Wednesday, January 19, 2022

हाल में ही लिस्टेड ये स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक भर सकता है जोरदार उड़ान, जानिए क्या हैं टार्गेट और स्टॉपलॉस

Ami Organics Share: Ami Organics, APIs/NCEs के लिए इंटरमीडिएट बनाने वाली एक लीडिंग मैन्यूफैक्चरर है। यह एक उभरती स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी है। Ambit ने हाल ही में इस स्टॉक पर जारी अपने नोट में कहा है कि कंपनी ने अपने जोरदार बिजनेस मॉडल के जरिए तमाम प्रोडक्ट्स के मार्केट शेयर में अच्छी हिस्सेदारी बना ली है। Ambit ने स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक के लिए 1500 रुपये का लक्ष्य देते हुए इसमें खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह लक्ष्य 24 महीने में हासिल हो सकता है। Ambit ने इस स्टॉक पर जारी अपने रिपोर्ट में कहा है कि तमाम मामलों में निम्नता के बावजूद कंपनी का बिजनेस मॉडल Divi’s जैसा ही है। कंपनी में कई प्रोडक्ट्स के मार्केट शेयर में लीडरशिप हासिल कर ली है। इसके साथ ही इसने अपने लागत को भी नियंत्रण में रखा है और यह लगातार अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। जिसके चलते आगे हमें कंपनी के वैल्यूएशन में सुधार आता दिखेगा। Paytm के शेयर ने हिट किया ऑल टाईम लो, जानिए क्या यह हैं खरीदारी का सही समय Ami Organics एक लीडिंग रिसर्च और डेवलपमेंट आधारित स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी है। जो रेगुलेटेड और जेनेरिक API और NCE के लिए फार्मा इंडिमीडिएटर्स बनाती है। इसके अलावा कंपनी एग्रो केमिकल और फाइन केमिकल कारोबार में भी है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आगे कंपनी के कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिसका कंपनी को फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि आज के कारोबार में एनएसई पर Ami Organics का स्टॉक 14.15 रुपये यानी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 1052 रुपये पर बंद हुआ है। वहीं कल के कारोबार में यह स्टॉक 1,066.45 रुपये पर बंद हुआ था जबकि आज इसने 1,066.60 के स्तर पर अपनी शुरुआत की थी। आज इस स्टॉक में 1,069.90 का हाई और 1,030.00 का लो बनाया। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1,434.45 रुपये का है जबकि इसका 52 वीक लो 610.00 रुपये का है। इस स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी का मार्केट कैप 3,834 करोड़ रुपये है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3tEC2jj
via

No comments:

Post a Comment