Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) दो सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections) के लिए रविवार को 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर सीट (Bhadaur constituency) से भी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने पहले चमकौर साहिब सीट (Chamkaur Sahib) से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। इस तरह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दो विधानसभा सीटों से किस्मत आजमा रहे हैं। पहली बार मुख्यमंत्री बने 58 वर्षीय चन्नी ने सितंबर में पंजाब में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी, जब कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बर्खास्त कर दिया था। केजरीवाल ने बोला हमला आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी के सर्वेक्षण में पता चला है कि चमकौर साहिब से चन्नी हारने वाले हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं। आज कांग्रेस ने एलान किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इसका मतलब सर्वे सच है?" मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं। आज कांग्रेस ने एलान किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इसका मतलब सर्वे सच है? — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2022 पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान और राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल समेत 317 उम्मीदवारों ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने कहा कि शनिवार को 317 नामांकन पत्र दाखिल किए गए और इसके साथ ही अब तक दाखिल किए गए नामांकनों की कुल संख्या बढ़कर 619 हो गई है। Goa Elections 2022: गोवा में कांग्रेस का NCP-शिवसेना के साथ गठजोड़ नहीं होने से महाराष्ट्र में कितना असर पड़ेगा? चिदंबरम ने दिया बड़ा बयान पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा घोषित कुल 44.63 करोड़ रुपये की संपत्ति में दो स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV), 44 लाख रुपये की घड़ियां और 35 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्तियां शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य सिद्धू (58) ने 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये अमृतसर में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में सिद्धू ने अपनी संपत्ति की घोषणा की। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 25 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया एक फरवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को होगी और चार फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। प्रदेश में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। राज्य में कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने के लिए चुनाव मैदान में हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज होने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है, जबकि शिरोमणी अकाली दल और बीएसपी का गठबंधन भी कुछ नया करने की फिराक में है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TM1fkQAjV
via 
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- 
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
- 
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
- 
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
 
No comments:
Post a Comment