वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है 2024 के अंतरिम बजट में लोगों को ज्यादा बड़े ऐलानों की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। बहरहाल, पिछले दो वित्त वर्ष में शिक्षा, कौशल विकास आदि के आवंटन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। अगले साल का अंतरिम बजट भारतीय जनता पार्टी की सरकार का 10वां बजट होगा। हम आपको यहां पिछले दशक यानी 2014-15 (FY15) से 2023-24 (FY24) के दौरान बजट में शिक्षा से जुड़े प्रावधानों के बारे में जानकारी पेश कर रहे हैं। 2014 का शिक्षा बजट: शिक्षकों की कमी दूर करने और कौशल विकास के लिए पहल केंद्रीय बजट 2014 में शिक्षा के मद में 68,728 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। बजट में प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कौशल विकास कार्यक्रमों के जरिये पहली बार शिक्षकों की कमी दूर करने की कोशिश की गई थी। 'कम्युनिकेशन लिंक्ड इंटरफेस फॉर कल्टिवेटिंग नॉलेज' (CLICK) के तहत वर्चुअल क्लासरूम के लिए 1,800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। पंडित मदन मोहन मालवीय न्यू टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटन किए गए थे, ताकि शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके। इसके अलावा, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का आवंटन 400 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,200 करोड़ रुपये कर दिया था। 2015 का शिक्षा बजट: उच्च शिक्षा, एजुकेशन लोन पर फोकस 2015 के बजट में शिक्षा क्षेत्र में 68,968 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। इसके तहत 42,219 करोड़ रुपये उच्च शिक्षा के लिए और 26,855 करोड़ रुपये स्कूली शिक्षा और साक्षरता के मद में आवंटित किए गए थे। इस बजट में उच्च शिक्षा पर फोकस था, जिसमें नए सरकारी संस्थान खोलने और नई एडुकेशन लोन स्कीम पेश करने का ऐलान किया गया था। इस बजट में 5 नए एम्स, दो आईआईएम (IIM), दो आईआईटी (IIT) की स्थापना की बात कही गई थी। इसक अलावा, प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम और दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजना जैसी एजुकेशन लोन स्कीम्स की भी शुरुआत की गई थी। 2016 का शिक्षा बजट: इंटरनेशनल एजुकेशन हब 2016 के बजट में शिक्षा के मद में 72,394 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो पिछले साल के आवंटन के मुकाबले 4.9 पर्सेंट ज्यादा था। स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में 43,554 करोड़ रुपये (3 पर्सेंट की बढ़ोतरी) खर्च करने का प्रावधान था, जबकि उच्च शिक्षा के लिए 28,840 करोड़ रुपये (7.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी) का प्रावधान किया गया था। बजट में उच्च शिक्षा को मजबूत करने और भारत को ग्लोबल एजुकेशन हब बनाने पर फोकस करने का ऐलान किया गया था। इसके तहत हायर एजुकेशन फंडिंग एजेंसी (HEFA) की भी स्थापना की गई थी। 2017 का शिक्षा बजट: क्वालिटी पर फोकस 2017 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 79,685.95 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो पिछले साल के मुकाबले 9.9 पर्सेंट ज्यादा था। बाद में इसे संशोधित कर 81,868 करोड़ रुपये कर दिया गया था। शुरुआती आवंटन में से 46,356.25 करोड़ रुपये स्कूल सेक्टर को मिले थे और 33,329.7 करोड़ रुपये हायर एजुकेशन को दिए गए थे। बजट में शिक्षा का क्वालिटी को बेहतर बनाने की बात कही गई थी। सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की स्थापना का फैसला किया था। 2018 का शिक्षा बजट: 'स्टडी इन इंडिया' प्रोग्राम की शुरुआत 2018 के बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा पर 1.38 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इनमें से 83,626 करोड़ रुपये (संशोधित अनुमान) शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करने का ऐलान किया गया था, जो बजट 2017 के संशोधित अनुमान के मुकाबले 3.8 पर्सेंट ज्यादा था। 2018 के बजट का मकसद शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल बदलाव, विदेशी छात्रों को आकर्षित करना और रोजगार पैदा करना था। इसक अलावा, बजट में कृषि को मजबूत करने, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस किया गया था। 'स्टडी इन इंडिया' प्रोग्राम की शुरुआत विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए की गई थी। 2019 का शिक्षा बजट: स्पोर्ट्स एजुकेशन को बढ़ावा 2019 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 94,853.64 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इसमें पिछले साल के मुकाबले 13.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई थी। यह संबंधित वित्त वर्ष में केंद्र सरकार के अनुमानित खर्च का 3 पर्सेंट था। बजट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स और स्किल ट्रेनिंग जैसे क्षेत्रों में नई-नई स्किल मुहैया कराने पर जोर दिया गया था। सरकार ने 2019 के बजट में स्कूली शिक्षा के मद में 56,537 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जो पिछले साल के संशोधित अनुमानों के मुकाबले 12.8 पर्सेंट ज्यादा था। इसके अलावा, उच्च शिक्षा का आवंटन पिछले साल के मुकाबले 14.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 38,317 करोड़ रुपये था। 2020 का बजट: NEP की सिफारिश वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के मद में 99,300 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जो सालाना आधार पर 5 पर्सेंट ज्यादा था। इसके अलावा, कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। बजट में शिक्षा के क्षेत्र में निवेश लाने और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 को लागू करने पर फोकस किया गया था। शिक्षा के क्षेत्र में ग्लोबल लेवल पर सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (FDI) और एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग्स (ECB) भी पेश किए गए थे। मई 2019 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा जारी किया गया था, जिसमें शिक्षा पर जीडीपी का कम से कम 6 प्रतिशत खर्च करने का प्रस्ताव दिया गया था। 2021 का बजट: NEP 2020 पर नजर 2021 के बजट में शिक्षा मंत्रालय को 93,224 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो एजुकेशन सेक्टर के मद में पिछले साल के वास्तविक खर्च से 2.1 पर्सेंट ज्यादा था। 2021 के बजट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुधारों को ध्यान में रखकर फैसले लिए गए थे। इसके तहत नए स्कूलों और लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना के जरिये स्कूली और उच्च शिक्षा की पहुंच बढ़ाने का ऐलान किया गया था। इस बजट में स्कूली शिक्षा के लिए 54,874 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो वित्त वर्ष 2021 के वास्तविक खर्च से 2.2 पर्सेंट ज्यादा था। उच्च शिक्षा के लिए 38,351 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, जो पिछले वित्त वर्ष के वास्तविक खर्च से 1.9 पर्सेंट ज्यादा था। 2022 का शिक्षा बजट: 1 लाख करोड़ से ज्यादा का एजुकेशन बजट 2022 के बजट में शिक्षा का आवंटन 2021-22 के संशोधित खर्च के मुकाबले 18.5 पर्सेंट बढ़ाकर 1.04 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया था। यह आवंटन वित्त वर्ष 2023 के लिए केंद्र सरकार के कुल अनुमानित खर्च का 3 पर्सेंट था। इस बजट में स्कूली शिक्षा के लिए 63,449.37 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो वित्त वर्ष 2022 के संशोधित अनुमानों से 22.1 पर्सेंट ज्यादा था। इसी तरह, उच्च शिक्षा का बजट 40,828 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2022 के संशोधित अनुमानों से 13.3 पर्सेंट ज्यादा था। बजट में मॉडल स्कूलों, शिक्षकों की ट्रेनिंग और कुछ खास संस्थानों को स्कॉलरशिप के आवंटन पर जोर दिया गया था। 2023 का शिक्षा बजट 2023 के बजट में शिक्षा मंत्रालय को 1,12,899 करोड़ रुपये का आवंटन मिला और इसमें 13 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। यह वित्त वर्ष 2024 के लिए सरकार के कुल अनुमानित खर्च का 2.9 पर्सेंट था। इस बजट में समग्र शिक्षा अभियान के लिए बड़ी रकम (37,453 करोड़ रुपये) आवंटित की गई। बजट में एकलव्य स्कूलों के लिए 38,000 से भी ज्यादा शिक्षकों की भर्ती करने का ऐलान भी किया गया था। इस साल स्कूली शिक्षा के मद में 68,805 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो वित्त वर्ष 2023 के संशोधित अनुमानों से 16.5 पर्सेंट ज्यादा है। इसके अलावा, उच्च शिक्षा के लिए 44,095 करोड़ का प्रावधान किया गया था, जो वित्त वर्ष 2023 के संशोधित अनुमानों के मुकाबले 8 पर्सेंट ज्यादा है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/F80Q4Pz
via
Sunday, December 31, 2023
Saturday, December 30, 2023
Rajasthan Cabinet Expansion: राज्यवर्धन राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा समेत 21 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान (Rajasthan) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 21 विधायकों व चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें से 12 को कैबिनेट, पांच को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पांच को राज्यमंत्री बनाया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विधायकों को पद व गोपनीयता दिलाई। जिनको मंत्री बनाया गया है, उनमें सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी भी शामिल हैं, जो करणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर पांच जनवरी को मतदान होना है। कैबिनेट मंत्रियों में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी व सुमित गोदारा शामिल हैं। वहीं विधायक संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा, हीरालाल नागर को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ दिलाई गई है। इसके अलावा विधायक ओटाराम देवासी, डॉ. मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, के के बिश्नोई व जवाहर सिंह बेढम ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद क्या बोले राठौड़ और मीणा? राजस्थान में नई बनी BJP सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "यह राजस्थान के लोगों के लिए सीधे काम करने का एक शानदार अवसर है। ऐसा अवसर हमेशा नहीं मिलता है। बस जैसे मैं पूरे समर्पण के साथ सेना और खेल जगत का हिस्सा था, वैसे ही इन 5 सालों में मैं खुद को राजस्थान के लोगों के लिए समर्पित करूंगा, जो हमें दिए गए हैं।" राजस्थान के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का कहना है, "मैंने मंत्री पद की शपथ ली है, राजस्थान की जनता के रक्षक के तौर पर उनके लिए काम करूंगा। हम लोगों के बीच रहेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखेंगे। सुनिश्चित करेंगे कि कोई पेपर लीक न हो और महिला सुरक्षा के लिए काम करेंगे।" Rajasthan CM: भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने ली डिप्टी CM पद की शपथ बता दें कि राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ। चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया गया था। भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस सीट पर अब पांच जनवरी को मतदान होगा। यहां बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल उम्मीदवार हैं, तो कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PCJYp5A
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PCJYp5A
via
Friday, December 29, 2023
Budget 2024-25 : साल 2002 में पेश यशवंत सिन्हा के बजट को क्यों रोलबैक बजट कहा जाता है, इसकी खासियत क्या थी?
Budget 2024-25 : यूनियन बजट का इतिहास दिलचस्प रहा है। कुछ यूनियन बजट इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव की वजह से मशहूर हो गए हैं। कुछ यूनियन बजट को इसलिए याद किया जाता है क्योंकि उनमें रिफॉर्म्स के बड़े ऐलान किए गए। कुछ बजटों को बड़ी स्कीम के ऐलान के लिया याद किया जाता है। वित्त वर्ष 2002-03 का यूनियन बजट भी कुछ खास वजहों से काफी चर्चा में रहा। इस बजट को वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने पेश किया था। वह प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में वित्तमंत्री थे। उस बजट को रोलबैक बजट नाम दिया गया था। इस बजट के चर्चा में रहने की क्या वजह थी? इसे क्यों रोलबैक बजट कहा गया? इस बजट की क्या खासियत थी? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं। बजट में कई सख्त ऐलान शामिल यशवंत सिन्हा ने अपने बजट भाषण में कई बड़े फैसलों के ऐलान किए। इसलिए इसे बहुत सख्त बजट माना गया। उन्होंने रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया। पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम के जरिए बेचे जाने वाले केरोसीन और चीनी की कीमतें बढ़ा दी। पोस्टल रेट में उन्होंने हल्की वृद्धि की। स्मॉल सेविंग्स के इंटरेस्ट रेट को घटा दिया। फर्टिलाइजर्स पर सब्सिडी कम कर दी। लेकिन, ज्यादा कमाई कने वाले वाले लोगों के लिए इनकम टैक्स रिबेट बढ़ा दिया। उन्होंने इनकम टैक्स पर 5 फीसदी नेशनल सिक्योरिटी सरचार्ज लगाने का ऐलान किया। लेकिन, पिछले बजट में लगाए गए 2 फीसदी के गुजरात भूकंप सरचार्ज को वापस ले लिया। यह भी पढ़ें : Budget 2024 : यूनियन बजट के कितने हिस्से होते हैं, इसे आसानी से कैसे समझा जा सकता है? फर्टिलाइजर्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान सिन्हा ने अपने बजट भाषण में कहा, "हमने प्रोडक्शन सिस्टम की कमियों को दूर कर फर्टिलाइजर्स सब्सिडी में कमी लाने की कोशिश की है। इकोनॉमिक रिफॉर्म्स कमीशन ने सरकार को हर साल कीमतें 7 फीसदी बढ़ाने की सलाह दी है। उसने अगले 5 साल में कीमतों को पूरी तरह से नियंत्रण से मुक्त कर देने की सिफारिश की है।" उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से फर्टिलाइजर्स की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं। इसलिए बजट में मैं यूरिया, DAP और MOP के इश्यू प्राइस को 5 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करता हूं। सिन्हा की पार्टी के सांसदों ने कुछ फैसले वापस लेने की सलाह दी इस यूनियन बजट को लेकर लोगों ने पसंद नहीं किया। इसका व्यापक विरोध शुरू हो गया। लोगों ने नए टैक्स और एलपीजी की कीमतों में वृद्धि वापस लेने की मांग शुरू कर दी। किसान फर्टिलाइजर्स की कीमतें बढ़ाने से नाराज हो गए। इनकम टैक्स में रिबेट के ऐलान को वापस लेने की मांग शुरू हो गई। कुल मिलाकर इस बजट का विरोध शुरू हो गया। खास बात यह कि खुद सिन्हा की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बजट में किए गए कई ऐलान का विरोध करना शुरू कर दिया। BJP के करीब 70 सासंदों ने सिन्हा को बजट के सख्त ऐलान को वापस लेने की सलाह दी। सिन्हा ने ये फैसले लिए वापस सिन्हा ने बजट के कई ऐलान वापस लेने की मांग मान ली। इसीलिए इस यूनियन बजट को रोलबैक बजट कहा जाता है। डिविडेंड से हुई इनकम को सेक्शन 80एल के तहत लाया गया। इसका मतलब था कि कंपनियों और म्यूचुअल फंड्स से मिले 9,000 रुपये तक डिविडेंड टैक्स-फ्री होगा। 1,000 रुपये से कम के डिविडेंड को टीडीएस के दायरे से बाहर कर दिया गया। इससे छोटे इनवेस्टर्स को बहुत राहत मिली। एलपीजी की कीमतें प्रति सिलेंडर 40 रुपये बढ़ाई गई थी। इसे घटाकर प्रति सिलेंडर 20 रुपये कर दिया गया। 1.5 लाख से 5 रुपये तक की इनकम वाले लोगों को सेक्शन 88 के तहत मिलने वाले फायदे को बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया। सिन्हा ने बजट में इसे 10 फीसदी करने का ऐलान किया था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ieonOXY
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ieonOXY
via
Thursday, December 28, 2023
अब Amazon पर नहीं मिलेंगी ब्रेक-फ्री फिल्में, इस कारण बदल गई Prime Video की पॉलिसी
Amazon Prime Video News: एमेजॉन प्राइम वीडियो पर जल्द ही बिना ऐड यानी विज्ञापन के मूवीज और वेब सीरीज नहीं देख पाएंगे। एमेजॉन ने खुद इसका ऐलान किया है। ऐलान के मुताबिक 29 जनवरी से इसकी प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में अब ऐड भी दिखाए जाएंगे। हालांकि जिन्होंने प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है, जैसे कि सालाना 139 डॉलर या महीने का 8.99 डॉलर का प्लान तो उन्हें ऐड कम दिखाए जाएंगे। हालांकि अगर पूरी तरह से ऐड फ्री एंजॉय करना चाहते हैं तो इसका भी रास्ता एमेजॉन ने सुझाया है। इसके लिए सब्सक्राइबर्स को हर महीने 2.99 डॉलर की अतिरिक्त फीस देनी होगी। किन-किन देशों में लागू होगा Prime Video में ऐड का नियम एमेजॉन ने मंगलवार को इसका खुलासा किया कि 29 जनवरी से ऐड शुरू हो जाएंगे। कंपनी ने इस बदलाव का सितंबर में ही ऐलान कर दिया था। कंपनी के खुलासे के मुताबिक अगले साल के शुरुआती महीनों में इसे अमेरिका, ब्रिटेन जर्मनी और कनाडा में लागू किया जाएगा। इसके बाद इसे फ्रांस, इटली, स्पेन, मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया में इसे लागू किया जाएगा। मार्केट में मचने वाला है कोहराम! मिल रहे हैं India VIX से डराने वाले संकेत Amazon ने क्यों बदली अपनी पॉलिसी? एमेजॉन ने सब्सक्राइबर्स को ऐड पॉलिसी लागू करने की तारीख से जुड़ा जो मेल भेजा है, उसमें इसे लागू करने की वजह भी बताई है। एमेजॉन का कहना है कि इससे कंपनी को कंटेंट में निवेश करने के लिए फंड मिलेगा और लंबे समय तक यह निवेश बढ़ता रहेगा। हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि इसकी कोशिश लिनियर टीवी और बाकी स्ट्रीमिंग टीवी प्रोवाइडर्स की तुलना में कम ऐड देने की है। बता दें कि एमेजॉन से पहले कई और ओटीटी कंपनियां जैसे कि डिज्नी+, नेटफ्लिक्स, हुलु और पीकॉक ने पहले ही ऐड वाले विकल्प और हाई प्रीमियम वाले बिना ऐड के विकल्प सब्सक्राइबर्स के सामने रख दिए हैं। नेटफ्लिक्स की बात करें तो अमेरिका में यह ऐड के साथ 6.99 डॉलर मासिक और बिना ऐड के सबसे कम दाम 15.49 डॉलर प्रति महीना है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lTm3ahQ
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lTm3ahQ
via
Budget 2024 Expectations : यूनियन बजट से लोगों को हैं कई उम्मीदें, क्या वित्त मंत्री से मिलेगी राहत?
