Wednesday, January 26, 2022

कोविशील्ड और कोवैक्सीन के एक डोज की 275 रुपये हो सकती है कीमत, रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की तैयारी में सरकार

भारत सरकार कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) को जल्द ही रेगुलेटर मार्केट अप्रूवल (Regular Market Approval) दे सकती हैं। इसका मतलब होगा कि जल्द ही इन वैक्सीन को लोग खुले बाजार में किसी मेडिकल स्टोर से खरीद सकेंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार खुले बाजार के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन की अधिकतम कीमत 275 रुपये तय कर सकती है। हालांकि इसके साथ 150 रुपये का सर्विस चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा, जिससे खुले बाजार में इन वैक्सीन की कुल कीमत 425 रुपये बैठेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल फार्मास्युटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) को वैक्सीन की अधिकतम कीमत तय करने की दिशा में काम शुरू करने का निर्देश दिया है, जिससे टीकों को किफायती बनाया जा सके। फिलहाल, प्राइवेट अस्पतालों में कोवैक्सीन की एक डोज जहां 1,200 रुपये में उपलब्ध हैं, वहीं कोविशील्ड की एक डोज 780 रुपये में मिल रही है। दोनों ही वैक्सीन को भारत सरकार से इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अप्रूवल मिला हुआ है। कोरोना को लेकर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSC) की तरफ से गठित एक विशेषज्ञ कमिटी ने बीते 19 जनवरी को ड्रग रेगुलेटर को यह सुझाव दिया था कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को व्यस्क आबादी में इस्तेमाल के कुछ शर्तों के साथ रेगुलेट मार्केट अप्रूवल देनी चाहिए। यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप को कल सौंप दी जायेगी एयर इंडिया, पहले से ही ग्रुप के पास हैं दो एयलाइंस एक अधिकारी ने बताया, "NPPA को खुले बाजार में वैक्सीन की अधिकतम कीमत तय करने की दिशा में काम करने को कहा गया है। वैक्सीन की एक डोज की कीमत 275 रुपये तय की जा सकती है, जिसके साथ 150 रुपये का अतिरिक्त सर्विस चार्ज देना होगा।" बता दें कि कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने पिछले साल 25 अक्टूबर को ड्रग रेगुलेटर के पास आवेदन जमा करके अपनी वैक्सीन के लिए रेगुलेर मार्केट अप्रूवल मांगा था। इससे करीब कुछ हफ्तों पहले कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक ने भी अपनी वैक्सीन से जुड़ी सभी जानकारियों को जमा करते हुए रेगुलेर मार्केट अप्रूवल की मांग की थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3fV52LL
via

No comments:

Post a Comment