Wednesday, January 19, 2022

NSE लगातार तीसरे साल रहा दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज

फ्यूचर इंडस्ट्री एसोसिएशन के मुताबिक ट्रेंड किए गए कॉन्ट्रैक्टों की संख्या के आधार पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) लगातार तीसरे साल दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज रहा है। इसके साथ ही एनएसई ने अपने स्टेटमेंट में यह भी बताया है कि वर्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज ने 2021 के लिए एनएसई को ट्रेंड की संख्या के आधार पर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कैश इक्विटी मार्केट चुना है। निवेश के इंस्ट्रूमेंट के लेवल पर एनएसई को ट्रेड किए गए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर इंडेक्स ऑप्शन और करेंसी ऑप्शन में पहला रेंक दिया गया है। निफ्टी बैंक इंडेक्स पर इंडेक्स ऑप्शन कॉन्ट्रैक्टों को पहली रैकिंग दी गई है। वहीं ट्रेड किए गए कॉन्ट्रैक्टों की संख्या के आधार पर इंडेक्स ऑप्शन के तहत निफ्टी 50 इंडेक्स को ग्लोबल स्तर पर दूसरी रैकिंग दी गई है। इसी तरह करेंसी ऑप्शन कैटेगरी में ट्रेड किए गए कॉन्ट्रैक्टों की संख्या के आधार पर यूएस डॉलर- इंडियन रुपी ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट को पहला रैंक मिला है। सेबी ने लॉन्च किया Saa ₹thi मोबाइल ऐप, इन्वेस्टरों को करेगा एजुकेट, जानिए दूसरी अहम बातें इस मौके पर एनएसई के एमडी और सीईओ Vikram Limaye ने कहा कि यह हमारे और हमारे देश दोनों के लिए गर्व की बात है कि एनएसई ग्लोबल लीडर के रुप में उभर के सामने आया है और लगातार तीसरे साल दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कैश इक्विटी एक्सचेंज बनकर उभरा है। इसके लिए हम भारत सरकार, सेबी, आरबीआई, ट्रेडिंग और क्लीयरिंग मैबरों और दूसरे स्टेक होल्डरों के सहयोग के लिए अभारी है। इनके सहयोग के बिना हम यह उपलब्धी हासिल नहीं कर पाते। एनएसई ने हाल ही में बताया था कि उसको सेबी से Nifty MidCap Select Index पर डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है और इन डेरिवेटिव्स की ट्रेडिंग 24 जनवरी से शुरु हो जाएगी। सभी तबके के निवेशकों की भारी भागीदारी के चलते बाजार में आई जोरदार लिक्विडिटी और इसके चलते इक्विटी मार्केट में आई रैली के चलते यह सेगमेंट काफी फोकस में आ गया है। गौरतलब है कि 2021 में एनएसई पर कुल रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 5 करोड़ को पार करके 5.5 करोड़ पर पहुंच गई है। पिछले 10 साल में इक्विटी डेरिवेटिव्स डेली एवरेज टर्नओवर 4.2 गुना बढ़कर 1,41,267 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसी अवधि में कैश मार्केट का डेली एवरेज टर्नओवर 6.2 गुना बढ़कर 69,644 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह इस अवधि में करेंसी डेरिवेटिव का डेली एवरेज टर्नओवर 83 फीसदी बढ़कर 26,017 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Ki9fqC
via

No comments:

Post a Comment