो गुना से अधिक बढ़कर 1,840 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 844 करोड़ रुपये था। टाटा ग्रुप को कल सौंप दी जायेगी एयर इंडिया, पहले से ही ग्रुप के पास हैं दो एयलाइंस कोल इंडिया ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में पूंजीगत व्यय दो गुना बढ़ गया क्योंकि हमने इवैकुएशन इंफ्रास्ट्रक्चर (evacuation infrastructure), भूमि अधिग्रहण और भारी उपकरणों की खरीदारी में निवेश को जारी रखा है। सीआईएल ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए निर्धारित 1,960 करोड़ रुपये के प्रगतिशील लक्ष्य का 94 प्रतिशत हासिल कर लिया है। रेल साइडिंग और कॉरिडोर, कोल हैंडलिंग प्लांट, (CHP), साइलो और हॉल रोड की स्थापना जैसे इवैकुएशन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के इरादे की वजह से इस पर सीआईएल का कैपेक्स बढ़कर 504 करोड़ रुपये हो गया है, जो सभी कैपेक्स हेड्स में दूसरा सबसे बड़ा खर्च है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3FXBYO1
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3FXBYO1
via
UK PM Johnson Defiant as 'Partygate' Report Looms
The final report from an investigation by senior civil servant Sue Gray has not yet been submitted to Downing Street, the government said.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/35rUEJp
from Top World News- News18.com https://ift.tt/35rUEJp
Republic Day 2022: श्रीनगर के लाल चौक पर 30 साल बाद फहराया गया तिरंगा
73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) पर 30 साल बाद बुधवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लाल चौक (Lal Chowk) में ऐतिहासिक घंटाघर के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराया (Flag Hoisting) गया। अब से पहले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने ऐसा किया था। सामाजिक कार्यकर्ता साजिद यूसुफ शाह और साहिल बशीर भट ने दर्जनों समर्थकों के साथ गणतंत्र दिवस पर घंटाघर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया था। राष्ट्रगान के गायन के बीच कार्यकर्ता ने घंटाघर के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज को लगाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन लिफ्ट का इस्तेमाल किया। समारोह में कश्मीर मार्शल आर्ट अकादमी के युवा खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। इतना ही नहीं प्रतिभागियों ने देशभक्ति के गानों पर डांस भी किया और कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान घंटाघर के चारों ओर पहरा दे रहे थे। Historic day in Kashmir. Youth activists who are local Kashmiri Muslims hoist Indian tricolour at the Ghantaghar of Lalchowk in Srinagar, Kashmir on the occasion of 73rd #RepublicDayIndia
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3AAmsXB
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3AAmsXB
via
कोविशील्ड और कोवैक्सीन के एक डोज की 275 रुपये हो सकती है कीमत, रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की तैयारी में सरकार
भारत सरकार कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) को जल्द ही रेगुलेटर मार्केट अप्रूवल (Regular Market Approval) दे सकती हैं। इसका मतलब होगा कि जल्द ही इन वैक्सीन को लोग खुले बाजार में किसी मेडिकल स्टोर से खरीद सकेंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार खुले बाजार के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन की अधिकतम कीमत 275 रुपये तय कर सकती है। हालांकि इसके साथ 150 रुपये का सर्विस चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा, जिससे खुले बाजार में इन वैक्सीन की कुल कीमत 425 रुपये बैठेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल फार्मास्युटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) को वैक्सीन की अधिकतम कीमत तय करने की दिशा में काम शुरू करने का निर्देश दिया है, जिससे टीकों को किफायती बनाया जा सके। फिलहाल, प्राइवेट अस्पतालों में कोवैक्सीन की एक डोज जहां 1,200 रुपये में उपलब्ध हैं, वहीं कोविशील्ड की एक डोज 780 रुपये में मिल रही है। दोनों ही वैक्सीन को भारत सरकार से इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अप्रूवल मिला हुआ है। कोरोना को लेकर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSC) की तरफ से गठित एक विशेषज्ञ कमिटी ने बीते 19 जनवरी को ड्रग रेगुलेटर को यह सुझाव दिया था कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को व्यस्क आबादी में इस्तेमाल के कुछ शर्तों के साथ रेगुलेट मार्केट अप्रूवल देनी चाहिए। यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप को कल सौंप दी जायेगी एयर इंडिया, पहले से ही ग्रुप के पास हैं दो एयलाइंस एक अधिकारी ने बताया, "NPPA को खुले बाजार में वैक्सीन की अधिकतम कीमत तय करने की दिशा में काम करने को कहा गया है। वैक्सीन की एक डोज की कीमत 275 रुपये तय की जा सकती है, जिसके साथ 150 रुपये का अतिरिक्त सर्विस चार्ज देना होगा।" बता दें कि कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने पिछले साल 25 अक्टूबर को ड्रग रेगुलेटर के पास आवेदन जमा करके अपनी वैक्सीन के लिए रेगुलेर मार्केट अप्रूवल मांगा था। इससे करीब कुछ हफ्तों पहले कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक ने भी अपनी वैक्सीन से जुड़ी सभी जानकारियों को जमा करते हुए रेगुलेर मार्केट अप्रूवल की मांग की थी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3fV52LL
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3fV52LL
via
A Million Miles Away From Earth, What Next For James Webb Space Telescope?
At 2PM EST on Monday, the James Webb Telescope slipped into orbit around the Earth-sun Lagrange Point 2, a gravitationally stable spot in space about 930,000 miles (1.5 million kilometers) from our planet.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3FWbqgg
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3FWbqgg
British PM Flags Vaccine Bond, FTA Talks with India in Republic Day Message
Johnson said he is proud of the friendship shared by the two diverse democracies and looked forward to fortifying the strong bond over the next 75 years and beyond.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3saT5HB
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3saT5HB
Tuesday, January 25, 2022
Budget 2022-23: निर्मला सीतारमण से बजट में क्या-क्या चाहती है क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री?
इस बार बजट (Budget 2022) का सबसे ज्यादा इतंजार क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री (Cryptocurrency Industry) को है। निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। वह बजट में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार के रुख से पर्दा उठा सकती हैं। बजट में क्रिप्टो के लिए व्यापक नियम और कानून पेश होने की भी उम्मीद है। पिछले कुछ सालों में क्रिप्टो ने निवेशकों को मालामाल किया है। क्रिप्टोकरेंसी के देश में सबसे बड़े एक्सचेंज वजीरएक्स के सीईओ निश्चल शेट्टी ने कहा, "रेगुलेटरी क्लेरिटी के अलावा हमें सरकार से क्रिप्टो पर टैक्स के नियमों में स्पष्टीकरण का भी इंतजार है।" उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के बावजूद इंडिया में इकोनॉमिक रिकवरी दिख रही है। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि यूनियन बजट में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर तस्वीर साफ होगी। ऐसा होने पर क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा। इसकी ग्रोथ तेज होगी। और यह 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के विजन में बड़ी भूमिका निभा सकेगी।" क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सरकार का रुख उदार नहीं रहा है। आरबीआई ने तो बहुत पहले इस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने उसके इरादों पर पानी फेर दिया। इधर, सरकार भी इसे बहुत रिस्की मानती है। सरकार को डर है कि इस पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं होने से इसके निवेशकों का पैसा डूबने का खतरा है। शेट्टी ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कानून बनाना अब भी दूर की कौड़ी है, लेकिन बजट में इस बारे में सरकार का रुख साफ होने से इस एसेट क्लास को लेकर टैक्स को लेकर उलझन खत्म हो सकती है। दुनियाभर में क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट का क्रेज बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बजट में इसके बारे में पॉलिसी आने से न सिर्फ इसमें इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इस सेक्टर में रोजगार के मौके का भी फायदा उठाया जा सकेगा। पॉलीट्रेड क्रिप्टो के सीईओ और को-फाउंडर पीयूष गुप्ता ने कहा कि हमारा मानना है कि इस सेक्टर के रेगुलेशन को लेकर तस्वीर साफ होने से उन लोगों का डर दूर होगा, जिन्होंने इसमें इन्वेस्ट किया है। उनका मानना है कि दूसरे देशों की तरह इंडिया में भी क्रिप्टो लेकर ठोस नियम और कानून होने चाहिए। यह भी पढ़ें : Budget 2022-23: अरविंद पनगढ़िया ने इंडियन इकोनॉमी के 'अच्छे दिन' लौटने की उम्मीद जताई, जानिए और क्या-क्या कहा
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/346lohM
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/346lohM
via
Google Will Soon Stop Tracking Users Under 18 Years Old For Ads
Google said that it has started rolling out new innovations on features like our "About this ad" menu to help you understand why an ad was shown, and which advertiser ran it.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3KTioGH
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3KTioGH
How to Test iPhone's Performance With These Third-Party Apps
Traditionally, benchmarking is a process that is used to test the performances of Personal computers, laptops, notebooks but now smartphones can also be benchmarked.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3tYc9eD
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3tYc9eD
Want To Block Someone On Reddit? Follow These Easy Steps
It should be emphasised that you can only block persons who have already contacted you in some form on Reddit.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3tY5dOk
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3tY5dOk
How To Easily Take Screenshots on Your Apple Watch
In case you have set up an Apple Watch for a family member using your own iPhone, the screenshots feature can be enabled from the Settings app on the Apple Watch.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3tYK8nc
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3tYK8nc
How to Connect Your OnePlus Watch to Your TV and Use It as a Smart Remote
You can connect your OnePlus Watch to your OnePlus TV to use it as a tiny and convenient yet smart remote control.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3fRS6Gq
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3fRS6Gq
London Police Probing Downing Street Lockdown Parties
Allegations that a string of parties were held at Downing Street while the rest of the country was in lockdown have shaken Johnson's government in recent weeks.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3qWtiU2
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3qWtiU2
Monday, January 24, 2022
T-Series and Hungama Collaborate to Lead 'Next Digital Entertainment' Revolution
T-Series and Hungama shall leverage their extensive global distribution network and an enviable library spanning two lakh songs and 65,000 music videos and 150+ films across Indian languages.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3rKzfCz
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3rKzfCz
Justice Ayesha Malik Becomes First Female Judge of Supreme Court of Pakistan
Pakistan appointed its first female Supreme Court judge on Monday, after a nomination process that proved unusually contentious.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3KOsjx8
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3KOsjx8
France Bars Unvaccinated from Restaurants, Sports Venue Amid Spurt in Covid Cases
The new law came into effect Monday requiring a vaccine pass that is central to the government's anti-virus strategy.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3rHxZ3i
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3rHxZ3i
UK Forces Airlines to Operate More Flights as Economy Reopens
The aviation sector was slammed by the Covid-19 health emergency that erupted in early 2020, grounding planes worldwide and decimating demand for air travel.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33IYblS
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33IYblS
WikiLeaks Founder Julian Assange Wins Permission to Appeal Extradition to US
The High Court in London approved the bid to take the case to the country's highest court.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3tSw925
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3tSw925
WhatsApp Web May Finally Get This Security Feature
The feature was spotted in development in the latest WhatsApp beta for iOS v22.2.74.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3tVuBV4
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3tVuBV4
Israeli PM Bennett Likely to Visit India as Two Nations Celebrate 30 Years of Diplomatic Ties: Envoy
A Webinar was held for the virtual launch of a special logo to set in motion the year-long celebrations to commemorate the occasion.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/35cePux
from Top World News- News18.com https://ift.tt/35cePux
Sunday, January 23, 2022
DGCA ने कोलकाता एयरपोर्ट पर लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्यों
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (Directorate General of Civil Aviation - DGCA) ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Netaji Subhas Chandra Bose International Airport -NSCBIA) पर रनवे के खराब रखरखाव (maintenance) के चलते 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रेगुलेटर ने NSCBIA एयरपोर्ट पर नियमों पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने दी है। DGCA के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कुछ महीने पहले रेगुलेटर ने एयरपोर्ट की ऑडिटिंग करना शुरू किया था, इसके बाद ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया कि NSCBIA ने गंभीर सुरक्षा मानदंडों (serious safety norms) का उल्लंघन किया गया है। खास तौर से रनवे के रखरखाव में लापरवाही बरती गई है। लिहाजा 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है। अधिकारी ने आगे कहा कि ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट पर रनवे का रखरखाव गाइडलाइंस के तहत नहीं किया गया था। इतना ही नहीं रनवे पर लाइट भी सही तरीके से नहीं लगाई गई थी। रनवे पर विदेशी वस्तु मलबे (Foreign Object Debris – FOB) की जानकारी मिली थी। जिससे लैंडिंग और टेकऑफ के दौरान किसी एयरक्राफ्ट हादसे का एक कारण हो सकता था, जो चिंता का विषय था। DGCA की ऑडिट रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि कोलकाता एयरपोर्ट रनवे के रखरखाव पर लापरवाही बरत रहा है। नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में DGCA ने कारण बताओ नोटिश जारी किया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सावर्जनिक अवकाश घोषित किया जाए, CM ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की मांग राज्य सरकार बना रही है दूसरा एयरपोर्ट इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने दमदम (Dumdum) में दूसरा एयरपोर्ट बनाने का फैसला किया है। ताकि कोलकाता के NSCBIA एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम की जा सके। राज्य सरकार ने कहा कि इसके लिए सरकार पड़ोसी दक्षिण 24 परगना जिले में जमीन की तलाश शुरू कर दी है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Anzw28
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Anzw28
via
'Call of Duty' Maker Activision Workers Are Forming a Union
A group of employees at an Activision Blizzard studio that works on the "Call of Duty" franchise said that they had formed a union and would seek voluntary recognition from the company.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/33YqwEE
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/33YqwEE
UK Lawmaker Claims She Was Fired Over Her Faith As Her 'Muslimness' Was Making Colleagues Uncomfortable
Former transport minister Nusrat Ghani said she was told there were concerns that 'I wasn't loyal to the party as I didn't do enough to defend the party against Islamophobia allegations'.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3tVCaem
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3tVCaem
Burkina Faso Defence Minister Denies Rumours of President's Detention After Heavy Gunfire
Burkina Faso Defence Minister General Bathelemy Simpore denied rumours following heavy gunfire at several army barracks, adding the motive of shooting by soldiers was still unclear.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33NhWbY
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33NhWbY
Crypto.com Users Unable To Access Accounts After $34 Mn Hack
CEO Kris Marszalek said in a latest tweet: "Rest assured your funds are safe and waiting for you to log back in.. with the right email."
