Monday, January 31, 2022

SUN PHARMA Q3:मुनाफा 11% बढ़कर 2,058.80 करोड़ रुपए रहा, 7 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिवीडेंड का किया एलान

SUN PHARMA Q3:दिग्गज फार्मा कंपनी सनफार्मा ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2060 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में इसके 1760 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का मुनाफा 1858 करोड़ रुपए पर रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 9863 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि सीएनबीसी टीवी -18 के पोल में इसके 9549 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की आय 8837 करोड़ रुपए पर रही थी। सालाना आधार पर कंपनी का एबिटडा 2,406 करोड़ रुपए से बढ़कर 2606 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। हालांकि इसके 2545 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। साल दर साल आधार पर SUN PHARMA का एबिट मार्जिन 27.2 फीसदी से घटकर 26.4 फीसदी पर रहा है। जबकि इसके 26.7% पर रहने का अनुमान किया गया था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 7 रुपए प्रति शेयर अंतरिम लाभांश का भी एलान किया है। Tata Motors Q3 result:तीसरी तिमाही में हुआ 1516 करोड़ रुपए का घाटा, बिक्री 4.5% घटी इस शेयर की आज की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर आज ये स्टॉक 7.15 रुपए यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 834.50 के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका लो 820.05 रुपए और आज हाई 849.75 रुपए रहा। स्टॉक का 52 वीक लो 550.40 रुपए और 52 वीक हाई 871 रुपए है। आज ये शेयर 830 रुपए पर खुला था। कंपनी का मार्केट कैप 200,224 करोड़ रुपए और डिविडेंड यील्ड 0.90 है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1yk3EbTO4
via

No comments:

Post a Comment