वेदांता लिमिटेड ने 28 जनवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 31 दिसंबर 2021 को समाप्त इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 4,224 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,354 करोड़ रुपये पर आ गया है। बताते चलें कि इसी साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,812 करोड़ रुपये पर रहा था। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 26.75 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि तिमाही आधार पर इसमें कमजोरी देखने को मिली है। कंपनी का कहना है कि कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी का फायदा मिलने से उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी की कमाई उम्मीद से बेहतर रही है। इसके अलावा कंपनी को कार्य संचालन में सुधार का भी फायदा मिला है। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 49 .75 फीसदी बढ़कर 37,697 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 22,498 करोड़ रुपये पर थी। Dr Reddy's Q3 Result:तिमाही आधार पर 29% गिरा मुनाफा, आय घट कर 5320 करोड़ पर आई वहीं वर्तमान वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 30048 करोड़ रुपये पर रही है। इस अवधि में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 42 फीसदी की बढ़त के साथ 10,938 करोड़ रुपये पर रहा है। कमोडिटी की कीमतों में तेजी की वजह से कंपनी की EBITDA में यह उछाल आया है। हालांकि इस अवधि में कंपनी का EBITDAमार्जिन पिछले साल की तीसरी तिमाही के 38 फीसदी से घटकर 37 फीसदी पर आ गई है। वहीं चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 40 फीसदी पर रहा। दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने अपने कर्ज में 9629 करोड़ रुपये की कमी की है। आज के कारोबार में वेदांता का शेयर NSE 0.55 रुपये यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 327.65 रुपये पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में कंपनी ने 101 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले एक महीने में इसमें 4.9 फीसदी की गिरावट देखे को मिली है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3AC0x28
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3oQ7Bmg via
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
As of December 15, the government says that 1.15 crore FASTags have been issued. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/39u4BDK
No comments:
Post a Comment