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3tVz226
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3tVz226
Talks With Taliban Begin in Norway; Human Rights on Day-One Agenda
The trip is the first time since the Taliban took over the country in August last year that their representatives have held official meetings in Europe.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3IxSGFl
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3IxSGFl
Saturday, January 22, 2022
मार्केट गिरा लेकिन स्मॉलकैप चढ़ा || Market With MC
How To Detect And Remove Malware From Your Android Phone
If you want, you can uninstall the antivirus now as sometimes anti-viruses make your device slow, especially if it is a low-end device.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3GS5rKP
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3GS5rKP
Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 Get Rs 7,000 Discount: Here's How To Avail
Samsung Galaxy Z Flip 3 is priced at Rs 84,999 onwards, while the Samsung Galaxy Z Fold 3 is priced at Rs 1,49,999 in India.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3KJL30K
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3KJL30K
Japan's Covid Caseload Crosses 50,000 for First Time as Tokyo Hits Record 10,000 Daily Infections
Tokyo recorded 11,227 new coronavirus cases, the local government said a day after it reinstated curbs on mobility and business activity through February 13.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3KswoH7
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3KswoH7
UP Election: बरेली कैंट से कांग्रेस की घोषित उम्मीदवार सुप्रिया एरेन ने छोड़ी पार्टी, उसी सीट पर अब सपा से लड़ेंगी चुनाव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: यूपी की बरेली कैंट (Bareilly Cantt) विधानसभा सीट पर कांग्रेस (Congress) पार्टी एक बड़े उलटफेर का शिकार हो गई है। बरेली कैंट विधानसभा चुनाव से कांग्रेस पार्टी की घोषित उम्मीदवार सुप्रिया सिंह एरेन (Congress candidate Supriya Aron) शनिवार को पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गई। सुप्रिया एरेन अब इसी विधानसभा सीट से सपा की उम्मीदवार होंगी। बता दें सुप्रिया सिंह एरेन बरेली की पूर्व मेयर रह चुकी हैं और उनके पति प्रवीण सिंह एरेन ( Praveen Singh Aron) बरेली से ही कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं। सुप्रिया सिंह एरेन और उनके पति प्रवीण सिंह एरेन ने शनिवार दोपहर यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। अखिलेश यादव दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए कहा, "आप दोनों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी। समाजवादी पार्टी जिस तरह से सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, आप लोगों के पार्टी में आने से उस दिशा में और तेजी आएगी।" इसी दौरान अखिलेश यादव ने बरेली कैंट विधानसभा चुनाव से सुप्रिया एरेन को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की भी घोषणा की। बता दें कि सुप्रिया एरेन और उनके पति प्रवीण एरेन लंबे समय से बरेली में कांग्रेस का चेहरा रहे हैं। ऐसे में उनका अचनाक से पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो जाना, कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका समझा जा रहा है। सुप्रिया एरेन को कांग्रेस ने बरेली कैंट से अपना उम्मीदवार बनाया था और वह पिछले कई दिनों से इस सीट पर कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही थीं। हालांकि अब उनका चुनाव चिह्न बदलकर 'साइकल' हो गया। यह भी पढ़ें: UP विधानसभा चुनाव 2022: BSP सुप्रीमो मायावती ने जारी की 51 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, दिया नया चुनावी नारा BJP छोड़कर सपा में आई रानी रीता सिंह, संडीला से बनी उम्मीदवार सुप्रिया एरेन, प्रवीण एरेन के अलावा शनिवार को संडीला से दिवंगत विधायक कुंवर महावीर सिंह की पत्नी रीता सिंह भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं। महावीर सिंह, संडीला विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं। इसमें दो बार वह बीजेपी से और एक बार सपा के टिकट पर विधायक बने थे। कोरोना महामारी के दौरान उनका निधन हो गया। कुंवर महावीर सिंह को राजा भरावन के नाम से जाता था और उनकी पत्नी को क्षेत्र में लोग रानी रीता सिंह कहकर बुलाते हैं। दरअसल संडीला विधानसभा में आने वाले भरावन गांव अंग्रेजों के जमाने में एक छोटा स्टेट हुआ करता था। इसी भरावन राजपरिवार से आने के नाते क्षेत्र में लोग रीता सिंह को लोग रानी रीता सिंह कहकर बुलाते हैं। रीता सिंह हाल में बीजेपी में शामिल हुई थीं। हालांकि अब वह बीजेपी छोड़कर सपा के साथ आ गई हैं। इस मौके पर अखिलेश यादव ने रीता सिंह को समाजवादी पार्टी में शामिल करते हुए उन्हें संडीला विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाने का भी ऐलान किया।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3GVacTH
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3GVacTH
via
World Mourns Death Of Thich Nhat Hanh, Buddhist Monk Whom MLK Nominated For Nobel Prize
Thich Nhat Hanh, pronounced as Tik N’yat Hawn, is globally known as the 'father of mindfulness'. Civil rights activist Martin Luther King Jr called him an apostle of peace
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3KsrcTD
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3KsrcTD
Friday, January 21, 2022
UNION BUDGET 2022: जानिए इकोनॉमी की मजबूती पर बजट में कितना रहेगा फोकस
साल 2020 में बजट (Budget) पेश होने के बाद कोरोना की महामारी ने देश में पांव पसारा था। महामारी से निपटने की सरकार को कोशिशों के चलते कई बजट प्रस्तावों पर फोकस कम हो गया था। फिर, 2021 में पेश बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक ग्रोथ तेज करने के लिए पूंजीगत खर्च बढ़ाने पर जोर दिया था। इस बार भी हालात बहुत ज्यादा अलग नहीं हैं। वित्त मंत्री के लिए तेज ग्रोथ अब भी चुनौती है। ऐसे में इकोनॉमी की मजबूती पर फोकस थोड़ा कम रहने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट (Budget 2022) पेश करेंगी। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की मुख्य अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा ने कहा, "आने वाले बजट में ग्रोथ बढ़ाने के उपायों और अर्थव्यवस्था की मजबूती के कदमों के बीच संतुलन दिखाई देगा।" कोरोना से निपटने के लिए ज्यादा खर्च और वित्तीय सेहत सुधारने पर फोकस के चलते वित्त वर्ष 2020-21 में सरकार का राजकोषीय घाटा (Fiscal deficit) बढ़कर जीडीपी के 9.2 फीसदी पर पहुंच गया था। इसके चलते सरकार ने अगले साल राजकोषीय घाटे को कम कर 6.8 फीसदी पर लाने का लक्ष्य तय किया था। ऐसा लगता है कि इस बार के बजट में वित्त मंत्री रोजकोषीय घाटे को कम करने पर बहुत ज्यादा जोर नहीं देंगी। हालांकि, वह राजकोषीय घाटे में कमी के लिए कुछ कदम उठा सकती हैं, लेकिन इस पर ज्यादा फोकस नहीं होगा। मनीकंट्रोल के सर्वे में शामिल 10 अर्थशास्त्रियों की आम राय थी कि वित्त मंत्री अगले वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य जीडीपी का 6.1 फीसदी रख सकती हैं। मॉर्गन स्टेनली के इकोनॉमिस्ट्स ने 18 जनवरी को अपनी रिपोर्ट में कहा, "हमारा मानना है कि सरकार धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था की हालत सुधारना चाहेगी। यह टैक्स कलेक्शन में वृद्धि जारी रहने और कोरोना से जुड़े खर्च में कमी पर निर्भर करेगा।" कम बेस इफेक्ट के चलते वित्त वर्ष 2021-22 में घरेलू अर्थव्यवस्था की जीडीपी ग्रोथ 9.2 फीसदी रह सकती है। वित्त वर्ष 2022-23 में ग्रोथ घटकर 7.6 फीसदी रह सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के प्रोफेनल फोरकास्टर्स सर्वे में यह अनुमान जताया गया है। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान केंद्र सरकार के टैक्स कलेक्शन में अच्छा सुधार देखने को मिला है। लो बेस इफेक्ट और इकोनॉमिक रिकवरी जारी रहने से पिछले साल अप्रैल-नवंबर के दौरान ग्रॉस टैक्स कलेक्शन में साल दर साल आधार पर 50.3 फीसदी उछाल आया। इस वित्त वर्ष में केंद्र को मिलने वाली रकम बजट अनुमान के मुकाबले 3 लाख करोड़ रुपये ज्यादा रह सकती है। यह भी पढ़ें : UNION BUDGET 2022: निरंजन हीरानंदानी को रियल एस्टेट के लिए बजट में इन उपायों की उम्मीद
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3FOx6uJ
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3FOx6uJ
via
PM Kisan: किसानों की अब तक नहीं मिली 10वीं किस्त, तो पहले जरूर कर लें यह काम
PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में पीए किसान योजना की 10वीं किस्त 1 जनवरी को किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिये थे। क्या आपके खाते में अभी तक किस्त ट्रांसफर नहीं हुई है तो पहले अपना स्टेटस चेक करें। अगर इसमें कुछ गलतियां हैं तो तुरंत इसे ठीक कर लें। ताकि, 31 मार्च से पहले किस्त आपके खाते में ट्रांसफर हों सके। जानिए किस तरह की हो सकती हैं गलतियां - किसानों अपना नाम इंग्लिश में लिखना जरूरी है। अगर आपने हिंदी में नाम लिखा है तो उस पर सुधार करने की जरूरत है। - अप्लाई करने वाले किसान के अकाउंट में नाम और अप्लाई करने के दौरान नाम की स्पेलिंग में किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं होनी चाहिए। - बैंक के IFSC कोड लिखने में कोई गलती नहीं करनी चाहिए। - बैंक अकाउंट देते समय कोई गलती नहीं करनी चाहिए। - अपने पता को भली भांती चेक कर लें। ताकि गांव की स्पेलिंग लिखने में कोई गलती नहीं हो। इन सभी गलतियो को आधार के जरिए ठीक कर लें। अगर किसी भी प्रकार की कोई गलती हो गई तो आपके 2,000 रुपये अटक जाएंगे। ऑनलाइन ऐसे सुधारें अपनी गलतियां सबसे पहले आपको पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद यहां आपको उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, जहां आपको क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं। वहीं अगर अकाउंट नंबर गलत हो भर दिए हैं तो उसे भी आप ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा। वहां पर जाकर आप इसकी हुई गलती में सुधार करवा सकते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3tOmlpQ
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3tOmlpQ
via
"फ्रस्टेट करता है भारत में सफलता नहीं मिलना", Netflix के को-फाउंडर रीड हैस्टिंग्स
