डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (Directorate General of Civil Aviation - DGCA) ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Netaji Subhas Chandra Bose International Airport -NSCBIA) पर रनवे के खराब रखरखाव (maintenance) के चलते 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रेगुलेटर ने NSCBIA एयरपोर्ट पर नियमों पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने दी है। DGCA के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कुछ महीने पहले रेगुलेटर ने एयरपोर्ट की ऑडिटिंग करना शुरू किया था, इसके बाद ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया कि NSCBIA ने गंभीर सुरक्षा मानदंडों (serious safety norms) का उल्लंघन किया गया है। खास तौर से रनवे के रखरखाव में लापरवाही बरती गई है। लिहाजा 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है। अधिकारी ने आगे कहा कि ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट पर रनवे का रखरखाव गाइडलाइंस के तहत नहीं किया गया था। इतना ही नहीं रनवे पर लाइट भी सही तरीके से नहीं लगाई गई थी। रनवे पर विदेशी वस्तु मलबे (Foreign Object Debris – FOB) की जानकारी मिली थी। जिससे लैंडिंग और टेकऑफ के दौरान किसी एयरक्राफ्ट हादसे का एक कारण हो सकता था, जो चिंता का विषय था। DGCA की ऑडिट रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि कोलकाता एयरपोर्ट रनवे के रखरखाव पर लापरवाही बरत रहा है। नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में DGCA ने कारण बताओ नोटिश जारी किया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सावर्जनिक अवकाश घोषित किया जाए, CM ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की मांग राज्य सरकार बना रही है दूसरा एयरपोर्ट इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने दमदम (Dumdum) में दूसरा एयरपोर्ट बनाने का फैसला किया है। ताकि कोलकाता के NSCBIA एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम की जा सके। राज्य सरकार ने कहा कि इसके लिए सरकार पड़ोसी दक्षिण 24 परगना जिले में जमीन की तलाश शुरू कर दी है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Anzw28
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
No comments:
Post a Comment