Budget 2024 Expectations: लोगों को यूनियन बजट 2024 (Union Budget 2024) से कई उम्मीदें हैं। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी, 2024 को केंद्र सरकार का बजट पेश करेंगी। यूनियन बजट 2023 में वित्तमंत्री ने कई बड़े ऐलान किए थे। खासकर इनकम टैक्स की नई रीजीम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई उपाय किए थे। टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि इस बार भी वित्तमंत्री उन्हें राहत देंगी। मनीकंट्रोल ने इस बारे में कई टैक्सपेयर्स से बातचीत कर उनकी उम्मीदों के बारे में जानने की कोशिश की। हालांकि, 1 फरवरी, 2024 को पेश होने वाला बजट अंतरिम बजट होगा। 2024 में लोकसभा चुनावों के बाद जो नई सरकार बनेगी वह पूर्ण बजट पेश करेगी। इसके अगले साल जुलाई में पेश होने का अनुमान है। इनकम टैक्स की एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाने की जरूरत गुरुग्राम के 24 साल के अनुभव एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने 2022 में नौकरी शुरू की थी। उन्होंने कहा कि सरकार को इनकम टैक्स की एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स की एग्जेम्प्शन लिमिट आखिरी बार 2014 में बढ़ाई गई थी। तब इसे सालाना 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किया गया था। तब से इसमें कोई वृद्धि नहीं की गई है। हालांकि, इनकम टैक्स की नई रीजीम में एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है। इसका ऐलान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में किया था। अनुभव का मानना है कि 2014 के बाद औसत सैलरी काफी बढ़ी है। इसलिए ओल्ड टैक्स रीजीम में भी एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाने की जरूरत है। सेक्शन 80सी की डिडक्शन की लिमिट बढ़ाई जाई दिल्ली की 32 साल की रोहिणी एक आईटी कंपनी में काम करती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन की लिमिट में लंबे समय से कोई वृद्धि नहीं की है। अभी यह लिमिट एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये है। इसका मतलब है कि टैक्सपेयर्स सेक्शन 80सी के तहत आने वाले करीब एक दर्जन इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर 1.5 लाख रुपये डिडक्शन का दावा कर सकता है। अंतिम बार 2014 में पूर्व वित्तमंत्री ने सेक्शन 80सी की लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये की थी। उन्होंने कहा कि तब से सैलरी में आए औसत बदलाव को ध्यान में रख इस लिमिट को बढ़ाकर कम से कम 2.5 लाख रुपये करने की जरूरत है। स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने से करोड़ों लोगों को होगा फायदा गाजियाबाद के 49 साल के दीपक सिंह एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को 1 फरवरी, 2024 को स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए। अभी नौकरी करने वाले लोगों को एक वित्त वर्ष में 50,000 रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलता है। सिंह ने कहा कि इसे बढ़ाकर कम से कम 1 लाख रुपये करने की जरूरत है। 2018 के बजट में पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 40,000 रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन देने का ऐलान किया था। हालांकि, इसे 2019 में बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया था। लेकिन, तब से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिंह ने कहा कि अगर स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने से नौकरी करने वाले करोड़ों लोगों को फायदा होगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5fKLbsZ
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5fKLbsZ
via
Man Industries के शेयरों में 7% का उछाल, क्या है इस तेजी की वजह?
Man Industries (India) के शेयरों में आज 28 दिसंबर को 7 फीसदी की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक 6.16 फीसदी बढ़कर 269 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने सुरक्षित हाइड्रोजन ट्रांसपोर्ट के लिए अपने पाइपों के सफल टेस्टिंग की घोषणा की है। इस खबर के बीच आज निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में दिलचस्पी दिखाई है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1604.45 करोड़ रुपये हो गया है। क्या है तेजी की वजह? Man Industries ने कहा कि यह टेस्टिंग हाइड्रोजन ट्रांसपोर्ट के लिए एक प्रमुख यूरोपीय रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित की गई है, जो फ्यूल के लिए स्ट्रक्चरल इंटेग्रिटी और सेफ्टी सुनिश्चित करता है। इसमें कहा गया है कि यह सर्टिफिकेशन अन्य गैसों की तुलना में हाइड्रोजन के छोटे अणु आकार की सामग्रियों में अधिक आसानी से प्रवेश करने से संबंधित चुनौतियों से सुरक्षा प्रदान करता है। कंपनी के बारे में Man Industries की स्थापना 1988 में हुई थी। यह कंपनी तेल और गैस, पेट्रोकेमिकल, पानी, ड्रेजिंग और फर्टिलाइजर जैसे इंडस्ट्रीज में उपयोग किए जाने वाले बड़े-डायामीटर वाले कार्बन स्टील पाइप बनाती है। सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) का नेट प्रॉफिट 867 फीसदी बढ़कर 39 करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर में कंपनी को कई तरह के पाइपों के लिए एक घरेलू ग्राहक से लगभग 400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DP53BcY
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DP53BcY
via
Long Weekend List 2024: नए साल में मिलेंगे 13 लॉन्ग वीकेंड, शनिवार-रविवार के दिन नहीं पड़ेंगे त्योहार, चेक करें लिस्ट
Long Weekend List 2024: नया साल शुरू होने में चार दिन का ही समय बचा है। ज्यादातर लोग नए साल की छुट्टियों की लिस्ट देख रहे हैं कि कब घूमने जा सकते हैं। अगर आप भी नए साल में घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो नए साल में छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लें। नए साल में अच्छी बात ये है कि आपकी कोई भी फेस्टिवल पर मिलने वाली छुट्टी बेकार नहीं होगी क्योंकि कोई भी त्योहार शनिवार और रविवार के दिन नहीं है। ज्यादातर सभी त्योहार आगे-पीछे हैं। ऐसे में आप त्योहार और वीकेंड की छुट्टी का इस्तेमाल घूमने के लिए कर सकते हैं। नए साल में आपको पूरे 13 लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे। ये है पूरी लिस्ट.. जनवरी 2024 के लॉन्ग वीकेंड 1. जनवरी का पहला लॉन्ग वीकेंड रविवार, 31 दिसंबर 2023 सोमवार, 1 जनवरी 2024: नये साल का दिन मंगलवार, 2 जनवरी: दिन की छुट्टी लें अगर आप मंगलवार की छुट्टी लेते हैं तो शनिवार से मंगलवार तक 4 दिन की छुट्टी मिल जाएगी। 2. जनवरी का दूसरा लॉन्ग वीकेंड शनिवार, 13 जनवरी: लोहड़ी रविवार, 14 जनवरी सोमवार, 15 जनवरी: पोंगल आपको सीधे 3 दिन की छुट्टी मिल जाएगी। 3. जनवरी का तीसरा लॉन्ग वीकेंड शुक्रवार, 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस शनिवार, 27 जनवरी रविवार, 28 जनवरी आपको 3 दिन का लॉन्ग वीकेंड मिलेगा। मार्च 2024 में लॉन्ग वीकेंड 4. शुक्रवार, 8 मार्च: महाशिवरात्रि शनिवार, 9 मार्च रविवार, 10 मार्च घूमने का प्लान है तो सीधे 3 दिन की छुट्टी मिलेगी। 5. शनिवार, 23 मार्च रविवार, 24 मार्च सोमवार, 25 मार्च: होली 6. शुक्रवार, 29 मार्च: गुड फ्राइडे शनिवार, 30 मार्च रविवार, 31 मार्च: ईस्टर मई 2024 में लॉन्ग वीकेंड 7. गुरुवार, 23 मई: बुद्ध पूर्णिमा शुक्रवार, 24 मई: दिन की छुट्टी लें शनिवार, 25 मई रविवार, 26 मई आपको सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेनी होगी और 4 दिन के लिए घूमने निकल सकते हैं। जून 2024 में लॉन्ग वीकेंड 8. शनिवार, 15 जून रविवार, 16 जून सोमवार, 17 जून: बकरीद अगस्त 2024 में लॉन्ग वीकेंड 9. गुरुवार, 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस और पारसी नव वर्ष शुक्रवार, 16 अगस्त: दिन की छुट्टी लें शनिवार, 17 अगस्त रविवार, 18 अगस्त सोमवार, 19 अगस्त: रक्षा बंधन (सीमित) अगर आप शुक्रवार 16 अगस्त की छुट्टी लेते हैं तो सीधे 5 दिन की छुट्टी मिलेगी। 10. शनिवार, 24 अगस्त रविवार, 25 अगस्त सोमवार, 26 अगस्त: जन्माष्टमी सितंबर 2024 में लॉन्ग वीकेंड 11. गुरुवार, 5 सितंबर: ओणम (सीमित) शुक्रवार, 6 सितंबर: एक दिन की छुट्टी लें शनिवार, 7 सितंबर: गणेश चतुर्थी रविवार, 8 सितम्बर अक्टूबर 2024 में लॉन्ग वीकेंड 12. शुक्रवार, 11 अक्टूबर: महानवमी शनिवार, 12 अक्टूबर: दशहरा रविवार, 13 अक्टूबर नवंबर 2024 में लॉन्ग वीकेंड 13. शुक्रवार, 1 नवंबर: दिवाली शनिवार, 2 नवंबर रविवार, 3 नवंबर: भाई दूज Qatar: कतर में मौत की सजा पाए 8 भारतीयों को बड़ी राहत, मौत की सजा पर रोक
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hdAm9RF
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hdAm9RF
via
Wednesday, December 27, 2023
Video: प्रधानमंत्री आवास पर ऐसे मनाया गया क्रिसमस, पीएम मोदी ने छात्राओं का शेयर किया वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में क्रिसमस के मौके पर उनके आधिकारिक आवास का भमण करने वाली स्कूली छात्राओं की खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही है। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा लगता है कि उनके कार्यालय ने अंतिम परीक्षा पास कर ली, क्योंकि स्कूली बच्चों ने इसे भरपूर समर्थन दिया है। वीडियो में छात्रों को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठकों की मेजबानी करने वाले सम्मेलन कक्ष सहित उनके आवास के विभिन्न हिस्सों से ले जाते हुए दिखाया गया है। वायरल वीडियो में एक छात्रा ने कहा, "यह शानदार मौका था। मुझे उम्मीद है कि इस तरह के कई अवसर आगे भी मिलेंगे।" Curious young minds traversing across 7, LKM clearly made for a great experience. Seems my office passed the ultimate test - they gave it a thumbs up! pic.twitter.com/Eampc8jlHq — Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2023 ईसाई समुदाय के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत के दौरान छात्रों के समूह को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं गाते हुए भी सुना जा सकता है। पीएम मोदी ने वीडियो के साथ एक पोस्ट में कहा, "7, एलकेएम में घूमने वाले उत्सुक युवाओं ने स्पष्ट रूप से एक शानदार अनुभव हासिल किया। ऐसा लगता है कि मेरे कार्यालय ने अंतिम परीक्षा पास कर ली। उन्होंने इसे 'थम्स अप' दिया!" ये भी पढ़ें- नए साल पर मोदी सरकार का बिहार को तोहफा! गंगा नदी पर बनेगा 6 लेन केबल ब्रिज, 3,064 करोड़ रुपये होंगे खर्च
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/n4e1sIB
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/n4e1sIB
via
Tuesday, December 26, 2023
Covid-19 JN.1: दिल्ली में कोरोना मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए, राजधानी में अभी कितने हैं मामले?
