Saturday, August 31, 2024

बिना कार्ड के ATM में भी जमा कर सकते हैं कैश! RBI की नई सर्विस, ये है तरीका

अब ग्राहक बैंक ATM पर भी कैश जमा कर सकते हैं। RBI ने ग्राहकों के लिए नई सर्विस शुरू की है। अब आप ATM जाकर UPI के माध्यम से कैश जमा कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी रबीशंकर ने ग्राहकों के लिए कैश जमा को और भी आसान बनाने के लिए एक नई सर्विस की घोषणा की है। अब ग्राहक बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए UPI के जरिए अपने या किसी और के बैंक खाते में ATM से पैसे जमा कर सकेंगे। इस सर्विस का नाम UPI इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (UPI-ICD) है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है।

UPI-ICD कैसे करेगा काम?

UPI-ICD का मकसद ATM के माध्यम से कैश जमा करने की प्रोसेस को आसान और सुविधाजनक बनाना है। यहां जानें कि यह कैसे काम करेगा।

ATM का पता लगाएं: सबसे पहले उस ATM का पता लगाएं जिसमें कैश रिसाइक्लिंग मशीनें हों और जो UPI-ICD को सपोर्ट करते हों।

पैसा जमा करने का प्रोसेस: ATM स्क्रीन पर कैश जमा करने के विकल्प को चुनें और ओके का बटन दबाएं।

मोबाइल नंबर या VPA दर्ज करें: UPI आईडी से जुड़ा मोबाइल नंबर, वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) या खाता IFSC कोड डालें।

कैश जमा करें: पैसे को स्लॉट में रखें और वह पैसा चुने गए बैंक खाते में जमा हो जाएगी।

इस नई सुविधा के फायदे

UPI-ICD की सबसे खास बात यह है कि अब ग्राहकों को पैसे जमा करने के लिए डेबिट कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी, जिससे प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी। इससे कार्ड के इस्तेमाल में भी कमी आएगी, जो कार्ड से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों को कम करने में मदद करेगा। यह सुविधा पहले से ही मौजूद UPI कार्डलेस कैश निकालने की प्रणाली के साथ जुड़ी हुई है, जिससे ग्राहकों के लिए कैश जमा करना आसान हो जाएगा। NPCI के अनुसार यह नई सुविधा अगले महीने से शुरू होगी। बैंक इस सुविधा को स्टेप बाय स्टेप तरीके से लागू करेंगे, ताकि आने वाले महीनों में ज्यादा से ज्यादा ATM में यह सुविधा मिल सके। इससे कैश जमा करना और भी सरल और सुरक्षित हो जाएगा।

गाजियाबाद में 48 घंटे में बिक गए लग्जरी फ्लैट्स! 1200 घरों के लिए मिले 3000 करोड़ रुपये



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/f1zlaiQ
via

Friday, August 30, 2024

टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को GST से छूट मिल सकती है, जीएसटी काउंसिल की बैठक में फैसले की उम्मीद

लाइफ इंश्योरेंस की टर्म पॉलिसी सस्ती हो सकती है। जीएसटी काउंसिल टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर जीएसटी हटा सकती है। हालांकि, ऐसी पॉलिसी जिसमें इनवेस्टमेंट का कंपोनेंट होगा, उन पर जीएसटी जारी रहेगा। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में इसका फैसला हो सकता है। जीएसटी काउंसिल की बैठक 9 सितंबर को होने वाली है। सरकार के एक सीनियर अफसर ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी।

टर्म लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम घट जाएगा

उन्होंने कहा, "लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) की ऐसी पॉलिसी जिसमें इनवेस्टमेंट का कंपोनेंट शामिल होगा, उन्हें जीएसटी से छूट नहीं मिलेगी। ऐसी पॉलिसी को जीएसटी से छूट देने का कोई मतलब नहीं है। दरअसल यह एक तरह से निवेश है। हमें जीवन की अनिश्चितता को कवर करने वाली पॉलिसी को छूट देनी है न कि निवेश को।" टर्म पॉलिसी को जीएसटी से छूट मिलती है तो इसका सीधा असर उसके प्रीमिमय पर पड़ेगा। प्रीमियम कम होने से ऐसी पॉलिसी खरीदने में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का मतलब

टर्म पॉलिसी लाइफ इंश्योरेंस की ऐसी पॉलिसी हैं, जो सिर्फ रिस्क कवर करती हैं। इनमें इनवेस्टमेंट का कंपोनेंट शामिल नहीं होता है। टर्म पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति की अगर मौत पॉलिसी के कवर पीरियड में हो जाती है तो बीमा कंपनी से उसे इंश्योरेंस का अमाउंट मिलता है। लेकिन, अगर व्यक्ति के साथ कोई अनहोनी नहीं होती है तो पॉलिसी का पीरियड खत्म होने पर उसे बीमा कंपनी की तरफ से किसी तरह का पेमेंट नहीं किया जाता है।

सरकार के रेवेन्यू को 200 करोड़ का लॉस

ऊपर जानकारी देने वाले अधिकारी ने बताया कि टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को जीएसटी से छूट देने से सरकार को रेवेन्यू का सालाना करीब 200 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। एकेएम ग्लोबल के पार्टनर (टैक्स) संदीप सहगल ने कहा कि अगर सरकार टर्म पॉलिसी से जीएसटी हटाती है तो इसका स्वागत होगा। इससे इंश्योरेंस सस्ता होगा। इससे इंश्योरेंस कंपनियों को सेल्स बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इनवेस्टमेंट कंपोनेंट वाली पॉलिसी पर जीएसटी बना रहेगा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी जिसमें इनवेस्टमेंट का कंपोनेंट होगा, उनकी प्रीमियम ज्यादा बनी रहेगी। ऐसी पॉलिसी पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। इससे उनका प्रीमियम काफी बढ़ जाता है। इनवेस्टमेंट कंपोनेंट वाली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राहक को इंश्योरेंस के साथ निवेश की भी सुविधा देती है। ऐसी पॉलिसी के मैच्योर करने पर ग्राहक को बीमा कंपनी की तरफ से पेमेंट किया जाता है। यह ग्राहक की तरफ से पॉलिसी में निवेश किया गया पैसा होता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SY4Drbe
via

Thursday, August 29, 2024

Market outlook : निफ्टी लगातार 11वें दिन बढ़त पर बंद, जानिए 30 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market : सेंसेक्स-निफ्टी की आज रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। निफ्टी लगातार 11वें दिन बढ़त पर बंद हुआ है। अगस्त सीरीज एक्सपायरी की शानदार क्लोजिंग देखने को मिली है। सेंसेक्स 349 प्वाइंट चढ़कर 82,135 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 100 प्वाइंट चढ़कर 25,152 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 9 प्वाइंट चढ़कर 51,153 पर बंद हुआ है। मिडकैप 262 प्वाइंट गिरकर 58,883 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में 7 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया भी 8 पैसे मजबूत होकर 83.87 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

30 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार में नरम शुरुआत हुई है, जिससे घरेलू बाजार में खरीदारी के मौके देखने को मिले। यह ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है। बाजार में लगातार बढ़त के साथ लचीलापन दिख रहा है, जिससे लार्जकैप वैल्यूएशन में तेज उछाल नियंत्रित है। उन्होंने बताया कि आईटी शेयरों में हालिया तेजी इस बात का संकेत है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सॉफ्ट लैंडिंग से इन कंपनियों को ऑर्डर मिलने में तेजी आएगी। बाजार में लार्जकैप सेगमेंट स्थिर और संतुलित दिख रहा है। एसएमई सेगमेंट में काफी जोखिम और जोश दोनों देखने को मिल रहा है।

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने सपाट शुरुआत की। आज कारोबार में तेज उतार-चढ़ाव रहा। डेली चार्ट पर सेक्टर रोटेशन के कारण निफ्टी धीरे-धीरे ऊपर चढ़ रहा है। हमें उम्मीद है कि यह बढ़त 25250 की ओर जाती दिखेगी। नीचे की ओर 25000 - 24970 के जोन में सपोर्ट है। डेली और ऑवरली टाइम फ्रेम मोमेंटम इंडिकेटर के बीच डाइवर्जेंस से संकेत मिल रहा है कि बाजार अभी कुछ और समय तक दायरे में घूमता रह सकता है।

बैंक निफ्टी पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से रेंज बाउंड नजर आ रहा है। 51400 से ऊपर जाने पर 51900 का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की ओर 51000 पर अहम सपोर्ट है। कुल मिलाकर, जब तक हमें ट्रेंड रिवर्सल के निर्णायक सबूत नहीं मिलते, हम तेजी के घोड़े पर सवार रहेंगे।

RIL AGM : रिलायंस इंडस्ट्रीज निकट भविष्य में वैश्विक स्तर पर टॉप 30 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों में बनाएगी जगह -मुकेश अंबानी

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर

आज के कारोबार में एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ इंडेक्स ने 25,100 से ऊपर एक ठोस क्लोजिंग दी है। ये बाजार में तेजी कायम रहने का संकेत है। अब निफ्टी हमें 25,370 की और जाता दिख सकता है। जबकि नीचे की ओर इसके लिए 25,000 पर सपोर्ट दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/s9gvu7z
via

Wednesday, August 28, 2024

SBI के बैड लोन की समस्या कम करने वाले शख्स ने संभाली बैंक के चेयरमैन की जिम्मेदारी, MSME सेगमेंट पर फोकस का इरादा

चल्ला श्रीनिवाससुलू शेट्टी ने 28 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन का पद संभाल लिया। वह अपने सहकर्मियों के बीच चीजों पर पैनी नजर, लक्ष्य आधारित रवैये के साथ काम करने और विनम्र व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। बैंकिंग सेक्टर में सीएस शेट्टी के नाम से मशहूर इस शख्स की एक और खूबी फटाफट मामले निपटाने की है। उनके साथ काम करने वाले उन्हें ऐसा बैंकर बताते हैं, जिनकी भूमिका सिर्फ अपने केबिन में बैठने तक सीमित नहीं है।

शेट्टी की टीम का हिस्सा रह चुके स्टेट बैंक के एक पूर्व एंप्लॉयी ने बताया, 'आप उन्हें कभी भी लंबे समय तक अपने केबिन में नहीं पाएंगे। वह हमेशा अपने मैनेजरों के साथ फ्लोर पर होते है और परिस्थितियों के मुताबिक तुरंत फीडबैक देते हैं।' SBI के हेडक्वॉर्टर में चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही अब सबसे जेहन में यही सवाल होगा- आगे क्या? हालांकि, शेट्टी का जवाब स्पष्ट है- माइक्रो, स्मॉल एंड मीडिया एंटरप्राइजेज (MSMEs)।

उनका कहना था, 'MSME इकाइयां टेक्नोलॉजी, मार्केट लिंकेज और गवर्नेंस के मामले में कमजोर हैं। अगर हम इन तीन पहलुओं को सुधारने के लिए उनके साथ काम कर सकते हैं, तो इस सेक्टर का इको-सिस्टम काफी मजबूत बन सकता है। बेहतर अंडरराइटिंग और क्रेडिट डिमांड को पूरा करने के लिए SBI धीरे-धीरे MSMEs के लिए बैलेंस शीट आधारित लेंडिंग से डेटा आधारित या कैश फ्लो आधारित एसेसमेंट की तरफ बढ़ रही है। शेट्टी का कहना था, 'हम धीरे-धीरे कोलैटरल आधारित लोन से गारंटी आधारित लोन की तरफ भी बढ़ रहे हैं।'

MSME सेक्टर की लो प्रोफाइल और छोटी लोन वॉल्यूम को देखते हुए इस सेगमेंट पर शेट्टी का फोकस हैरान करने वाला जान पड़ता है। हालांकि, छोटे बिजनेस को लेकर उनकी प्रतिबद्धता निजी और उनकी परवरिश की वजह से भी है। उनका ताल्लुक तेलंगाना के एक गांव से हैं और वह छोटे कारोबारों के संघर्ष और क्रेडिट की अहमियत को समझते हैं।

उन्होंने समय पर कर्ज भुगतान की अहमियत अपने पिता से सीखी है, जिनकी गांव में एक छोटी-सी दुकान थी। इस तरह के माहौल में परवरिश ने उन्हें MSME इकोसिस्टम के महत्व को समझने में मदद मिली। शेट्टी ने एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने के बाद 1988 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद से SBI में करियर की शुरुआत की थी। अपने करियर के शुरुआत में वह MSME फील्ड ऑफिसर थे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ud3bGQN
via

Tuesday, August 27, 2024

YouTube ने भारत में प्रीमियम प्लान महंगे किए, फैमिली पैक का चार्ज 58% बढ़ाया

YouTube premium plans: यूट्यूब ने भारत में अपने प्रीमियम प्लान मंहगे कर दिए हैं। प्रीमियम प्लान लेने पर यूट्यूब पर विज्ञापन नहीं आते हैं। इंडिविजुअल और स्टूडेंट प्लान का सब्सक्रिप्शन चार्ज 12 से 15 फीसदी तक बढ़ गया है। जबकि फैमिली प्लान अब पहले के मुकाबले 58 फीसदी ज्यादा है।

यूट्यूब पर अभी तक इंडिविजुअल प्रीमियम प्लान 129 रुपए मंथली था। जो अब बढ़कर 149 रुपए हो गया है। जबकि स्टूडेंट्स प्लान जो पहले 79 रुपए मंथली था वो बढ़कर 89 रुपए मंथली हो गया है। यूट्यूब प्रीमियम का फैमिली प्लान पहले 189 रुपए का था जो अब 58 फीसदी महंगा होकर 299 रुपए का हो चुका है।

यूट्यूब के प्रीमियम सेगमेंट के तहत पेश होने वाले तीन और प्लान के रेट्स भी बढ़ गए हैं। इंडिविजुअल प्रीपेड के लिए प्रीमियम प्लान का मंथली रेट अब बढ़कर 159 रुपए हो गया है। जो पहले 139 रुपए था।

