Monday, January 17, 2022

Brightcom Group अगले हफ्ते बोनस शेयर इश्यू करने पर करेगा विचार, स्टॉक में आई तेजी

Brightcom ग्रुप के शेयरों में आज इंट्राडे में 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली और यह 191 रुपये का स्तर हासिल करता नजर आया। कंपनी ने बताया है कि उसकी मंगलवार 25 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयरों को जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। Brightcom ग्रुप ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा है कि “ कंपनी की बोर्ड मीटिंग 25 जनवरी 2022 को होगी। जिसमें शेयर होल्डरों के हित को ध्यान में रखते हुए बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ाताव पर विचार किया जाएगा।" गौरतलब है कि एक साल की अवधि में Brightcom ग्रुप के शेयरों ने 2,862% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि में यह शेयर 6 रुपये से बढ़कर 191 रुपये पर आ गया है। सिर्फ पिछले 6 महीने में ही यह शेयर 475 फीसदी भागा है। FPIs ने जनवरी में अब तक भारतीय बाजारों में किया 3,117 करोड़ रुपये का निवेश, जानिए किन सेक्टरों पर है इनकी नजर कंपनी ने अपने एक आधिकृत बयान में कहा है कि 12 महीनों में Brightcom के शेयरों में कई गुने की बढ़ोतरी हुई है। अब यह उस स्टेज पर पहुंच गया है जहां यह कई छोटे-निवेशकों की पहुंच से बाहर हो सकता है। ऐसे में बोनस शेयर जारी करने से यह शेयर छोटे निवेशकों के लिए सस्ता हो जाएगा। जिससे हमारे शेयरधारकों की सूची में नए सदस्य शामिल होगे। बता दें कि Brightcom Group एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है। यह दुनिया के कई देशों में Ad-tech, न्यू मीडिया और IoT आधारित कारोबार में है। कंपनी अमेरिका , इजरायल, लेटिन अमेरिका ME, वेस्टन यूरोप और एशिया Pacific रीजन में कारोबार करती है। इसके ग्राहको की सूची में Airtel, British Airways, Coca-Cola, Hyundai Motors, ICICI Bank, ITC, LIC, Maruti Suzuki, MTV, P&G, Qatar Airways, Samsung, Viacom, Sony, Star India, Vodafone, Titan जैसे ब्लूचिप एडवटाइजर शामिल है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3ro8B27
via

No comments:

Post a Comment