अमेरिका की दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स (Netflix) ने साल 2021 की चौथी तिमाही में एशिया-प्रशांत इलाके में 25.8 लाख नए पेड सब्स्क्राइबर्स जोड़े हैं। यह भी किसी भी एक तिमाही में सबस्क्राइबर्स की संख्या में हुई बढ़ोतरी का सबसे अधिक आंकड़ा है। जापान और साउथ कोरिया में खासतौर से इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। Netflix के लिए एशिया सबसे छोटे बाजारों में से एक है। सब्सक्राइबर्स के लिहाज से नेटफ्लिक्स के तीन सबसे बड़े मार्केट में नॉर्थ अमेरिका, लैटिन अमेरिका और फिर यूरोप आता है। एशिया में Netflix के कुल 3.26 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, जो उसके कुल सब्सक्राइबर्स संख्या का 14 फीसदी है। नेटफ्लिक्स के कुल 22.18 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। हालांकि Netflix अब अपने ग्रोथ और सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने के लिए एशिया सहित दूसरे बाजारों पर फोकस कर रही हैं। पिछले कुछ तिमाहियों में Netflix के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर एशिया से ही जुड़े हैं और इसमें कंपनी को जापान और साउथ कोरिया के मार्केट में मिली सफलता का बड़ा हाथ रहा है। यह भी पढ़ें: Adani Wilmar IPO: कंपनी का इश्यू 27 जनवरी को खुलेगा, प्राइस बैंड 218-230 रुपए तय हुआ हालांकि नेटफ्लिक्स को जापान और साउथ कोरिया में जैसी सफलता मिली है, वैसी कामयाबी अभी तक उसे भारत में नहीं मिल पाई है। भारत का बाजार अभी भी नेटफ्लिक्स के लिए पहेली बना हुआ है और यहां दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म से भी तगड़ा कॉम्पिटीशन मिल रहा है। नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर रीड हैस्टिंग्स (Reed Hastings) ने 20 जनवरी को आयोजित एक अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा, "लगभग हर बड़े मार्केट में हम तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हमें यह चीज निराश करती है कि आखिर हम भारत में क्यों इतने सफल नहीं है। निश्चित रूप से हम वहां कुछ चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।" कीमतों में गिरावट नेटफ्लिक्स ने 2016 में भारत में एंट्री की थी। इसके बाद से उसने बीते दिसंबर में पहली बार अपने एंट्री-लेवल प्लान में बड़ी कटौती की। नेटफ्लिक्स का एंट्री लेवल प्लान अब 199 रुपये प्रति महीना में उपलब्ध है, जो पहले 499 रुपये प्रति महीना था। इसके अलावा कंपनी ने अधिक से अधिक यूजर्स को जोड़ने के लिए 'मोबाइल-ओनली' प्लान भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत अब 149 रुपये प्रति महीना है। हैस्टिंग्स ने कहा, "भारत के बारे में सबसे अनोखी चीज केबल टीवी है। यह औसतन करीब 3 डॉलर (223 रुपये) की कीमत में पूरे परिवार के लिए उपलब्ध है, जो दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले बिल्कुल अलग है। इसके चलते कंज्यूमर की उम्मीदें भी उसी के मुताबिक बन गई हैं।" हैस्टिंग्स ने कहा कि इन्हीं वजहों से कंपनी ने भारत में अपने एंट्री-लेवल प्लान सस्ता करने का फैसला किया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3fKDRDm
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3fKDRDm
via
Paytm के शेयर रिकॉर्ड लो पर, IPO इनवेस्टर्स के डूबे 10 अरब डॉलर
Paytm Shares : पेटीएम की पैरेंट कंपनी (One97 Communications) के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर अपने 952.3 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड लो पर पहुंच गए। माना जा रहा है कि कंपनी की संभावनाओं को लेकर इनवेस्टर्स अभी भी निराश हैं, इसलिए यह बिकवाली देखने को मिल रही है। शुक्रवार को लगभग 4 फीसदी की गिरावट के साथ उन इनवेस्टर्स की 10 अरब डॉलर से ज्यादा रकम डूब गई है, जिन्होंने फिनटेक कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग में भाग लिया था। 62 हजार करोड़ है मार्केट कैप पेटीएम के शेयरों ने अपने प्राइस बैंड के टॉप एंड पर 19 अरब डॉलर के वैल्युएशन के साथ आईपीओ मार्केट में दस्तक दी थी। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 62,166 करोड़ रुपये है, जबकि लिस्टिंग से पहले यह 1.4 लाख करोड़ रुपये था। मैक्वायरी ने घटाया टारगेट सिर्फ जनवरी की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी द्वारा स्टॉक का टारगेट 1,200 रुपये से घटाकर 900 रुपये करने के बाद कंपनी के शेयर इस महीने में 28 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं। ब्रोकरेज हाउस को कंपनी के बिजनेस में सुधार के सीमित संकेत दिखते हैं। Stock Market की 4 दिन की गिरावट में इनवेस्टर्स के डूबे 8 लाख करोड़, इन 4 वजहों से टूट रहा बाजार टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में कमजोरी का भी पड़ा असर इसके अलावा, कंपनी के स्टॉक को ग्लोबल बॉन्ड यील्ड में मजबूती के चलते दुनिया भर में टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में कमजोरी से भी जूझना पड़ रहा है। बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी टेक्नोलॉजी स्टॉक्स के लिए निगेटिव है, क्योंकि इससे उनका वैल्युएशन कम होता है। महामारी के चलते ब्याज दरों के रिकॉर्ड लो स्तर पहुंचने से टेक्नोलॉजी स्टॉक्स को सहायता मिली है, क्योंकि इससे इससे इनवेस्टर्स को भविष्य में कमाई का मौका मिला है। पेटीएम के मामले में प्रॉफिटेबिलिटी के ट्रैक रिकॉर्ड की कमी इनवेस्टर्स के लिए कोई समस्या नहीं है, जिन्होंने पांच से छह साल में होने वाले प्रॉफिट की उम्मीद में कंपनी की रिच वैल्युएशन को स्वीकार कर लिया है। Make money in stock markets : उम्मीद छोड़िए “निराशा” से ही भरेगी आपकी जेब, जान लें कमाई का यह फंडा डिलिवरी वॉल्यूम ने बढ़ाई चिंता पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने नवंबर में लिस्टिंग के बाद हाल में स्टॉक में कमजोरी की वजह ग्लोबल फैक्टर्स और पब्लिक इनवेस्टर्स को उसके बिजनेस मॉडल की समझ की कमी को बताया था। आज के सेशन में बिकवाली की मुख्य वजह लॉन्ग टर्म इनवेस्टर थे। एनएसई में इसका डिलिवरी वॉल्यूम 37 फीसदी था, जो 20 दिन के 29.6 फीसदी के एवरेज से खासा ज्यादा था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3fM8rwk
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3fM8rwk
via
The World Outside: India Caught in the Middle of West Asia Woes
As India balances equations between the US and Iran, and its new deeper bond with Saudi Arabia and UAE, it finds itself constantly manoeuvring for diplomatic safety.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3tNRrhu
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3tNRrhu
Exclusive: 'कांग्रेस का वोट बैंक पार्टी का है, नेता का नहीं', विधायकों के दल-बदल पर पूर्व CM दिगंबर कामत का जवाब, बोले- 2017 वाली गलती अब नहीं होगी
गोवा में विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) के मतदान के लिए अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में चुनाव आयोग (EC) की तरफ से लगाए गए Covid-19 नियमों के बीच सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) पार्टी को इस बार यह लड़ाई थोड़ी मुश्किल पड़ सकती है। विधायकों के दल-बदल की सबसे बड़ी शिकार हुई कांग्रेस के सामने, इन चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) भी एक चुनौती की तरह खड़े हैं। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत (Digamber Kamat) ऐसी किसी भी चुनौती को नकारते हुए, सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का मजबूत वोट बेस होने का दावा करते हैं और उनका कहना है कि कांग्रेस का वोट बैंक पार्टी का है, नेता का नहीं। Moneycontrol Hindi से खास बातचीत में विधायकों के दल-बदल के बाद पार्टी के डैमेज कंट्रोल पर दिगंबर कामत ने कहा, "गोवा के हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का वोट बेस है, जो नेता के ऊपर निर्भर नहीं करता है, अगर लीडर चला जाए या विधायक चला जाए, तो कांग्रेस का बेस उसके साथ नहीं जाता है, जैसे कि हमने लोकसभा चुनावों में भी देखा था।" 'कांग्रेस के वोटर नहीं देखते उम्मीदवार' कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब उसके 17 में से 10 विधायक एक साथ पार्टी छोड़ कर बीजेपी में चले गए, ऐसे में पार्टी के वोट बैंक पर सीधे-सीधे डेंट पड़ना लाजमी है, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों का उदाहरण देते हुए कामत ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "जहां भी 2019 में लोकसभा के चुनाव हुए, वहां के विधानसभा क्षेत्रों में हमारे विधायक नहीं थे, लेकिन कांग्रेस को तब भी वहां सात से आठ हजार वोट मिले, इसका मतलब यह कि कांग्रेस का बेस है, कांग्रेस के वोटर यह नहीं देखते हैं कि उम्मीदवार कौन है। विधायक गया उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, वोट बेस वैसा ही रहता है।" '2017 में हुई गलती, उसके लिए मांगता हूं माफी' साल 2017 में 17 सीटें मिलने के बाद भी कांग्रेस के सरकार नहीं बनाने पर नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत ने उस दौरान लीडरशिप से हुई गलतियों को भी माना। उन्होंने कहा कि हमारी इसी गलती का फायदा बीजेपी ने उठा लिया और सरकार बना ली। कामत ने कहा, "बीजेपी की संख्या 21 से 13 विधायकों पर पहुंच गई थी, लेकिन इतना अंतर आने के बाद भी वे सरकार बनाने में कामयाब रहे। हमारे वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने लोगों से कहा कि इस तरह की गलती फिर से नहीं दोहराई जाएगी, हम गारंटी देते हैं।" जनता से माफी मांगते हुए मडगांव से कांग्रेस विधायक ने कहा, "मैं लोगों से माफी मांगता हूं कि, जो 2017 में हुआ वो ठीक नहीं हुआ, हम लोगों को जनमत देते हुए भी बीजेपी ने सरकार ने बनाई।" जनता से दिगंबर कामत का वादा इस बार कांग्रेस न सिर्फ 2017 की गलती के लिए माफी मांग कर बल्कि एक और नए वादे के साथ जनता से वोट की अपील कर रही है। बातचीत में दिगंबर कामत ने बताया कि इस बार हमने लोगों से यही वादा किया है कि एक भी डिफैक्टर यानी पार्टी को छोड़ कर जाने वाले नेताओं के वापस नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमने एक पक्का वादा लोगों के साथ किया है, जो डिफैक्टर कांग्रेस छोड़ के चले गए, उनको हम वापस नहीं लेंगे और उस वादे पर हम पक्के हैं। जो विधायक हमें छोड़ कर गए थे, वो आज भी कहते हैं, हमको वापस ले लो, लेकिन एक भी विधायक को कांग्रेस ने वापस नहीं लिया है।" कांग्रेस से TMC में गए एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको का नाम लिए बिना ही कामत ने कहा कि कुछ दिन पहले हमारे एक विधायक टिकट की घोषणा होने के बाद दूसरी पार्टी में चले गए थे और अब वे वापस आना चाहते थे, उन्होंने वहां से भी इस्तीफा दे दिया, लेकिन उनको पार्टी लीडरशिप ने कहा कि नहीं वापस नहीं लेंगे। Goa Election 2022: मनोहर पर्रिकर के 'स्वर्णिम गोवा' के सपने को पूरा करने के लिए, क्या BJP को नहीं चाहिए बेटे उत्पल पर्रिकर का साथ? बता दें एलेक्सो रेजिनाल्डो तीन बार के विधायक हैं और वे कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट भी रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें इस बार भी कर्टोरिम से टिकट दिया था, लेकिन वे घोषणा के बाद टीएमसी में चले गए थे। हैरानी की बात यह कि TMC ने भी कर्टोरिम से उनके नाम की घोषणा की थी, जिसके बाद रेजिनाल्डो ने वहां से भी इस्तीफा दे दिया था। कामत ने आगे कहा, "इससे एक मैसेज लोगों में गया है कि कांग्रेस पार्टी एक फर्म है, जिसने डिफैक्टर्स को न लेने का अपना वादा निभाया है।" कामत ने दावा किया, "10 लोग, जो एक साथ पार्टी छोड़ कर गए थे, उनमें से एक का भी जीत पाना मुश्किल है और अब वे सब वापस आने की इच्छा जताते हैं।" कौन हैं दिगंबर कामत? दिगंबर कामत, जून 2007 से मार्च 2012 तक गोवा के मुख्यमंत्री रहे हैं। कामत ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में की थी। 1994 में, वह भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल हुए थे। 2005 में, वह एक बार फिर मडगांव निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के जनमत संग्रह के समर्थन में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कामत की पहचान राज्य में एक तेज-तर्रार राजनेता के रूप की है। 2005 में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के पतन में कामत ने अहम भूमिका निभाई थी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3nM6J29