Covid-19 JN.1 Case in Delhi: दिल्ली सरकार ने कारोना वायरस (Covid-19) संक्रमण की पुष्टि वाले सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस के सब-वैरिएंट JN.1 के 63 मामले सामने आए, जिनमें से 34 मामले गोवा में हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से महाराष्ट्र में 9, कर्नाटक में 8, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने पीटीआई से मंगलवार को कहा, "दिल्ली में हर दिन संक्रमण के औसतन 3-4 मामले सामने आ रहे हैं, जिसका मतलब है कि संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम है। संक्रमण की पुष्टि वाले सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।" इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में हर दिन कोविड-19 के औसतन तीन से चार नए मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित प्रसार से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सौरभ भारद्वाज ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, "कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र के साथ एक बैठक हुई और हमें बताया गया कि केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों में मामले अधिक बढ़ रहे हैं। हम सैंपल की जांच कर रहे हैं और हमें प्रतिदिन औसतन तीन से चार नए मामले मिल रहे हैं जो एक प्रतिशत से भी कम हैं।" ये भी पढ़ें- देश में नए वैरिएंट JN.1 के अबतक 69 मामले आए सामने, इस राज्य में सबसे ज्यादा मरीज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 4,054 है। सोमवार को अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,33,334 हो गई है। केरल में पिछले 24 घंटे की अवधि एक मरीज की मौत दर्ज की गई।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Mtxmwac
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Mtxmwac
via
Monday, December 25, 2023
Budget 2024: देश की करोडों महिलाओं के लिए सरकार करेगी ऐलान, फिर लाएगी खास सेविंग स्कीम
Union Budget 2024: मोदी सरकार 1 फरवरी को अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। इसके बाद पूरे देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में 1 फरवरी 2024 को पेश होने वाला बजट चुनावों से पहले आने वाला बजट है जिसमें सरकार महिलाओं के लिए अहम घोषणा कर सकती है। सरकार के लिए महिलाएं एक बड़ा वोट बैंक हैं और उन्हें ध्यान में रखते हुए सरकार योजनाएं ला सकती है। सरकार बजट 2023 में महिलाओं को ध्यान में रखकर महिला सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Certificate) लेकर आई थी। इस बार देखना होगा की सरकार में बजट महिलाओं के लिए क्या घोषणा करेगी। सरकार पिछले साल लेकर आई थी महिला सम्मान सर्टिफिकेट केंद्र सरकार 1 फरवरी 2023 को महिलाओं के लिए महिला सर्टिफिकेट लेकर आई थी। ये एक 2 साल की निवेश योजना है। भारत सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महिला सम्मान सर्टिफिकेट योजना शुरू की है। योजना के तहत महिलाएं एक से अधिक खाते भी खोल सकती हैं। इस योजना में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है। फिलहाल सरकार इस योजना पर 7.5 फीसदी का ब्याज दे रही है। इसमें अधिकतम निवेश 2 लाख रुपये कर सकते हैं। हो सकता है कि सरकार ऐसी ही कोई निवेश योजना लाए या इसका पीरियड निवेश के लिए आगे बढा दे। सरकार ला सकती है लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत के पीछे लाडली बहना योजना ने एक अहम रोल निभाया है। ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार भी लाडली बहना योजना ला सकती है। इससे देश की करोड़ों महिलाओं को मदद मिलेगी। अब केंद्र सरकार भी मध्य प्रदेश सरकर की योजना को पूरे देश में ला सकती है। मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में राज्य की 1.2 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये मिलते हैं। सरकार का बजट में महिलाओं पर रहता है खास फोकस चुनावों से पहले बजट के जरिये केंद्र सरकार महिलाओं के लिए योजना ला सकती है। चुनावों में महिलाओं के वोट बैंक को लुभाने के लिए मोदी सरकार महिलाओं के लिए कोई योजना जरूर लाएगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार भी चुनावों को देखते हुए सरकार नौकरीपेशा, महिलाओं, किसानों, टैक्सपेयर्स और युवावर्ग के लिए खास ऐलान कर सकती है। पहली बार रुपये में हुई UAE से कच्चे तेल की खरीदारी, लेकिन बनी हुई है ये दिक्कतें
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/16oe3yc
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/16oe3yc
via
Sunday, December 24, 2023
Year Ender 2023: Moye Moye से लेकर ये गाने इंस्टा रील्स पर छाए रहे, किसका रहा सोशल मीडिया पर राज
Year Ender 2023: साल खत्म होने को है, ऐसे में कुछ गाने सोशल मीडिया पर छाए रहे। इंस्टाग्राम रील्स पर इन गानों को हर यूजर ने कॉपी किया। इन गानों को कई तरह के वर्जन भी रिलीज किए गए। लोगों ने इन गानों को ट्विस्ट भी दिया। ये गाने इस साल की लिस्ट में सबसे टॉप पर रहे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी कुछ गानों को शामिल किया गया है। ये गाने सुनने में भी काफी कैची हैं। Flowers by Miley Cycrus Miley Cyrus का सबसे पॉपुलर गाना Flowers उनकी आठवीं स्टूडियो एल्बम Endless Summer Vacation का सबसे जरूरी है। ये एख डिस्को पॉप सॉन्ग है जिसे बिलबोर्ड ग्लोबल 200 में 13 हफ्तों तक लगातार टॉप पर रहा। इस गाने पर कुल 5.3 मिलियन रील्स बने हैं। As It Was by Harry Styles हैरी स्टाइल्स की तीसरी स्टूडियो एल्बम Harry’s House के काफी हिट गाने As It Was को भी लोगों का ढेर सारा प्यार मिला। इस गाने पर कुल 3.2 मिलियन रील्स बन चुकी हैं। 2022 में रिलीज हुआ ये गाना Dash Hudson की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में रील्स में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ है। इस गाने ने स्ट्रीमिंग से जुड़े तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। Moments to Memories by Adeline Hills इस गाने पर कुल 3.7 मिलियन रील्स बनी हैं। इस टाइटल ट्रैक को 2018EP के नाम से रिलीज किया गया था लेकिन 2023 में पॉपुलैरिटी मिली। इस गाने की पॉपुलैरिटी को देखते हुए सिंगर ने इसका ऑफिशियल ऑडियो वीडियो 20 मार्च 2023 को रिलीज किया था। Calm Down by Rema नाइजीरियन सिंगर ने इस गाने को 2022 में रिलीज किया था। ये उनकी डेब्यू एल्बम रेव एंड रोजेज का पार्ट था। इस गाने पर 3.3 मिलियन रील्स बनाई गई हैं। वर्तमान में भी इस गाने को इंस्टाग्राम रील पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। Stay by Justin Bieber and The Kid LAROI 2.3 मिलियन रील्स इस गाने पर बनी हैं। ये गाना रिलीज के बाद 21 देशों में टॉप वन पर रहा है। Lil Boo Thang by Paul Russel पॉल रस्सैल का लिल बू गाना जून में टिक टॉक पर छाया रहा। जहां इनके गाने को 10 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया। इस गाने को 18 अगस्त 2023 में रिलीज किया गया। इसके बाद इंस्टा और टिक टॉक पर छाया रहा। इस गाने पर कुल 2 मिलियन रील्स बनाई जा चुकी हैं। Džanum (Moje More song) by Teya Dora मोए-मोए के नाम से भारत में पॉपुलर टेया डोरा का गाना दरअसल मोए मोर है। इस गाने को सर्बिया की एक सिंगर ने गया है। ये गाना प्यार, रिजेक्शन और बुरे ख्वाबों पर है। इस गाने पर 1.4 मिलियन रील्स बनाई गई हैं। Flower by Jisso फेमस कोरियाई बैंड BlackPink मेंबर Jisso ने हाल ही में Flower रिलीज किया। इस गाने पर कुल 1.5 मिलियन रील्स बनाई गई हैं। कर्नाटक में जातीय जनगणना बेहतर तरीके से नहीं हुई, नए सिरे से कराएं सर्वे – येदियुरप्पा Cupid – Twin Ver. (FIFTY FIFTY) – Sped Up Version क्यूपिड को 24 फरवरी को साउथ कोरियाई गर्ल ग्रुप Fifty Fifty ने रिलीज किया था। इस गाने को कोरियाई और इंग्लिश भाषा में रिलीज किया गया। इस गाने पर कुल 1.4 मिलियन रील्स बनाई गई हैं। Seven by Jungkook (feat. Latto) साउथ कोरिया के फेमस सिंगर जंगकुक का गाना 7 अमेरिकन रैपर लाट्टो के साथ 14 जुलाई 2023 में रिलीज किया गया। इस गाने को Spotify पर 1 बिलियन बार सुना गया है। इस पर 1.2 मिलियन रील्स बनाए गए हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Gd0XRyw
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Gd0XRyw
via
Saturday, December 23, 2023
Gold Price: आज सोने के भाव में तेजी रही, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट
Gold Rate 23 December 2023: देश के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में तेजी रही। 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड के रेट में कल की तुलना में आज 150 से 450 रुपये तक चढ़ गए। सोने के भाव में स्बसे ज्यादा तेजी चेन्नई में नजर आई। चेन्नई में सोने का भाव 64,000 रुपये के पार चला गया है। दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का रेट63,600 रुपये के ऊपर है। सिल्वर का रेट 79000 रुपये पर रहा। 23 दिसंबर 2023 को गोल्ड का भाव दिल्ली में गोल्ड रेट दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 58,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 63,640 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे। मुंबई में गोल्ड का रेट देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 58,200 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 64,090 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में गोल्ड का रेट चेन्नई में 22 कैरेट सोना 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 64090 रुपये प्रति 10 ग्राम है। देश के बड़े शहरों में 23 दिसंबर 2023 को ये रहा गोल्ड रेट शहर 22 कैरेट गोल्ड का रेट 24 कैरेट गोल्ड का रेट अहमदाबाद 58,250 63,540 गुरुग्राम 58,350 63,640 कोलकाता 58,200 63,490 लखनऊ 58,100 63,640 बंगलुरु 58,200 63,490 जयपुर 58,350 63,640 पटना 58,250 63,540 भुवनेश्वर 58,200 63,490 हैदराबाद 58,200 63,490 सोने के भाव इन कारणों पर करते हैं निर्भर सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि इंटरनेशनल इकॉनोमी खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी। गुजरे सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में Motisons Jewellers, Happy Forgings, Azad Engineering समेत 8 IPO की रही धूम, जमकर लगे पैसे
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DRjVqKS
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DRjVqKS
via
यूट्यूबर विवेक बिंद्रा ने की पत्नी के साथ मारपीट, 6 दिसंबर को हुई थी शादी
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ कथित तौर पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का केस रजिस्टर किया गया है। विवेक और यानिका की शादी हाल ही में 6 दिसंबर 2023 को हुई थी। शादी के 8 ही दिनों बाद विवेक बिंद्रा की पत्नी ने 14 दिसंबर को नोएडा सेक्टर 126 पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। यानिका के भाई ने FIR थाने में जाकर अपनी बहन की ओर से रजिस्टर करवाई है। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान शिकायत में यानिका के भाई ने बताया कि विवेक बिंद्रा उनकी मां से किसी बात पर बहस कर रहे थे। तभी उनकी बहन यानिक बीच बचाव करने के लिए आई। इस तरह मामला बिगड़ गया। इसके बाद यानिका को एक कमरे में बंद करके विवेक ने बुरी तरह पीटा और गालियां दीं। उसके पूरे शरीर पर चोटों और जख्मों के निशान थे। यानिका दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं। यानिका के कानों में इयरड्रम के फटने की वजह से परेशानी हो गई है। उन्हें कम सुनाई दे रहा है। India's First ISS: अमृत काल में बनेगा देश का पहला स्पेस स्टेशन, ISRO का ये है पूरा प्लान यानिका के कान का पर्दा फटा लड़ाई के दौरान विवेक ने यानिका का सेल फोन भी तोड़ दिया। नोएडा पुलिस इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है। विवेक बिंद्रा एक फेमस यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। साथ ही विवेक Bada Business प्राइवेट लिमिटेड के CEO भी हैं। सिर्फ इतना ही नहीं हाल ही में उन पर स्कैम के इल्जाम भी लगाए गए। खुद संदीप महेश्वरी ने उनके इस केस में इनवॉल्वमेंट का पर्दाफाश किया। संदीप महेश्वरी ने Big Scam Expose से सोशल मीडिया पर विवेक के काले कारनामों का भंडाफोड़ किया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SBjskiW
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SBjskiW
via
Friday, December 22, 2023
मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने PM मोदी से की मुलाकात, क्या हुई बात?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने शुक्रवार को नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। सीएम ने इस दौरान राज्य के विकास और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में उनसे चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला भी मौजूद थे। सीएम मोहन यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर मध्यप्रदेश के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।" नई दिल्ली में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से भेंट कर मध्यप्रदेश के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री @JagdishDevdaBJP जी एवं श्री @rshuklabjp… pic.twitter.com/5DBJ2WXRXn — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 22, 2023 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से मध्यप्रदेश विकास के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान रचे, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में समाप्त हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर राज्य में सत्ता बरकरार रखी है, जबकि कांग्रेस को केवल 66 सीट ही मिल सकी। आज नई दिल्ली में आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी से भेंट कर उनसे मध्यप्रदेश के विकास व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया। pic.twitter.com/q2EpLztkYz — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 22, 2023 बीजेपी ने इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुकाबले यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी। पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मध्य प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की गई।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zv2qy34
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zv2qy34
via
Thursday, December 21, 2023
Commodity Market: दबाव में आया क्रूड, 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंची चांदी, जानिए क्या है आगे का आउटलुक
