Thursday, January 20, 2022

आज एक कैपिटल गुड्स और 1 मेटल शेयर में Dealing Rooms ने कराई खरीदारी, जानिये वजह

सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं। इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है। जानते हैं आज का Dealing Rooms Check- SIEMENS यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि इस कैपिटल गुड्स स्टॉक में आज ब्रोकरेजेस ने अपने क्लाइंट्स को खरीदारी करने की सलाह दी। डीलर्स के मुताबिक बजट के लिए ये शेयर खरीदा जा सकता है क्योंकि उन्हें लगता है बजट में होने वाली घोषणाओं से इस सेक्टर के स्टॉक्स को फायदा होगा। एक और वजह ये रही कि आज के कारोबार में FIIs कैपिटल गुड्स शेयर खरीदते हुए नजर आये हैं। डीलर्स को लगता है कि इस शेयर में 2450-2500 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। विदेशी निवेशकों ने 76 smallcaps पर खेला दांव, जिसमें से इन 7 स्टॉक्स ने 1 साल में तीन गुना बढ़ाया निवेशकों का पैसा आज यानी गुरूवार 20 जनवरी को सीमेंस का स्टॉक एनएसई पर 0.70 प्रतिशत या 16.75 अंकों की बढ़त के साथ रुपये के स्तर 2397.10 पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 2576.85 रुपये है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1565 रुपये रहा है। NALCO दूसरे स्टॉक के रूप में आज ब्रोकरेजेस ने इस मेटल स्टॉक में खरीदारी करवाई। डीलर्स की गिरावट में मेटल शेयर खरीदने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इस मेटल शेयर का भाव 115-120 तक जा सकता है। इसमें F&O में नई खरीदारी देखने को मिली और आज इसमें ओपन इंटरेस्ट में 14 लाख शेयर जुड़े हैं। आज यानी गुरूवार 20 जनवरी को नालको का स्टॉक एनएसई पर 1.33 प्रतिशत या 1.45 अंकों की बढ़त के साथ रुपये के स्तर 110.65 पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 127.95 रुपये है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 44.95 रुपये रहा है।    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3ry0Iaw
via

No comments:

Post a Comment