Tuesday, August 13, 2024

Garment Mantra Share: Q1 में मजबूत रहे नतीजे, 5 साल में दे चुका है 145% रिटर्न

गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल ने FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 40.69 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 27.34 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी के EBITDA में 47 फीसदी की वृद्धि हुई, जो कि 153.31 लाख रुपये (Q1FY24) से बढ़कर 225.88 लाख रुपये (Q1FY25) हो गई। कंपनी के शेयर आज 13 अगस्त को 6.06 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 60.83 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

जून तिमाही में गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 146 फीसदी बढ़कर 70.28 लाख रुपये हो गया, जो कि Q1FY24 में 28.54 लाख रुपये था। इसके PAT मार्जिन में 68 बीपीएस का सुधार हुआ। EPS 0.07 रुपये दर्ज किया गया।

हाल ही में, कंपनी के बोर्ड ने मौजूदा इक्विटी शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी। इसके लिए 03 अगस्त 2024 को EGM आयोजित किया गया था। कंपनी में प्रमोटर्स की 30.18 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 69.82 फीसदी है।

गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल बुने हुए कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री करती है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की कि वह सूरत में एक नया होलसेल हब स्थापित कर रही है, ताकि देश के पश्चिमी, उत्तरी और मध्य क्षेत्र के बड़े कस्टमर्स और कमीशन एजेंटों को कवर किया जा सके।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल के शेयरों का 52-वीक हाई 9.22 रुपये और 52-वीक लो 3.78 रुपये है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में इसके निवेशकों को 145 फीसदी का मुनाफा हुआ है। वहीं, पिछले 8 सालों में इसने 471 फीसदी का मुनाफा कराया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LB467CD
via

No comments:

Post a Comment