Commodity Market: चांदी 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंची है। MCX पर चांदी 75700 के पार निकला है जबकि COMEX पर चांदी का भाव $24.38 तक पहुंचे है। बता दें कि 2022 में चांदी की निवेश मांग 18% बढ़ी है यानी 2022 में मांग 556.5 मिलियन औंस रही है। गौरतलब है कि 2023 में चांदी के फंडामेंटल्स पर नजर डालें तो ग्लोबल माइनिंग में चांदी 2 फीसदी चढ़ा है जबकि चांदी की ग्लोबल मांग 8-10 फीसदी बढ़ी है। वहीं चांदी की इंडस्ट्रीयल मांग 550 मिलियन औंस पर पहुंची है। क्या है चांदी पर आउटलुक आम्रपाली गुजरात के चिराग ठक्कर का कहना है कि इस साल चांदी का इंपोर्ट गिरा है। 2022 में करीब 10000 टन इंपोर्ट के मुकाबले 2023 में 6500-7000 टन का इंपोर्ट रहा। चिराग ठक्कर का कहना है कि पिछले साल चांदी का रिकॉर्ड इंपोर्ट हुआ था। इस साल चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस साल के बॉटम भाव पर अगले साल के लिए चांदी में खरीदारी करनी चाहिए। 68,000-78,000 के भाव चांदी में रहेंगे। सोने की कीमतों में गिरावट 2 दिनों की तेजी के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई। COMEX पर सोना $2040 के नीचे फिसला। इस बीच डॉलर इंडेक्स में तेजी दिखी और यह 102 के पार निकला है। बिटकॉइन 2.5% चढ़कर इसका भाव $43400 के पार निकला है। 2023 में अब तक बिटकॉइन 158% चढ़ चुका है। बता दें कि 24 कैरेट सोने की कीमत 380.0 रुपये बढ़कर 6315.0 रुपये प्रति ग्राम है। 22 कैरेट सोने की कीमत 350.0 रुपये बढ़कर 5790.0 रुपये प्रति ग्राम पर है। पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने की कीमत में बदलाव 0.43% रहा है, जबकि पिछले महीने यह -0.96% रहा है। चांदी की कीमत 1000 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 78500.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। दबाव में आया क्रूड लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल पर दबाव दिखा। कल ब्रेंट का भाव $80 के पार निकला था। आज ब्रेंट में $80 के नीचे कारोबार हो रहा है। जबकि WTI का भाव भी $74 के नीचे फिसला है। वहीं आज $73.53 तक फिसला है। इस बीच MCX में भी कच्चा तेल 6200 के नीचे कारोबार कर रहा है। US में घटने की जगह इन्वेंटरी बढ़ी है। इस बीच पिछले हफ्ते इन्वेंटरी 29 लाख बैरल तक बढ़ी। EIA को US में इन्वेंटरी घटने की आशंका थी। इन्वेंटरी 23 लाख बैरल तक गिरने की आशंका थी। US में रिकॉर्ड तोड़ क्रूड उत्पादन से भी दबाव देखने को मिला। US में हर दिन 1.33 करोड़ बैरल का उत्पादन रहा। पहले 1.32 करोड़ बैरल/प्रति दिन उत्पादन का रिकॉर्ड था। PNB का मेगा प्लान, बॉन्ड से जुटाएगा ₹3000 करोड़; शेयर 3% चढ़ा
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vyjn7IQ
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vyjn7IQ
via
Wednesday, December 20, 2023
Suraj Estate IPO : अंतिम दिन अब तक 15.60 गुना भरा इश्यू, चेक करें सभी कैटेगरी का लेटेस्ट अपडेट
Suraj Estate IPO : सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह इश्यू आज सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक 15.60 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इश्यू को 12.84 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 82.35 लाख शेयर हैं। कंपनी ने इश्यू के लिए 340-360 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का इरादा इसके जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाने का है। सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स - 24.31 गुना नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स - 18.89 गुना रिटेल इनवेस्टर्स - 9.21 गुना टोटल - 15.60 गुना (BSE, 20 Dec 2023 | 05:03:00 PM) आईपीओ से जुड़ी डिटेल Suraj Estate Developers अपने पब्लिक इश्यू में केवल 1.11 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। आईटीआई कैपिटल और आनंद राठी एडवाइजर्स इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है। Suraj Estate Developers, साउथ सेंट्रल मुंबई में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी तैयार करती है। कंपनी अपने IPO से मिली रकम में से 285 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लोन चुकाने और 35 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मुंबई में जमीन के अधिग्रहण में करेगी। वहीं बाकी रकम को दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए अलग रखा जाएगा। कंपनी ने भूमि अधिग्रहण के लिए रखी गई पूरी राशि को FY24-FY25 के दौरान इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर कुल 568.83 करोड़ रुपये बकाया है। रिजर्व हिस्से की डिटेल कंपनी ने IPO का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स, 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले इंडीविजुअल्स और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है। इश्यू में 41 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। सूरज एस्टेट का मालिकाना हक राजन मीनाथाकोनिल थॉमस और परिवार के पास है। IPO के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 74.95% रह जाएगी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6581Gti
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6581Gti
via
Bank Holidays: नए साल के बचे 11 दिनों में से 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट चेक करके ही जाएं ब्रांच
Bank Holidays in December 2023: साल 2023 को खत्म होने में 11 दिन का ही समय बचा है। इन बचे हुए 11 दिनों में 7 दिन बैंक बंद रहने वाला है। अगर आपको भी इन दिनों में कोई काम बैंक जाकर निपटाना है तो बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को जरूर जान लें। ये छुट्टियां सभी राज्यों में एक साथ नहीं होती है। यानी, सभी राज्यों में बैंकों एक साथ बंद नहीं होगें। कई छुट्टियां सिर्फ राज्य में होती है और उसी दिन उस राज्य में बैंक बंद होते हैं। बाकी सभी जगह बैंक खुले रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट rbi.org.in के अनुसार दिसंबर में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं। यहां पूरी लिस्ट चेक कर लें। आइए जानते हैं कि अगले महीने यानी दिसंबर 2023 में बैंकों की कितनी छुट्टियां (Banks holiday in December 2023) आने वाली हैं। 23 दिसंबर 2023 : शनिवार, चौथे शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। 24 दिसंबर 2023 : रविवार, रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। 25 दिसंबर 2023 : सोमवार, क्रिसमस के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 26 दिसंबर 2023 : मंगलवार, क्रिसमस सेलेब्रेशन के कारण मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। 27 दिसंबर 2023 : बुधवार, क्रिसमस के कारण नागलैंड में बैंक बंद रहेंगे। 30 दिसंबर 2023 : शनिवार, यू किआंग नांगबाह के कारण मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। 31 दिसंबर 2023 : रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। Share Market Crash: शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशक 'लहूलुहान', एक ही दिन में ₹9.32 लाख करोड़ डूबे
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/thdRA4i
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/thdRA4i
via
Israel-Hamas War: Maritime Agencies Report Explosion off Yemen Coast
In response to the attacks, four major shipping firms, including two of the world's largest, have said they are rerouting their vessels away from the Red Sea
from Top World News- News18.com https://ift.tt/6FdQfUR
from Top World News- News18.com https://ift.tt/6FdQfUR
Which Countries are Reporting Covid Variant JN.1? Explained as Kerala Reports First Case
Singapore has recorded a fresh surge with 56,000 more cases in a week December 3 to 9
from Top World News- News18.com https://ift.tt/IcbHidw
from Top World News- News18.com https://ift.tt/IcbHidw
Tuesday, December 19, 2023
Budget 2024: सीनियर सिटीजंस को फिर से मिलने वाली है ट्रेन टिकट पर 50% तक छूट! बजट में हो सकता ऐलान
Budget 2024: भारत में कोविड से पहले तक सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर 40 से 50 फीसदी तक की छूट दी जाती थी लेकिन ये छूट कोविड के समय खत्म कर दी गई। कोविड का डर देश और दूनिया में खत्म होने के बाद भी सरकार ने इस छूट को फिर से शुरू नहीं किया है। अब सीनियर सिटीजन बजट में ट्रेन टिकट पर 50 फीसदी तक की छूट दिये जाने की डिमांड कर रहे हैं। वह उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार उन्हें ये छूट फिर से देना शुरू करेंगे। अगले साल बजट के बाद देश में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में उम्मीद है कि सरकार इस बार बजट में सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट में छूट का ऐलान कर सकती है। 2019 के अंत तक मिलती थी छूट भारत में आईआरसीटीसी (IRCTC) सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की सभी केटेगरी में रियायती किराए ऑफर करता था। आईआरसीटीसी साल 2019 के अंत तक 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन और 58 साल या उससे अधिक उम्र की महिला बुजुर्ग यात्रियों को दुरंतो, शताब्दी, जन शताब्दी, राजधानी, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के ट्रेन टिकटों पर किराए में छूट देता था। जहां पुरुष वरिष्ठ नागरिक 40 प्रतिशत की रियायत के पात्र थे, वहीं महिला वरिष्ठ नागरिक ट्रेन टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकती थी। सीनियर सिटीजन की डिमांड फिर से मिले ट्रेन टिकट पर छूट साल 2019 के अंत तक सीनियर सिटीजन को ट्रेनों की टिकट की कीमत पर 40 से 50 फीसदी तक की छूट मिल थी। अगर राजधानी का फर्स्ट एसी का टिकट 4,000 रुपये है तो सीनियर सिटीजन को 2,000 या 2,300 रुपये में मिलता था। फिर साल 2019 के अंत और साल 2020 की शुरुआत में कोविड देश और पूरी दुनिया में फैल गया जिसके बाद IRCTC की टिकट बुकिंग विंडो पर ये सर्विस मिलनी बंद हो गई। अब सीनियर सिटीजन उम्मीद कर रहे हैं कि बजट में उन्हें ये खास छूट फिर से मिलेगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट में करेगी ऐलान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को छठी बार बजट (Union Budget 2024) पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने वाली है क्योंकि उसके बाद देशभर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार अपने वोट बैंक को भुनाने खासकर सीनियर सिटीजन को लेकर ऐलान कर सकती है। हालांकि, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बजट में कोई भी बड़ी घोषणाएं नहीं की जाएगी लेकिन सरकार अपने वोट बैंक के लिए कुछ खास घोषणाएं जरूर कर सकती है। Share Market: शेयर बाजार फिर नए शिखर पर, निवेशकों की दिन भर में ₹46,000 करोड़ बढ़ गई संपत्ति
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uVUjbyN
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uVUjbyN
via
Monday, December 18, 2023
Gainers and Losers: बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 18 दिसंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
बाजार में कई दिनों से जारी बुल्स का जोश आज डाउन पड़ता दिखाई दिया और इसी के साथ बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 168.66 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 71,315.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 38.00 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 21,418.70 के स्तर पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, PSE शेयरों में रही वहीं रियल्टी, बैंकिंग और FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन Sun Pharmaceuticals| CMP Rs 1251.80 | सन फार्मास्युटिकल का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये को पार पहुंचा। सन फार्मा का शेयर आज 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 52 वीक हाई लगाता नजर आया। दरअसल, एक दिन पहले खबर आई थी कि सन फार्मा और ल्यूपिन, मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी गड़बड़ियों की वजह से अमेरिकी बाजार से अपने कुछ प्रोडक्ट वापस (Recall) ले रही हैं। सन फार्मा की ओर से लिथ्रोनाइन सोडियम टैबलेट के 96,192 बोतल वापस रिकॉल किए जाने की खबर थी। SpiceJet |CMP Rs 64.21| आज इस स्टॉक में 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। रिपोर्ट के मुताबिक गो फर्स्ट को खरीदने के लिए भारत की स्पाइस जेट, शारजाह की स्काई वन कंपनी और अफ्रीका की सैफरिक इनवेस्टमेंट्स ने दिलचस्पी दिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों ने रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल से गो फर्स्ट की कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) के निरीक्षण का अनुरोध किया है ताकि गो फर्स्ट से जुड़ी जांच-परख की जा सके। इन तीनों ने यह अनुरोध अपना प्रस्ताव दाखिल करने की डेडलाइन बीत जाने के बाद किया है। Zee Entertainment Enterprises| CMP Rs 280.55| आज इस स्टॉक में 3.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने 17 दिसंबर 2023 से तीन नए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स, वेंकट रमण मूर्ति पिनिसेट्टी, शिशिर बाबूभाई देसाई और उत्तम प्रकाश अग्रवाल को नियुक्त किया है। मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ये तीनों कंपनी के इंडिपेंटेंड डायरेक्टर्स की कैटगरी में एडिशनल डायरेक्टर्स के रूप में कार्यभार संभालेंगे। Siemens| CMP Rs 4140| आज इस स्टॉक में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। एनर्जी कारोबार को अलग करने को बोर्ड मंजूरी मिली है। एनर्जी कारोबार के लिए नई सब्सिडियरी का गठन करेगी। Solar Industries India| CMP Rs 6852.75| आज इस स्टॉक में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दरअसल, नागपुर यूनिट में विस्फोट में 9 लोगों की जान गई है। 17 दिसंबर को पैलेट कास्टिंग हाउस में विस्फोट हुआ था। विस्फोट से यूनिट की एक ही बिल्डिंग को नुकसान हुई है। Kellton Tech Solutions| CMP Rs103.95| आज इस स्टॉक्स में 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से मल्टी-ईयर प्रोजेक्ट मिला है। LIC ने कंपनी को स्ट्रेटेजिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS) पार्टनर के रूप में चुना है। जिसका असर आज स्टॉक पर दिखा। Sterling and Wilson Renewable Energy|CMP Rs 441.10| आज इस स्टॉक्स में 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। प्रमोटर शापूरजी पल्लोनजी एंड कंपनी ने 15 दिसंबर को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 415.46 रुपये प्रति शेयर पर कंपनी में 2.06 प्रतिशत हिस्सेदारी (39,14,279 इक्विटी शेयरों के बराबर) बेची।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fvJAVFO
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fvJAVFO
via
Sunday, December 17, 2023
Weather Update: तमिलनाडु और केरल में बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानिए अपने शहर में मौसम का हाल
Weather Update: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली में कड़ाके वाली सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। राजधानी में कोहरे की धुंध देखने को मिल रही है। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने 18 दिसंबर तक दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala) और लक्ष्यद्वीप (Lakshdweep) में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि तमिलनाडु हाल ही में चक्रवाती तूफान मिचौंग (cyclone Michaung) की तगड़ी मार झेल चुका है। अभी इसके बाद यहां फिर से मूसलाधार बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 से 18 दिसंबर तक दक्षिण तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं लक्ष्यद्वीप में भी 17 और 18 दिसंबर को अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। तमिलनाडु में फिर से हालात बेहद खराब मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के थूथुकुड़ी (Thoothukudi), तिरुनेलवेली (Tirunelveli), तेनकासी (Tenkasi), कन्याकुमारी (Kanyakumari) और रामनाथपुरम (Ramanathapuram) में रविवार (17 दिसंबर 2023) से भारी बारिश हो रही है। जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग ने 16 और 17 दिसंबर को दक्षिणी तमिलनाडु में और 17 दिसंबर को केरल में भारी बारिश की आशंका जताई है। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 18 दिसंबर को कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुड़ी और रामनाथपुरम जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं 19-22 दिसंबर को तमिलनाडु के कुछ स्थानों, पुडुचेरी, कराईकल में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। Maharashtra Blast: नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में ब्लास्ट, 9 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल #WATCH | Tamil Nadu: Heavy rains in Tirunelveli create flood-like situations; visuals from Courtallam Waterfalls and Manimutharu Waterfalls pic.twitter.com/q2sAjZAqAa — ANI (@ANI) December 17, 2023 कई जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी केरल में मौसम विभाग का कहना है कि आज (17 दिसंबर 2023) चार जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने कहा कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा और इडुक्की जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केरल मौसम विभाग के मुताबिक, 18 दिसंबर को भारी बारिश के साथ तूफान का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में अलग-अलग हल्की बारिश/बर्फबारी का भी अनुमान जताया है। वहीं दिल्ली में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा। राजधानी में सुबह 5:30 बजे तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dQpbnFs