वहीं इंडिविजुअल क्वार्टिली (तीन महीने का) प्लान अब 399 रुपए से बढ़कर 499 रुपए हो गया है। एनुअल प्लान की बात करें तो यूट्यूब के प्रीमियम एनुअल प्लान के लिए अब 200 रुपए ज्यादा चुकाना होगा। पहले जहां इंडिविजुअल प्रीमियम का सालाना चार्ज 1290 रुपए था वो अब बढ़कर 1490 रुपए हो गया है।

YouTube Premium Plans के सब्सक्राइबर

यूट्यूब ने इस साल फरवरी में बताया था कि YouTube Premium और YouTube Music के सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 करोड़ पहुंच गई है। यह नवंबर 2022 में 8 करोड़ था।

गूगल के सब्सक्रिप्शन बिजनेस में YouTube Premium की एनुअल हिस्सेदारी 15 अरब डॉलर है। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचई ने इस साल जनवरी में ये बताया था।

इस साल अप्रैल में कंपनी ने ये भी कहा था कि जो यूजर्स थर्ड पार्टी एड ब्लॉकर यूज कर रहे हैं उन्हें बफरिंग की दिक्कत आ रही होगी या फिर ये (the following content is not available on this app) मेसेज आ रहा होगा।

यूट्यूब ने पहले भी यह बताया है कि उसका जोर इस बात पर है कि कोई भी यूजर थर्ड पार्टी एड ब्लॉकर का इस्तेमाल करके वीडियो ना देखे। क्योंकि इसका असर कंपनी की कमाई पर पड़ता है। अगर कोई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लेता है तो उसे वीडियो में विज्ञापन नहीं दिखता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jyBIOSi
via

Monday, August 26, 2024

PhonePe Result: क्या अब आएगा फोनपे का आईपीओ? पहली बार कंपनी मुनाफे में

PhonePe Result: वालमार्ट की फोनपे के लिए वित्त वर्ष 2024 शानदार रही। आईपीओ की तैयारियों में जुटी दिग्गज फिनटेक कंपनी फोनपे घाटे से मुनाफे में आ गई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे 738 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था और वित्त वर्ष 2023-24 में इसका कंसालिटेडे नेट प्रॉफिट 197 करोड़ रुपये रहा। इसमें ईएसओपी लागत शामिल नहीं है। यह पहली बार है, जब कंपनी ने कंसालिडेटेड लेवल पर मुनाफा हासिल किया है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 73.7 फीसदी बढ़कर 5,064 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। स्टैंडएलोन बेसिस पर बात करें तो फोनपे को वित्त वर्ष 2024 में 710 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ जबकि वित्त वर्ष 2023 में इसे 194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

तीन पिलर्स पर आगे बढ़ रही फोनपे

फोनपे के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) आदर्श नाहटा का कहना है कि कंपनी की फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी तीन अहम पिलर्स पर- रेवेन्यू में अनुमानित और सतत वृद्धि, रेवेन्यू के डाईवर्सिफिकेशन और सुधार पर आधारित हैं। कंपनी के फाउंडर और सीईओ समीर निगम का कहना है कि निवेश और पूंजी आवंटन के अधिक से अधिक इस्तेमाल, रेवेन्यू के डाईवर्सिफाईड मॉडल और कस्टमर-फोकस्ड बने रहने से आगे की सफलता के लिए मजबूत नींव तैयार होगी।

PhonePe IPO पर कहां तक पहुंची बात

करीब दो साल पहले फोनपे सिंगापुर से भारत शिफ्ट हु थी। उस समय सामने आया था कि मुनाफे में आने के बाद फोनपे आईपीओ लाना चाहती है। कंपनी ने कैलकुलेशन किया था कि 2023 में यह मुनााफे में आ जाएगी। अब कुछ महीने पहले वालमार्ट के कॉरपोरेट मामलों के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डैन बार्टलेट ने शेयरहोल्डर्स मीटिंग में कहा था कि अभी इसका आईपीओ आने में कुछ साल लग सकते हैं। हालांकि उस समय तक कंपनी के लेटेस्ट रिजल्ट नहीं आए थे।

Flipkart, PhonePe का IPO आने में लग सकते हैं कुछ साल

PhonePe IPO: सिंगापुर से भारत की कंपनी बनी फोनपे, तीन स्टेप्स में पूरा हुआ प्रोसेस



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/twlmxdb
via

Sunday, August 25, 2024

Hezbollah-Israel conflict: हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे 320 ड्रोन, तो इजराइली वायुसेना ने 100 फाइटर जेट से लेबनान में किया हमला

Hezbollah-Israel conflict: इजराइली सेना ने ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह से बढ़ते खतरे को देख रविवार (25 अगस्त) को लेबनान में एक के बाद एक सैकड़ों हवाई हमले किए। हमलों का जवाब देते हुए हिजबुल्लाह ने इजराइल पर ड्रोन की मदद से 320 हमले किए हैं। यह हमले एक ही साथ किए गए हैं। इन हमलों में इजराइल के 11 मिलिट्री ठिकानो को निशाना बनाया गया। हिजबुल्लाह ने इजराइल पर किए गए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अपने आर्मी कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के बदले यह हमला किया है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान स्थित इस कट्टरपंथी समूह ने कहा कि उसने एक विशेष सैन्य लक्ष्य, इजराइल के आयरन डोम प्लेटफार्म और अन्य ठिकानों पर हमला किया। समूह ने दावा किया कि उसके हमलों का "पहला चरण" पूरी तरह सफल रहा।

इजराइल का पलटवार

इजराइली सेना ने अब दक्षिणी लेबनान में स्थित हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला किया है। इस हमले में लगभग 100 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया। यह हमला तब किया गया जब हिजबुल्लाह एक बड़े आक्रमण की तैयारी कर रहा था। इजराइली सेना ने एक बयान में कहा, "लगभग 100 IAF लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान में स्थित और एम्बेडेड हिजबुल्लाह के हजारों रॉकेट लॉन्चर बैरल पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया।"

रॉयटर्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने सारे हमले नॉर्थ इजराइल में किए किए हैं। इजराइल ने पीछे ना हटकर हिजबुल्लाह को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जवाबी कार्रवाही में इजराइल ने लेबनान में करीब 100 से भी अधिक ठिकानों पर हवाई हमला किया है। साथ ही, देश में 48 घंटे की इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलंट स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

स्थानीय इजराइली मीडिया के मुताबिक, इजराइल ने साउथ लेबनान में हिज्बुल्ला के प्रमुख एरिया में 40 मिसाइलें दागीं। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा, "इन खतरों को दूर करने के लिए आत्मरक्षा कार्रवाई के चलते लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हमले कर रहे हैं। यहां से हिजबुल्लाह इजराइली नागरिकों पर अपने हमले शुरू करने का प्लान बना रहा था।"

पीएम बोले- हम चुप नहीं रहेंगे

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सिक्योरिटी कैबिनेट बैठक में कहा कि उन्हें आज सुबह हिजबुल्लाह के हमलों के बारे में खबर मिली। उन्होंने आगे कहा कि रक्षा मंत्री और आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ सहमति के बाद हमने सेना को खतरे को खत्म करने के लिए कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। तब से, आईडीएफ खतरों को असफल करने के लिए कार्रवाई में जुटी है। आईडीएफ ने नॉर्थ इजरायल की तरफ दागे गए हजारों रॉकेटों को नष्ट कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर ड्रोन हमले और मिसाइलों की हुई बौछार, रूसी हमले में 29 लोग घायल

पीएम नेतन्याहू ने इजराइली नागरिकों से आईडीएफ होम फ्रंट कमांड के निर्देशों को फॉलो करने की विनती की। उन्होंने कहा कि इजराइल के नागरिकों मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप निर्देशों का पालन करें। जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा हम उसे नुकसान पहुंचाएंगे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JBG0Am8
via

IPO Listing: 26 अगस्त को इन दो कंपनियों की होगी लिस्टिंग, दोनों में पैसे डबल करने का है दम

IPO Listing on August 26: 26 अगस्त को दो कंपनियों- ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स (Brace Port Logistics) और फोर्कास स्टूडियो (Forcas Studio) के शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है। इन दोनों ही आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। सब्सक्रिप्शन के बाद अब दोनों कंपनियों के शेयरों की शानदार लिस्टिंग होने की उम्मीद है। ग्रे मार्केट से भी कुछ इसी तरह के संकेत मिल रहे हैं। इन दोनों ही कंपनियों का आईपीओ लिस्टिंग से ठीक पहले 100 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा लिस्टिंग पर सीधे डबल हो सकता है। दोनों कंपनियों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

Brace Port Logistics और Forcas Studio के IPO को कितना मिला था सब्सक्रिप्शन?

ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स की बात करें तो यह कुल 657.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसे कुल 155.13 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई, जबकि ऑफर पर जबकि ऑफर पर 23.58 लाख शेयर थे। दूसरी ओर, फोर्कास स्टूडियो के आईपीओ को 417 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा निवेशकों ने इस इश्यू में ताबड़तोड़ पैसा लगाया है। दोनों कंपनियों का आईपीओ 19 अगस्त को खुला और 21 अगस्त को बंद हुआ है।

Brace Port Logistics और Forcas Studio का लेटेस्ट GMP

ग्रे मार्केट में ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स और फोर्कास स्टूडियो के शेयर आज 24 अगस्त को 100 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स की बात करें तो यह इश्यू 115 रुपये के प्रीमियम पर है, जिसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 195 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। इस हिसाब से निवेशकों को 143.75 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा और पैसा डबल से भी अधिक हो जाएगा।

फोर्कास स्टूडियो के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में आज 82 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 162 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 102.50 फीसदी का शानदार मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।

Brace Port Logistics IPO

ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स के आईपीओ के लिए 76-80 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 24.41 करोड़ रुपये जुटाने का है। ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स नवंबर 2020 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह कंपनी इकोनॉमी के कई सेक्टर्स में ग्राहकों को समुद्री कार्गो लॉजिस्टिक्स सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी के प्रमोटर स्काईवेज एयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, यशपाल शर्मा, तरुण शर्मा, सचिन अरोड़ा और ऋषि त्रेहान हैं।

कंपनी एयर फ्रेट, वेयरहाउसिंग फैसिलिटी, स्पेशल कार्गो सर्विसेज जैसे कि विदेशी देशों में कार्गो को हैंडल करना और अन्य विदेशी देशों में उसकी डिलीवरी और कस्टम क्लियरेंस सर्लिसेज भी प्रदान करती है। कंपनी के पास एक मजबूत नेटवर्क है जो भारत और विश्व स्तर पर मेडिकल सप्लाई, फार्मास्यूटिकल्स, खेल के सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑटोमोटिव सहित कई उद्योगों में ग्राहकों की सेवा करता है। कंपनी जर्मनी, वियतनाम, यूएई, हांगकांग और बांग्लादेश जैसे देशों को सर्विसेज प्रोवाइड करती है।

Forcas Studio IPO

Forcas Studio की आईपीओ के जरिए 37.44 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके लिए 77-80 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वेयरहाउस को अपग्रेड करने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

वर्ष 2010 में बनी फोर्कास स्टूडियो पुरुषों के शर्ट, जींस, टी-शर्ट, ट्राउजर, कॉटन पैंट, स्पोर्ट्सवियर, पार्टी वियर, फैशन वियर और बॉक्सर बेचती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर FTX, Tribe और Conteno के ब्रांड नाम से होती है। इसके अलावा कंपनी के कपड़े वी-मार्ट रिटेल, वी2 रिटेल, सिटी कार्ट, मेट्रो बाजार, कोठारी रिटेल और सर्वण रिटेल के जरिए भी बिकते हैं। सप्लाई चेन के लिए कोलकाता में इसके चार वेयरहाउस हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7c3CQ8U
via

Saturday, August 24, 2024

Air India की धमाकेदार सेल! 1,037 रुपये में बुक करें डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट, मौके का तुरंत उठाएं फायदा

Air India Flight Ticket Sale: एयर इंडिया धमाकेदार सेल ऑफर लेकर आया है। एयर इंडिया 1,037 रुपये में फ्लाइट टिकट ऑफर कर रहा है। एयर इंडिया की सेल ऑफर का फायदा कल तक ही उठाया जा सकता है। एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया की सहायक कंपनी और टाटा ग्रुप का हिस्सा है। एयर इंडिया ने 'फ्लैश सेल' शुरू की है। इस सेल के तहत यात्री सिर्फ 1,037 रुपये से शुरू होने वाले किरायों पर टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऑफर Xpress Lite कैटेगरी के तहत मिल रही हैं। इस सेल का फायदा 25 अगस्त 2024 तक बुकिंग के लिए उठाया जा सकता है। यात्री 26 अगस्त से 24 अक्टूबर 2024 के बीच यात्रा कर सकते हैं।

डोमेस्टिक फ्लाइट पर मिल रहा है ऑफर

सेल में देश के डोमेस्टिक रूट्स पर सस्ते किराए दिए जा रहे हैं। Xpress Lite किराए की शुरुआत 1,037 रुपये से होती है, जबकि Xpress Value किराए 1,195 रुपये से शुरू होते हैं। जो यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते हैं, उनके लिए प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी जाएगी।

चेक इन बैग पर मिलेगी छूट

Xpress Lite किराया लेने वाले यात्री बिना चेक-इन बैग के यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा वे 3 किलोग्राम तक का अतिरिक्त केबिन बैग मुफ्त में प्री-बुक कर सकते हैं। घरेलू उड़ानों में 15 किलोग्राम और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 20 किलोग्राम के चेक-इन बैग के लिए भी छूट दी गई है।

ये मिलेंगे स्पेशल फायदे

एयर इंडिया एक्सप्रेस के लॉयल्टी सदस्यों को भी खास फायदे मिलेंगे। जैसे वेबसाइट पर 8% तक NeuCoins भी मिलेंगे। इसके अलावा छात्र, सीनियर सिटीजन, डॉक्टर, नर्स, और सशस्त्र बलों के सदस्य भी विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं। एयरलाइन की Xpress Biz कैटेगरी में बिजनेस क्लास जैसी सर्विस दी जा रही है, जिसमें सीट की जगह 58 इंच तक है। एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने बेड़े का तेजी से विस्तार कर रही है और हर महीने 4 नए विमान शामिल कर रही है।

Financial fraud: फ्रॉड का शिकार होने पर कहां और किस तरह दर्ज कराएं शिकायत?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SbHpYTI
via

Friday, August 23, 2024

Haryana Assembly Election: 'प्याज की तरह फोड़ देंगे' फिरोजपुर झिरका में धमकी बनी चुनावी नारा

चुनावी मौसम आते ही पार्टियां और नेता एकदम एक्टिव मोड में आ जाते हैं। इस दौरान आपको कई तरह नए-नए, तो कहीं विवादित नारे भी सुनने को मिल ही जाएंगे। इन दिनों फिरोजपुर झिरका विधानसभा में एक नया चुनावी नारा सुनने को मिल रहा है। 'प्याज की तरह फोड़ देंगे'... फिरोजपुर झिरका विधायक और कांग्रेस नेता मामन खान का चुनावा नारा बन गया है। कभी उन्होंने गोरक्षक मोनू मानेसर को इसके जरिए विधानसभा से चेतावनी दी थी, जो अब खान की रैलियों का नारा बन गया है।

'प्याज की तरह फोड़ देंगे'.. ये एक मेवाती रूपक है। तब खान के इस बयान को लेकर काफी बवाल मचा था और नूंह में हुए दंगों के पीछे उनकी इसी धमकी को एक बड़ा कारण बताया गया था। प्याज की तरह फोड़ देंगे का मतलबा है- 'किसी को सबक सिखाना।'

कहां से आया ये नारा?