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3nM6J29
via
Antarctica Records Covid Outbreak, More Than 20 Infected: Report
Earlier in December 2020, Covid struck the icy continent for the first time when researchers at a Chilean base were infected.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3KxO2ZS
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3KxO2ZS
Thursday, January 20, 2022
Budget 2022: बजट में PLI Scheme के तहत कई सेक्टर में बढ़ सकता है आबंटन, जानिए दूसरी और अहम खबरें
Budget Expectation 2022: बजट में PLI Scheme के तहत कई सेक्टर में आबंटन बढ़ सकता है। सीएनबीसी-आवाज की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक आगामी बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट और सोलर पैनल पर फोकस रहने की उम्मीद है। आगामी बजट में सरकार का फोकस इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट पर रह सकता है। सूत्रों के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट के लिए आबंटन बढ़ सकता है। फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट के लिए 5 हजार करोड़ का आबंटन किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी ने 20 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन देने की मांग सरकार से की है। वहीं दूसरी तरफ सोलर PV मॉड्यूल्स के लिए भी PLI Scheme के तहत आबंटन बढ़ सकता है। सोलर PV मॉड्यूल्स के लिए करीब 25 हजार करोड़ रु की इंसेंटिव्स तक के आवेदन आ चुके हैं। सोलर PV मॉड्यूल्स के लिए सिर्फ 4500 करोड़ रुपये का आबंटन दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रीन्यूएबल एनर्जी ने की अतिरिक्त फंड देने की मांग की है। बजट 2022-23 के दूसरी अहम खबर पर नजर डालें तो इस बार बजट में रेलवे के PSUs के मर्जर से जुड़े बड़े एलान हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवाइजल की सिफारिशों को इसका आधार बनाया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बजट में मर्जर से जुड़े बड़े एलान संभव है। PSUs में बड़ी रीस्ट्रक्चरिंग की घोषणा संभव है। RVNL का Ircon के साथ मर्जर हो सकता है। वहीं Railtel का IRCTC के साथ मर्जर हो सकता है । प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवाइजर की सिफारिश है। PSUs के Rationalisation के तहत की सिफारिश है। इन कंपनियों के सरकारी हिस्सेदारी पर नजर डालें तो RVNL में सरकार की हिस्सेदारी 87.84 फीसदी, IRCON में 89.18 फीसदी, IRCTC में 67.4 फीसदी और RAILTEL में 72.84 फीसदी है। यह भी पढ़ें : UNION BUDGET 2022: निर्मला सीतारमण को LTA कैश वाउचर स्कीम की डेडलाइन बढ़ानी चाहिए, जानिए क्यों
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Is8c5X
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Is8c5X
via
Instagram De-Addiction? How To Check the Amount of Time You Spend on This App
The time spent on Instagram starts when you open the app and ends when you close it or switch to a different app.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3Aoefp9
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3Aoefp9
Samsung's Next Premium Galaxy S22 Phone Series May Launch on February 9
Several old reports claim that the Galaxy S22 Ultra would get a dedicated port to house the Samsung SPen stylus.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/33SapIy
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/33SapIy
3 Killed, 20 Injured in Blast at Lahore's Anarkali Market
Lahore police spokesperson Rana Arif confirmed the death of three persons in the blast that shattered windows of nearby shops and buildings.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3nE2vcY
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3nE2vcY
आज एक कैपिटल गुड्स और 1 मेटल शेयर में Dealing Rooms ने कराई खरीदारी, जानिये वजह
सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं। इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है। जानते हैं आज का Dealing Rooms Check- SIEMENS यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि इस कैपिटल गुड्स स्टॉक में आज ब्रोकरेजेस ने अपने क्लाइंट्स को खरीदारी करने की सलाह दी। डीलर्स के मुताबिक बजट के लिए ये शेयर खरीदा जा सकता है क्योंकि उन्हें लगता है बजट में होने वाली घोषणाओं से इस सेक्टर के स्टॉक्स को फायदा होगा। एक और वजह ये रही कि आज के कारोबार में FIIs कैपिटल गुड्स शेयर खरीदते हुए नजर आये हैं। डीलर्स को लगता है कि इस शेयर में 2450-2500 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। विदेशी निवेशकों ने 76 smallcaps पर खेला दांव, जिसमें से इन 7 स्टॉक्स ने 1 साल में तीन गुना बढ़ाया निवेशकों का पैसा आज यानी गुरूवार 20 जनवरी को सीमेंस का स्टॉक एनएसई पर 0.70 प्रतिशत या 16.75 अंकों की बढ़त के साथ रुपये के स्तर 2397.10 पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 2576.85 रुपये है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1565 रुपये रहा है। NALCO दूसरे स्टॉक के रूप में आज ब्रोकरेजेस ने इस मेटल स्टॉक में खरीदारी करवाई। डीलर्स की गिरावट में मेटल शेयर खरीदने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इस मेटल शेयर का भाव 115-120 तक जा सकता है। इसमें F&O में नई खरीदारी देखने को मिली और आज इसमें ओपन इंटरेस्ट में 14 लाख शेयर जुड़े हैं। आज यानी गुरूवार 20 जनवरी को नालको का स्टॉक एनएसई पर 1.33 प्रतिशत या 1.45 अंकों की बढ़त के साथ रुपये के स्तर 110.65 पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 127.95 रुपये है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 44.95 रुपये रहा है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3ry0Iaw
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3ry0Iaw
via
Panasonic LUMIX Digital Single Lens Mirrorless Camera BS1H Launched: Price And Specs
The camera can also act as a remote control for up to 12 cameras with the LUMIX Tether for Multicam feature. It also comes with USB and LAN Tethering, so you can connect it directly to the internet.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3FKeYSO
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3FKeYSO
Wednesday, January 19, 2022
हाल में ही लिस्टेड ये स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक भर सकता है जोरदार उड़ान, जानिए क्या हैं टार्गेट और स्टॉपलॉस
Ami Organics Share: Ami Organics, APIs/NCEs के लिए इंटरमीडिएट बनाने वाली एक लीडिंग मैन्यूफैक्चरर है। यह एक उभरती स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी है। Ambit ने हाल ही में इस स्टॉक पर जारी अपने नोट में कहा है कि कंपनी ने अपने जोरदार बिजनेस मॉडल के जरिए तमाम प्रोडक्ट्स के मार्केट शेयर में अच्छी हिस्सेदारी बना ली है। Ambit ने स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक के लिए 1500 रुपये का लक्ष्य देते हुए इसमें खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह लक्ष्य 24 महीने में हासिल हो सकता है। Ambit ने इस स्टॉक पर जारी अपने रिपोर्ट में कहा है कि तमाम मामलों में निम्नता के बावजूद कंपनी का बिजनेस मॉडल Divi’s जैसा ही है। कंपनी में कई प्रोडक्ट्स के मार्केट शेयर में लीडरशिप हासिल कर ली है। इसके साथ ही इसने अपने लागत को भी नियंत्रण में रखा है और यह लगातार अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। जिसके चलते आगे हमें कंपनी के वैल्यूएशन में सुधार आता दिखेगा। Paytm के शेयर ने हिट किया ऑल टाईम लो, जानिए क्या यह हैं खरीदारी का सही समय Ami Organics एक लीडिंग रिसर्च और डेवलपमेंट आधारित स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी है। जो रेगुलेटेड और जेनेरिक API और NCE के लिए फार्मा इंडिमीडिएटर्स बनाती है। इसके अलावा कंपनी एग्रो केमिकल और फाइन केमिकल कारोबार में भी है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आगे कंपनी के कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिसका कंपनी को फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि आज के कारोबार में एनएसई पर Ami Organics का स्टॉक 14.15 रुपये यानी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 1052 रुपये पर बंद हुआ है। वहीं कल के कारोबार में यह स्टॉक 1,066.45 रुपये पर बंद हुआ था जबकि आज इसने 1,066.60 के स्तर पर अपनी शुरुआत की थी। आज इस स्टॉक में 1,069.90 का हाई और 1,030.00 का लो बनाया। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1,434.45 रुपये का है जबकि इसका 52 वीक लो 610.00 रुपये का है। इस स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी का मार्केट कैप 3,834 करोड़ रुपये है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3tEC2jj
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3tEC2jj
via
NSE लगातार तीसरे साल रहा दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज