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dQpbnFs
via
Muthoot Microfin IPO : 960 करोड़ के आईपीओ में निवेश करें या नहीं? एक्सपर्ट्स की राय
Muthoot Microfin IPO : मुथूट फाइक्रोफिन का आईपीओ कल यानी 18 दिसंबर को खुलने वाला है। इसके लिए कंपनी ने 277-291 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह इश्यू 20 दिसंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 960 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 285 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की अच्छी-खासी डिमांड दिख रही है। यह इश्यू आज 17 दिसंबर को 27.49 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या निवेशकों को इसमें दांव लगाना चाहिए? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय। क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स दिलीप दावड़ा और स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड ने मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ को "Apply" रेटिंग दी है। कैपिटल मार्केट ने मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ को "May Apply" की सिफारिश दी है। वहीं, एक्सिस कैपिटल ने आईपीओ को "नॉट रेटेड" किया है। मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ को कैपिटल मार्केट ने सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। चित्तौड़गढ़ के दिलीप दावड़ा ने कहा, "कंपनी माइक्रो फाइनेंस बिजनेस में है और इसका मुख्य जोर ग्रामीण क्षेत्रों और ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप फंडिंग पर है। इसने अपने प्रदर्शन में लगातार ग्रोथ दर्ज की है और NPA को नियंत्रण में रखा है। FY24 की वार्षिक आय के आधार पर इश्यू की कीमत उचित लगती है। निवेशक मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं।" आईपीओ से जुड़ी डिटेल IPO में Muthoot Microfin की ओर से 760 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 200 करोड़ रुपये का OFS (offer-for-sale) रहेगा। इन शेयरधारकों में इनवेस्टर Greater Pacific Capital WIV भी शामिल है, जो 50 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। बाकी 150 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर थॉमस जॉन मुथूट, थॉमस मुथूट, थॉमस जॉर्ज मुथूट, प्रीति जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और नीना जॉर्ज की ओर से बेचे जाएंगे। मुथूट माइक्रोफिन ने अपने कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आरक्षित किए हैं, जिन्हें फाइनल इश्यू प्राइस से 14 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किए जा सकते हैं। Muthoot Microfin महिला ग्राहकों को माइक्रो लोन उपलब्ध कराती है। इसका फोकस देश के ग्रामीण इलाकों पर है। कब हो सकती है लिस्टिंग सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी 21 दिसंबर तक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। वहीं, 22 दिसंबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इक्विटी शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। आईपीओ शेड्यूल के अनुसार, कंपनी 26 दिसंबर को BSE और NSE पर अपने इक्विटी शेयर लिस्ट करेगी। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के कारण बाजार और बैंक बंद रहेंगे। कहां होगा फंड का इस्तेमाल आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल मुख्य रूप से भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। कंपनी का AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) FY23 में 47.22% और FY22 में 25.43% बढ़ा है। कंपनी ने कहा, "बिजनेस की ग्रोथ के लिए पूंजी निवेश की जरूरत है और इस तरह के पूंजी निवेश से क्रेडिट रेटिंग में भी सुधार होगा जिससे कंपनी को बेहतर ब्याज दर पर फंड हासिल करने में मदद मिलेगी।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/W4IYPSq
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/W4IYPSq
via
'आंखें फोड़ दी, काट दिए प्राइवेट पार्ट...' बिहार के गोपालगंज में पुजारी की बेरहमी से हत्या, लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
Priest Shot Dead in Bihar: बिहार में एक पुजारी की बेरहमी से हत्या किए जाने का चौंकाने वाला सामने सामने आया है। बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार, 16 दिसंबर को एक पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुजारी की आंखें निकाल ली गईं और उसके प्राइवेट पार्ट भी काट दिए गए हैं। पीड़ित की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो गोपालगंज जिले के दानापुर गांव में भगवान शिव के एक मंदिर में पुजारी के रूप में काम करते थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले पांच दिनों से लापता थे। उनका शव शनिवार को बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शव शनिवार देर शाम झाड़ियों से बरामद किया गया। उसके निजी अंगों पर चोटें थीं। एक हफ्ते से थे लापता 32 वर्षीय मनोज कुमार 11 दिसंबर की रात से लापता थे। उन्हें आखिरी बार दानापुर गांव के शिव मंदिर से निकलते देखा गया था। न्यूज 18 के मुताबिक, मनोज कुमार के भाई अशोक पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता हैं। उनके भाई अशोक कुमार साह बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष हैं। कुमार अपने घर से मंदिर जाने के बाद लापता हो गए। तलाशी अभियान चलाने के बावजूद पुलिस उनका पता नहीं चला सकी। बाद में शनिवार को पुलिस को पीड़ित का शव उसके घर के पास मांझा मिल्क फैक्ट्री के पास झाड़ियों में मिला। लोगों ने किया पथराव पीड़ित के परिवार ने बताया कि कुमार को गर्दन के पास गोली मारी गई और उनकी दोनों आंखें निकाल ली गईं। साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट्स को भी नुकसान पहुंचाया गया। उनका शव मिलने के तुरंत बाद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों के साथ गांव में झड़पें शुरू हो गईं। ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाइवे पर विरोध प्रदर्शन करने और पुलिस पर पथराव करने के बाद हुई झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया। हालात हिंसक होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। घटना की सूचना मिलने पर गोपालगंज सदर उपमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) प्रांजल गांव में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे। मनोज कुमार के परिवार ने मंगलवार को उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उनका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था। ISIS style killing of Pujari in Bihar Nitish Raj = Jungle Raj pic.twitter.com/I0mhqPpMKx — Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) December 17, 2023 बीजेपी ने बोला हमला घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को बिहार में पुजारी की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया और कहा कि राज्य में "जंगलराज" लौट आया है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पुजारी को दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS के स्टाइल में मार दिया गया। उन्होंने नीतीश कुमार सरकार की तुलना "जंगलराज" से की। ये भी पढ़ें- Maharashtra Blast: नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में ब्लास्ट, 9 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CcrWj5e
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CcrWj5e
via
5 साल में 65% बढ़े GST रिटर्न भरने वाले, 1 करोड़ के पार जा चुकी है संख्या
देश में GST (Goods and Services Tax) लागू तो है लेकिन रिटर्न भरने वाले कुल मिलाकर कितने होंगे? क्या आपके मन में भी यह सवाल आता है। अगर हां तो वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने इस सवाल का जवाब सामने ला दिया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि करदाताओं की ओर से कर अनुपालन में सुधार के कारण अप्रैल 2023 तक, पिछले 5 वर्षों में GST रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या लगभग 65 प्रतिशत बढ़ कर 1.13 करोड़ हो गई। माल एवं सेवा कर (GST) के तहत रजिस्टर्ड एक्टिव टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़कर 1.40 करोड़ हो गई, जो अप्रैल 2018 में 1.06 करोड़ थी। मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में फाइलिंग माह के अंत तक 90 प्रतिशत पात्र करदाता GSTR-3B रिटर्न दाखिल कर रहे थे। यह आंकड़ा भारत में GST लागू होने के पहले वर्ष 2017-18 में 68 प्रतिशत था। मंत्रालय ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, ‘GST नियमों और प्रक्रियाओं के सरल होने से पात्र करदाताओं की ओर से रिटर्न दाखिल करने का प्रतिशत बढ़ गया है।’ देश में 1 जुलाई, 2017 को GST लागू किया गया था। इसमें उत्पाद शुल्क, सर्विस टैक्स और VAT (वैल्यू एडेड टैक्स) जैसे एक दर्जन से अधिक लोकल टैक्सेज को समाहित किया गया था। अप्रैल 2018 में कितने थे GSTR-3B दाखिल करने वाले GSTR-3B दाखिल करने वालों की संख्या अप्रैल 2018 में 72.49 लाख थी। यह अप्रैल 2023 तक बढ़कर 1.13 करोड़ हो गई। GSTR-3B आउटवर्ड सप्लाई डिटेल्स और टैक्स पेमेंट दाखिल करने के लिए मासिक रिटर्न फॉर्म है। मंत्रालय ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि GST में प्रभावी नीति और प्रणालीगत बदलावों के कारण पिछले कुछ वर्षों में GST रिटर्न दाखिल करने के मामले में कंप्लायंस लेवल में सुधार हुआ है। 2023 में FPI रहे बायर, भारतीय शेयरों में लगा दिए ₹1.5 लाख करोड़; डेट मार्केट के लिए कैसा रहा रुख नवंबर में कितना आया GST नवंबर में मंथली GST कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा। चालू वित्त वर्ष में यह छठी बार है, जब मंथली ग्रॉस GST कलेक्शन ने 1.60 लाख करोड़ रुपये के मार्क को पार किया है। अप्रैल 2023 में GST कलेक्शन रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UfvnOa2
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UfvnOa2
via
Saturday, December 16, 2023
Indian-Origin Driver Jaskirat Singh Sidhu Loses Bid to Stay in Canada Over Crash That Killed 16
Jaskirat Singh Sidhu was sentenced to eight years in prison after his semi-trailer truck failed to stop at a highway intersection in 2018, killing 16 people on the bus
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Dw9OLJp
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Dw9OLJp
Friday, December 15, 2023
कोट और ब्लेजर में क्या है अंतर? फौरन अपनी अलमारी चेक कीजिए और जानिए क्या रखा है
Coat and blazer Difference: बदलते वक्त के साथ लोगों के पहनावे में भी बदलाव आता रहता है। अब लोगों का फैशन सेंस बदल चुका है। आजकल एक ही तरह के लोग कपड़े पनना बहुत कम पसंद करते हैं। एक समय वो था कि जब पिता एक ही थान के कपड़े से सभी बेटों को एक जैसे कपड़े सिला देत थे। लेकिन अब समय बदल चुका है। आज एक ही तरह के कपड़े को पुरुष और महिलाएं दोनों पहन रहे हैं। फिर चाहे ये टीशर्ट हो, जूता या कोट हो। आप सभी ने बिजनेस मीटिंग और बड़ी-बड़ी पार्टियों में लोगों को कोर्ट और ब्लेजर पहने हुए जरूर देखा होगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कोर्ट और ब्लेजर के बीच क्या अंतर है? शायद ऐसे बेहद कम लोग जिन्हें इन दोनों के बीच का अंतर पता होगा। आइए जानते हैं इन में क्या अंतर है? ब्लेजर ब्लेजर भी काफी हद तक दिखने में एक कोट की तरह ही होता है। लेकिन, ये एक सूट का हिस्सा नहीं होता है। इसे अलग से खरीदना होता है। आप फॉर्मल और इनफॉर्मल दोनों तरह के पैंट के ऊपर ब्लेजर पहन सकते हैं। ब्लेजर एक कोट से इसलिए अलग है, क्योंकि इसमें अधिक कैजुअल कट होते हैं। ब्लेजर में नौसैनिक शैली के बटन होते हैं और इन्हें ठोस रंग के कपड़ों से बनाया जाता है। ब्लेज़र अलग से खरीदा जाता है और इसे किसी भी जींस या पैंट के साथ मैच किया जा सकता है। इसे औपचारिक और अनौपचारिक, दोनों जगहों पर पहना जा सकता है। Swiggy ने एक ही शख्स को 6 बार पहुंचा दिया ऑर्डर, जानिए कैसे हुई गलती कोट कोट एक सूट का हिस्सा होता है। जिसमें पैंट भी शामिल होता है। आमतौर पर कोट के कई डिजाइन होते हैं। जैसे ट्रेंचकोट, डबल फेस ओवरकोट और पैडेड क्विल्टेड कोट। लोग कोट को कई मकसद से उपयोग करते हैं। कोट पैंट के साथ पहना जाता है। कोट आमतौर पर गहरे रंग के ही होते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/m3uFqZK
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/m3uFqZK
via
As Iran, Thailand Announce Visa Waivers, Here’s A List of Nations Indians Can Travel to This Holiday Season
With Iran, Malaysia and Thailand waiving visa requirements for Indians along with several others, Indians have several destinations to choose from this holiday season.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/H7Oe1oq
from Top World News- News18.com https://ift.tt/H7Oe1oq
Thursday, December 14, 2023
Jio: अपनी जियो सिम को एक्टिव रखने का सबसे सस्ता प्लान, एक दिन का खर्च आएगा सिर्फ 2 रुपये
Jio: रिलायंस जियो (Jio) अपने ग्राहकों को सिम को एक्टिव रखने के लिए कई प्लान ऑफर कर रहा है। जियो का सबसे सस्ते प्लान का एक दिन का खर्च सिर्फ 2 रुपये है यानी, आप अपने सिम को 336 दिनों के लिए एक्टिव रख सकते हैं, जिसका खर्च सिर्फ 2 रुपये रोजाना का आएगा। जियो का यह प्रीपेड प्लान अपने जियो फोन यूजर्स के लिए है। जियो फोन यूजर्स के लिए अपने सिम को लंबे समय तक एक्टिव बनाए रखने का सबसे सस्ता और वैल्यू फॉर मनी प्लान है। जियो 895 रुपये का रिचार्ज प्लान Jio के 895 रुपये के रिचार्ज प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर रिचार्ज साइकिल 28 दिन का देखें तो इसमें 12 साइकिल मिलते हैं और अगर 30 दिन के प्लान के हिसाब से देखें तो 11 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में 24GB डेटा ग्राहकों को मलिता है। इसमें 28 दिन के लिए 2GB डेटा मिलता है। अब अगर बात करें कॉलिंग की तो इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। 336 रुपये के प्लान में 28 दिन के लिए 50SMS मुफ्त मिलते हैं। कुल मिलाकर ये प्लान आपके बजट के लिहाज से काफी सस्ता है। सिम को एक्टिव रखन का एक दिन का खर्च सिर्फ 2 रुपये जियो के 336 दिनों के प्लान की कॉस्ट 895 रुपये हैं। अगर इस प्लान की एक दिन की कॉस्ट निकालें तो 2 रुपये बैठती है। यानी, करीबन 2 रुपये रोजाना के खर्च में आप अपना सिम सुनने के साथ कॉल करने के लिए भी एक्टिव रख सकते हैं। अगर इस प्लान साइकिल 28 दिन का निकाले तो इसमें 28 दिन के लिहाज से ग्राहकों का खर्च करीबन 75 रुपये आएगा। अगर 30 दिन के हिसाब से खर्च देखें तो वह 81 रुपये आता है। कम कीमत में मिलेगी लंबी वैलिडिटी ये प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए बेस्ट प्लान है। ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए है जो कम कीमत में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। उनके लिए ये प्लान काफी किफायती रहने वाला है। कम बजट में ये प्लान ज्यादा फायदे दे रहा है। आप इसे जियो ऐप या पेटीएम से खरीद सकते हैं। Share Market: शेयर बाजार हुआ रॉकेट, ₹4 लाख करोड़ की छप्परफाड़ कमाई, जानें वजह