दरअसल फरवरी 2023 में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में, गोरक्षकों के हाथों जुनैद और नासिर की हत्याओं के तुरंत बाद, खान ने हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों में मोनू मानेसर का भी नाम लिया था और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

विधानसभा में खान ने कथित तौर पर कुछ तस्वीरें भी दिखाईं, जिसमें ये दावा किया गया कि हिंसा में मानेसर भी शामिल था। इसी दौरान विधायक ने मोनू मानेसर को मेवात में घुसने की खुली चेतावनी दी थी

मोनू मानेसर को दी थी धमकी

उन्होंने कहा, "ये मोनू मानेसर कहीं अमित शाह के साथ फोटो खिंचवा रहा है, कहीं अरुण जेटली के साथ फोटो खिंचवा रहा है। क्या ये डरना चाहता है हम मेवातियों को कि मैं इतना बड़ा आदमी हूं? अबके ये मेवात में गया तो इसको प्याज की तरह फोड़ देंगे।"

दिवंगत जेटली के साथ वाली तस्वीर कथित तौर पर पुरानी थी। खान ने विधानसभा में जो तस्वीरें दिखाईं, उनमें से कुछ में मानेसर और दूसरे गौरक्षकों को हथियार के साथ भी दिखाया। उन्होंने पूछा, “किस आधार पर सरकार ने उसे हथियार रखने की अनुमति दी है?”

नूंह में हुई हिंसा

इसके बाद 31 जुलाई 2023 को नूंह में बृजमंडल यात्रा पर पथराव और हिंसा होती है। एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा की वजह ये अफवाह थी कि बजरंग दल का सदस्य और कथित गोरक्षक मोनू मानेसर, इस यात्रा में शामिल होगा।

उस पर फरवरी में दो मुस्लिम पुरुषों को जिंदा जलाने और हत्या का मामला दर्ज था। नूंह में कथित गौरक्षकों ने जुनैद और नासिर की हत्या कर दी थी, जिसमें मोनू मानेसर को मुख्य आरोपी बताया गया था।

इसी हिंसा में कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम भी सामने आया। जब बीजेपी ने उन पर हरियाणा विधानसभा में उनके फरवरी वाले इस बयान को "भड़काऊ" बताया और जुलाई में हुई नुंह हिंसा को भड़काने का आरोप भी लगाया।

Haryana Election: हरियाणा में नहीं चलेगा BJP का 'एक परिवार एक टिकट' फॉर्मूला! बेटे-बेटियों के लिए टिकट चाहते हैं कई बड़े नेता, डाल रहे दबाव



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6ktgUxm
via

Thursday, August 22, 2024

Dabur India: डाबर कंपनी ने साउथ इंडिया में रखा कदम, तमिलनाडु में करेगी ₹400 करोड़ का निवेश

Dabur India Shares: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी, डाबर इंडिया (Dabur India) दक्षिण भारत में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए कंपनी अगले 5 सालों में तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करेगी। Dabur ने इस प्रोजेक्ट के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी पहले चरण में 135 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और अगले 5 सालों में इसे 400 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जाएगा। यह नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तमिलनाडु के SIPCOT तिंदिवनम में लगाया जाएगा। इस फैक्ट्री से लगभग 250 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। वहीं हजारों अप्रत्यक्ष नौकरियों भी पैदा होंगी।

डाबर इंडिया के CEO, मोहित मल्होत्रा ने कहा, "यह निवेश हमें दक्षिण भारत में हमारे उत्पादों की बढ़ती मांग को बेहतर ढंग से पूरा करने में मदद करेगा और इस इलाके में हमारी बाजार उपस्थिति को मजबूत करेगा।" यह डाबर की सबसे आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में से एक होगी, जहां से दक्षिण भारत के लिए डाबर के उत्पादों की एक पूरी सीरीज का उत्पादन किया जाएगा।

डाबर इंडिया देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक है। कंपनी का मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 8.27 फीसदी बढ़कर 494.35 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 456.61 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान करीब बढ़कर 3,349.11 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,130.47 करोड़ रुपये थे।

डाबर इंडिया के शेयर गुरुवार 22 अगस्त को 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 646.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 16 फीसदी की तेजी आई है। यह निफ्टी इंडेक्स के मुकाबले थोड़ा ही अधिक है क्योंकि निफ्टी में इस साल अबतक करीब 14 फीसदी की तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार छठवें दिन तेजी, ₹1.27 लाख करोड़ के मुनाफे में रहे निवेशक



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IZV7S50
via

Paytm-Zomato डील दोनों कंपनियों के शेयरहोल्डर्स के लिए फायदेमंद है, फिर क्यों गिरे शेयर्स?

जोमैटो और पेटीएम के बीच एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस की डील के बाद भी दोनों में से प्रत्येक के पास 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बचेगा। हालांकि, दिल्ली और एनसीआर के इन दिनों यूनिकॉर्न का सफर पिछले कुछ सालों में एक जैसा नहीं रहा है। जोमैटो अपने बिजनेस को लेकर लोगों का भरोसा हासिल करने में सफल रही है। लेकिन, पेटीएम ऐसा करने में नाकाम रही है। इसके उलट पेटीएम को कुछ बिजनेसेज को बंद करने को मजबूर होना पड़ा है।

मार्केट का भरोसा हासिल करने में कामयाब रही है जोमैटो

जोमैटो (Zomato) जब स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी, तब इसका फोकस फूड डिलिवरी बिजनेस पर था। बाद में कारोबार कमजोर पड़ने पर इसने ब्लिंकिट (Blinkit) का अधिग्रहण किया। अब मार्केट को यह भरोसा हो गया है कि जोमैटो का अधिग्रहण का फैसला सही था। इसका असर जोमैटो के शेयरों पर दिखा है। शेयरों में अच्छी तेजी आई है। इसके उलट, पेटीएम के शेयरों की लिस्टिंग कमजोरी के साथ हुई। तब से इसके शेयरों के प्राइस गिर रहे हैं।

नॉन-कोर बिजनेस को बेचना पेटीएम के लिए फायदेमंद

Paytm जब कभी क्रेडिट डिस्बर्सल या मर्चेंट सब्सक्रिप्शन डिवाइस में आगे बढ़ती नजर आती है, इसे किसी तरह का झटका लग जाता है। बाजार का मानना है कि पेटीएम ने कई सेगमेंट में एंट्री ली थी। इसलिए 22 अगस्त को अपने नॉन-कोर बिजनेस को जोमैटो के बेचने से फैसले से इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली। कुल मिलाकर यह दोनों कंपनियों के लिए फायदेमंद है। लेकिन, दोपहर बाद मार्केट का रिएक्शन इस डील को लेकर अच्छा नहीं था। 3 बजे के बाद पेटीएम के शेयरों में 3.5 फीसदी गिरावट थी, जबकि जोमैटो के शेयर 1.2 फीसदी नीचे चल रहे थे। यह तब था जब ओवरऑल मार्केट 0.2 फीसदी की तेजी दिखा रहा था।

जोमैटो को यूजर्स को अपने ऐप पर शिफ्ट करना होगा

जोमैटो ने अगले कुछ हफ्तों में अपना गोइंग-आउट ऐप लॉन्च करने के प्लान बनाया है। इसलिए यह अधिग्रहण सही लग रहा है, क्योंकि इससे कंपनी को अपने नए प्लेटफॉर्म के लिए ग्राहक हासिल करने में मदद मिलेगी। पेटीएम ऐप और इसके कुछ सहयोगी ऐप्स को अगले 12 महीनों तक एटरटेनमेंट टिकट बेचने की इजाजत होगी। उसके बाद यूजर्स को धीरे-धीरे 'डिस्ट्रिक्ट' ऐप पर ले जाने की कोशिश होगी।

गोयल ने दिया लाइफलाइन सपोर्ट

जोमैटो इस बात को समझती है को पेटीएम के ग्राहकों को अपने प्लेटफॉर्म पर स्विच कराने के लिए उसे कुछ अतिरिक्त खर्च करने होंगे। इसके लिए इसने अपने दो पूर्व एग्जिक्यूटिव्स राहुल गंजू और प्रद्योद घाटे की सेवाएं ली है। वे इसी तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। इस डील से पेटीएम को कुछ पैसे हाथ में आएंगे। उधर, जोमैटो के दीपेंदर गोयल के पास एक बार फिर नए अधिग्रहण को कामयाबी के रास्ते पर लाने लाने का मौका होगा। गोयल एक बार फिर एनसीआर की दूसरी कंपनी को लाइफलाइन सपोर्ट उपलब्ध करा रहे हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/upiYM9J
via

Stree 2 OTT Release Date: ओटीटी पर इस तारीख को आएगी स्त्री2, यहां देख पाएंगे श्रद्धा कपूर की हिट हॉरर मूवी

Stree 2 OTT Release Date: क्या आप भी स्त्री2 का OTT पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं? श्रद्धा कपूर की हॉरर मूवी का क्रेज दर्शकों के बीच बना हुआ है। जो लोग मूवी को सिनेमाहॉल में देख आएं हैं, वह इसे दोबारा देखने के लिए ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं। थियेटर में जो लोग देखकर नहीं आए हैं, वह भी इसका ओटीटी पर आने की डेट जानना चाहते हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि स्त्री2 कब और कहां ओटीटी पर आएगी।

कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही स्त्री2

स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ने रिलीज के दो दिनों के भीतर 35 करोड़ रुपये का आंकड़ा कमाई के मामले में पार कर लिया। प्राइम वीडियो के पास आधिकारिक ओटीटी अधिकार हैं, लेकिन प्रशंसकों को फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीम करने के लिए इंतजार करना होगा क्योंकि यह अभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

Stree 2 – इस तारीख को आएगी ओटीटी पर

मौजूदा उत्साह को देखते हुए इसके सिनेमाघरों में लंबे समय तक टिके रहने की संभावना है। डायेरक्टर अमर कौशिक की 'स्त्री 2' को दर्शकों और आलोचकों दोनों से प्रशंसा मिली है। आमतौर पर फिल्में ऑनलाइन आने से पहले 4 हफ्ते का गैप रखती है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि 'स्त्री 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13-14 सितंबर के आसपास आ सकती है। ये मूवी प्राइम वीडियो (Prime Video) पर आ सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज डेट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Stree 2 बनेगी अगली ब्लॉकबस्टर

स्त्री2 फिल्म हर जगह धूम मचा रही है। ज्यादातर लोग इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं। 'स्त्री 2' एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज ऑफर कर रही है जिसमें रोमांस, एक्शन, रहस्य, ड्रामा और भारतीय लोककथाओं से भरी कहानी का मिक्स है। सोशल मीडिया पर सभी फिल्म में अक्षय कुमार और वरुण धवन के कैमियो की तारीफ कर रहे हैं। 'स्त्री 2' मूवी अगली ब्लॉकबस्टर बन सकती है। जब यह ओटीटी पर आएगी तो इसी तरह की सफलता की उम्मीद है। फ्रैं

ये है स्त्री2 की कहानी

स्त्री फ्रेंचाइजी की दूसरी किश्त के रूप में 'स्त्री 2' शहर को आतंकित करने वाले एक नए भूत का परिचय देती है। चंदेरी, इस बार सरकटा के नाम से जाना जाने वाला भूत खास तौर पर महिलाओं को निशाना बनाता है। शहर के पसंदीदा दर्जी विक्की को एक बार फिर आत्मा को हराने और चंदेरी की रक्षा करने का काम सौंपा गया है। उसके साथ उसके दोस्त और उसके जीवन की वह रहस्यमय महिला भी शामिल है, जिसका किरदार श्रद्धा कपूर ने निभाया है। वह इस बार और भी अधिक जादूई शक्तियों  के साथ लौटती है।

Gold Price Today: 22 अगस्त को सोना हुआ महंगा, 12 बड़े शहरों में ये है भाव



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xEm2GJ0
via

Dealing Room Check: डीलर्स ने आज दो स्टॉक में कराई जोरदार खरीदारी, जानें कितना कमा कर दे सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी 24800 के पार निकलता हुआ दिखा। बैंक निफ्टी 300 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर कारोबार करता हुआ नजर आया। रियल्टी, FMCG और कंजम्प्शन स्पेस में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। आज बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इसके साथ ही फर्टिलाइजर शेयरों में धमाकेदार तेजी रही। RCF, NFL और FACT के शेयर 5 से 8 परसेंट तक दौड़े। मद्रास, नागार्जुन और चंबल फर्टिलाइजर में भी अच्छी खरीदारी देखी गई। इधर डीलर्स ने आज टीवीएस मोटर्स (TVS MOTORS) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

