Sunday, January 30, 2022

BSE की टॉप 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में 3 लाख करोड़ रुपये की गिरावट, जानिए किस कंपनी को हुआ फायदा

BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में पिछले हफ्ते तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली के बीच टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 3,09,178.44 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 1,836.95 अंक यानी 3.11 फीसदी टूटा है। इस दौरान टॉप 10 की लिस्ट में सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) स्टेट बैंक इंडिया को फायदा हुआ है। पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services), इन्फोसिस (Infosys), ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), HDFC, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मार्केट कैप में गिरावट आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India – SBI) का m-cap 18,340.07 करोड़ रुपये बढ़कर 4,67,069.54 करोड़ रुपये पर आ गया। जानिए किस कंपनी को कितना हुआ नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का m-cap 96,512.22 करोड़ रुपये घटकर 15,79,779.47 करोड़ रुपये पर आ गया। टॉप 10 कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान RIL को झेलना पड़ा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services - TCS) का m-cap 53,488.29 करोड़ रुपये के नुकसान से 13,65,042.43 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस (Infosys) का m-cap 42,392.63 करोड़ रुपये से घटकर 7,08,751.77 करोड़ रुपये और HDFC बैंक का m-cap 31,815.01 करोड़ रुपये घटकर 8,11,061.12 करोड़ रुपये पर आ गया। PhonePe ने सेबी में म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिए दाखिल की अर्जी, जानिए अहम बातें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का m-cap 30,333.64 करोड़ रुपये घटकर 4,14,699.49 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का m-cap 16,291.53 करोड़ रुपये घटकर 5,42,407.86 करोड़ रुपये पर रह गया। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का m-cap 15,814.77 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,93,174.23 करोड़ रुपये रह गया। HDFC का मार्केट कैप 13,319.96 करोड़ रुपये घटकर 4,56,102.42 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) का m-cap 9,210.39 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,36,411.69 करोड़ रुपये पर आ गया। ये रहीं टॉप 10 कंपनियां पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस (Infosys), ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India – SBI), HDFC, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का स्थान रहा। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uMH9IQ0na
via

No comments:

Post a Comment