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6ZOm5Nu
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6ZOm5Nu
via
Rupee Vs Dollar: ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका हुई कम, डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 83.33 पर हुआ बंद
Rupee Vs Dollar: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत मिलने के बाद विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपया आज अपने निचले स्तर से उबरता नजर आया। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे मजबूत होकर 83.33 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि US FED ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है । यूएस फेड ने ब्याज दरें 5.25-5.50% की रेंज में बरकरार रखा है। साथ ही US FED ने 2024 में 3 बार दरें घटाने का संकेत दिए है। पॉवेल ने कहा है कि महंगाई में कमी लेकिन अभी भी ऊपरी स्तर पर है। विदेशी फंड प्रवाह के चलते आज घरेलू इक्विटी मार्केट में शानदार रैली देखने को मिली। हालांकि, फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि सरकारी बैंकों द्वारा डॉलर की खरीदारी और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे मजबूत होकर 83.27 के स्तर पर खुला था जबकि बुधवार के कारोबार में रुपया 83.40 के स्तर पर बंद हुआ। इस बीच अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हालिया फेड मौद्रिक नीति निर्णय जारी होने के बाद गिरकर 102.54 पर आ गया है। ऐसे समय में जब फेड ब्याज दरों को कम करता है और अधिक नरम दृष्टिकोण पर अपनाता है तो यह निवेशकों को उधार लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसका अंततः ग्रीनबैक पर प्रभाव पड़ता है। साथ ही US की 10 सालों की यील्ड 4% के नीचे फिसली। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी क्रूड इन्वेंटरीज में कमी आने और डिमांड में बढ़ोतरी के संकेत मिलने के बाद कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिली। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 2.11 प्रतिशत बढ़कर 75.83 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 929.60 अंक उछलकर 70,514.20 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 256.40 अंकों यानी 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ 21,182.70 के स्तर पर बंद हुआ।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/h1fOsGd
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/h1fOsGd
via
Budget 2024 : टैक्स के नियमों को आसान बनाने से टैक्स कलेक्शन बढ़ाने में मिलेगी मदद
Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदा सरकार का अंतिम बजट 1 फरवरी, 2024 को पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। इसमें सरकार अगले वित्त वर्ष के शुरुआती कुछ महीनों के अपने खर्च के प्रस्ताव पर संसद की मंजूरी हासिल करेगी। इसे वोट ऑन अकाउंट कहा जाता है। सरकार Union Budget 2024 में बड़े ऐलान नहीं करेंगी। ऐसा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है। लेकिन सरकार टैक्स की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कदम उठा सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीएसटी की व्यवस्था लागू हुए छह साल से ज्यादा समय बीत चुका है। लेकिन, अब भी इसमें कई खामियां हैं। उन खामियों को दूर करना जरूरी है। इससे कंप्लायंस बढ़ेगा, जिससे जीएसटी कलेक्शन में भी इजाफा होगा। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस के नियमों को आसान बनाने की जरूरत एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले कुछ सालों में सरकार ने टैक्स के मामले में कई रिफॉर्म किए हैं। इसके बावजूद लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस से जुड़े टैक्स के नियमों में कई खामियां हैं। सरकार इन कमियों को दूर करने के उपाय कर सकती है। अभी लॉन्ग टर्म कैपसिटल गेंस टैक्स के मामले में अलग-अलग एसेट के लिए अलग-अलग नियम हैं। इससे टैक्सपेयर्स उलझन में रहते हैं। नियमों को आसान बनाने से टैक्सपेयर्स को फायदा होगा। इससे कंप्लायंस भी बढ़ेगा। यह भी पढ़ें : Budget 2024: अंतरिम बजट और वोट ऑन अकाउंट को लेकर आप कनफ्यूज हैं? जानिए दोनों में क्या फर्क है? इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम में भी एग्जेम्प्शंस लिमिट बढ़नी चाहिए सरकार ने इनकम टैक्स की नई रीजीम में एग्जेम्प्शंस लिमिट को बजट 2023 में बढ़ाने का ऐलान किया था। इसे बढ़ाकर 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दिया गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार को इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम में भी एग्जेम्प्शंस लिमिट बढ़ानी चाहिए। इसकी वजह यह है कि पिछले कुछ सालों में लोगों की सैलरी बढ़ी है। खर्च बढ़े हैं, लेकिन एग्जेम्प्शंस लिमिट नहीं बढ़ाई गई है। अब भी इनकम टैक्स की नई रीजीम से ज्यादा दिलचस्पी लोग पुरानी रीजीम में दिखा रहे हैं। नियमों को आसान बनाने से टैक्स फाइलिंग बढ़ेगी सरकार ने पिछले कुछ सालों में कॉर्पोरेट टैक्स को अट्रैक्टिव बनाया है। इसके काफी फायदे देखने को मिले हैं। अगर सरकार इनकम टैक्स के नियमों को भा आसान बनाती है तो इससे कंप्लायंस बढ़ेगा। टैक्स रेट ज्यादा होने से इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में लोगों की दिलचस्पी कम होती है। 1.4 अरब की आबादी वाले देश में अब भी इकनम टैक्स रिटर्न फाइलिंग 7 करोड़ से कम है। अगर सरकार टैक्स से जुड़े नियमों को आसान बनाकर ज्यादा संख्या में लोगों को टैक्स के दायरे में लाती है तो इससे सरकार की आबादी बढ़ेगी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5Z3epVg
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5Z3epVg
via
Japan, UK, Italy Sign Treaty to Build Next Generation Fighter Jets
The jet fighter will be launched in 2035 and will be one of the world’s most advanced fighter jets which will also be “interoperable, adaptable and connected”.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ikYqypR
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ikYqypR
Wednesday, December 13, 2023
'पता नहीं था कि दर्द से कैसे उबर सकूंगा...' वर्ल्ड कप फाइनल में हार पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Breaks Silence) को पता नहीं था कि वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार की निराशा से वह कभी उबर सकेंगे या नहीं। लेकिन अब प्रशंसकों के प्यार और समझदारी ने उन्हें एक बार फिर शिखर पर पहुंचने का प्रयास करने के लिये प्रेरित किया है। हालांकि, रोहित ने यह नहीं बताया कि वह किस शिखर की बात कर रहे हैं। लेकिन समझा जाता है कि वह अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी के बारे में सोच रहे हैं। फाइनल तक रोहित के लिए बतौर बल्लेबाज और कप्तान विश्व कप का सफर शानदार रहा। लेकिन 19 नवंबर को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया। फाइनल की हार के बाद रोहित मैदान से निकले तो उनकी आंखें भरी हुई थी। वह इस दर्द को भुलाने के लिये ब्रेक पर इंग्लैंड चले गए थे। रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन पेज पर लिखा, "पहले कुछ दिन तो मुझे समझ ही नहीं आया कि इससे कैसे उबरूंगा। मेरे परिवार और दोस्तों ने मेरा हौसला बनाये रखा । हार को पचाना आसान नहीं था लेकिन जिंदगी चलती रहती है और आगे बढना आसान नहीं था।" उन्होंने टीम के शानदार प्रदर्शन को समझने और सराहने वाले प्रशंसकों की तारीफ की। रोहित ने कहा, "लोग मेरे पास आकर कहते थे कि उन्हें टीम पर गर्व है। मुझे बहुत अच्छा लगता था। उनके साथ मैं भी दर्द से उबरता गया। मैने सोचा कि आप यही तो सुनना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "लोग जब समझते हैं कि खिलाड़ियों पर क्या बीत रही होगी और वे अपनी हताशा या गुस्सा नहीं निकालते हैं तो यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। मेरे लिए तो इसके बहुत मायने हैं क्योंकि लोगों में गुस्सा नहीं था। जब भी मिले, उन्होंने प्यार ही बरसाया।" ये भी पढ़ें- Chhattisgarh CM Oath Ceremony: विष्णु देव साय बने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, अरुण साव और विजय शर्मा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ उन्होंने आगे कहा, "इससे वापसी करने और नए सिरे से आगाज करने की प्रेरणा मिली। एक बार फिर शिखर पर पहुंचने की कोशिश करनी है।" रोहित ने कहा, "पूरे वर्ल्ड कप के दौरान हमें दर्शकों का जबर्दस्त समर्थन मिला। मैदान के भीतर भी और जो घरों में देख रहे थे, उनसे भी...। मैं इसकी सराहना करता हूं। लेकिन जितना ज्यादा विश्व कप के बारे में सोचता हूं, दुख होता है कि हम जीत नहीं सके।" कप्तान ने वीडियो के आखिरी में कहा, "मैं 50 ओवरों का विश्व कप देखकर बड़ा हुआ। मेरे लिए यह सबसे बड़ा ईनाम है। 50 ओवरों का विश्व कप...। हमने इसके लिए कितनी मेहनत की और नहीं जीत पाने पर निराशा तो होगी ही। कई बार हताशा भी होती है, क्योंकि जिसके लिए मेहनत कर रहे थे, जिसका सपना देख रहे थे, वह नहीं मिला।" View this post on Instagram A post shared by Team Ro (@team45ro)
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MrlzSyO
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MrlzSyO
via
WATCH: North Korean Leader Kim Jong Un Thronged by Female Fans in Viral Mobbing Video
North Korean dictator Kim Jong Un was recently seen wiping away tears as he acknowledged the struggling nation’s falling birth rates
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Xzardnq
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Xzardnq
Tuesday, December 12, 2023
Budget 2024: बैंकिंग सेक्टर में रिफॉर्म्स पर सरकार का हो सकता है फोकस
Budget 2024: केंद्र सरकार का अगला बजट 1 फरवरी, 2024 को आएगा। यह अंतरिम बजट होगा, जिसे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। यह उनका छठा यूनियन बजट होगा। उन्होंने अपना पहला बजट 5 जुलाई, 2019 को पेश किया था। यह वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट था। अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसलिए सरकार का 1 फरवरी, 2024 का बजट सिर्फ वोट-ऑन-अकाउंट होगा। इस बारे में पिछले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की थी। बैंकिंग रिफॉर्म्स पर सरकार का फोकस उन्होंने कहा था कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में कोई बड़े ऐलान नहीं होंगे। बड़े ऐलान के लिए पूर्ण बजट तक इंतजार करना होगा, जो जुलाई में आएगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार अंतरिम बजट में कोई बड़े ऐलान नहीं करने वाली है। लेकिन, वह इकोनॉमी की सेहत पर फोकस कर सकती है। सरकार बैंकिंग रिफॉर्म्स पर फोकस कर सकती है। यह भी पढ़ें: Union Budget 2024: अंतरिम यूनियन बजट और पूर्ण यूनियन बजट में क्या फर्क है, 1 फरवरी को क्यों अंतरिम बजट आएगा? एनपीए घटाने पर सरकार का फोकस सरकार ने बैंकों के डूबे कर्ज में कमी लाने पर फोकस किया था। इसके अच्छे नतीजे आए हैं। प्राइवेट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का डूबा कर्ज यानी एनपीए काफी ज्यादा था। इस साल मार्च के आखिर में बैंकों का ग्रॉस एनपीए घटकर 3.9 फीसदी पर आ गया था, जो 10 साल में सबसे कम है। नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स घटकर 1 फीसदी पर आ गया है। सरकार न सिर्फ सरकारी बैंकों के डूबे कर्ज में कमी लाने पर फोकस कर रही है बल्कि सेवाओं के मामले भी उन्हें प्राइवेट बैंकों को टक्कर देने लायक बनाया जा रहा है। ऐसे में सरकार अंतरिम बजट में बैंकिंग रिफॉर्म्स पर फोकस कर सकती है। बैंकों की पूंजी बढ़ाने के उपाय सरकार को आने वाले सालों में जीडीपी की वृद्धि दर तेज बने रहने की उम्मीद है। ऐसे में कंपनियों को पूंजीगत खर्च के लिए फंड की जरूरत पड़ेगी। इसलिए सरकार सरकारी बैंकों की पूंजी में इजाफा करने के उपाय कर सकती है। उन्हें मार्केट से पैसे जुटाने की इजाजत दी जा सकती है। सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर भी फोकस बढ़ा सकती है। अगले वित्त वर्ष में आईडीबीआई बैंक को किसी निजी बैंक को बेचने की प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है। उधर, सरकार का फोकस सरकारी बैंकों में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाने पर है। ऐसे में सेवाओं को डिजिटल बनाने के उपायों का ऐलान वित्तमंत्री अंतरिम बजट में कर सकती हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4Lh1Uly
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4Lh1Uly
via
Pak Court Acquits Nawaz Sharif in Graft Case, Paving the Way for His Political Comeback
IHC acquits Nawaz Sharif in Al-Azizia reference, marking a significant legal victory. Explore the details of the verdict and the implications for the former PM
from Top World News- News18.com https://ift.tt/wM1aoGg
from Top World News- News18.com https://ift.tt/wM1aoGg
British PM Rishi Sunak Seeks to Defuse Tory Revolt Over Rwanda Bill
Sunak faces internal party dissent over the Safety of Rwanda Bill, aiming to address legal challenges in deporting illegal migrants
from Top World News- News18.com https://ift.tt/hKNJ9E3
from Top World News- News18.com https://ift.tt/hKNJ9E3
Monday, December 11, 2023
Rajasthan CM: वसुंधरा राजे का होगा राज्याभिषेक या होगा कोई नया चेहरा? BJP अगले 24 घंटे में घोषित करेगी राजस्थान का नया मुख्यमंत्री
