Monday, January 17, 2022

Sachin Bansal के निवेश वाले Navi Mutual Fund का बैंक इंडेक्स फंड लॉन्च, 31 जनवरी को होगा बंद

Sachin Bansal backed Navi Mutual Fund : फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल के निवेश वाली नवी म्यूचुअल फंड (नवी एमएफ) ने निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जो 0.12 फीसदी का कुल एक्सपेंस रेश्यो (टीईआर) वसूल करेगा। इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल एमएफ ऐसा दूसरा फंड हाउस है जो एक निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड चला रहा है, हालांकि उसकी टीईआर 0.38 फीसदी है। इस प्रकार, नवी निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड एमएफ इंडस्ट्री में सबसे सस्ता निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड होगा। 31 जनवरी को बंद होगा ऑफर नया फंड ऑफर (एनएफओ) आज (17 जनवरी) को खुल गया और यह 31 जनवरी को बंद होगा। इससे पहले नवी एमएफ सबसे सस्ता निफ्टी इंडेक्स फंड और सबसे सस्ता निफ्टी नेक्स्ट 50 फंड लॉन्च किया था। इंडेक्स फंड बनाम ईटीएफ फंड हाउसों द्वारा ऑफर की जाने वाली ज्यादातर पैसिवली मैनेज्ड बैंकिंग सेक्टर स्कीम्स एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) के रूप में हैं। BSE SME एक्सचेंज ने बाजार को दिए कई माइक्रो राकेश झुनझुनवाला और डॉली खन्ना, अब तक लिस्ट हुईं 359 कंपनियां ईटीएफ और इंडेक्स फंडों के बीच एक अंतर यह है कि ईटीएफ दिनभर (सुबह 9.15 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक ट्रेडिंग ऑवर्स के दौरान ) अपने इनवेस्टर्स को खरीद और बिक्री की कीमत देता है, वहीं इनवेस्टर्स दिन के अंत के एनएवी पर इंडेक्स फंडों को बेच और खरीद सकते हैं। ईटीएफ का भी एक्सपेंस रेश्यो कम होता है, क्योंकि इन प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग एक्सचेंजों पर होती है लेकिन इनमें ब्रोकरेज फीस जैसे अन्य खर्चे भी शामिल होते हैं। हालांकि, यदि आप एक डिस्काउंट ब्रोकर के जरिए निवेश कर रहे हैं तो आप डिलिवरी बेस्ड ट्रांजैक्शंस के लिए ब्रोकरेज फीस से बच सकते हैं। एक ईटीएफ में ट्रांजैक्शन के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है, हालांकि इंडेक्स फंड्स के लिए आपको इसकी जरूरत नहीं होती है। ज्यादातर डीमैट अकाउंट सालाना 300-450 रुपये तक चार्ज वसूलते हैं। सक्रिय इनवेस्टर्स या ट्रेडर्स कभी कभार ये चार्ज माफ भी कर देते हैं। FPIs ने जनवरी में अब तक भारतीय बाजारों में किया 3,117 करोड़ रुपये का निवेश, जानिए किन सेक्टरों पर है इनकी नजर एसआईपी से शुरू कर सकते हैं निवेश एक अन्य अंतर यह है कि आप एक इंडेक्स फंड में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) शुरू कर सकते हैं, लेकिन ईटीएफ में ऐसा संभव नहीं है। हालांकि, यह ध्यान रखें कि किसी पैसिव फंड के प्रदर्शन का मूल्यांकन इस आधार पर किया जाना चाहिए कि वह कितनी अच्छी तरह इंडेक्स को ट्रैक कर रहा है।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3rt2V74
via

No comments:

Post a Comment