Neelachal Ispat Nigam Limited : सरकार ने सोमवार को नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) को टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के हाथों बेचे जाने को मंजूरी दे दी है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 12,100 करोड़ रुपये की बिड एंटरप्राइज वैल्यू पर ज्वाइंट वेंचर पार्टनर्स चार सीपीएसई और दो ओडिशा सरकार के पीएसई की 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स की सबसे ऊंची बिड को मंजूरी दे दी है। सरकार के पास नहीं है कोई हिस्सेदारी सरकार के पास कंपनी की कोई हिस्सेदारी नहीं है। एक आधिकारिक रिलीज के मुताबिक, “बोर्ड की पीएसई के शेयरहोल्डर और ओडिशा सरकार के पीएसई हिस्सेदारी बेचने के बोर्ड के अनुरोध पर सीसीईए ने 8.1.2020 को ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दे दी थी। साथ ही इस सौदे को पूरा करने के लिए डिसइनवेस्टमेंट ऐंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट को अधिकृत कर दिया था।” Bank Holidays in February 2022: फरवरी महीने में 12 बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट भारी घाटे में है कंपनी एनआईएनएल 4 सीपीएसई – एमएमटीसी, एनएमडीसी, बीएचईएल, मेकॉन और ओडिशा सरकार के 2 पीएसयू- ओएमसी और आईपीआईसीओएल का एक संयुक्त उपक्रम है। एनआईएनएल का कलिंगानगर, ओडिशा में 1.1 एमटी क्षमता वाला एक एकीकृत स्टाल प्लांट है। कंपनी भारी घाटे से जूझ रही है और 30 मार्च, 2020 से प्लांट बंद है। Economic Survey: 2021 में 14,000 नए स्टार्टअप हुए रजिस्टर, इंग्लैंड को पीछे छोड़ तीसरा बड़ा देश बना भारत कंपनी पर हैं 6,600 करोड़ रुपये की देनदारियां बीते साल 31 मार्च तक कंपनी पर कर्ज और देनदारियां 6,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की थीं, जिसमें प्रमोटर्स (4,116 करोड़), बैंकों (1,741 करोड़ रुपये) और अन्य क्रेडिटर्स और कर्मचारियों का बकाया शामिल है। एक बयान में कहा गया, कंपनी की 3,487 करोड़ रुपये की निगेटिव नेटवर्थ है और उसे 31 मार्च, 2021 तक कुल 4,228 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है। इसमें कहा गया, “यह सौदा ओपन मार्केट, कंपनी एंटरप्राइज वैल्यू के लिए कॉम्पिटिटिव बिडिंग प्रोसेस के जरिए, 31.3.2021 तक की कंपनी की देनदारियों और 6 पार्टनर पीएसई शेयरहोल्डर्स की कंपनी में 93.71 फीसदी इक्विटी को मिलाकर किया गया था।”
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3BR7lCi0F
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The scandal erupted this week when Khan said that 262 pilots working for the national carrier, Pakistan International Airlines, and three pr...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
No comments:
Post a Comment