TVS MOTORS

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑटो सेक्टर के शेयर में तेजी करवाई है। डीलर्स ने टीवीएस मोटर्स (TVS MOTORS) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस शेयर में BTST की सलाह यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में फ्रेश खरीदारी हुई है। इसका OI 2% बढ़ा है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 2740-2750 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

अदाणी पावर और अंबुजा सीमेंट में प्रोमोटर्स 5% तक बेच सकते हैं हिस्सेदारी- CNBC-AWAAZ एक्सक्लूसिव

PNB

दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स की इसमें पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। डीलर्स का कहना है कि घरेलू फंड्स की तरफ से PSU बैंकों में खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 125-135 रुपये के लक्ष्य तक चढ़ सकता है। शेयर में डिस्काउंट पर ब्लॉक डील की खबरें सामने आ रही हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EKwHtYv
via

Wednesday, August 21, 2024

QVC Exports IPO Subscription: पहले दिन अब तक 5.56 गुना सब्सक्राइब, चेक करें GMP समेत पूरी डिटेल

QVC Exports IPO: क्यूवीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के आईपीओ को आज 21 अगस्त को निवेशकों का मजबूत रिस्पॉन्स मिला है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही 5.56 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 1.47 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 26.57 लाख शेयर हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 23 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 24.07 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें फ्रेश इश्यू के साथी ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। इश्यू के लिए 86 रुपये का ऑफर प्राइस तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

QVC Exports IPO: सब्सक्रिप्शन अपडेट

QVC एक्सपोर्ट्स के आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। उनके लिए रिजर्व हिस्सा अब तक 9.74 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 1.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इस आईपीओ के तहत 17.63 करोड़ रुपये के 20.49 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा, OFS के जरिए 6.44 करोड़ रुपये के 7.48 लाख शेयरों की बिक्री हो रही है।

QVC Exports IPO के बार में

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 26 अगस्त को होने की संभावना है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर 28 अगस्त को होने की उम्मीद है। इस आईपीओ में आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयर है। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम ₹137,600 का निवेश करना होगा।

खंडवाला सिक्योरिटीज लिमिटेड QVC एक्सपोर्ट्स IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। QVC एक्सपोर्ट्स IPO के लिए मार्केट मेकर आफ्टरट्रेड ब्रोकिंग है। कंपनी के प्रमोटर नीलेश कुमार शर्मा, मधु शर्मा, प्रीति शर्मा, माताश्री मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड और यूनिटी व्यापार प्राइवेट लिमिटेड हैं।

QVC Exports IPO का ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट

QVC एक्सपोर्ट्स के आईपीओ की ग्रे मार्केट में अच्छी-खासी डिमांड है। आज 21 अगस्त को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 151 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 75.58 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।

QVC Exports के बारे में

QVC एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की स्थापना अगस्त 2005 में हुई थी। यह कंपनी हाई-कार्बन सिलिको मैंगनीज, लो-कार्बन सिलिको मैंगनीज, हाई-कार्बन फेरो मैंगनीज, हाई-कार्बन फेरो क्रोम और फेरो सिलिकॉन जैसे फेरोअलॉय के ट्रेड में शामिल है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी का 82.95% रेवेन्यू इसके एक्सपोर्ट ऑपरेशन से जनरेट हुआ है। 31 जनवरी 2024 तक कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स को कई देशों में निर्यात किया है, जिनमें ताइवान, जापान, बांग्लादेश, वियतनाम, थाईलैंड, तुर्की, अफ़गानिस्तान, कोरिया, इटली, यूक्रेन, यूनाइटेड किंगडम, बेल्जियम और ओमान शामिल हैं। 6 अगस्त 2024 तक कंपनी के पेरोल पर 15 कर्मचारी हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Me4i69W
via

Tuesday, August 20, 2024

Bomb threat: दिल्ली के कई अस्पतालों और मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी

Bomb threat Delhi Hospitals and Mall: दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और सफदरजंग समेत कई अस्पतालों एवं एक मॉल को मंगलवार (20 अगस्त) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से राष्ट्रीय राजधानी में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी वाले ईमेल मिले जिससे पुलिस को अस्पतालों और मॉल के परिसरों की तलाशी शुरू करनी पड़ी। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि नांगलोई में एक अस्पताल से दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर और दिल्ली के चाणक्य पुरी स्थित प्राइमस हॉस्पिटल से दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर सूचना मिली कि उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं।

उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियों, बम का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने वाले दस्ते तथा पुलिस को मौके पर भेजा गया है। परिसरों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस ने बताया कि ईमेल में एम्स, सफदरजंग, अपोलो, मूलचंद, मैक्स और सर गंगा राम अस्पताल समेत करीब 50 सरकारी और निजी अस्पतालों की लिस्ट है।

ईमेल में क्या लिखा था?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंगलवार दोपहर 12 बजकर 4 मिनट पर भेजे ईमेल में लिखा गया है, "हमने आपकी इमारत के भीतर कई विस्फोटक लगाए हैं। इन्हें काले रंग के बैग में रखा गया है। बम में कुछ ही घंटों में विस्फोट होने वाला है।" इसमें कहा गया है, "तुम खून से लथपथ हो जाओगे, तुम लोगों में से कोई भी जिंदा रहने के लायक नहीं है। इमारत में मौजूद हर व्यक्ति अपनी जान गंवाएगा। आज धरती पर तुम्हारा आखिरी दिन होगा।" ईमेल में दावा किया गया है कि इस नरसंहार के पीछे 'कोर्ट' नामक एक समूह है।

ईमेल में कहा गया है, "हम आतंक फैलाने से नहीं रुकेगे। समूह का नाम समाचार संगठनों को दो।" एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन धमकी भरे ईमेल का तरीका अस्पतालों, छात्रों, विश्वविद्यालयों अैर अन्य सरकारी इमारतों को भेजे पहले के ईमेल की तरह है जिसमें संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने ईमेल में तारीख का जिक्र नहीं किया था।

ये भी पढ़ें- RG Kar Rape-Murder: कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट, CBI को लाई डिटेक्टर से क्या मदद मिलेगी?

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर को मध्य दिल्ली के चाणक्य मॉल में बम की धमकी का ऐसा ही फोन आया था। मॉल की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि कुछ अस्पतालों की भी तलाशी ली गई और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। अन्य अस्पताल परिसरों की भी गहन तलाशी ली जा रही है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2jqHBoE
via

Gainers & Losers: 20 अगस्त को इन 10 शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers:बाजार में आज फिन निफ्टी एक्सपायरी का दिन था और आज बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 378.18 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 80,802.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 100.80 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 24,673.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, PSE, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि FMCG इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुए।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Allcargo Logistics | CMP: Rs 67.2 | आज यह शेयर 9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, जुलाई महीने में कंपनी के अच्छे कारोबारी प्रदर्शन से निवेशक काफी खुश है। कंपनी ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारोबार को अलग-अलग कंपनियों में बांटने का फैसला किया है।

Angel One | CMP: Rs 2,650 | आज यह शेयर 13 फीसदी की से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। पिछले 4 दिनों से लगातार कंपनी के शेयरों में तेजी जारी है।

Poly Medicure | CMP: Rs 2,196 | आज इस स्टॉक में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कंपनी ने 19 अगस्त को 1,880.69 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य के साथ अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू खोला है। इश्यू का साइज 1,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है, और इससे मिलने वाली राशि का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौकों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यो लिए किए जाएगा।

Mazagon Dock Shipbuilders | CMP: Rs 4,297 | आज यह शेयर 9 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मझगांव डॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 900 रुपये से 1165 रुपये कर दिया जो मौजूदा भाव से करीब 76 फीसदी डाउनसाइड है।

Sequent Scientific | CMP: Rs 163 | आज यह शेयर 3.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से प्री-क्वालिफिकेशन मंजूरी मिली। Albendazole API के लिए प्री-क्वालिफिकेशन मंजूरी मिली।

Nucleus Software Exports | CMP: Rs 1,410 | आज स्टॉक ने 20 फीसदी का अपरसर्किट हिट किया। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसके बोर्ड की मीटिंग 22 अगस्त को होने वाली है। इस मीटिंग में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस ऐलान के बाद शेयर में जमकर खरीद हुई।

IndusInd Bank | CMP: Rs 1,382 | शेयर 2.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसे पूर्ण मालिकाना हक वाली एसेट मैनेजमेंट सब्सिडियरी सेटअप करने के योजना को मंजूरी दी है। इस मंजूरी को ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव स्टेप देख रहे हैं।

Tech Mahindra | CMP: Rs 1,629 | आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को हैदराबाद में 103 एकड़ जमीन बिक्री को मंजूरी मिली है। जमीन बिक्री की वैल्यू 535 करोड़ रुपये है। Mahindra University को 535 करोड़ रुपये में 103 एकड़ जमीन बेचेगी।

KEI Industries | CMP: Rs 4,700 | शेयर आज 8 फीसदी की बढ़त लंकर बंद हुआ। यूबीएस ने केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर पर बुलिश नजरिया रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक इस सेक्टर की ग्रोथ के लिहाज से कंपनी के लिए पॉजिटिव है। इसकी कमाई लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा केबल एंड वायर ग्रोथ सेगमेंट की ग्रोथ से इसे काफी सपोर्ट मिल रहा है जो लंबे समय तक बना रहेगा

Ola Electric Mobility | CMP: Rs 137.80 | आज यह शेयर 6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। Ola Electric Mobility की शुरुआत शेयर बाजार में 9 अगस्त को हुई थी। IPO को ओवरऑल 4 गुना से अधिक बोली मिलने के बावजूद शेयर की एंट्री फ्लैट रही थी और यह बीएसई पर 75.99 रुपये और NSE पर 76 रुपये पर लिस्ट हुआ था। IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 76 रुपये ही था।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZjksLU2
via

Monday, August 19, 2024

Tata Asset Management ने लॉन्च किया अल्फा बेस्ड पैसिव फंड, जानिए इसकी मुख्य बातें

टाटा एसेट मैनेजमेंट ने टाटा निफ्टी200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह फंड निफ्टी 200 इंडेक्स की सबसे ज्यादा अल्फा वाली टॉप 30 कंपनियों को ट्रैक करेगा। इस न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 2 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है। यह फंड अल्फा-आधारित पैसिव इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करेगा। इसका मतलब है कि यह अच्छा प्रदर्शन वाले स्टॉक्स और सेक्टर में निवेश बढ़ाएगा और खराब प्रदर्शन वाले स्टॉक्स और सेक्टर में वेटेज घटाएगा।

निफ्टी200 इंडेक्स से ज्यादा रिटर्न कमाने पर फोकस

इस फंड का फोकस निफ्टी 200 इंडेक्स (Nifty200 Index) के मुकाबले अपने पोर्टफोलियो के लिए ज्यादा रिटर्न कमाने पर होगा। निफ्टी200 अल्फा 30 इंडेक्स का प्रदर्शन तेजी के दौरान ऐतिहासिक रूप से निफ्टी200 जैसे मार्केट कैप-वेटेड सूचकांकों से बेहतर रहा है। लेकिन, बाजार के खराब प्रदर्शन वाले दौर में इसका प्रदर्शन भी कमजोर रह सकता है। टाटा ऐसेट मैनेजमेंट के चीफ बिजनेस अफसर आनंद वरदराजन ने निफ्टी200 इंडेक्स के मुकाबले इस फंड के बेहतर रिटर्न देने की संभावनाओं के बारे में बताया।

पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन में मददगार

उन्होंने कहा कि यह स्ट्रेटेजी सबसे ज्यादा संभावना वाले टॉप 30 स्टॉक्स को सेलेक्ट कर अतिरिक्त अल्फा देने के मकसद से बनाई गई है। यह फंड इनवेस्टर्स पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन में भी मदद करता है। हालांकि, निवेशकों को यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि इस फंड का मकसद सुपीरियर रिटर्न देना है लेकिन यह किसी खास तरह के प्रदर्शन की गांरटी नहीं देता है।

यह भी पढ़ें: SEBI कुछ अनरिजस्टर्ड आईपीओ एडवायजरी फर्मों की कर रहा जांच, जानिए इन पर क्या हैं आरोप

एनएफओ में न्यूनतम निवेश 5000 रुपये

यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए दोबारा 11 सितंबर, 2024 को या उससे पहले खुल जाएगा। एनएफओ पीरियड में इस फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है। किसी तरह का एंट्री लोड नहीं है। लेकिन, यूनिट्स आवंटन के 15 दिन के अंदर रिडीम करने पर 0.25 फीसदी का एंट्री लोड लागू होगा। कुल मिलाकर यह फंड ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर हैं, जो अल्फा आधारित इनवेस्टिंग का फायदा उठाना चाहते हैं। लेकिन, उन्हें बाजार में कमजोरी के दौर में इस फंड के खराब प्रदर्शन से जुड़े रिस्क को समझने के बाद ही निवेश करना चाहिए।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/v3Yxa1k
via

MIDHANI के शेयरों में 5% का उछाल, कंपनी को मिला 285 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर

हैदराबाद स्थित पब्लिक सेक्टर की कंपनी मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) के शेयरों में आज 19 अगस्त को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.48 फीसदी की बढ़त के साथ 434.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी को 285 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,139.92 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 547.45 रुपये और 52-वीक लो 345 रुपये है।

MIDHANI का बयान

सरकारी कंपनी MIDHANI ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "इसके साथ ही आज की तारीख में MIDHANI की ओपन ऑर्डर पोजिशन लगभग ₹2098 करोड़ है।" इस साल जून में MIDHANI ने कहा कि उसे उम्मीद है कि प्रैट एंड व्हिटनी बिजनेस 2025-26 (अप्रैल-मार्च) तक रेवेन्यू में लगभग ₹60-70 करोड़ का योगदान देगा। MIDHANI के CMD संजय कुमार झा ने कहा कि कंपनी वर्तमान में सभी मटीरियल पार्ट्स और क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम्स को सर्टिफाइड करने के लिए काम कर रही है।