फ्यूचर इंडस्ट्री एसोसिएशन के मुताबिक ट्रेंड किए गए कॉन्ट्रैक्टों की संख्या के आधार पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) लगातार तीसरे साल दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज रहा है। इसके साथ ही एनएसई ने अपने स्टेटमेंट में यह भी बताया है कि वर्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज ने 2021 के लिए एनएसई को ट्रेंड की संख्या के आधार पर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कैश इक्विटी मार्केट चुना है। निवेश के इंस्ट्रूमेंट के लेवल पर एनएसई को ट्रेड किए गए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर इंडेक्स ऑप्शन और करेंसी ऑप्शन में पहला रेंक दिया गया है। निफ्टी बैंक इंडेक्स पर इंडेक्स ऑप्शन कॉन्ट्रैक्टों को पहली रैकिंग दी गई है। वहीं ट्रेड किए गए कॉन्ट्रैक्टों की संख्या के आधार पर इंडेक्स ऑप्शन के तहत निफ्टी 50 इंडेक्स को ग्लोबल स्तर पर दूसरी रैकिंग दी गई है। इसी तरह करेंसी ऑप्शन कैटेगरी में ट्रेड किए गए कॉन्ट्रैक्टों की संख्या के आधार पर यूएस डॉलर- इंडियन रुपी ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट को पहला रैंक मिला है। सेबी ने लॉन्च किया Saa ₹thi मोबाइल ऐप, इन्वेस्टरों को करेगा एजुकेट, जानिए दूसरी अहम बातें इस मौके पर एनएसई के एमडी और सीईओ Vikram Limaye ने कहा कि यह हमारे और हमारे देश दोनों के लिए गर्व की बात है कि एनएसई ग्लोबल लीडर के रुप में उभर के सामने आया है और लगातार तीसरे साल दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कैश इक्विटी एक्सचेंज बनकर उभरा है। इसके लिए हम भारत सरकार, सेबी, आरबीआई, ट्रेडिंग और क्लीयरिंग मैबरों और दूसरे स्टेक होल्डरों के सहयोग के लिए अभारी है। इनके सहयोग के बिना हम यह उपलब्धी हासिल नहीं कर पाते। एनएसई ने हाल ही में बताया था कि उसको सेबी से Nifty MidCap Select Index पर डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है और इन डेरिवेटिव्स की ट्रेडिंग 24 जनवरी से शुरु हो जाएगी। सभी तबके के निवेशकों की भारी भागीदारी के चलते बाजार में आई जोरदार लिक्विडिटी और इसके चलते इक्विटी मार्केट में आई रैली के चलते यह सेगमेंट काफी फोकस में आ गया है। गौरतलब है कि 2021 में एनएसई पर कुल रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 5 करोड़ को पार करके 5.5 करोड़ पर पहुंच गई है। पिछले 10 साल में इक्विटी डेरिवेटिव्स डेली एवरेज टर्नओवर 4.2 गुना बढ़कर 1,41,267 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसी अवधि में कैश मार्केट का डेली एवरेज टर्नओवर 6.2 गुना बढ़कर 69,644 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह इस अवधि में करेंसी डेरिवेटिव का डेली एवरेज टर्नओवर 83 फीसदी बढ़कर 26,017 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Ki9fqC
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Ki9fqC
via
How To Save YouTube Videos Locally on Your PC, iPhone or Android Devices
Youtube's Terms and Conditions state explicitly that viewers should not download videos unless YouTube offers a download link or button for that specific video.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/34Y9wid
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/34Y9wid
Verizon Will Limit Some 5G Deployment Near Airports
Verizon Communications said Tuesday it would temporarily limit some 5G deployment around airports, in a move aimed at averting a major aviation safety crisis.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/32gaENm
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/32gaENm
Sony Faces Heat After Microsoft Acquires Call of Duty Maker
Sony Group, perched atop the gaming sector, is facing a fresh challenge from cashrich rivals betting on a nextgeneration online video game boom as the Japanese conglomerate eyes expansion on multiple fronts, including electric cars.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3nE2KVm
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3nE2KVm
JioMeet Brings New Feature That Allows Users To Record And Save Unlimited Meetings
The JioMeet app is available for download from the jiomeet.jio.com website, Google Play Store, and the Apple App Store.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3fFVYdk
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3fFVYdk
Japan Widens Covid-19 Curbs as Omicron Drives Record Infections
Japan added more than 32,000 new COVID-19 infections on Tuesday, exceeding an August high soon after Tokyo hosted the Summer Olympics.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33OejSS
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33OejSS
Three of Tonga's Smaller Islands Badly Damaged by Tsunami
It is not clear yet what assistance Tonga needs or wants from the international community, and complicating matters is the country's concern over the possible spread of Covid-19.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33zG01X
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33zG01X
Taliban Pleads To Muslim Nations For Recognising Its Govt In Afghanistan
The plea comes from its leader Mohammad Hassan Akhund as Afghanistan continues to spiral towards a major humanitarian disaster
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3tDvrWe
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3tDvrWe
Tuesday, January 18, 2022
Explained: Does 5G Network Pose a Threat to Airline Safety?
Verizon and AT&T have argued that C band 5G has been deployed in about 40 other countries without aviation interference issues.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3KmlAtV
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3KmlAtV
Oil Spill Caused Due To Tonga Volcano Eruption Dirties 2kms Of Peru's Central Coast
The spill happened in the coastal district of Ventanilla and the ship from which the crude oil spilled was owned by Spanish company Repsol
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3Ic4xc8
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3Ic4xc8
LIC IPO: प्रमुख उत्पादों से लेकर तकनीकी शब्दों तक, जानिए लाइफ इंश्योरेंस के कारोबार से जुड़ी हर जरूरी जानकारी
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मेगा इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) जल्द ही आने की उम्मीद है। LIC के आईपीओ की सबसे खास बात यह होने वाली है कि कंपनी अपने 25 करोड़ से अधिक पॉलिसीधारकों के लिए IPO में एक हिस्सा रिजर्व कर सकती है और उन्हें कुछ डिस्काउंट भी दे सकती है। LIC नियमित तौर पर विज्ञापन भी दे रही है कि उसके पॉलिसीधारक आईपीओ में निवेश के लिए कैसे अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। पॉलिसीधारक LIC के बीमा उत्पादों से जरूर पहले से वाकिफ होंगे। हालांकि एक संभावित निवेशक के रूप में उनके लिए उन तकनीकी शब्दों और उनकी परिभाषाओं को भी जानना अहम है, जो लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों और उनके वैल्यूएशन से जुड़े हुए हैं। अहम उत्पाद जीवन बीमा कंपनियां मृत्यु और गंभीर बीमारी के जोखिम के खिलाफ बीमा कवर मुहैया कराती है। साथ ही वह कुछ सेविंग्स प्रोडक्ट भी ऑफर करती है। कंपनी के उत्पादों में टर्म इंश्योरेंस, पेंशन प्लान, यूनिट-लिंक्ड सेविंग्स प्लान (ULIP), एन्यूटीज जैसी स्कीमें शामिल हैं, जिन्हें पॉलिसीधारक की जरूरतों को ध्यान में रखकर शामिल किया जाता है। प्रोटेक्शन बिजनेस व्यक्तिगत टर्म लाइफ उत्पादों में सिर्फ मृत्यु के जोखिम को कवर किया जाता है और सिर्फ मृत्यु होने की स्थिति में ही पेमेंट किया जाता है। अगर पॉलिसीधारक, पूरी टर्म अवधि के दौरान जीवित रहता है, तो उसे कोई भी भुगतान नहीं किया जाता है। वहीं ग्रुप प्रोडक्ट में बिजनेस लेवल पर डीलिंग्स शामिल होती है और इसमें ग्रुप क्रेडिट, ग्रुप लाइफ और ग्रुप हेल्थ जैसे उत्पाद शामिल हैं। सेविंग्स बिजनेस सेविंग्स प्लान का मुख्य उद्देश्य लंबी अवधि के निवेश के साथ उस पर रिटर्न हासिल करना होता है। इसमें लाइफ कवर के साथ एक मैच्योरिटी अमाउंट होता है, जो आम तौर पर टर्म इंश्योरेंस प्लान से कम होता है। सेविंग्स उत्पादों को दो कैटेगरी में बांटा जा सकता है- पारंपरिक उत्पाद (पार्टिसिपेटिंग उत्पाद और नॉन-पार्टिसिपेटिंग उत्पाद) और यूनिट-लिंक्ड प्रोडक्ट (ULIP)। पार्टिसिपेटिंग: इसमें एक न्यूनतम रिटर्न की गारंट दी जाती है और पॉलिसीधारक पॉलिसी के लाभ को ध्यान में रखकर उसे लेते हैं। भारत में नियमों के तहत सरप्लस लाभ को 90:10 के अनुपात में बांटा जाता है। इसमें 90 प्रतिशत पॉलिसीधारकों को और 10 प्रतिशत शेयरधारकों को दिया जाता है। नॉन-पार्टिसिपेटिंग: इसमें पॉलिसी की शुरुआत में ही भुगतान की पूरी गारंटी होती है। पॉलिसीधारक पॉलिसी के लाभ में हिस्सा नहीं लेते हैं। ULIP: - ये बाजार से जुड़े रिटर्न ऑफर करते हैं और इसमें पॉलिसीधारकों को कितनी राशि मिलेगी, यह बाजार में फंड के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। ग्रुप सेविंग प्रोडक्ट: ये फंड मैनजेमेंट प्रोडक्ट होते हैं, जहां बीमा कंपनियां बड़े कारोबारी समूहों के लिए फंड का प्रबंधन करती हैं। उदाहरण के तौर पर: ग्रेच्युटी, रिटायरमेंट और लीव इनकैशमेंट। प्रोडक्ट मिक्स प्रोडक्ट मिक्स एक जरूरी पहलू है, जिस पर ध्यान देना चाहिए। प्रोडक्ट मिक्स ही बीमा कंपनी के मार्जिन और मुनाफे को सहारा देता है। कई प्राइवेट बीमा कंपनियां अपने प्रोडक्ट मिक्स में प्रोटेक्शन बिजनेस (शुद्ध टर्म लाइफ इंश्योरेंस) का हिस्सा बढ़ाना चाहती हैं क्योंकि इसमें ULIP की तुलना में उन्हें अधिक मार्जिन मिलता है। इंश्योरेंस सेक्टर में प्रोडक्ट मिक्स की स्थिति को आप इस ग्राफ से समझ सकते हैं- सॉल्वेंसी रेशियो किसी बीमा कंपनी को चलाने के लिए कितनी कैपिटल की जरूरत है, उसे सॉल्वेंसी रेशियों कहते हैं। इसे बीमा कंपनी की पॉलिसियों के पोर्टफोलियो को ध्यान में रखकर तय किया जाता है। मौजूदा नियमों के तहत हर समय न्यूनतम सॉल्वेंसी रेशियो 150 फीसदी होनी चाहिए। एम्बेडेड वैल्यू किसी भी बीमा कंपनी के वैल्यूएशन में एम्बेडेड वैल्यू की बहुत ही अहम भूमिका होती है। इसे कंपनी के भविष्य में होने वाली सभी लाभों की वर्तमान वैल्यू निकालकर उसे नेट एसेट वैल्यू (NAV) में जोड़कर निकाला जाता है। एम्बेडेड वैल्यू तय होने के बाद इसके आधार पर कंपनी की वैल्यूएशन तय की जाती है और फिर उस वैल्यूएशन के आधार पर आईपीओ की वैल्यू तय की जाती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Ad8pqv
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Ad8pqv
via