Rajasthan CM: राजस्थान (Rajasthan) में 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री'? शायद इस रहस्यमय सवाल का जवाब अब से अगले 24 घंटों में मिल जाएगा। बीजेपी ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक (legislature party meeting) बुलाई है, जिसमें नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक अपना सीएम चुनेंगे। राज्य BJP प्रमुख सीपी जोशी ने रविवार को कहा कि विधायक "जल्द ही" मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक, तीनों पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े मंगलवार को जयपुर पहुंचेंगे। राजनाथ सिंह के कार्यक्रम पहले से तय थे, जिसके कारण उन्हें अपनी राजस्थान यात्रा में कुछ दिनों की देरी करनी पड़ी। रविवार को उन्होंने दिल्ली के राजघाट के पास 10 फुट ऊंची गांधी प्रतिमा का उद्घाटन किया। शनिवार को, वह मुंबई में थे, जहां वह एक कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) एक्सीलेंस अवार्ड प्रोग्राम में भाग ले रहे थे। जिन दो लोगों के नाम पर सीएम पद के लिए विचार किया जा रहा था, उन्होंने किनारा कर लिया है। इससे पहले, तिजारा से सीएम उम्मीदवार महंत बालकनाथ ने X पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है।' पूर्व राज्यसभा सांसद, जिन्हें राजस्थान के सवाई माधोपुर से मैदान में उतारा गया था, किरोड़ी लाल मीणा ने भी कहा है कि वह "सीएम की किसी भी दौड़ में नहीं हैं।" पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शीर्ष पद के लिए एक मजबूत नेता बनी हुई हैं। कई नवनिर्वाचित विधायक समर्थन दिखाने के लिए उनके आवास पर उनसे मिलते रहते हैं। हालांकि, ये अभी भी साफ नहीं है कि हाल ही में उनकी और पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के बीच देर रात हुई बैठक में उन्हें क्या बताया गया। इस बैठक के बाद से कथित तौर पर सोमवार से लगभग 45 विधायक राजे से मिल चुके हैं, जिनमें से कुछ ने खुले तौर पर उनके प्रति समर्थन भी जताया है। Rajasthan CM: वसुंधरा राजे का 'शक्ति प्रदर्शन' जारी? पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने घर पहुंचे 10 विधायक विधायक रामस्वरूप लांबा और कालीचरण सराफ ने खुले तौर पर कहा कि वे अगले सीएम के रूप में राजे का समर्थन करते हैं। ये बैठक भी उसी दिन हुई, जब बीजेपी विधायक ललित मीना के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे और पांच अन्य विधायकों को सिंह ने एक रिसॉर्ट में रखा था, जिससे दिल्ली में खतरे की घंटी बज गई। रविवार को भी कुछ विधायकों ने जाकर राजे से मुलाकात की। जबकि बीजेपी ने इस बार छत्तीसगढ़ में 59 साल विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया है। अब ये देखना बाकी है कि क्या BJP मंगलवार को राजस्थान में इस तरह के फैसले का सामना करेगी या नहीं। पूर्व राजकुमारी और पूर्व सांसद दीया कुमारी, जो जयपुर के विद्याधर नगर से 70,000 से ज्यादा वोटों से जीतीं, और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, जो जयपुर के बाहरी इलाके में कठिन झोटवाड़ा सीट जीतने में कामयाब रहे, जैसे कुछ नाम भी चर्चाओं में हैं। राठौड़ एक राजपूत हैं, ये समुदाय अब कारणी सेना प्रमुख की हत्या से नाराज है। उनमें प्रशासनिक क्षमताएं भी हैं। इस बीच, BJP भी दो कारणों से सीएम पद के उम्मीदवार को जल्दी निपटाना चाहती है - पहला, कांग्रेस के मणिकम टैगोर का पार्टी पर देरी के लिए तंज कसना, और दूसरा, अशुभ 'मलमास' से पहले शपथ ग्रहण समारोह पूरा करने की जल्दबाजी, जो 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qVpF0ux
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qVpF0ux
via
Nifty में कंसॉलिडेशन के बीच इन 10 शेयरों पर दांव लगाने से मिल सकता है बेहतर रिटर्न
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) सूचकांक 21,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू चुका है। शेयर बाजार में पिछले हफ्ते जुलाई 2022 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली। हालांकि, इस तेजी के बाद बाजार में मामूली कंसॉलिडेशन देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर इंडेक्स 21,000 के नीचे कारोबार करता है, तो इसका सपोर्ट लेवल 20,500 से 20,300 के दायरे में हो सकता है। हालांकि, अगर इंडेक्स स्थिर होकर 21,000 से ऊपर पर बंद होता है, तो 21,500 अगला स्तर हो सकता है। ब्रोकिंग फर्म एंजल वन (Angel One) के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड एस चव्हाण ने बताया, 'आगामी दिनों में 20,850 को तात्कालिक सपोर्ट माना जा सकता है और इस स्तर से नीचे पर ट्रेडिंग होने की स्थिति में कीमतों में करेक्शन हो सकता है और सूचकांक 20,700 के स्तर पर पहुंच सकता है।' रेलिगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, टेक्निकल रिसर्च अजीत मिश्रा के मुताबिक, निफ्टी के 21,200 -21,500 तक पहुंचने की संभावना है और निवेशकों द्वारा कुछ पैसा निकालने की स्थिति में यह 20,300-20,550 के जोन में रह सकता है। मनीकंट्रोल ने अलग-अलग एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर 10 ऐसे स्टॉक की लिस्ट तैयार की है, जो 8 दिसंबर के अपने क्लोजिंग प्राइस से आगामी 3-4 हफ्तों में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं: सुभाष गंगाधरण, सीनिटर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट, HDFC सिक्टोरिटीज कोटक महिंद्रा बैंक: खरीदें | LTP: 1,838 रुपये | स्टॉप-लॉस: 1,750 रुपये | टारगेट: 2,000 रुपये | रिटर्न 9 पर्सेंट कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में पिछले हफ्ते अपेक्षाकृत मजबूती रही। इस दौरान निफ्टी सूचकांक में 3.47 पर्सेंट की बढ़त रही, जबकि बैंक के शेयरों में 5 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली। टेक्निकल इंडिकेटर्स स्टॉक के लिए पॉजिटिव सिग्नल दे रहे हैं, क्योंकि यह शेयर 20 और 50 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसे 1,830-1,850 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है, जबकि स्टॉप लॉस 1,750 रुपये है। EIH: खरीदें | LTP: 247 रुपये | स्टॉप लॉस : 237 रुपये | टारगेट: 265 रुपये | रिटर्न: 7 पर्सेंट सितंबर 2023 में 275 रुपये के इंटरमीडिएट हाई लेवल से करेक्शन के बाद EIH को अक्टूबर 2023 में 205 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिला। इसके बाद पिछले कुछ हफ्तों में स्टॉक में तेजी और गिरावट, दोनों देखने को मिली है। टेक्निकल इंडिकेटर्स भी पॉजिटव सिग्नल दे रहे हैं, क्योंकि स्टॉक 20 और 50 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज से ऊपर पर कारोबार कर रहा है और इसमें और तेजी की गुंजाइश नजर आ रही है। इस स्टॉक को 245-250 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है और इसका स्टॉप-लॉस 237 रुपये, जबकि टारगेट प्राइस 265 रुपये है। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate): खरीदें | LTP: 90 रुपये | स्टॉप-लॉस: 80 रुपये | टारगेट: 105 रुपये | रिटर्न: 17 पर्सेंट नवंबर 2021 में कंपनी का शेयर 196 रुपये पर था, जिसे मार्च 2023 में 46 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिला। पिछले कुछ हफ्तों में यह स्टॉक हाई और लो पर पहुंच चुका है। टेक्निकल इंडिकेटर्स भी इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव सिग्नल दे रहे हैं। इसे 87-91 रुपये के लेवल पर खरीदा जा सकता है। इसका स्टॉप लॉ 80 रुपये है, जबकि टारगेट प्राइस 105 रुपये है। मेहुल कोठारी, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, टेक्निकल रिसर्च, आनंद राठी IRCTC: खरीदें | LTP: 750 रुपये | Stop-Loss: 715 रुपये | टारगेट : 795 रुपये | रिटर्न: 6 पर्सेंट पिछले कुछ महीनों के दौरान रेलवे के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, लेकिन IRCTC इस तेजी का हिस्सा नहीं थी। कंपनकुछ सेशन पहले IRCTC के शेयरों में रेंज ब्रेकआउट की पुष्टि हुई है। ट्रेडर्स को कंपनी का शेयर 750-740 रुपये के रेंज में खरीदने की सलाह दी जाती है, जबकि स्टॉप लॉस 715 रुपये है। जिगर एस. पटेल, सीनियर मैनेजर, इक्विटी रिसर्च, आनंद राठी जुबिलिएंट फूडवर्क्स: खरीदा | LTP: 559.75 रुपये | स्टॉप-लॉस: 499 रुपये | टारगेट: 645 रुपये | रिटर्न: 15 पर्सेंट तमाम इंडिकेटर्स कंपनी के शेयरों में बुलिश ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहे हैं। यह शेयर 550-560 के रेंज में खरीदा जा सकता है और इसका टारगेट प्राइस 645 रुपये है। इसका स्टॉप लॉस 499 रुपये तय किया गया है। श्रीकांत चौहान, हेड, इक्विटी रिसर्च, कोटक सिक्योरिटीज HCL टेक्नोलॉजीज: खरीदें | LTP: 1,364 रुपये | स्टॉप-लॉस: 1,315 रुपये | टारगेट: 1,460 रुपये | रिटर्न: 7 पर्सेंट डेली और वीकली चार्ट पर यह स्टॉक लगातार हाई फॉर्मेशन बना रहा है, जो मुख्य तौर पर पॉजिटिव है। डेली चार्ट पर भी इसने बुलिश कैंडल बनाया है, मौजूदा स्तर से तेजी की तरफ इशारा करता है। ब्रोकरेज फर्म के अनुमानों के मुताबिक, जब तक यह स्टॉक 1,315 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है, तो बुलिश फॉर्मेशन जारी रह सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा: खरीदें | LTP: 212 रुपये | स्टॉप-लॉस: 204 रुपये | टारगेट: 227 रुपये | रिटर्न: 7 पर्सेंट पिछले हफ्ते बैंक के शेयरों में 5 पर्सेंट की तेजी रही। वीकली चार्ट पर बुलिश कैंडल फॉर्मेशन बन रहा है और आगे भी कंपनी के शेयरों में तेजी जारी रहने के आसार हैं। कंपनी के शेयरों के ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि 204 रुपये का स्तर ट्रेंड के बारे में ठोस संकेत दे सकता है। इससे ऊपर कंपनी का शेयर 222-227 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी: खरीदें | LTP: 671 | स्टॉप-लॉस: 660 रुपये | : टारगेट 725 रुपये | रिटर्न: 8 पर्सेंट कंपनी के स्टॉक में तेजी के ट्रेंड के बाद प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिली। अनुमानों के मुताबिक, कंपनी के स्टॉक ने करेक्शन का एक दौर पूरा कर लिया। अगर यह दिनों के SMA या 660 रुपये के लेवल पर बना रहता है, तो यह 710 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। अगर आगे भी तेजी जारी रहती है, तो इसके 725 रुपये तक भी जाने की संभावना बनेगी। ओंकार पाटिल, टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट, आशिका स्टॉक ब्रोकिंग अल्ट्राटेक (UltraTech Cement): खरीदें | LTP: 9,414 रुपये | स्टॉप-लॉस: 9,075 रुपये | टारगेट : 10,400 रुपये | रिटर्न: 10 पर्सेंट अल्ट्राटेक के शेयरों में फिलहाल तेजी का ट्रेंड है। इससे पहले जून 2023 से नवंबर 2023 के बीच करेक्शन देखने को मिला था। कंसॉलिडेशन के बाद कंपनी के स्टॉक में वॉल्यूम में तेजी देखने को मिल रही है, जो कीमतों में तेजी का भी संकेत है। अनुमान के मुताबिक, संबंधित अवधि में कंपनी का शेयर 10,400 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है, जबकि स्टॉप लॉस 9,075 रुपये है। NOCIL: खरीदें | LTP: 258.45 रुपये | स्टॉप-लॉस: 250 रुपये | टारगेट: 290 रुपये | रिटर्न: 12 पर्सेंट NOCIL का स्टॉक एक साल तक कंसॉलिडेशन के दौर में रहा और इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमत 255 से 200 रुपये के रेंज में रही। हाल में कंपनी का शेयर इस रेंज से बाहर निकल गया है। अगले कुछ हफ्तों में कंपनी का शेयर 290 रुपये तक पहुंच सकता है, जबकि इसका स्टॉप-लॉस 250 रुपये तय किया गया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XDLty3c
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XDLty3c
via
UN Needs $46.4B for Aid in 'Bleak' 2024 with Conflicts, Climate Emergencies, Collapsing Economies
The five largest single-country appeals are for Syria ($4.4B), Ukraine ($3.1B), Afghanistan ($3B), Ethiopia ($2.9B) and Yemen ($2.8B)
from Top World News- News18.com https://ift.tt/JSHZ6EW
from Top World News- News18.com https://ift.tt/JSHZ6EW
Sunday, December 10, 2023
SEBI की डेट सिक्योरिटीज के पब्लिक इश्यू के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ कॉन्सेप्ट लाने की योजना, जानिए डिटेल
बॉन्ड मार्केट को मजबूत करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने डेट सिक्योरिटीज (Debt Securities) के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ पब्लिक इश्यू कॉन्सेप्ट लाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर सहित डेट सिक्योरिटीज के फेस वैल्यू को मौजूदा 1 लाख रुपये से घटाकर 10,000 रुपये करने पर भी विचार चल रहा है। अगर इन प्रस्तावों को लागू किया जाता है, तो इससे इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। सेबी का बयान सेबी ने अपने कंसल्टेशन पेपर में कहा, "डेट सिक्योरिटीज के फास्ट ट्रैक पब्लिक इश्यू का मुख्य मकसद लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले जारीकर्ताओं को सुविधा देना है, ताकि कम समय, लागत और प्रयास के साथ डेट सिक्योरिटीज जारी की जा सकें।” कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का पार्टिसिपेशन बढ़ाने के लिए सेबी ने जारीकर्ताओं को 10,000 रुपये के फेस वैल्यू के साथ NCD (नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर) या NCRPS (नॉन-कनवर्टिबल रीडीमेबल प्रेफरेंस शेयर) पेश करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है। सेबी ने कहा कि हालांकि ऐसे मामलों में जारीकर्ता को एक मर्चेंट बैंकर नियुक्त करना चाहिए, जो प्राइवेट प्लेसमेंट मेमोरेंडम में खुलासे की शर्तों को पूरा करे। जुलाई से सितंबर 2023 की अवधि के दौरान यह देखा गया कि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने जुटाई गई कुल राशि का 4% सब्सक्राइब किया, जबकि सामान्य औसत 1% से कम था। सेबी ने कहा कि इसके अलावा 1974 यूजर्स (इनवेस्टर्स) द्वारा ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म (OBP) पर किए गए ट्रेडों की टोटल वॉल्यूम करीब 333 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, रेगुलेटर ने ₹10,000 के फेस वैल्यू पर सिक्योरिजी डेट इंस्ट्रूमेंट (SDI) जारी करने के मामले में एक मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति की जरूरत का सुझाव दिया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iERMAkj
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iERMAkj
via
Saturday, December 9, 2023
Spotify के CFO ने एक दिन में ₹77 करोड़ के बेचे शेयर, फिर कंपनी से दे दिया इस्तीफा
ग्लोबल म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पॉटिफाई (Spotify) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, पॉल वोगेल (Paul Vogel) ने कंपनी छोड़ने का ऐलान किया है। यह ऐलान ऐसे समय में आया है, जब हाल में छटंनी के एक नए दौर का ऐलान किया है। इस साल यह तीसरी बार है, जबं कंपनी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। यह बताता है कि स्पॉटिफाई में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। Spotify के सीईओ डैनियल ऐक ने शनिवार को एक बयान में पॉल वोगेल के इस्तीफे की जानकारी दी। डैनियल ने कहा, "दोनों "इस निष्कर्ष पर पहुंचे थे कि स्पॉटिफाई एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है और ऐसे में उसे अलग तरह के अनुभवों वाले एक नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) की जरूरत होगी।" इससे पहले Spotify ने इस हफ्ते कहा था कि वह दुनिया भर में अपने करीब 17% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। कपंनी ने कहा कि वह अपने लागत को कम करने और मुनाफे में आने के लिए यह फैसला किया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस कदम से करीब 1,500 लोग अपनी नौकरी खो देंगे। Spotify ने इस सोमवार को छंटनी का ऐलान किया था। इस खबर के बाद इसके शेयर करीब 8% गिर गए थे। शेयर बाजारों को भेजे गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, कंपनी के CFO पॉल वोगेल ने इस्तीफे से पहले मंगलवार को स्पॉटिफाई के 93 लाख डॉलर (77 करोड़ रुपये) से अधिक के शेयर बेचे थे। यह भी पढ़ें- साल 2024 में बढ़ने वाला है शेयरों का उतार-चढ़ाव, JPMorgan ने जताया अनुमान 'द गार्डियन' की खबर के अनुसार दो अन्य वरिष्ठ कार्यकारियों ने भी 16 लाख डॉलर से अधिक के शेयरों को भुनाया। जानकारी के मुताबिक, वोगल अभी नोटिस पीरियड पर रहेंगे और अगले साल 31 मार्च को Spotify छोड़ देंगे। कंपनी ने कहा कि अंतरिम तौर पर CFO की अतिरिक्त जिम्मेदारियों को बेन कुंग निभाएंगे, जो फिलहाल कंपनी में फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस के वाइचयरेमैन के तौर पर काम कर रहे हैं। स्टॉकहोम मुख्यालय वाली स्पॉटिफाई ने इस साल के पहले 9 महीनों में 462 मिलियन यूरो (लगभग 500 मिलियन अमरीकी डालर) का शुद्ध घाटा दर्ज किया। कंपनी ने जनवरी में ऐलान किया था की कि वह कुल कर्मचारियों के 6% को निकाल रही है। फिर जून में इसने जून में, इसने अपने 2% या लगभग 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5SAuit2
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5SAuit2
via
WATCH | Rishi Sunak Gets Locked Out of 10 Downing Street Residence While Hosting Dutch PM
In the viral video, Sunak can be seen attending his Dutch counterpart as he welcomes him to his official residence and the two then posed for the photographs
from Top World News- News18.com https://ift.tt/xQeiqZF
from Top World News- News18.com https://ift.tt/xQeiqZF
मध्य प्रदेश में 2005 के बाद पहली बार BJP ने भेजा केंद्रीय पर्यवेक्षक, क्या मुख्यमंत्री पद से हटेंगे शिवराज सिंह चौहान?