कुल ऑर्डर बुक में डिफेंस क्षेत्र का हिस्सा लगभग 80-85% है, जबकि शेष 10-15% स्पेस सेगमेंट से है। उन्होंने कहा, "हमारे पास एनर्जी सेक्टर, एक्सपोर्ट मार्केट्स से भी कुछ आ रहा है।" उन्हें 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ऑर्डर के संबंध में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) से प्रति वर्ष ₹60-70 करोड़ का कारोबार आने की उम्मीद है।

फरवरी 2023 में एयरो इंडिया शो में MIDHANI ने एयरोस्पेस और नौसेना मटेरियल के विकास और निर्माण, अनुसंधान और विकास, निर्यात, स्वास्थ्य सेवा और प्रशिक्षण में अपने दायरे को व्यापक बनाने के लिए कई संगठनों के साथ 11 MoU पर हस्ताक्षर किए। यह एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है, जो भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के एडमिनिस्ट्रेटेटिव कंट्रोल में है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZAV2p1C
via

Sunday, August 18, 2024

निखिल कामत और रिया चक्रवर्ती मुंबई में बाइक पर घूमते दिखे, अफेयर की चर्चा तेज

Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) को हाल ही में मुंबई के बांद्रा में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथ बाइक चलाते देखा गया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि कामत सबसे कम उम्र के अरबपति हैं और उनकी कुल संपत्ति ₹9000 करोड़ से ज्यादा है। कामत की शादी 2019 में हुई थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि निखिल कामत बाइक ड्राइव कर रहे हैं, जबकि रिया चक्रवर्ती उनके पीछे बैठी हुई हैं।

View this post on Instagram

A post shared by IWMBuzz (@iwmbuzz)

वीडियो में रिया चक्रवर्ती डेनिम आउटफिट में दिखीं, जबकि कामत काले रंग के कैजुअल्स पहने नजर आए। इसमें दोनों ने काले रंग का मास्क लगाया हुआ है। इसके अलावा, कामत ने हेलमेट पहना हुआ है जबकि रिया ने नहीं। इस वीडियो के बाद दोनों के बीच अफेयर के चर्चे ने जोर पकड़ लिया है।

इससे पहले, निखिल कामत के बारे में बताया गया था कि वे मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर के साथ 2021 से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन उसी साल उनका ब्रेकअप हो गया। अब कथित तौर पर मानुषी छिल्लर वीर पहरिया को डेट कर रही हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने रिया से किया सवाल

दूसरी ओर, सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो में रिया चक्रवर्ती के हेलमेट नहीं पहनने पर सवाल किया है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक व्यक्ति ने पूछा, "हेलमेट? क्या उसके लिए कोई विशेष नियम है?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "पिलियन राइडर को हेलमेट की आवश्यकता नहीं है?" एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, "सिर्फ इसलिए कि यह रिया है, क्या हेलमेट की जरूरत नहीं है?"

सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती थी सुर्खियों में

साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती काफी सुर्खियों में थीं। हालांकि, मई में रिया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक नई शुरुआत का संकेत दिया। रिया ने #chapter2 कैप्शन के साथ एक तस्वीर साझा किया और इस नाम से एक नया YouTube पॉडकास्ट भी लॉन्च किया। इस पॉडकास्ट में सुष्मिता सेन पहली गेस्ट के रूप में शामिल हुई।

बता दें कि सुशांत के परिवार ने रिया को अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। रिया पर सुशांत को ड्रग्स देने के आरोप भी लगे। इस मामले में रिया को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन 28 दिनों बाद उन्हें जमानत दे दी गई।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PrQlxH9
via

Saturday, August 17, 2024

'चाहो तो जेल में डाल दो, लेकिन...' 10 दिन बाद नोएडा के मॉल में मिला बेंगलुरु का शख्स, बताई खुद के 'लापता' होने की कहानी

बेंगलुरु में रहने वाला एक 32-वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर पिछले 10 दिनों से लापता था। युवक की पत्नी ने उसे खोजने के लिए ऑनलाइन लोगों से मदद मांगी थी और किडनैप की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि इस मामले ने तब नाटकीय मोड़ ले लिया, जब पुलिस ने युवक को नोएडा के एक मॉल में घूमते हुए खोज निकाला। 32 वर्षीय युवक, विपिन गुप्ता ने खुलाया किया कि वह लापता नहीं हुआ था, बल्कि अपनी पत्नी के साथ मतभेद के कारण घर छोड़कर चला गए थे। बेंगलुरु के नॉर्थ ईस्ट डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP), सजीथ वीजे ने कहा कि विपिन ने अपना हुलिया बदल लिया था, जिससे वह आसानी से पहचान में नहीं आए।

विपिन गुप्ता ने 4 अगस्त को अपना घर छोड़ दिया था। उनके लापता होने के बाद, उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें दावा किया गया था कि पुलिस उसके लापता पति को खोजने के लिए पर्याप्त कोशिशें नहीं कर रही है। उन्होंने अपने पति के किडनैप होने की भी आशंका जताई क्योंकि उनके लापत होने के बाद पति के बैंक अकाउंट से करीब 1 लाख रुपये निकाले गए थे।

शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को विपिन के बारे में कोई सुराग नहीं मिला क्योंकि उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर रखा था। पुलिस ने बस स्टेशन, ट्रेन स्टेशनों और एयरपोर्ट पर लगे कई CCTV कैमरों की भी जांच की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

हालांकि पुलिस को सफलता तब लगी, विपिन ने नोएडा में एक नया सिम खरीदा और अपने पुराने मोबाइल में इसे लगाकर इसका इस्तेमाल किया। इससे पुलिस को विपिन की लोकेशन ट्रैक करने में मदद मिली, जिसके बाद तीन पुलिसकर्मियों को बेंगलुरु से नोएडा भेजा गया।

बताया जा रहा है कि वह मॉल से मूवी देखने के बाद बाहर आ रहा था, तभी सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह वापस आने के लिए तैयार नहीं था और कई घंटों की मशक्कत के बाद वह माना। विपिन ने पुलिसवालों से कहा कि वह चाहे तो उसे जेल में भेज दें, लेकिन वह अपनी पत्नी के पास वापस घर नहीं जाना चाहता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, विपिन ने पुलिस कर्मियों से कहा, "आप चाहो तो मुझे जेल में डाल दो, मैं वहां रह लूंगा... लेकिन मैं वापस नहीं जाऊंगा।" पुलिस को दिए गए बयान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि उसकी पत्नी उसे परेशान करती है और प्रताड़ित करती है।

विपिन ने बताया, "मैं उसका दूसरा पति हूँ। जब मैं उससे तीन साल पहले मिला था, तब वह तलाकशुदा थी और उसकी एक बेटी थी, जो करीब 12 साल की थी। मैं कुंवारा था और उससे शादी करने के लिए राजी हो गया। हमारी एक आठ महीने की बेटी भी है।" युवक ने आगे कहा, "उसने मेरी आजादी छीन ली है। अगर चावल का एक दाना भी मेरे प्लेट से गिर जाता है, तो वह मेरे ऊपर खूब चिल्लाती है। मुझे हमेशा उसकी पसंद के हिसाब से कपड़े पहनने पड़ते हैं। यहां तक कि मैं चाय पीने भी अकेले नहीं जा सकता हूं।"

रिपोर्ट के अनुसार, विपिन ने पुलिस को बताया कि वह बेंगलुरू से बस पकड़कर तिरुपति गया था और फिर ट्रेन से भुवनेश्वर पहुंचा। वहां से वह दिल्ली गया और फिर नोएडा चला गया।

यह भी पढ़ें- Viral Video: अटल सेतु से समंदर में कूदी महिला, कैब ड्राइवर और पुलिस की मुस्तैदी ने बचाई जान; वीडियो वायरल



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cLBn4EP
via

Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर से हड़कंप, मौके पर बुलाई गई NDRF की टीम

Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को रेडियोएक्टिव पदार्थ (Radioactive Material) लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कैंसर रोगियों के लिए दवाइयों से भरी एक खेप से रेडियोएक्टिव पदार्थ का अलार्म एक्टिव हो गया और बजने लगा। इससे वहां पर अफरातफरी का माहौल हो गया।

एयरपोर्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, अभिषेक प्रकाश ने एक बयान में बताया, “कैंसर रोगियों के लिए दवाइयों से भरी एक खेप से लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव पदार्थ का अलार्म एक्टिव होकर बजने लगा। अलार्म बजने के कारण का पता लगाने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) को बुलाया गया था, जिसने इस खेप को सुरक्षित घोषित कर दिया है।”

एयरपोर्ट अधिकारियों ने अलार्म बजने पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और अधिकारियों को सूचित किया। इस घटना से विमानों के उड़ान संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। बयान में कहा गया, “इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और जान-माल का कोई खतरा नहीं है। एयरपोर्ट पर कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है और इस पर कोई असर नहीं पड़ा है।”

एक मीडिया रिपोर्ट में फायर डिपार्टमेंट के हवाले से बताया गया कि यह लीक फ्लोरीन युक्त दवा की पैकेजिंग से हुआ। बाद में इस स्थिति को नियंत्रित कर लिया। सुरक्षा उपायों के तहत कार्गो एरिया को खाली करा लिया गया था।

यह भी पढ़ें- सोने की कीमतों में उछाल से फायदे में गोल्ड लोन कंपनियां, जून में 20% बढ़ी डिमांड



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fuxr0RZ
via

सोने की कीमतों में उछाल से फायदे में गोल्ड लोन कंपनियां, जून में 20% बढ़ी डिमांड

Gold Loan: गोल्ड की कीमतों में आई हालिया उछाल का फायदा गोल्ड लोन कंपनियों को मिलता दिख रहा है। बड़ी संख्या में लोग अब गोल्ड लोन लेने का विकल्प चुन रहे हैं। क्रिसिल रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2024 की तुलना में जून में गोल्ड लोन की मांग में 20% की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जून महीने के दौरान बांटे गए लोन की संख्या इसकी पिछली तिमाही के औसत मंथली लोन के मुकाबले 12 फीसदी अधिक रही। इस सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी को छोड़ दें तो, यह ग्रोथ करीब 23 फीसदी है, जो इंडस्ट्री के औसत से अधिक है। इससे साफ पता चलता है कि गोल्ड लोन के प्रति लोगों को रुझान बढ़ा है।

गोल्ड लोन बांटने में NBFC सबसे आगे

रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड लोन बांटने में नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFC) सबसे आगे हैं। इस सेक्टर के कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में उनकी कुल हिस्सेदारी 90% है। सोने की कीमतों में आई हालिया उछाल से इन गोल्ड लोन देने वाली NBFC कंपनियों को और फायदा हुआ है। ये कंपनियां सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव से जुड़े जोखिमों को संभालने के लिए भी अच्छी स्थिति में हैं। इनमें से अधिकतर का लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो 60-65% है।

इसका मतलब यह है कि कंपनियां ग्राहक की प्रोफाइल के आधार पर सोने के मूल्य का केवल 60 से 65% राशि ही लोन के रूप में वितरित करती हैं। इससे चलते सरकार की ओर से इंपोर्ट ड्यूटी में की गई कटौती के बाद भी सोने की कीमतों में गिरावट के जोखिम को कम किया जा सकता है।

RBI के कैश लोन प्रतिबंधों का असर

क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा कि हालांकि गोल्ड लोन की मांग पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर कैश डिस्बर्टमेंट को लेकर आए हालिया सर्कुलर का विपरीत असर भी हो सकता है। RBI ने सलाह दी है कि 20,000 रुपये से अधिक के गोल्ड लोन, कैश में नहीं बल्कि बैंकिंग चैनलों के जरिए वितरित किए जाने चाहिए। इससे पहले, NBFC कंपनियां अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते 95% गोल्ड लोन कैश में देती थीं। डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन की ओर बढ़ने से नए ग्राहकों के लिए लोन की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Gold Price Today: सोना हुआ रिकॉर्ड महंगा, पहली बार 2,500 डॉलर के पार पहुंचा भाव, जानें कारण



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1d6rWho
via

Friday, August 16, 2024

Bangladesh crisis: मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी से की बात, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का दिया आश्वासन

Bangladesh crisis: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को अपने देश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया। 'बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस' नामक एक गैर-राजनीतिक हिंदू संगठन ने दावा किया है कि 5 अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद से बांग्लादेश के 48 जिलों में 278 स्थानों पर अल्पसंख्यक समुदाय को हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा है। संगठन ने इसे 'हिंदू धर्म पर हमला' करार दिया है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "बांग्लादेश की सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने फोन किया था। मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा व सुरक्षा का आश्वासन दिया।"

बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद 8 अगस्त को मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली थी। यूनुस के कार्यभार संभालने के बाद मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया था।

पीएम मोदी ने लाल किले से किया था जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को उम्मीद जताई थी कि हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में हालात जल्द ही सामान्य होंगे। उन्होंने कहा था कि 140 करोड़ भारतीय पड़ोसी देश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है और वह बांग्लादेश की विकास यात्रा में उसका शुभचिंतक बना रहेगा।

शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के सदस्यों के खिलाफ हिंसा बढ़ी है। हसीना नौकरियों में विवादित आरक्षण व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देश छोड़कर 5 अगस्त को भारत आ गई थीं।

ये भी पढ़ें- कोलकाता की सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी, सीएम ने आरोपी के लिए की फांसी की मांग 

बांग्लादेश की गैर-राजनीतिक हिंदू संगठन 'बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस' ने दावा किया है कि पांच अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से 48 जिलों में 278 स्थानों पर अल्पसंख्यक समुदाय को हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा है। संगठन ने इसे 'हिंदू धर्म पर हमला' करार दिया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jq8lpD6
via

DU UG Admission 2024 First Cut Off: 5 बजे आनी वाली थी पहली मेरिट लिस्ट, वेबसाइट पड़ी ठप

