Saturday, August 10, 2024

तीन पब्लिक सेक्टर बैंकों ने दिया झटका! बढ़ाया MCLR, बढ़ जाएगी कार और होम लोन EMI

Public Sector Bank: पब्लिक सेक्टर बैंकों बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और यूको बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है। इससे ग्राहकों के लोन में बढ़ोतरी हो गई है। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लगातार नौवीं बैठक में बेंचमार्क ब्याज दर को 6.50% पर बनाए रखने के फैसले के बाद उठाया गया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाया MCLR

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 12 अगस्त 2024 से कुछ पीरियड पर MCLR दरों को रिवाइज कर दिया है। वहीं, यूको बैंक की एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी (ALCO) ने 10 अगस्त 2024 से लेंडिंग रेट में 5 बेसिस पॉइंट्स (bps) यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। केनरा बैंक ने भी 12 अगस्त 2024 से लागू लेंडिंग रेट में 5 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है।

RBI की मौद्रिक नीति

RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने 2024 की तीसरी बैठक 8 अगस्त को खत्म हुई थी। उस दिन बेंचमार्क दर को 6.50% पर बनाए रखा गया। रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया। अब RBI की बैठक के बाद कई बैंकों ने अपने MCLR को रिवाइज किया है। ये फाइनेंशियल मार्केट में ब्याज दरों के बढ़ते दबाव का संकेत है।

केनरा बैंक

 बैंक पीरियड पिछला एमसीएलआर (%) रिवाइज एमसीएलआर (%) इस तारीख से होगा लागू
केनरा बैंक रातों रात 8.20 8.25 12 अगस्त, 2024
1 महीना 8.35 8.35
3 महीने 8.75 8.80
6 महीने 8.75 8.80
1 वर्ष 8.95 9.00
2 साल 9.25 9.30
3 वर्ष 9.35 9.40

यूको बैंक

 बैंक पीरियड पिछला एमसीएलआर (%) रिवाइज एमसीएलआर (%) आज से हो चुका है लागू
यूको बैंक 1 महीना 8.30 8.35 10 अगस्त, 2024
1 वर्ष 8.90 8.95

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

 बैंक पीरियड पिछला एमसीएलआर (%) रिवाइज एमसीएलआर (%) इस तारीख से होगा लागू
बैंक ऑफ बड़ौदा 3 महीने 8.45 8.50 12 अगस्त, 2024
6 महीने 8.70 8.75
1 वर्ष 8.90 8.9

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QH0SqMd
via

No comments:

Post a Comment