Friday, January 21, 2022

PM Kisan: किसानों की अब तक नहीं मिली 10वीं किस्त, तो पहले जरूर कर लें यह काम

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में पीए किसान योजना की 10वीं किस्त 1 जनवरी को किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिये थे। क्या आपके खाते में अभी तक किस्त ट्रांसफर नहीं हुई है तो पहले अपना स्टेटस चेक करें। अगर इसमें कुछ गलतियां हैं तो तुरंत इसे ठीक कर लें। ताकि, 31 मार्च से पहले किस्त आपके खाते में ट्रांसफर हों सके। जानिए किस तरह की हो सकती हैं गलतियां - किसानों अपना नाम इंग्लिश में लिखना जरूरी है। अगर आपने हिंदी में नाम लिखा है तो उस पर सुधार करने की जरूरत है। - अप्लाई करने वाले किसान के अकाउंट में नाम और अप्लाई करने के दौरान नाम की स्पेलिंग में किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं होनी चाहिए। - बैंक के IFSC कोड लिखने में कोई गलती नहीं करनी चाहिए। - बैंक अकाउंट देते समय कोई गलती नहीं करनी चाहिए। - अपने पता को भली भांती चेक कर लें। ताकि गांव की स्पेलिंग लिखने में कोई गलती नहीं हो। इन सभी गलतियो को आधार के जरिए ठीक कर लें। अगर किसी भी प्रकार की कोई गलती हो गई तो आपके 2,000 रुपये अटक जाएंगे। ऑनलाइन ऐसे सुधारें अपनी गलतियां सबसे पहले आपको पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद यहां आपको उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, जहां आपको क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं। वहीं अगर अकाउंट नंबर गलत हो भर दिए हैं तो उसे भी आप ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा। वहां पर जाकर आप इसकी हुई गलती में सुधार करवा सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3tOmlpQ
via

No comments:

Post a Comment