DU UG Admission 2024 First Merit List: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीट एलोकेशन की पहली लिस्ट (CSAS Seat Allocation List 2024) 16 अगस्त को 5 बजे जारी होने वाली थी। लेकिन अभी तक इसकी डिटेल सामने नहीं आई हैं क्योंकि आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in ठप पड़ गई है। जिन स्टूडेंट्स ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे इस मेरिट लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस मेरिट लिस्ट के जरिए वह अपनी रैंक, कॉलेज और कोर्स की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स अपनी प्रिफरेंस लिस्ट में जिन कॉलेज और कोर्स की जानकारी देते हैं, उन्हें उसी के आधार पर सीट अलॉट करने की कोशिश की जाती है। लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि जिस कॉलेज और प्रोग्राम के लिए अप्लाई किया गया है, उसमें कितनी सीटें हैं और कुल कुतने आवेदन मिले हैं।

DU की लिस्ट कहां करें चेक

DU UG एडमिशन 2024 के लिए पहली सीट एलोकेशन लिस्ट को चेक करने के लिए वेबसाइट du.ac.in और admission.uod.ac.in है। दिल्ली यूनिवर्सिटी, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के माध्यम से 65 से अधिक कॉलेज में 71,000 से अधिक सीटों की पेशकश कर रही है। डीयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह कह चुके हैं कि यूनिवर्सिटी, रेगुलर एडमिशन राउंड पूरे होने के बाद बाकी बची खाली सीटों को भरने के लिए क्लास 12 के मार्क्स का इस्तेमाल करेगी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BT5Qlr0
via

बोनस इश्यू लिए रिकॉर्ड डेट नजदीक आने के साथ ही CDSL के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) का शेयर 16 अगस्त को कारोबार के दौरान तकरीबन 9 पर्सेंट उछल गया। इस हफ्ते कुल 4 में से 3 कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। बोनस शेयरों का लाभ उठाने के लिए रिकॉर्ड डेट की तारीख नजदीक आने के साथ ही इस कंपनी के शेयरों में खरीदारी तेज हो रही है।

CDSL ने 1:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया था। इसका मतलब यह है कि बोनस शेयर हासिल करने के हकदार शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त मिलेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 16 अगस्त को कंपनी का शेयर 8.89 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,788.15 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी के बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट की प्रक्रिया 24 अगस्त 2024 को होगी। हाल में मोतीलाल ओसवाल की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि डीमैट खातों की कुल संख्या के लिहाज से CDSL के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी लगातार जारी है।

जुलाई 2024 में डीमैट खातों की कुल संख्या बढ़कर 16.7 करोड़ हो गई। ब्रोकरेज ने यह भी बताया कि उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी NSDL ने टोटल और इंक्रीमेंट्ल डीमैट खातों के मामले में क्रमशः 4.20 पर्सेंट और 5.10 पर्सेंट मार्केट शेयर गंवाया है।

डीमैट खातों के मामले में CDSL का अभी भी 77 पर्सेंट मार्केट शेयर है। इंक्रीमेंटल एकाउंट्स में इसका मार्केट शेयर जुलाई में बढ़कर 91 पर्सेंट हो गया, जो जून में 90 पर्सेंट था। कंपनी के स्टॉक में 2024 के दौरान अब तक 50 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि पिछले 12 महीनों में इसमें 140 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kV7BQfu
via

Gainers & Losers: 16 अगस्त को इन 10 शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: हफ्तेभर से हांफ रहे बाजार ने हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार क्लोजिंग दी है। शानदार ग्लोबल संकेतों के दम पर आज बाजार में जबरदस्त तेजी का दिन रहा। आज के कारोबार में निफ्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और 397 प्वाइंट चढ़कर 24,541 पर बंद हुआ। लगे हाथों सेंसेक्स भी 1,331 अंकों की तेजी के साथ 80,437 पर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और सभी तरह की आशंकाओं को धता बताते हुए 790 अंकों से ज्यादा चढ़ गया और आखिर में 50,517 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी रही और इंडेक्स 1,109 प्वाइंट चढ़कर 57,656 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, IT इंडेक्स, PSE, ऑटो, मेटल इंडेक्स सभी अच्छी तेजी के साथ चढ़कर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Hindustan Aeronautics | CMP: Rs 4,758 | आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों ने बाजार जानकारों को काफी प्रभावित किया। ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर खऱीदारी की राय दी है।

Hindustan Zinc | CMP: Rs 518 | ऑफर-फॉर-सेल के तहत शेयर में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जिसके तहत प्रमोटर वेदांता लिमिटेड कंपनी में 3.17 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा।

Suprajit Engineering | CMP: Rs 623 | आज यह शेयर 15.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल के शेयर में बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिली है। इसमें 750 रुपये/शेयर पर 15 लाख शेयर बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिली है।

Ola Electric Mobility | CMP: Rs 133 | जून तिमाही की आय के बाद पहली बार स्टॉक पर 'Buy' रेटिंग मिलने के बाद शेयरों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। HSBC ने ओला इलेक्ट्रिक पर Buy कॉल के साथ अपनी कवरेज की शुरुआत की है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का 1 साल का लक्ष्य 140 रुपए का दिया है। HSBC का कहना है कि भारत में ईवी की पैठ साथ-साथ दूसरी अनिश्चितताओं के बावजूद सरकार से मिल रहे निरंतर रेग्युलेटरी सपोर्ट को देखते हुए ओला में निवेश करना सही लग रहा है।

Mahindra & Mahindra | CMP: Rs 2,839.90 | आज यह शेयर 3.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, नोमुरा और मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने नई 'Thar Roxx' को 12.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जिसमें अर्बन SUV सेगमेंट को रिडिफाइन करने की क्षमता है। नए मॉडल लॉन्च करने के मामले में कंपनी की निरंतरता अच्छी है और बाजार को भी ये मॉडल पसंद आ रहे हैं।

Paras Defence and Space Technologies | CMP: Rs 1,208.35 | कंपनी की सहयोगी कंपनी, कंट्रॉप-पारस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) से 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई और यह 1,208.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

RHI Magnesita India | CMP: Rs 624.40 | आज यह शेयर 5.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। FY25 की पहली तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड EBITDA मार्जिन दिखाया, जो हाल के अधिग्रहणों से बढ़कर 17.5 प्रतिशत हो गया।

Nifty IT | निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.8 फीसदी कीबढ़त के साथ बंद हुआ। मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से मंदी की आशंका कम हुई। जिसके कारण बाजार में तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार में टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो आईटी इंडेक्स के सबसे बड़े गेनर रहा।

Max India | CMP: Rs 300.2 | आज यह शेयर 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी की आय में गिरावट

DLF | CMP: Rs 866.20 | आज यह शेयर 5.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर 'overweight' रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 1000 रुपये का लक्ष्य दिया है। स्टॉक में मौजूदा स्तर से 17 फीसदी की अपसाइड देखने को मिल सकता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XymlEU0
via

Thursday, August 15, 2024

क्विक कॉमर्स सेगमेंट में ओला की एंट्री के साथ ही ब्लिनकिट, स्विगी, जेप्टो के लिए बढ़ सकती हैं चुनौतियां

ओला की नजर अब 5 अरब डॉलर के क्विक कॉमर्स मार्केट पर है। कंपनी ने कई ऐसे ऐलान किए हैं, जिसकी वजह से साफ है कि अब उसका मुकाबला क्विक कॉमर्स मार्केट के मौजूदा खिलाड़ियों मसलन ब्लिनकिट, स्विगी, इंस्टामार्ट और जेप्टो के साथ होगा। अपनी नए पेशकश के साथ ओला अब फ्लिपकार्ट मिनट्स (Flipkart Minutes) को भी चुनौती देगी।

ओला क्विक कॉमर्स मार्केट में ओला की एंट्री ऐसे वक्त में हुई है, जब इसका बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। UBS के एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह सेक्टर अब एक तरह से अपनी जबरदस्त उपयोगिता साबित कर चुका है। ब्लिनकिट जैसा बिजनेस जोमैटो की ग्रोथ का अहम हिस्सा बन गया है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी के मैनेजमेंट के अलावा एनालिस्ट्स भी कई बार यह बात कह चुके हैं। जेप्टो भी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और उसने 1 अरब डॉलर जुटाने के लिए डील की है।

साढ़े तीन साल पुरानी यह इंडस्ट्री लगातार आगे बढ़ रही है और अपनी क्षमता बेहतर करने के लिए कंपनियां अलग-अलग आइडिया पर काम कर रही हैं। ओला के बॉस भाविश अग्रवाल भी इससे अलग नहीं हैं। ब्लिनकिट, स्विगी, इंस्टामार्ट, जेप्टो जैसी खिलाड़ियों ने जहां डार्क स्टोर में ऑर्डर प्रोसेस करने के लिए स्टाफ की भर्ती की है, वहीं ओला के अग्रवाल की योजना ऑर्डर तैयार करने के लिए रोबोट रखने की है।

अग्रवाल ने ओला 'संकल्प' के मौके पर 15 अगस्त को कहा, ' हमने ऐसी तकनीक बनाई है, जो वेयरहाउसिंग को पूरी तरह से ऑटोमेटेड कर देगा। ये रोबोट थकेंगे नहीं और समय पर डिलीवरी करेंगे। यही डार्क स्टोर का भविष्य है।' डार्क स्टोर आम तौर पर रिहायशी इलाकों के आसपास 2,500-3,500 वर्ग फुट का वेयरहाउस होता है। यह क्विक कॉमर्स का मुख्य सेंटर होता है।

हालांकि, ओला का डार्क स्टोर थोड़ा अलग है। यह कंटेनर होगा और इसका वॉल्यूम काफी ज्यादा रहेगा। इसमें इंसानों के लिए जगह की जरूरत नहीं होगी। अग्रवाल का दावा है कि डार्क स्टोर ऑपरेशंस को ऑटोमैटिक बनाने से ऑर्डर का प्रोसेसिंग टाइम 4 मिनट से घटकर 1 मिनट हो जाएगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HE2vWkY
via

Wednesday, August 14, 2024

Srettha Thavisin: थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को कोर्ट ने किया बर्खास्त, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई

Srettha Thavisin Removed: थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को बर्खास्त कर दिया है। संविधान का उल्लंघन करने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है। थाविसिन पर अपने कैबिनेट में एक आपराधिक रिकॉर्ड वाले वकील को शामिल करने का आरोप था। इस फैसले के बाद से थाईलैंड में एक बार फिर राजनीतिक भूचाल आ गया है। कोर्ट ने प्रधानमंत्री के इस कदम को नैतिकता का उल्लंघन बताते हुए दोषी ठहराया है। यह एक चौंकाने वाला फैसला है, जिससे थाईलैंड राजनीतिक अनिश्चितता और बढ़ गई है। प्रधानमंत्री श्रेष्ठा थाविसिन ने बुधवार (14 अगस्त) को कहा कि वह अदालत के उस फैसले का सम्मान करते हैं।

बैंकॉक स्थित संवैधानिक अदालत ने बुधवार को अपने फैसले में कहा कि रियल एस्टेट के दिग्गज और राजनीतिक नेता श्रेथा ने जेल की सजा काट चुके एक वकील को कैबिनेट में नियुक्त करके नैतिकता नियमों का उल्लंघन किया है। कोर्ट के 9 जजों में से 5 ने श्रेष्ठा और उनके मंत्रिमंडल को बर्खास्त करने के पक्ष में फैसला सुनाया। अदालत ने कहा, "प्रधानमंत्री इस बात से भली-भांति परिचित थे कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया है, जिसमें नैतिक निष्ठा का गंभीर अभाव है।"

अदालत ने कहा कि जब तक संसद नए प्रधानमंत्री को पद ग्रहण करने की मंजूरी नहीं दे देती, तब तक मौजूदा कैबिनेट कार्यवाहक आधार पर बनी रहेगी। पीठ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रेथा ने जानबूझकर क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले वकील को कैबिनेट में शामिल किया है। कैबिनेट में शामिल होने वाले वकील को 2008 में एक मामले में दोषी ठहराया गया था।

पीएम ने किया फैसले का स्वागत

प्रधानमंत्री ​​​श्रेथा के खिलाफ पूर्व सीनेटर्स ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। इन सभी सीनेटर्स को पिछली सरकार ने नियुक्त किया था। इससे पहले पिछले सप्ताह संवैधानिक कोर्ट ने मुख्य विपक्षी मूव फॉरवर्ड पार्टी को बर्खास्त कर दिया था। साथ ही इसके सभी नेताओं पर 10 साल तक के लिए बैन लगा दिया था। थाईलैंड में अब नए सिरे से प्रधानमंत्री को नियुक्त किया जाएगा, जिस पर 500 सीटों वाली संसद में मतदान किया जाएगा।

कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे पीएम

अदालत के इस फैसले के बाद श्रेष्ठा ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कर्तव्य अच्छे से निभाया है। वे अब कोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे। हालांकि, वे इस बात से परेशान हैं कि अगली सरकार उनकी नीतियों को जारी रखेगी या नहीं। अब देश में एक नई सरकार का गठन किया जाएगा। सत्तारूढ़ फ्यू थाई (Pheu Thai) के नेतृत्व वाला गठबंधन प्रधानमंत्री के लिए एक नए उम्मीदवार को नामित करेगा।

ये भी पढ़ें- Anant Singh News: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह को बड़ी राहत, AK-47 मामले में पटना HC ने किया बरी

दर्जनों सांसदों पर लग चुके हैं बैन

लाइलैंड में पिछले दो दशकों में दर्जनों सांसदों को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है। कई पार्टियों को भंग कर दिया गया है। प्रधानमंत्रियों को तख्तापलट या अदालती फैसलों से उखाड़ फेंका गया है। सत्ता के लिए चल रही लड़ाई में न्यायपालिका एक अहम भूमिका निभा रही है। थाकसिन से जुड़े एक जमीन घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश करने के बाद वकील को 2008 में अदालत की अवमानना ​​के लिए छह महीने की जेल हुई थी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2Ca4NlX
via

IFL एंटरप्राइजेज के शेयरों में उछाल, मिला 61 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर, बोनस शेयर जारी करने की तैयारी

IFL एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 14 अगस्त को 2.63 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1.17 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी को हाल ही में 61.43 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 87.21 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने की तैयारी में है। स्टॉक का 52-वीक हाई 10.68 रुपये और 52-वीक लो 1.04 रुपये है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में बोनस इश्यू की भी घोषणा की है।

