Friday, August 16, 2024

Gainers & Losers: 16 अगस्त को इन 10 शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: हफ्तेभर से हांफ रहे बाजार ने हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार क्लोजिंग दी है। शानदार ग्लोबल संकेतों के दम पर आज बाजार में जबरदस्त तेजी का दिन रहा। आज के कारोबार में निफ्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और 397 प्वाइंट चढ़कर 24,541 पर बंद हुआ। लगे हाथों सेंसेक्स भी 1,331 अंकों की तेजी के साथ 80,437 पर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और सभी तरह की आशंकाओं को धता बताते हुए 790 अंकों से ज्यादा चढ़ गया और आखिर में 50,517 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी रही और इंडेक्स 1,109 प्वाइंट चढ़कर 57,656 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, IT इंडेक्स, PSE, ऑटो, मेटल इंडेक्स सभी अच्छी तेजी के साथ चढ़कर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Hindustan Aeronautics | CMP: Rs 4,758 | आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों ने बाजार जानकारों को काफी प्रभावित किया। ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर खऱीदारी की राय दी है।

Hindustan Zinc | CMP: Rs 518 | ऑफर-फॉर-सेल के तहत शेयर में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जिसके तहत प्रमोटर वेदांता लिमिटेड कंपनी में 3.17 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा।

Suprajit Engineering | CMP: Rs 623 | आज यह शेयर 15.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल के शेयर में बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिली है। इसमें 750 रुपये/शेयर पर 15 लाख शेयर बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिली है।

Ola Electric Mobility | CMP: Rs 133 | जून तिमाही की आय के बाद पहली बार स्टॉक पर 'Buy' रेटिंग मिलने के बाद शेयरों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। HSBC ने ओला इलेक्ट्रिक पर Buy कॉल के साथ अपनी कवरेज की शुरुआत की है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का 1 साल का लक्ष्य 140 रुपए का दिया है। HSBC का कहना है कि भारत में ईवी की पैठ साथ-साथ दूसरी अनिश्चितताओं के बावजूद सरकार से मिल रहे निरंतर रेग्युलेटरी सपोर्ट को देखते हुए ओला में निवेश करना सही लग रहा है।

Mahindra & Mahindra | CMP: Rs 2,839.90 | आज यह शेयर 3.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, नोमुरा और मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने नई 'Thar Roxx' को 12.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जिसमें अर्बन SUV सेगमेंट को रिडिफाइन करने की क्षमता है। नए मॉडल लॉन्च करने के मामले में कंपनी की निरंतरता अच्छी है और बाजार को भी ये मॉडल पसंद आ रहे हैं।

Paras Defence and Space Technologies | CMP: Rs 1,208.35 | कंपनी की सहयोगी कंपनी, कंट्रॉप-पारस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) से 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई और यह 1,208.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

RHI Magnesita India | CMP: Rs 624.40 | आज यह शेयर 5.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। FY25 की पहली तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड EBITDA मार्जिन दिखाया, जो हाल के अधिग्रहणों से बढ़कर 17.5 प्रतिशत हो गया।

Nifty IT | निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.8 फीसदी कीबढ़त के साथ बंद हुआ। मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से मंदी की आशंका कम हुई। जिसके कारण बाजार में तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार में टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो आईटी इंडेक्स के सबसे बड़े गेनर रहा।

Max India | CMP: Rs 300.2 | आज यह शेयर 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी की आय में गिरावट

DLF | CMP: Rs 866.20 | आज यह शेयर 5.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर 'overweight' रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 1000 रुपये का लक्ष्य दिया है। स्टॉक में मौजूदा स्तर से 17 फीसदी की अपसाइड देखने को मिल सकता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XymlEU0
via

No comments:

Post a Comment