Noise Combat Gaming Neckband Earphones With 25-Hour Battery Launched in India
The Noise Combat Gaming Neckband come with an introductory price of 1,799.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3Ko7yI6
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3Ko7yI6
UK Sends Short-Range Anti-Tank Missiles To Ukraine: Report
Defence secretary Ben Wallace warned Russia that any aggression will be met with conflict and consequences
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3A7myFC
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3A7myFC
Monday, January 17, 2022
Sachin Bansal के निवेश वाले Navi Mutual Fund का बैंक इंडेक्स फंड लॉन्च, 31 जनवरी को होगा बंद
Sachin Bansal backed Navi Mutual Fund : फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल के निवेश वाली नवी म्यूचुअल फंड (नवी एमएफ) ने निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जो 0.12 फीसदी का कुल एक्सपेंस रेश्यो (टीईआर) वसूल करेगा। इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल एमएफ ऐसा दूसरा फंड हाउस है जो एक निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड चला रहा है, हालांकि उसकी टीईआर 0.38 फीसदी है। इस प्रकार, नवी निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड एमएफ इंडस्ट्री में सबसे सस्ता निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड होगा। 31 जनवरी को बंद होगा ऑफर नया फंड ऑफर (एनएफओ) आज (17 जनवरी) को खुल गया और यह 31 जनवरी को बंद होगा। इससे पहले नवी एमएफ सबसे सस्ता निफ्टी इंडेक्स फंड और सबसे सस्ता निफ्टी नेक्स्ट 50 फंड लॉन्च किया था। इंडेक्स फंड बनाम ईटीएफ फंड हाउसों द्वारा ऑफर की जाने वाली ज्यादातर पैसिवली मैनेज्ड बैंकिंग सेक्टर स्कीम्स एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) के रूप में हैं। BSE SME एक्सचेंज ने बाजार को दिए कई माइक्रो राकेश झुनझुनवाला और डॉली खन्ना, अब तक लिस्ट हुईं 359 कंपनियां ईटीएफ और इंडेक्स फंडों के बीच एक अंतर यह है कि ईटीएफ दिनभर (सुबह 9.15 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक ट्रेडिंग ऑवर्स के दौरान ) अपने इनवेस्टर्स को खरीद और बिक्री की कीमत देता है, वहीं इनवेस्टर्स दिन के अंत के एनएवी पर इंडेक्स फंडों को बेच और खरीद सकते हैं। ईटीएफ का भी एक्सपेंस रेश्यो कम होता है, क्योंकि इन प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग एक्सचेंजों पर होती है लेकिन इनमें ब्रोकरेज फीस जैसे अन्य खर्चे भी शामिल होते हैं। हालांकि, यदि आप एक डिस्काउंट ब्रोकर के जरिए निवेश कर रहे हैं तो आप डिलिवरी बेस्ड ट्रांजैक्शंस के लिए ब्रोकरेज फीस से बच सकते हैं। एक ईटीएफ में ट्रांजैक्शन के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है, हालांकि इंडेक्स फंड्स के लिए आपको इसकी जरूरत नहीं होती है। ज्यादातर डीमैट अकाउंट सालाना 300-450 रुपये तक चार्ज वसूलते हैं। सक्रिय इनवेस्टर्स या ट्रेडर्स कभी कभार ये चार्ज माफ भी कर देते हैं। FPIs ने जनवरी में अब तक भारतीय बाजारों में किया 3,117 करोड़ रुपये का निवेश, जानिए किन सेक्टरों पर है इनकी नजर एसआईपी से शुरू कर सकते हैं निवेश एक अन्य अंतर यह है कि आप एक इंडेक्स फंड में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) शुरू कर सकते हैं, लेकिन ईटीएफ में ऐसा संभव नहीं है। हालांकि, यह ध्यान रखें कि किसी पैसिव फंड के प्रदर्शन का मूल्यांकन इस आधार पर किया जाना चाहिए कि वह कितनी अच्छी तरह इंडेक्स को ट्रैक कर रहा है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3rt2V74
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3rt2V74
via
BSE SME एक्सचेंज ने बाजार को दिए कई माइक्रो राकेश झुनझुनवाला और डॉली खन्ना, अब तक लिस्ट हुईं 359 कंपनियां
13 मार्च 2012 को BSE SME Exchange की लॉन्चिंग के साथ अब तक इस एक्सचेंज पर 359 छोटी और मझोली कंपनियां लिस्ट हुई हैं और इन्होंने बाजार से 3,800 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है। वर्तमान में इनका नेट मार्केट कैपिटल 52,000 करोड़ रुपये के आसपास है। एक दशक की समयावधि में BSE SME Exchange द्वारा दिया गया ग्रॉस लेवल इस्टीमेटेड रिटर्न 3.4 के स्तर पर रहा है। इसका मतलब यह है कि अगर किसी निवेशक ने इस साल 10 की अवधि में 1 रुपये का निवेश किया होगा तो उसको 3.4 रुपये मिले होंगे। वास्तव में BSE SME Exchange पर हुई अधिकांश लिस्टिंग पिछले 5 साल में हुई है। अब इस आधार पर देखें तो BSE SME का वास्तविक रिटर्न 3.4 के स्तर से कहीं ज्यादा रहा है। BSE Ltd ने BSE SME प्लेटफॉर्म की स्थापना भारत भर में फैली असंगठित क्षेत्र की छोटी मझोली कंपनियों को लिस्टिंग की सुविधा देने के लिए की थी जिससे की वह रेगुलेटडेट और संगठित क्षेत्र की कंपनियां बन सकें। BSE SME Exchange के हेड अजय ठाकुर ने Livemint से हुई बातचीत में कहा कि इस एक दशक के समय में 359 BSE SMEs कंपनियों ने करीब 3800 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस अवधि में इनका एवरेज ग्रॉस लेवल इस्टीमेटेड रिटर्न 3.4 के आसपास रहा है। यह मर्चेंट बैंकरों की उस नई पीढ़ी की कोशिश का परिणाम था जो अपने नेटवर्क में छोटी टिकट साइज की कंपनियों को शामिल करने के लिए तैयार हैं। UltraTech Cement Q3 results| मुनाफा बढ़कर 1,708 करोड़ रुपये रहा, आय में दिखी 6% की बढ़ोतरी इसके अलावा पिछले 1 दशक में एक्सचेंज ऐसे छोटे दिग्गज निवेशकों को अपनी तरफ आर्कषित करने में सफल रहा है जो छोटी कंपनियों में निवेश करने और मुनाफे में आने के लिए लिस्टिंग के बाद 2-3 साल इंतजार करने के लिए तैयार हैं। उनके 1 करोड़ रुपये लेकर 5 करोड़ रुपये तक के इन्वेस्टमेंट ने लिस्टेड SMEs स्टॉक को तेज गति से ग्रोथ करने में सहायता दी है। जिसके चलते ये लिस्टेड SME कंपनियां अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देने में सफल रही हैं। 2021 में तमाम SME स्टॉक मल्टीबैगर की श्रेणी में शामिल होते नजर आए हैं। जिसको देखते हुए हम कह सकते हैं बीएसई SME एक्सचेंज में नए तरह के मर्चेंट बैकर और बड़ी मात्रा में दिग्गज माइक्रो इन्वेस्टर बनाए हैं जो SME सेक्टर के राकेश झुनझुनावाला, डॉली खन्ना और आशीष कोचालिया कहे जा सकते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3rjpDhO
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3rjpDhO
via
What Is YouTube Music's Smart Download Feature and How to Use
Once you enable the Smart Download feature, the YouTube Music app will automatically download your favourite/most played song.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3GFcjLs
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3GFcjLs
Brightcom Group अगले हफ्ते बोनस शेयर इश्यू करने पर करेगा विचार, स्टॉक में आई तेजी
Brightcom ग्रुप के शेयरों में आज इंट्राडे में 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली और यह 191 रुपये का स्तर हासिल करता नजर आया। कंपनी ने बताया है कि उसकी मंगलवार 25 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयरों को जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। Brightcom ग्रुप ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा है कि “ कंपनी की बोर्ड मीटिंग 25 जनवरी 2022 को होगी। जिसमें शेयर होल्डरों के हित को ध्यान में रखते हुए बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ाताव पर विचार किया जाएगा।" गौरतलब है कि एक साल की अवधि में Brightcom ग्रुप के शेयरों ने 2,862% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि में यह शेयर 6 रुपये से बढ़कर 191 रुपये पर आ गया है। सिर्फ पिछले 6 महीने में ही यह शेयर 475 फीसदी भागा है। FPIs ने जनवरी में अब तक भारतीय बाजारों में किया 3,117 करोड़ रुपये का निवेश, जानिए किन सेक्टरों पर है इनकी नजर कंपनी ने अपने एक आधिकृत बयान में कहा है कि 12 महीनों में Brightcom के शेयरों में कई गुने की बढ़ोतरी हुई है। अब यह उस स्टेज पर पहुंच गया है जहां यह कई छोटे-निवेशकों की पहुंच से बाहर हो सकता है। ऐसे में बोनस शेयर जारी करने से यह शेयर छोटे निवेशकों के लिए सस्ता हो जाएगा। जिससे हमारे शेयरधारकों की सूची में नए सदस्य शामिल होगे। बता दें कि Brightcom Group एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है। यह दुनिया के कई देशों में Ad-tech, न्यू मीडिया और IoT आधारित कारोबार में है। कंपनी अमेरिका , इजरायल, लेटिन अमेरिका ME, वेस्टन यूरोप और एशिया Pacific रीजन में कारोबार करती है। इसके ग्राहको की सूची में Airtel, British Airways, Coca-Cola, Hyundai Motors, ICICI Bank, ITC, LIC, Maruti Suzuki, MTV, P&G, Qatar Airways, Samsung, Viacom, Sony, Star India, Vodafone, Titan जैसे ब्लूचिप एडवटाइजर शामिल है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3ro8B27
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3ro8B27
via
Google Fined in Russia for Not Deleting ‘Banned’ Content
The TASS news agency reported that Google had been fined for providing access to links of banned websites.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3IbrUmi
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3IbrUmi
In Greece, Unvaccinated Older People Now Face Monthly Fines
Older people failing to get vaccinated will face penalties, starting at a 50-euro fine in January and followed by a monthly fine of 100 euros after that.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3riMESc
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3riMESc
Sunday, January 16, 2022
Beds Full, Admissions Denied: How Omicron is Exposing Inflexibility of Europe’s Hospitals
The director of an intensive care unit at a hospital in Strasbourg is turning patients away. A surgeon at a London hospital describes a critical delay in a man's cancer diagnosis.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3rkFzkc
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3rkFzkc
Metro Brands के तिमाही नतीजे रहे शानदार, नेट प्रॉफिट 54.6% बढ़कर 100 करोड़ रुपये पार