बोनस शेयर जारी करने वाली है कंपनी

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हाल ही में 1:150 के अनुपात में इक्विटी शेयरों का बोनस इश्यू घोषित किया है। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट पर रखे गए प्रत्येक 150 मौजूदा इक्विटी शेयरों के लिए 1 नया इक्विटी शेयर मिलेगा। बोर्ड मीटिंग की तारीख से दो महीने के भीतर बोनस शेयर क्रेडिट किए जाने की उम्मीद है, जो कि 08 अक्टूबर 2024 है। हालांकि, इसे शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी।

कंपनी को मिला है नया ऑर्डर

IFL एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी यमुनाष्टकम ट्रेडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से यह ऑर्डर हासिल किया है। इस ऑर्डर को कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी को आगे भी कई ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जिससे ना केवल इसका रेवेन्यू बढ़ेगा बल्कि बाजार में स्थिति मजबूत होगी।

कंपनी के बारे में

IFL एंटरप्राइजेज लिमिटेड की स्थापना साल 2009 में हुई है। यह एक भारतीय कंपनी है जो दो मुख्य क्षेत्रों में काम करती है: शेयर, स्टॉक और बॉन्ड जैसे फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट की ट्रेडिंग और कागज और स्टेशनरी प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग। कंपनी राइटिंग पेपर, कोटेड पेपर, अलग-अलग पेपर साइज, कॉपियर पेपर, डुप्लेक्स बोर्ड, आर्ट एंड क्राफ्ट पेपर और नोटबुक सहित कई तरह के पेपर प्रोवाइड करती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PnzloB9
via

नोएडा में घर खरीदने वालों को लगेगा झटका! बढ़ जाएंगे प्रॉपर्टी के दाम

Noida Property Rate: नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार से प्रॉपर्टी रेट्स में 6% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह बढ़ोतरी रेजिडेंशियल, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत, इंडस्ट्रियल और डेटा सेंटर प्लॉट्स पर लागू होगी। नई दरों के अनुसार आवंटन और रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। कमर्शियल और कॉर्पोरेट ऑफिस प्लॉट्स की दरों में बदलान नहीं होगा। यह फैसला 12 जुलाई को हुई बोर्ड बैठक में लिया गया था, जिसमें दर बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी।

ये दरें शहर भर में फ्लैट खरीदने, घर बनाने और इंडस्ट्रियल सेटअप जैसे ट्रांजेक्शन को प्रभावित करेंगी। अप्रैल 2023 के बाद यह पहली बार है जब दरों में बढ़ोतरी की गई है। नोएडा प्राधिकरण के सेक्टरों को A प्लस से E तक वर्गीकृत किया गया है, जिसमें कमर्शियल एरिया A से D तक और इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1, 2 और 3 में विभाजित हैं। A प्लस को छोड़कर A से E वर्गों में रेजिडेंशियल प्लॉट्स की दरों में 6% की बढ़ोतरी होगी। इंडस्ट्रियल प्लॉट्स, ग्रुप हाउसिंग और अन्य एसेट्स की दरें भी 6% बढ़ाई जाएंगी।

हाल ही में लखनऊ में हुई बोर्ड बैठक में नोएडा अथॉरिटी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 7,700 करोड़ रुपये के बड़े बजट को मंजूरी दी। इस बैठक में भूमि आवंटन दरों को समायोजित करने के निर्णय को भी औपचारिक रूप दिया गया, जो नियोजित शहरी विकास का समर्थन करते हुए आर्थिक दबावों को मैनेज करने की अथॉरिटी की रणनीति को दर्शाता है। रिवाइज दरों के अनुसार, केटेगरी B, C, D और E में रेजिडेंशियल लैंड अब 48,110 रुपये से 87,370 रुपये प्रति वर्ग मीटर के बीच होंगे, जो स्थान और केटेगरी के अनुसार अलग-अलग होंगे।

इन बदलों के साथ पूरे नोएडा में संपत्ति की कीमतों में और बढ़ोतरी होगी। जो उभरती आर्थिक स्थितियों के बीच क्षेत्र के गतिशील रियल एस्टेट बाजार के बारे में बताता है। यानी, आने वाले महीनों में प्रॉपर्टी के रेट में ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/y76Wizu
via

SGB: क्या एनएसई और बीएसई में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना समझदारी है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) उन निवेशकों के लिए गोल्ड में निवेश का अच्छा विकल्प है, जो 8 साल तक अपना निवेश बनाए रख सकते हैं। एसजीबी का मैच्योरिटी पीरियड आठ साल है। एसजीबी पर जो इंटरेस्ट मिलता है, उस पर टैक्स लगता है। लेकिन, कैपिटल गेंस पर कोई टैक्स नहीं लगता है। लेकिन, इसके लिए एसजीबी में निवेश आठ साल तक बनाए रखना जरूरी है। इसके अलावा एसजीबी में निवेश पर सरकार की गारंटी मिलती है।]

गोल्ड की कीमतें घटने से कम हो सकता है एसजीबी निवेशकों का रिटर्न

लेकिन, सरकार की तरफ से जारी की गई 96,120 करोड़ रुपये की एसजीबी (SGB) की यूनिट्स पर यूनियन बजट में किए गए एक ऐलान का असर पड़ता दिख रहा है। सरकार ने 23 जुलाई को पेश बजट में गोल्ड (Gold) पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का ऐलान किया। इसे 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया। इस ऐलान के बाद गोल्ड की कीमतों में तेज गिरावट आई थी। गोल्ड की कीमतों में गिरावट की वजह से आरबीई मैच्योर हो रही एसीजीबी यूनिट्स की कीमत कम तय करेगा। इससे एसजीबी के निवेशकों का रिटर्न घट जाएगा।

पहली किस्त 30 नवंबर, 2015 को आई थी

सरकार ने एसजीबी की पहली किस्त 30 नवंबर, 2015 को जारी की थी। तब से अब तक एसजीबी की 67 किस्ते जारी की जा चुकी हैं। आरबीआई सरकार की तरफ से एसजीबी की किस्त जारी करता है। मनीकंट्रोल के कैलकुलेशन के मुताबिक, अब तक 147 टन सोने के बराबर सरकार एसजीबी की यूनिट्स जारी कर चुकी है। इसकी वैल्यू करीब 72,274 करोड़ बैठती है। FY2023-24 में एसजीबी में निवेशकों ने कुल 27,031 करोड़ रुपये का निवेश किया।

फरवरी से जारी नहीं हुई है किस्त

इस साल फरवरी से सरकार ने एसजीबी की कोई नई किस्त जारी नहीं की है। सरकार एसजीबी की किस्त जारी करने की रफ्तार घटा सकती है या इसे बंद कर सकती है। इसकी वजह यह है कि सरकार के महंगा सौदा हो गया है। एसजीबी की पुरानी किस्तों में BSE और NSE में ट्रेडिंग होती है। लेकिन, उनमें वॉल्यूम काफी कम रहता है।

क्या बीएसई-एनएसई पर एसजीबी में निवेश करना सही है?

सवाल है कि क्या एक्सचेंजों में एसजीबी की कीमतों पर निवेश करना सही है? इसका जवाब मायवेल्थग्रोथ डॉट कॉम के हर्षद चेतनवाला ने दिया। उन्होंने कहा कि एसजीबी में निवेश लंबी अवधि के लिए करना चाहिए। गोल्ड में निवेश एसेट ऐलोकेशन के लिए करना चाहिए न कि स्पेकुलेशन के लिए। गोल्ड की कीमतों के लिहाज से एसजीबी का रिटर्न अच्छा रहा है। वॉल्यूम की वजह से इसकी कीमतों में थोड़ा उतारचढ़ाव दिखता है। एक्सचेंजों में गोल्ड बॉन्ड का वॉल्यूम मैच्योरिटी और निवेशक के मकसद की वजह कम हो सकता है। कम वॉल्यूम के बावजूद एसजीबी में निवेश करना फायदेमंद है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zH7eywF
via

Tuesday, August 13, 2024

Garment Mantra Share: Q1 में मजबूत रहे नतीजे, 5 साल में दे चुका है 145% रिटर्न

गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल ने FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 40.69 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 27.34 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी के EBITDA में 47 फीसदी की वृद्धि हुई, जो कि 153.31 लाख रुपये (Q1FY24) से बढ़कर 225.88 लाख रुपये (Q1FY25) हो गई। कंपनी के शेयर आज 13 अगस्त को 6.06 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 60.83 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

जून तिमाही में गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 146 फीसदी बढ़कर 70.28 लाख रुपये हो गया, जो कि Q1FY24 में 28.54 लाख रुपये था। इसके PAT मार्जिन में 68 बीपीएस का सुधार हुआ। EPS 0.07 रुपये दर्ज किया गया।

हाल ही में, कंपनी के बोर्ड ने मौजूदा इक्विटी शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी। इसके लिए 03 अगस्त 2024 को EGM आयोजित किया गया था। कंपनी में प्रमोटर्स की 30.18 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 69.82 फीसदी है।

गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल बुने हुए कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री करती है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की कि वह सूरत में एक नया होलसेल हब स्थापित कर रही है, ताकि देश के पश्चिमी, उत्तरी और मध्य क्षेत्र के बड़े कस्टमर्स और कमीशन एजेंटों को कवर किया जा सके।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल के शेयरों का 52-वीक हाई 9.22 रुपये और 52-वीक लो 3.78 रुपये है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में इसके निवेशकों को 145 फीसदी का मुनाफा हुआ है। वहीं, पिछले 8 सालों में इसने 471 फीसदी का मुनाफा कराया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LB467CD
via

Monday, August 12, 2024

Gold price : अभी सोने-चांदी पर जीएसटी बढ़ाने का कोई इरादा नहीं, विकसित देशों के साथ किया जा रहा FTA-पीयूष गोयल

Commodity market : सोने -चांदी की ड्यूटी इंडस्ट्री की उम्मीद से ज्यादा घटाई गई है। दरअसर सरकार चाहती है कि त्योहारों शादियों के मद्देनजर लोगों को कम दाम पर सोना मिले। साथ ही देश में गैर कानूनी तरीके से आ रहे सोने पर भी रोक लगाई जा सके। इस मुद्दे पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने CNBC आवाज़ से हुई एक खास बातचीत में कहा कि पहले देश फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) उन देशों के साथ करता था जो या तो आर्थिक रूप से कमजोर होते थे या फिर भारत की ही तरह विकासशील होते थे। लेकिन अब ये विकसित देशों के साथ किया जा रहा है।

सोने-चांदी पर जीएसटी बढ़ाने का कोई इरादा नहीं

इस बातचीत में पीयूष गोयल ने CNBC आवाज़ से आगे कहा कि ये इसलिए किया जा रहा है कि ताकि देश की इंडस्ट्री का कारोबार विदेशों में बढ़े। उन्हें सुविधाएं मिले। उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री लंबे समय से सोने-चांदी से ड्यूटी घटाने की मांग कर रही थी। ज्यादा ड्यूटी होने से देश में सोने की तस्करी भी बढ़ रही थी। ज्यादा ड्यूटी होने से इंडस्ट्री को भी नुकसान हो रहा था। ऐसे में इंडस्ट्री को गति देने के लिए ड्यूटी घटाना जरूरी हो गया था। ड्यूटी घटने से लोगों को कम दाम पर सोना मिल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि अभी सोने-चांदी पर जीएसटी बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।

Agri Commodity : तुअर के दाल की हो रही है कालाबाजारी, गोधरा की एक मिल से 16.47 करोड़ रुपए की दाल जब्त!

ड्यूटी घटने से हर ज्वेलर खुश

IBJA के पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि ड्यूटी घटा कर सरकार ने बहुत ही अच्छा फैसला लिया है। ड्यूटी घटने से सोने की रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद है। सोना 3.5-4 डॉलर के प्रीमियम पर बिक रहा है। ड्यूटी घटने से ज्वेलरी इंडस्ट्री को फायदा हुआ है। सरकार ने इंडस्ट्री की मांग सुनी है। ड्यूटी घटने से सरकार को रेवेन्यू में जो कमी आएगी सरकार उससे ज्यादा कमाई जीएसटी से होने वाली कमाई में बढ़त से हो जाएगी। काफी समय से ज्वेलरी इंडस्ट्री में ठहराव था। ड्यूटी घटने से इसमें तेजी आ गई है। हर ज्वेलर खुश। ज्वेलरी स्टोरों के सामने लंबी लाइनें लगी हुई हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nW7fw9r
via

St. Martin’s Island: कहां है सेंट मार्टिन आईलैंड, जिसकी वजह से शेख हसीना को गंवानी पड़ी सत्ता? जानें अमेरिका की क्यों है इस पर नजर

Saint Martin Island in Bangladesh: बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी में स्थित सेंट मार्टिन आईलैंड बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के साथ चर्चा में आ गया है। सेंट मार्टिन बांग्लादेश का एकमात्र कोरल आइलैंड है। स्थानीय लोगों द्वारा नारिकेल जिंजीरा (नारियल आइलैंड) नाम दिया गया। सेंट मार्टिन आईलैंड तब चर्चा में आया जब मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि शेख हसीना ने बांग्लादेश की जनता के नाम जारी अपने एक संदेश में कहा है कि अमेरिका ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया, क्योंकि उन्होंने इसे उसे देने से इनकार कर दिया। हालांकि, उनके बेटे ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि हसीना ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की।

हसीना ने अपने निष्कासन के पीछे कथित तौर पर अमेरिका की भूमिका का संकेत दिया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हसीना ने अपने संदेश में कहा कि अमेरिका उनके सत्ता से बाहर होने के पीछे था, क्योंकि उन्होंने सेंट मार्टिन आईलैंड को US को नहीं सौंपा। हालांकि, हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने इस बात से इनकार किया कि उनकी मां ने 5 अगस्त को विरोध प्रदर्शनों के बीच ढाका से भागने से पहले कोई बयान दिया था। लेकिन पहले भी हसीना ये दावा कर चुकी हैं। जनवरी में बांग्लादेश चुनाव से पहले हसीना ने दावा किया था कि "एक श्वेत व्यक्ति" ने उन्हें एयरबेस के बदले में सत्ता में आसानी से वापसी का प्रस्ताव दिया था।

सेंट मार्टिन कहां है?

नारिकेल जिंजीरा (Narikel Jinjira) या दारुचिनी द्वीप (Daruchini Dwip) के नाम से जाना जाने वाला यह बांग्लादेश का एकमात्र कोरल आइलैंड (Coral island) है। लगभग 3 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला यह आइलैंड कॉक्स बाजार-टंकाफ प्रायद्वीप (Cox's Bazar-Tankaf peninsula) से लगभग 9 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। कथित तौर पर यहां लगभग 3,800 निवासी रहते हैं, जिनमें से अधिकांश मछुआरे हैं। यहां के निवासी मुख्य रूप से मछली पकड़ने, चावल की खेती, नारियल की खेती और समुद्री शैवाल की कटाई में लगे हुए हैं। समुद्री शैवाल को सुखाया जाता है और फिर म्यांमार को निर्यात किया जाता है।

साल 1947 के भारत-पाक विभाजन के बाद यह आइलैंड पाकिस्तान के नियंत्रण में आ गया। फिर 1971 में मुक्ति संग्राम के बाद यह बांग्लादेश के अधीन आ गया। यह म्यांमार से सिर्फ 8 मीटर की दूरी पर है। 1974 में बांग्लादेश और म्यांमार ने एक समझौता किया, जिसमें पुष्टि की गई कि यह आइलैंड बांग्लादेशी समुद्री एरिया में आता है। हालांकि, यह आइलैंड बांग्लादेश और म्यांमार के बीच लंबे समय से चले आ रहे संप्रभुता विवाद का केंद्र रहा है।

हाल ही में यह आरोप लगाया गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने चुनावी समर्थन के बदले में सैन्य अड्डा बनाने के लिए सेंट मार्टिन आइलैंड को अमेरिका को बेचने की योजना बनाई थी। हालांकि, अमेरिका की तरफ से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

सेंट मार्टिन पर अमेरिका की नजर क्यों है?

सेंट मार्टिन आइलैंड ने दशकों से बांग्लादेश की राजनीति को प्रभावित किया है। बंगाल की खाड़ी के पास इसकी रणनीतिक स्थिति और म्यांमार के साथ इसकी समुद्री सीमा ने अमेरिका का ध्यान आकर्षित किया है। ऐसा दावा किया जाता है कि अमेरिका इस छोटे से आइलैंड पर एक एयर बेस बनाना चाहता है। अमेरिका द्वारा इस आइलैंड पर नियंत्रण चाहने की अफवाहें कई सालों से चल रही हैं। वाशिंगटन ने आधिकारिक तौर पर ऐसी खबरों का खंडन किया है।

'द प्रिंट' के अनुसार, सेंट मार्टिन आइलैंड बांग्लादेश में कॉक्स बाजार बंदरगाह के लिए भी एक बाधा साबित होगा, जिसे चीन बना रहा है। इसे निगरानी गतिविधियों के लिए एक अच्छी सुनवाई चौकी में बदला जा सकता है, जो न केवल चीन और म्यांमार की गतिविधियों पर बल्कि भारत की गतिविधियों पर भी केंद्रित होगी।

हसीना के आरोप से हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की रणनीति पर ध्यान केंद्रित होता है, जो बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) का हिस्सा है। बांग्लादेश ने चीन के BRI पहल में भागीदारी की है। भारत इस प्रेजेक्ट को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन मानता है, क्योंकि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से होकर गुजरती है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों का उमड़ा पाक प्रेम! 1971 में पाकिस्तानी सेना के सरेंडर वाली मूर्तियां तोड़ी

हिंद महासागर क्षेत्र में बढ़ती चीनी उपस्थिति ने वाशिंगटन में खतरे की घंटी बजा दी है, जिसने अपनी खुद की इंडो-पैसिफिक रणनीति के माध्यम से जवाब दिया, जिसमें भारत एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार है। दोनों देशों ने क्षेत्र में चीन के उदय के जवाब में कई उपाय विकसित किए हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HGifepL
via

Sunday, August 11, 2024

LIC की FY25 में स्टॉक मार्केट में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी, कंपनी के CEO ने दी जानकारी

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) वित्त वर्ष 2025 में शेयर बाजार में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के MD और CEO सिद्धार्थ मोहंती ने आज 11 अगस्त को यह जानकारी दी है। वित्त वर्ष 2025 के अप्रैल-जून के दौरान इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने शेयरों में करीब 38,000 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 23,300 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। बीते शुक्रवार को LIC के शेयरों में 0.70 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1133.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 7.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

LIC ने Q1 में इक्विटी मार्केट्स से कमाए 15500 करोड़ रुपये 

LIC ने पहली तिमाही के दौरान इक्विटी मार्केट्स में अपने निवेश से 15500 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया। इसके निवेश से मुनाफा तिमाही आधार पर 13.5 फीसदी अधिक रहा। LIC ने कहा, "हम निश्चित रूप से मार्केट और प्राइस मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। हम कम से कम पिछले वित्तीय वर्ष में जो भी निवेश किया था, उसके बराबर निवेश करने की सोच रहे हैं। एलआईसी ने वित्त वर्ष 2024 में लगभग 1.32 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया।"

उन्होंने कहा कि जून के अंत में कई कंपनियों के शेयरों में एलआईसी के निवेश का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख करोड़ रुपये था। 30 जून 2024 तक एलआईसी के पास 282 कंपनियों में निवेश है। जून के अंत तक एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 53,58,781 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही के अंत में यह 46,11,067 करोड़ रुपये था, यानी 16.22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

कुल निवेश में 7,30,662 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जो मार्च 2023 में 42,44,852 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2024 तक 49,75,514 करोड़ रुपये हो गया। कुल इक्विटी निवेश पोर्टफोलियो 2022-23 में 8,39,662 करोड़ रुपये के मुकाबले 12,39,740 करोड़ रुपये है, जबकि अन्य निवेश 2022-23 में 34,05,190 करोड़ रुपये के मुकाबले 37,35,774 करोड़ रुपये है।

LIC के जून तिमाही के नतीजे

जून तिमाही 2024 में एलआईसी ने शुद्ध लाभ में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले की अवधि में 9,544 करोड़ रुपये के मुकाबले 10,461 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कुल आय बढ़कर 2,10,910 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,88,749 करोड़ रुपये थी। तिमाही के लिए टोटल प्रीमियम इनकम एक साल पहले इसी तिमाही में 98,363 करोड़ रुपये की तुलना में 16 फीसदी बढ़कर 1,13,770 करोड़ रुपये हो गई।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CHIFKsU
via

Hindenburg के आरोपों पर IIFL की सफाई, SEBI चेयरपर्सन का अदाणी की कंपनियों में कोई निवेश नहीं

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) ने अपनी नई रिपोर्ट में मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिसर्च फर्म का दावा है कि कपल ने पहली बार 5 जून 2015 को सिंगापुर में IPE प्लस फंड 1 में अपना अकाउंट खोला था। हालांकि, अब इस मामले में एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट फर्म 360-वन डब्ल्यूएएम (360-One WAM) ने सफाई दी है। फर्म ने आज 11 अगस्त को मार्केट रेगुलेटर सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। 360-One WAM को पहले IIFL वेल्थ मैनेजमेंट के नाम से जाना जाता था।

बता दें कि अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर ने आरोप लगाया है कि सेबी चेयरपर्सन के पास इन फंडों के माध्यम से अदाणी ग्रुप की एंटिटी में 'स्टेक' थी, जो ग्रुप के डायरेक्टर्स से जुड़े हुए हैं और इनका इस्तेमाल फंडों को निकालने के लिए किया जाता था।

360-One WAM ने सफाई में क्या कहा?

360-वन ने सफाई में कहा कि IPE-प्लस फंड 1, जिसमें पुरी बुच और उनके पति धवल बुच का निवेश था, ने फंड की पूरी अवधि के दौरान अदाणी ग्रुप के किसी भी शेयर में डायरेक्ट या इन-डायरेक्ट रूप से कोई निवेश नहीं किया। 360-वन ने अपने बयान में खुलासा किया, "इस फंड को इनवेस्टमेंट मैनेजर द्वारा डिस्क्रीशनरी फंड के रूप में मैनेज किया गया था। फंड के ऑपरेशन या निवेश निर्णयों में किसी भी निवेशक की कोई भागीदारी नहीं थी। फंड में माधबी बुच और धवल बुच की हिस्सेदारी कुल इनफ्लो का 1.5 फीसदी से भी कम थी।"

इसमें कहा गया है कि IPE-प्लस फंड 1 पूरी तरह से कंप्लायंस करने वाला और रेगुलेटेड फंड था और अक्टूबर 2019 तक संचालित था। फंड को अक्टूबर 2013 में लॉन्च किया गया था। वेल्थ मैनेजमेंट फर्म ने कहा, "अपने पीक पर फंड की असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) लगभग 48 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई थीं, जिसमें फंड का 90 फीसदी से अधिक हिस्सा लगातार बॉन्ड में निवेश किया गया था।"

माधबी पुरी बुच पर क्या हैं आरोप

माधबी पुरी बुच के खिलाफ आरोप लगाते हुए हिंडनबर्ग ने एक व्हिसलब्लोअर के हवाले से IIFL के साथ हुए कम्युनिकेशन और डॉक्यूमेंट्स का हवाला दिया है। हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के माध्यम से कथित उल्लंघनों और इन फंडों के माध्यम से धन की हेराफेरी के लिए अदाणी फर्मों की जांच करने में पुरी बुच की निष्पक्षता पर सवाल उठाया गया है। इसके अलावा, इसमें आरोप लगाया गया है कि सेबी अध्यक्ष ने अपने पति के वर्तमान एम्प्लॉयर ब्लैकस्टोन की मदद करने के लिए रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REITs) में सुधारों का समर्थन किया।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bRDl0gP
via

Saturday, August 10, 2024

CDSL Bonus Share: बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय, हर शेयर पर एक फ्री शेयर देगी कंपनी

CDSL Bonus Share: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड ने आज 10 अगस्त को अपने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने 24 अगस्त को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। डिपॉजिटरी सर्विस प्रोवाइडर ने जुलाई में घोषणा की थी कि वह प्रत्येक शेयर के बदले एक बोनस शेयर जारी करेगा। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 4.60 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक NSE पर 2,566.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 26,816.27 करोड़ रुपये हो गया है।

पहली बार बोनस शेयर देगी CDSL

यह पहली बार है जब सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। CDSL बोनस शेयर जारी करने के लिए कंपनी के जनरल रिजर्व और रिटेंड अर्निंग सहित फ्री रिजर्व का उपयोग करेगा।

कंपनियां अपने फ्री रिजर्व का लाभ उठाने, अपनी अर्निंग पर शेयर (EPS) और पेड-अप कैपिटल को बढ़ाने के साथ-साथ रिजर्व को कम करने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं। शेयरधारकों को ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए जाते हैं और इसलिए इन्हें फ्री शेयर भी कहा जाता है।

CDSL के तिमाही नतीजे

पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में CDSL का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 52% बढ़ा है। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट डबल होकर ₹129 करोड़ हो गया। तिमाही के लिए कुल आय भी पिछले साल की तुलना में 86 फीसदी बढ़कर ₹267 करोड़ हो गई। पूरे साल के लिए कुल आय में सालाना 46% की बढ़ोतरी हुई।

CDSL के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में CDSL के शेयरों ने 12 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 38 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 41 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 113 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 1249 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5pEUMOF
via

तीन पब्लिक सेक्टर बैंकों ने दिया झटका! बढ़ाया MCLR, बढ़ जाएगी कार और होम लोन EMI

Public Sector Bank: पब्लिक सेक्टर बैंकों बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और यूको बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है। इससे ग्राहकों के लोन में बढ़ोतरी हो गई है। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लगातार नौवीं बैठक में बेंचमार्क ब्याज दर को 6.50% पर बनाए रखने के फैसले के बाद उठाया गया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाया MCLR

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 12 अगस्त 2024 से कुछ पीरियड पर MCLR दरों को रिवाइज कर दिया है। वहीं, यूको बैंक की एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी (ALCO) ने 10 अगस्त 2024 से लेंडिंग रेट में 5 बेसिस पॉइंट्स (bps) यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। केनरा बैंक ने भी 12 अगस्त 2024 से लागू लेंडिंग रेट में 5 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है।

RBI की मौद्रिक नीति

RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने 2024 की तीसरी बैठक 8 अगस्त को खत्म हुई थी। उस दिन बेंचमार्क दर को 6.50% पर बनाए रखा गया। रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया। अब RBI की बैठक के बाद कई बैंकों ने अपने MCLR को रिवाइज किया है। ये फाइनेंशियल मार्केट में ब्याज दरों के बढ़ते दबाव का संकेत है।

केनरा बैंक

 बैंक पीरियड पिछला एमसीएलआर (%) रिवाइज एमसीएलआर (%) इस तारीख से होगा लागू
केनरा बैंक रातों रात 8.20 8.25 12 अगस्त, 2024
1 महीना 8.35 8.35
3 महीने 8.75 8.80
6 महीने 8.75 8.80
1 वर्ष 8.95 9.00
2 साल 9.25 9.30
3 वर्ष 9.35 9.40

यूको बैंक

 बैंक पीरियड पिछला एमसीएलआर (%) रिवाइज एमसीएलआर (%) आज से हो चुका है लागू
यूको बैंक 1 महीना 8.30 8.35 10 अगस्त, 2024
1 वर्ष 8.90 8.95

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

 बैंक पीरियड पिछला एमसीएलआर (%) रिवाइज एमसीएलआर (%) इस तारीख से होगा लागू
बैंक ऑफ बड़ौदा 3 महीने 8.45 8.50 12 अगस्त, 2024
6 महीने 8.70 8.75
1 वर्ष 8.90 8.9

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QH0SqMd
via