फुटबियर बनाने वाली रिटेल चेन मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) ने 31 दिसंबर 2021 को खत्म तीसरी तीसरी के नतीजे पेश कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी के कंसोलिडेटेड ने प्रॉफिट में 54.63 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और यह पिछले साल के इसी अवधि के 65.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 100.85 करोड़ रुपये पहुंच गया। मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (Metro Brands Ltd - MBL) को पहले मेट्रो शूज के नाम से भी जाना जाता था। इस अवधि मे कंपनी के आय में भी सालाना आधार पर 59.02 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह पिछले साल की इसी अवधि के 304.21 से फीसदी से बढ़कर 483.77 करोड़ रुपये पहुंच गया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कुल खर्च में भी सालना आधार पर 47.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 246.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 362.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। MBL के CEO निशांत जोसेफ (Nissan Joseph) का कहना है कि कंपनी के इतिहास में तीसरी तिमाही में आय, EBITDA और मुनाफे में अब तक की सबसे बेहतर प्रदर्शन देने को मिला है। हम कंपनी के कारोबार में सभी छोटे बड़े शहरों में स्थित स्टोरों से हुई शानदार बिक्री और ग्रोथ को लेकर काफी उत्साहित हैं। दरअसल 31 दिसंबर 2021 को खत्म तिमाही में MBL के 104 शहरों में फैले 629 स्टोरों के जरिए अपना कारोबार किया है। जोसेफ ने आगे कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के कारण पैदा हुई चुनौतियों पर हमारी नजर बनी हुई है। हम स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा लगू किए गए नियमों का पालन करेंगे। हमारी ग्राहकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। TCS : 18,000 करोड़ के शेयर बायबैक में प्रमोटर्स टाटा संस, TICL की भी भाग लेने की योजना बता दें कि MBL ने पिछले साल दिसंबर में अपना IPO लेकर आई थी। इस IPO के जरिए कंपनी ने 295 करोड़ रुपये जुटाए थे। अभी शुक्रवार को कंपनी ने बताया था कि उसने wellbeing footwear brand FitFlop के साथ भारतीय बाजार में कारोबार करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी (strategic partnership) करार किया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3rn3Upn
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3rn3Upn
via
FinTech Firms Demand Further Liberalisation of Tax Regime in Budget 2022
Stashfin said the government's digital push has opened the doors for financial inclusion and the fintech revolution.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3tu4nbV
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3tu4nbV
Oppo's Next Flagship Phone May Carry MediaTek's Most Powerful Chipset
Previous leaks have revealed that Oppo is working on its next flagship dubbed the Find X4 Pro, however, the upcoming flagship might be named the Oppo Find X5 Pro.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3Ai0KYh
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3Ai0KYh
Google, Facebook CEOs Colluded in Online Ad Sales, Lawsuit Alleges
Internally, Google used the code phrase “Jedi Blue” to refer to the 2018 agreement, according to the lawsuit. Google kept this code phrase secret.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3Fwb7ID
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3Fwb7ID
Prince Harry Moves Court Over Right to Pay for His Family's UK Police Protection
Harry and his wife Meghan lost their UK taxpayer-paid protection when they quit frontline royal duties in 2020 and moved to the United States.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3I9jjQR
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3I9jjQR
COVAX Reaches Milestone of Delivering 1 Billion Covid-19 Doses to Poorer Countries
The World Health Organization said a shipment of 1.1 million COVID-19 vaccine doses to Rwanda on Saturday included the billionth dose supplied via the COVAX program.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33HnNz9
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33HnNz9
Saturday, January 15, 2022
US: Man Arrested, Charged with Hate Crime for Attacking Indian-origin Sikh Taxi Driver at JFK Airport
In the incident on January 3, the accused allegedly attacked the Sikh taxi driver, knocked off his turban and yelled at him "turbaned people, go back to your country".
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33FtkGr
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33FtkGr
Army New Combat Uniform: 15 कैमोफ्लाज पैटर्न, 4 डिजाइन और 8 फैब्रिक से बनी नई ड्रेस, सेना ने लॉन्च की नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म
भारतीय सेना (Indian Army) नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म (New Combat Uniform) लॉन्च कर दी है। इस बीच News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया, भारतीय सेना ने अपनी नई कॉम्बैट ड्रैस फाइनल करने से पहले, 15 स्पेशल कैमोफ्लाज पैटर्न, चार अलग-अलग तरह के डिजाइन और आठ अलग-अलग तरह के कपड़ों की जांच पड़ताल की। नई लड़ाकू वर्दी को शनिवार को सेना दिवस पर लॉन्च किया गया और सभी सैन्य कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से जारी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, मौजूदा स्टॉकिंग और प्रोविजनिंग सिस्टम के साथ सेना को पूरी तरह से नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म में बदलने में कुछ साल लग सकते हैं। एक रक्षा सूत्र ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), ने सेना को 15 स्पेशल कैमोफ्लाज पैटर्न, पुरुषों और महिलाओं के लिए चार अलग-अलग डिजाइन और वर्दी के लिए आठ तरह अलग-अलग कपड़ों के ऑप्शन दिए थे। NIFT को भारतीय सेना की नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म के डिजाइन और डेवलपमेंट काम सौंपा गया था। सूत्र ने कहा, "सेना की तरफ से इस तरह के सभी ऑप्शन की समीक्षा की और चार कैमोफ्लाज पैटर्न, तीन डिजाइन और पांच कपड़ों को शॉर्टलिस्ट किया गया।" सूत्रों ने आगे बताया, "दो इन्फैंट्री ब्रिगेड, एक आर्टिलरी ब्रिगेड और दिल्ली की एक सैन्य पुलिस इकाई में 150 से ज्यादा सैन्य कर्मियों को कॉम्बैट यूनिफॉर्म के 15 सेट दिए गए, जो फीडबैक के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए पैटर्न, डिज़ाइन और फैब्रिक के अलग-अलग कॉम्बिनेशन में थे।" एक तरफ लद्दाख बार्डर पर तनाव, दूसरी तरफ भारत-चीन के बीच 2021 में 125 अरब डॉलर का व्यापार, टूटा रिकॉर्ड यूनिफॉर्म का फाइनल प्रोटोटाइप उनके फीडबैक के आधार पर चुना गया था और पिछले साल अक्टूबर में सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान सभी सेना कमांडरों के सामने पेश किया गया था। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने इस वर्दी पर अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। एक दूसरे सूत्र ने बताया कि वर्तमान में सभी कमांड मुख्यालयों के लिए वर्दी के अप्रूवड प्रोटोटाइप के लगभग 300 पीस सभी कर्मियों को परिचित कराने के लिए बनाए जा रहे हैं। इसमें 10 से 20 कस्टम-मेड यूनिफॉर्म भी शामिल है। सैन्य पुलिस यूनिट के कोर में, जहां महिला सेना कर्मियों को तैनात किया जाता है, उन्हें लगभग एक दर्जन अतिरिक्त सेट दिए जाएंगे। इन सूत्रों ने कहा कि नई वर्दी में एक डिजिटल कैमोफ्लाज पैटर्न होगा, जो फोर्स के लिए यूनिक और एक्सक्लूसिव होगा। समकालीन डिजाइन में जैकेट टक आउट और ट्राउजर जूते के अंदर टक होंगे। कपड़ा हल्का, फिर भी मजबूत होगा और जल्दी सूखने वाला होगा, इस तरह ऑपरेशन के दौरान सैनिकों के लिए ज्यादा आरामदायक होगा। नई वर्दी 13 साइज में उपलब्ध होगी और कपड़ा 70:30 के रेश्यू में कॉटन और पॉलिएस्टर के कॉम्बिनेशन से बना है। वर्तमान कॉम्बैट यूनिफॉर्म के मुकाबले, जो खुले बाजार में भी उपलब्ध है, नई वर्दी केवल ऑर्डिनेंस चेन के जरिए सैनिकों को जारी की जाएगी। पहले सूत्र ने कहा, "अधिकारियों के लिए आर्मी कैंटीन में कपड़ा रखने के ऑप्शन पर विचार किया जा रहा है।" नई कॉम्बैट वर्दी के निर्माण के लिए एक ट्रेंडर मंगाया जा सकता है, जिसमें निजी फर्मों और रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भागीदारी होगी। सूत्रों के अनुसार, इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या यह केवल प्रतिष्ठित विक्रेताओं को आमंत्रित करने और खुले बाजार में चोरी से बचने के लिए लिमिटेड टेंडर होना चाहिए।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3qrmnSp
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3qrmnSp
via
Omicron Spreads to Southern China City Bordering Macau, 7 Cases Detected
The coastal city of Zhuhai, which borders the gambling hub Macau, said late Friday Omicron had been detected in one mildly ill and six asymptomatic patients.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3qv8hj5
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3qv8hj5
'Thought Bombs Were Exploding': Tongans Flee Tsunami After Powerful Volcanic Eruption
The latest eruption of the Hunga Tonga-Hunga Ha'apai volcano came just a few hours after a separate Friday tsunami warning was lifted due to the eruption.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3A1rpbu
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3A1rpbu
China Reports Dip in Daily Coronavirus Cases, Sees 165 New Infections
China reported 25 new asymptomatic cases, which it classifies separately from confirmed cases, down from 42 infections a day earlier.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33jBhBm
from Top World News- News18.com https://ift.tt/33jBhBm
Assembly Elections 2022: EC ने 22 जनवरी तक बढ़ाई चुनावी रैलियों, रोड शो पर लगी रोक, लेकिन कर सकते हैं इंडोर मीटिंग
चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक चुनावी राज्यों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दी है। हालांकि, आयोग ने पार्टियों और उम्मीदवारों को कुछ राहत देते हुए इंडोर मीटिंग की अनुमति दी, लेकिन इसमें शर्त होगी कि इन बैठकों में केवल 300 लोग या फिर हॉल या वेन्यू की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही मीटिंग कर सकते हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को अधिकतम 300 व्यक्तियों या 50% हॉल की क्षमता के साथ इनडोर बैठकें आयोजित करने की अनुमति दी है। आयोग ने राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों और Covid-19 पर व्यापक दिशानिर्देशों का पालन करने का भी निर्देश दिया। ECI allows political parties to hold indoor meetings with a maximum of 300 persons or 50% of the capacity of the hall. pic.twitter.com/dR32PfMZlN — ANI (@ANI) January 15, 2022 चुनाव आयोग ने राज्य और जिला प्रशासन को चुनाव आचार संहिता और महामारी नियंत्रण उपायों से जुड़े सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड मणिपुर, गोवा और पंजाब के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सार्वजनिक रैलियों, रोड शो और इसी तरह के फिजिकल प्रचार कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने का एक अभूतपूर्व कदम उठाया था। अब यह प्रतिबंध एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। West Bengal Civic Polls: राज्य चुनाव आयोग ने Covid-19 को देखते हुए बंगाल निकाय चुनाव टाले आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए 16-सूत्रीय दिशानिर्देशों को भी लिस्टेड किया था, जिसके तहत सार्वजनिक सड़कों और चौराहे पर 'नुक्कड़ सभाओं' (कोने की बैठकों) पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए लोगों की संख्या को पांच तक सीमित कर दिया गया था। साथ ही मतगणना के बाद प्रत्याशीओं के विजय जुलूसों पर भी रोक लगा दी गई।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3ftgmyo
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3ftgmyo
via
US Launches Website To Order Free Covid-19 Tests: Report
Health experts told US-based news agencies that the move may be a bit late, given the speed at which Omicron is infecting people
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3GMkPIF
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3GMkPIF
Friday, January 14, 2022
UK PM Johnson's Staff Partied as Queen Elizabeth Mourned Death of Husband
After building a political career out of flouting accepted norms, Johnson is now under growing pressure from some of his own lawmakers to quit due to apparent rule-breaking at Downing Street.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3qqkZiN
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3qqkZiN
Pakistan Court Gives Bail to Man Accused of Kidnapping Hindu Girl in Peshawar
The accused, Obaidur Rahman, in his early 20s, had moved the Peshawar High Court after rejection of his bail application by the lower civil court.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3nqGxKr
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3nqGxKr
US to Propose Adding New North Koreans to UN Sanctions List Day After Missile Launch
Earlier in the day, the US Treasury and State Departments imposed sanctions on five North Koreans linked to the country's ballistic missile programme.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3qtZlKw
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3qtZlKw
'Destabilising, Dangerous', Blinken Says North Korea Launches May be Seeking Attention
North Korean state media reported on Wednesday that Kim personally oversaw a successful launch of a hypersonic missile, the second such launch by the nuclear-armed nation in less than a week.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3Gv7jZI
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3Gv7jZI
खाने-पीने की चीजों को लेकर और उसे छोड़कर CPI की साल-दर-साल ग्रोथ
US House Panel Raps YouTube, Facebook, Twitter Over Lack Of Info On US Capitol Attack
Twitter users also engaged in communications amplifying allegations of election fraud, including by the former President Donald Trump himself.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3FwiYpE
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3FwiYpE
North Korea Fires Ballistic Missiles in Third Test of the Year Despite US Sanctions
The latest launches came just hours after Pyongyang warned of a 'stronger and certain' reaction to the sanctions on five North Koreans linked to the country's ballistic missile programme.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/34SbUXV
from Top World News- News18.com https://ift.tt/34SbUXV
Rakesh Jhunjhunwala जैसा बनाना चाहते हैं अपना पोर्टफोलियो? बस निवेश के इस आसान सूत्र का करें इस्तेमाल
हम अक्सर कहानियां सुनते हैं कि कैसे कुछ दिग्गज निवेशकों ने शेयर बाजार से हजारों करोड़ रुपये बनाकर अपनी किस्तम बदल दी। इन कहानियों के आकर्षण के चलते बहुत से लोग शेयर बाजार के इन दिग्गजों की ओर देखते हैं और सोचते हैं कि आखिर वह क्या चीज हैं जो उन्हें सफल बनाता है और उनकी सफलता के पीछे का वह सीक्रेट फार्मूला क्या है? इस आर्टिकल में हम राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और उनके पोर्टफोलियो के बारे में बात करेंगे, जो दलाल स्ट्रीट के बहुत ही जाने-माने नाम है। कई लोग उन्हें शेयर बाजार का 'बिग बुल' कहकर भी बुलाते हैं। इस आर्टिकल में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो रिटर्न के जरिए हम उन निवेश के सिद्धांतों को जानने की कोशिश करेंगे, जिसके जरिए एक आदमी भी अपना पोर्टफोलियो राकेश झुनझुनवाला की तरह बना सकता है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों के बारे में अक्सर मीडिया में खबरे छपती रहती हैं। यहां हमने एक टेबल में उनके सबसे मूल्यवान निवेशों की सूची दी है- टेबल में झुनझुनवाला के निवेश वाले इन शेयरों की सूची को देखते ही निवेश से जुड़े 4-5 जरूरी सिद्धांत नजर आते हैं। एक शानदार पोर्टफोलियो बनाने के लिए शेयर बाजार के विद्वान भी अक्सर इन्हीं चीजों को अपनाने की सलाह देते हैं- 1. पोर्टफोलियो में सीमित स्टॉक: ऊपर करीब चुनिंदा 16 शेयरों की सूची है और झुनझुनवाला का अधिकतर निवेश (करीब 60 फीसदी) इन्हीं शेयरों में किया गया है। 2. डायवर्सिफिकेशन: झुनझुवाला के पोर्टफोलियो में आईटी, FMCG, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, कमोडिटीज, फार्मा और ऑटो सहित अन्य सेक्टर के शेयर है। इस तरह यह पोर्टफोलियो अच्छी से डायवर्सिफाइ है। डायवर्सिफिकेशन का मतलब है कि अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में निवेश करना। 3. रणनीति के तहत वेटेज देना: झुनझुनवाला ने सभी शेयरों में बराबर निवेश नहीं किया है, बल्कि जिस शेयर पर उन्हें ज्यादा भरोसा है उस पर उन्होंने ज्यादा बड़ा दांव लगाया है। 4.न्यूनतम घाटा, अधिकतम मुनाफा: इस पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे शेयर भी है, जिसमें उनका निवेश घाटे में है। हालांकि दूसरे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों से उसकी भरपाई हो जाती है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज को 3 महीने में इस मल्टीबैगर एनर्जी स्टॉक में हैं और तेजी की उम्मीद, क्या आप करेंगे निवेश? रिटर्न कैलकुलेशन और तुलना ऊपर दिए गए टेबल में अगर स्टार हेल्थ को छोड़ दे तों, झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का 29 मार्च 2019 से लेकर 24 नवंबर 2021 के बीच में औसत रिटर्न 96 पर्सेंट का रहा है। जबकि इस दौरान निफ्टी ने 50 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह तथ्य बताता है कि अगर पोर्टफोलियो बनाने के सिद्धांतों के पालन किया जाए, तो आप शेयर बाजार से अधिक रिटर्न बना सकते हैं। 7 मई के पिछले आर्टिकल में हमने बताया था कि कैसे एक आम निवेशक ब्याज दरों पर नजर रखके अपने पोर्टफोलियो रिटर्न को बेहतर बना सकता है। आइए एक पेशेवर निवेशक (जैसा कि ऊपर टेबल में देखा गया है) और उस आम निवेशक के रिटर्न की तुलना करतें है लेख के अनुसार, एक आम निवेशक नवंबर 2013 से मई 2020 के बीच डेट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करके अधिक रिटर्न कमाया होता और वहीं मई 2020 के बाद उसे शेयर बाजार में अधिक रिटर्न मिलता। ऐसे में इस तुलना अवधि के दौरान एक आम निवेशक को 29 मार्च से मई 2020 तक डेट मार्केट पर फोकस करना चाहिए था और फिर जून 2020 से उसे इक्विटी मार्केट में फोकस करना चाहिए था। इस निवेश साइकिल में असेट एलोकेशन पर मिलने वाले रिटर्न को देखने से पहले एक नजर प्रमुख सूचकांकों को झुनझुनवाला के निवेश की तारीखों से मिला लेते हैं- 29 मार्च 2019 से 31 मई 2020 के बीच डेट इंडेक्स ने करीब 17 फीसदा का रिटर्न दिया। अगर इसमें 30 पर्सेंट टैक्स (शॉर्ट-टर्म टैक्स गेन) माकर चले तों, नेट रिटर्न करीब 12 फीसदी बैठता है। इसी तरह जून 2020 से शुरू होकर 24 नवंबर 2021 तक निफ्टी ने करीब 77 फीसदी रिटर्न दिया। दोनों मिलाकर यह करीब 98 फीसदी रिटर्न ((1+12%)*77 %) में तब्दील हो जाता है। 4 जनवरी 2022 को दोबारा कैलकुलेश करने पर इस रिटर्न प्रोफाइल में मामूली बदलाव होता है। आज की तारीख में, प्रोफेशनल निवेशक का रिटर्न 104 प्रतिशत होगा, जबकि आम निवेशक का 102 प्रतिशत होगा। आर्टिकल में आम निवेशक के लिए रिटर्न का विवरण देने के लिए केवल सूचकांक का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, www.moneycontrol.com के अनुसार , 26 लार्ज कैप डायरेक्ट इनवेस्टमें स्कीमों (100 करोड़ रुपये से अधिक AUM वाली) में से 17 ने 77 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। इसी तरह गिल्ट फंड (डायरेक्ट इनवेस्टमें) कैटेगरी के तहत 16 स्कीमों में से 14 का रिटर्न प्रोफाइल भी 29 मार्च, 2019 और 31 मई, 2020 के बीच डेट इंडेक्स से अधिक था। इस प्रकार, एक सामान्य व्यक्ति न केवल बाजार से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है बल्कि वह एक प्रोफेशनल निवेशक के बराबर रिटर्न हासिल कर सकता है। बशर्ते कि वह इनवेस्टमेंट के नियमों का पालन करता हो और पहले सफल साबित हो चुकी इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी और फैसलों पर धैर्य के साथ बना रहें। मुख्य बातें ऊपर दिए कैलकुलेश में स्टार हेल्थ के इनवेस्टमें से हुए प्रॉफिट को नहीं जोड़ा गया है। साथ ही आर्टिकल लिखने वाले को झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों के बाकी 40 फीसदी इनवेस्टमें पर हुए रिटर्न की जानकारी नहीं है औ न ही डेट/इक्विटी से संबंधित असेट अलोकेशन के बारे में जानकारी हैं। इस तुलना या निष्कर्ष का किसी भी तरह से प्रोफेशनल निवेशक की उपलब्धि को कमतर नहीं आंकना है। इसका उद्देश्य औसत निवेशक को इंडेक्स फंड जैसे पारंपरिक निवेश वाहनों के जरिए भी अपने पोर्टफोलियो / निवेश पर रिटर्न को बेहतर बनाने के लिए निवेश से जुड़े सिद्धांतों को लागू करने के लिए प्रोत्साहित करना है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल के लिए यह आर्टिकल 'शंकर के' ने लिखा है। उनके पास इक्विटी रिसर्च में दो दशकों का अनुभव है। लेख में व्यक्त विचार लेखक के निजी विचार हैं ना कि मनीकंट्रोल के।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3K91LX1
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3K91LX1
via
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...