Madhya Pradesh Cheif Minister: मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस सोमवार 11 दिसंबर को खत्म हो सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक सीनियर नेता के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार को मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। राज्य में हाल ही में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 230 सीटों में से 163 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे। इनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के ओबीसी ‘मोर्चा’ प्रमुख, के लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सोमवार 11 दिसंबर को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी। बैठक सोमवार शाम पांच बजे या सात बजे के बीच किसी भी समय शुरू होने की उम्मीद है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि यह बैठक पहले रविवार को होने वाली थी। लेकिन केंद्रीय पर्यवेक्षकों के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसे सोमवार तक के लिए टाल दिया गया। तीनों पर्यवेक्षकों के रविवार शाम या सोमवार सुबह तक मध्य प्रदेश पहुंचने की संभावना है। पिछले 19 साल में यह तीसरी बार है जब BJP मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए मध्य प्रदेश में केंद्रीय पर्यवेक्षक भेज रही है। यह भी पढ़ें- इन ULIPs प्लान ने पिछले 5 सालों में दिया 26% तक रिटर्न, कई म्यूचुअल फंड स्कीमों को छोड़ा पीछे इससे पहले अगस्त 2004 में जब उमा भारती ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था तो पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद महाजन और अरुण जेटली को राज्य में केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था। इसके बाद नवंबर 2005 में, जब बाबूलाल गौर ने सीएम पद से इस्तीफा दिया तो, फिर विधायकों को नया मुख्यमंत्री चुनने में मदद करने के लिए राजनाथ सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर राज्य में भेजा गया था। तब शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री चुना गया था। तब से राज्य में बीजेपी की हर जीत के शिवराज सिंह चौहान ही बिना किसी विवाद के राज्य में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री बनते रहे हैं। हालांकि इस बार विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद पार्टी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजा है। इससे राजनीतिक गलियारों में यह अटकलें तेज है, बीजेपी आलाकमान इस बार मध्य प्रदेश की कमान शिवराज सिंह चौहान से लेकर किसी और नेता को देना चाहता है। ऐसी अटकलें इसलिए भी है क्योंकि पार्टी ने पिछले 20 सालों में पहली बार मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किए बिना विधानसभा चुनाव लड़ा था। शिवराज सिंह चौहान की जगह जिन नेताओं को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे बताया जा रहा है, उनमें प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम शामिल है। इसके अलावा नरेंद्र तोमर का नाम भी चर्चा में है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/x3duM96
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/x3duM96
via
Friday, December 8, 2023
'पाई-पाई लौटानी पड़ेगी', छापेमारी में 200 करोड़ रुपये कैश मिलने पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Congress MP Dhiraj Sahu) के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों को नोटों की गड्डियां देखनी चाहिए और फिर विपक्षी नेताओं के ईमानदारी के भाषण सुनने चाहिए। दरअसल, धीरज साहू के ओडिशा और झारखंड में स्थित कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरन आयकर विभाग की टीम को करोड़ों रुपये कैश मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छापेमारी में अब तक 210 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मिल चुका है। इस बरामदी को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्ष पर तंज कसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस छापेमारी की तस्वीर और एक दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें... जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।" आयकर विभाग ने गुरुवार को ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की थी। इस दौरान कंपनी के दफ्तर से भारी मात्रा में कैश बरामद की थी। भारी मात्रा में बरामद कैश को गिनने के लिए आईटी टीम को नोट गिनने वाली कई मशीनों का ऑर्डर देने के लिए मजबूर होना पड़ा। आयकर सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर तथा झारखंड के रांची और लोहरदगा में की गई। बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के सतपुड़ा कार्यालय पर भी छापेमारी की गई। आयकर विभाग ने 9 अलमारियों में भरे 500 रुपये, 200 रुपये और 100 रुपये के नोट बरामद किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने गिनती के बाद 157 बैग नोटों से भर दिए। जब और बैग नहीं मिले तो नोटों को बोरों में भरकर बैंकों में ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकम अभी और बढ़ सकती है क्योंकि गिनती अभी पूरी नहीं हुई है। ये भी पढ़ें- Garba: गुजरात का गरबा हुआ ग्लोबल! UNESCO की इस खास लिस्ट में बनाई जगह, पीएम मोदी गदगद सूत्रों के मुताबिक, जिन जगहों पर छापेमारी चल रही है, वहां के बैंकों के पास इतनी रकम एक जगह रखने की व्यवस्था नहीं है। इसलिए बड़े बैंकों से संपर्क कर पैसा रखने की व्यवस्था की जा रही है। बेतहाशा कैश मिलने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि अलमारियों में बड़ी संख्या में नोटों की गड्डियां रखी हुई हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cQvRhIa
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cQvRhIa
via
बिहार के इस आदमी ने किया कमाल, 5 लाख रुपये से बनाई देश की बड़ी फार्मा कंपनी
Success Story: बिहार के इस आदमी बड़ा कमाल करके दिखाया है। सिर्फ 5 लाख रुपये से देश की बड़ी फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी खड़ी कर दी। दुनिया के कुछ सबसे सफल लोगों ने अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अपने शुरुआती संघर्ष के दिनों में बड़े, जोखिम भरे कदम उठाए हैं। यह सच है कि किसी भी कारोबारी को उनका धैर्य और कड़ी मेहनत उन्हें वह बनाती है जो वे आज हैं। आज हम बिहार के एक ऐसे शख्स के बारे में बात कर जिसने 5 लाख रुपये से शुरुआत की और आज अरबों की कंपनी के मालिक है। फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में बासुदेव सिंह बड़ा नाम फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में बासुदेव सिंह एक बडा नाम है। वह अल्केम लेबोरेटरीज (Alkem Laboratories) के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन हैं। बासुदेव बिहार के रहने वाले हैं और एक समय प्रोफेसर थे। उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। वह एक कारोबारी बनना चाहते थे। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वह फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार शुरू करना चाहते थे। इसके लिए वह अपने चचेरे भाई संपेंद्र सिंह के पास गए और उनसे मदद मांगी। साल 1962 में शुरू किया कारोबार उन्होंने 1962 में अपने होमटाउन में फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार शुरू किया और आज एक सफल कारोबार बन गए हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की फार्मास्युटिकल कंपनी लॉन्च करने का फैसला लिया। बासुदेव सिंह ने एक बार फोर्ब्स को एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपनी खुद की कंपनी शुरू करने के लिए वे केवल 5 लाख रुपये लेकर मुंबई चले गए। फिर उन्होंने कुछ जरूरी लाइसेंस लिए और साल 1973 में अल्केम लेबोरेटरीज नामक अपनी कंपनी लॉन्च की। एक खास दवाई ने चमकाया बिजनेस अपनी खुद की फार्मास्युटिकल कंपनी होने के बावजूद वह अपने फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को नहीं छोड़ पाए। अपनी स्वयं की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की बदौलत वह साल 1984 में 10 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बनाने में सफल रहे। कुछ दशकों में कंपनी ने टैक्सीम नामक दवा जारी की। इसका इस्तेमाल बैक्टीरियल इंफेक्शन में किया जाता है। यह कदम अल्केम लेबोरेटरीज के लिए गेम चेंजर बन गया, क्योंकि यह पहली एंटी इफेक्टिव दवा बन गई जो देश में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सक्षम थी। 2008 तक कंपनी ने 1000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का आंकड़ा पार कर लिया। फिर 2019 में कंपनी 1 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू के मील के पत्थर तक पहुंच गई। फोर्ब्स के अनुसार बासुदेव सिंह की कुल संपत्ति 2.2 बिलियन डॉलर है। रिटेल निवेशकों के लिए अच्छी खबर! SEBI लाएगा निवेश का नया साधन, मिलेगा म्यूचुअल फंड से भी ज्यादा रिटर्न
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fCzc9RN
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fCzc9RN
via
Gainers and Losers: सेंसेक्स-निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी बरकरार, 08 दिसंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Gainers and Losers: आज हफ्ते के आखरी दिन निफ्टी ने 21 हजार की रिकॉर्ड ऊंचाई छूआ। इसी के साथ सेंसक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 69,825.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 68.25 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 20969.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार मे IT, बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि FMCG, एनर्जी, फार्मा इंडेक्स गिरकर बंद हुए। वहीं ऑटो, PSE, मेटल इंडेक्स में दबाव रहा। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन IRB Infra | CMP Rs 39.85 | आज यह शेयर 3.64 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। टोल कलेक्शन 186.8 करोड़ रुपये से 26.7% बढ़कर 236.6 करोड़ रुपये रहा है। स्टॉक ने 52 वीक हाई को टच किया है। TVS Electronics | CMP Rs 348.4 | आज यह शेयर 1.15 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। चेन्नई के कस्टम कमीश्नर से 36 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। नोटिस में कस्टम ड्यूटी और पेनाल्टी शामिल किया है। Maruti Suzuki | CMP Rs 10,628.8 | आज यह शेयर 0.63 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंपनी को गुजरात जीएसटी विभाग से एक ऑर्डर मिला, जिससे 17.87 मिलियन रुपये (1.78 करोड़ रुपये) की मांग कम हो गई। Jindal Saw | CMP Rs 434.2 | आज यह शेयर 3.76 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल,कंपनी 14 दिसंबर को QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेंगे। Olectra Greentech | CMP Rs 1,228.95 | आज यह शेयर 2.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वसई-विरार महानगरपालिका से 63 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। 40 इलेक्ट्रिक बस के सप्लाई और रखरखाव का ऑर्डर मिला है। IIFL Securities | CMP Rs 122.85 | आज यह शेयर 4.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। IIFL सिक्योरिटीज को SAT से बड़ी राहत मिली है। नए ग्राहकों को जोड़ने का लेकर SEBI का आदेश रद्द किया है। SEBI ने 2 साल के लिए नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई थी। मई 2022-2023 के लिए पेनाल्टी घटाकार `20 Lk की है। Titagarh Rail Systems | CMP Rs 1,002.9 | आज यह शेयर 1.95 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। 7 दिसंबर से QIP शुरू हुआ है। QIP का फ्लोर प्राइस 976.10 रुपये प्रति शेयर तय किया है। 12 दिसंबर की बैठक में इश्यू प्राइस पर विचार करेगा। 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया है। HDFC Bank | CMP Rs 1,653 | आरबीआई द्वारा लगातार पांचवीं बार रेपो दरों को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने के बाद अन्य बैंकिंग नामों के साथ एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1.38 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। Zomato | CMP Rs 120.15 | 8 दिसंबर को एक ब्लॉक डील में 1,125 करोड़ रुपये के शेयरों के बदले जाने के बाद ज़ोमैटो के शेयरों में 1.27 प्रतिशत की गिरावट आई।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mujLEZw
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mujLEZw
via
‘Beirut Will Turn into Gaza’: Netanyahu Warns Iran-Backed Lebanese Group Hezbollah
Netanyahu warned Hezbollah against opening up a new front in the war and told them to ditch plans of launching an all-out attack on Israel.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ZudtFbp
from Top World News- News18.com https://ift.tt/ZudtFbp
Thursday, December 7, 2023
Tata Power का मार्केट कैप एक लाख करोड़ के पार, यह मुकाम हासिल करने वाली टाटा ग्रुप की छठी कंपनी
टाटा पावर (Tata Power) के मार्केट कैप ने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली यह टाटा ग्रुप की छठी कंपनी बन गई है। आज कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक 10.76 फीसदी की बढ़त के साथ 325.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। BSE के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 1,04,088.19 करोड़ रुपये है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक के लिए अपनी रेटिंग को Hold से अपग्रेड करके Buy कर दिया है। इसके चलते टाटा पावर के शेयर आज 7 दिसंबर को 11 फीसदी बढ़कर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस रेटिंग अपग्रेड के अलावा जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस भी 220 रुपये से 40 फीसदी बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया है। रिवाइज्ड टारगेट प्राइस के तहत अगले 12 महीनों में 24 फीसदी की तक की तेजी की संभावना है। टाटा पावर को मिले लगातार कई ऑर्डर टाटा पावर ने लगातार कई नए ऑर्डर हासिल किए हैं। कंपनी ने हाल ही में बीकानेर-नीमराना ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट हासिल किया है, जिसका मकसद भारत में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ाना है। मजबूत ऑर्डर बुक और आगामी बजट में पावर इन्फ्रॉस्ट्रक्चर सेक्टर पर सरकार के फोकस की उम्मीद के कारण कंपनी का शेयर ऊपर की ओर बढ़ रहा है। कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन पिछले एक महीने में टाटा पावर के शेयरों में करीब 28 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 48 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 53 फीसदी चढ़ चुके हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/w3asi7S
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/w3asi7S
via
Indian Envoy Met 8 Navy Veterans On Death Row In Qatar, Govt Providing Legal Assistance: MEA
Arindam Bagchi also said that two hearings have been held in the case against the eight Indians and the government has filed an appeal
from Top World News- News18.com https://ift.tt/DeFmUuQ
from Top World News- News18.com https://ift.tt/DeFmUuQ
Wednesday, December 6, 2023
Much Better But Feel Tired When I Speak Too Much: Pope Francis
Pope Francis will attend the COP28 Summit and said he is feeling better following a bout of bronchitis.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3VK4fuL
from Top World News- News18.com https://ift.tt/3VK4fuL
Who is Krystle Kaul? Indian-American National Security Expert Running for US Congress
Krystle Kaul, a Kashmiri-origin national security expert, announces her run for the US House, focusing on education, healthcare, and public safety in Virginia
from Top World News- News18.com https://ift.tt/dvwCEPx
from Top World News- News18.com https://ift.tt/dvwCEPx
Tuesday, December 5, 2023
Market outlook : बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी बरकरार, जानिए 6 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
बाजार में आज लगातार छठवें दिन रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी रही। आज 5 दिसंबर के निफ्टी 20,850 के आसपास बंद हुआ है। अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि एलटीआई माइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डिविस लैब्स, एचयूएल और बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप लूजर रहे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 431.02 अंक या 0.63 फीसदी बढ़कर 69,296.14 पर बंद हुआ है। जबकि, निफ्टी 168.30 अंक या 0.81 फीसदी की तेजी लेकर 20,855.10 पर क्लोज हुआ है। आज लगभग 1611 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1833 शेयर गिरे हैं। जबकि 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेक्टोरल इंडेक्सों में मिलाजुला रुझान देखने को मिला। पावर इंडेक्स 6 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ है। वहीं, तेल-गैस और बैंक इंडेक्स 1-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं। दूसरी तरफ आईटी और रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरे हैं। बीएसई मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि इस हफ्ते घरेलू बाजार ने बढ़त बरकरार रखी और नई ऊंचाई पर पहुंच गया। राज्य चुनाव परिणामों की खुशी और उम्मीद से बेहतर जीडीपी आंकड़ों ने बाजार में जोश भर दिया। एफआईआई की भारतीय बाजारों की तरफ वापसी ने भी सेंटीमेंट को बूस्ट दिया है। इस हफ्ते आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक पर बाजार की नजर रहेगी। दरों पर तो यथास्थिति कायम रहने की उम्मीद है लेकिन अर्थव्यवस्था की ग्रोथ, खाद्यान्न की कीमतों और महंगाई की स्थिति पर आरबीआई की टिप्पणियों का इंतजार रहेगा। 6 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार आज अपनी तेजी आगे बढ़ाते दिखा। भारतीय इक्विटी बाजार ने दिन की शुरुआत 20,800 के रिकॉर्ड हाई से की थी। ओवरबॉट स्थिति के कारण दोपहर के कारोबारी सत्र में अचानक प्रतिक्रिया हुई। जिसके बाद तेजी से करेक्शन हुआ और बाकी बचे दिन में निफ्टी सीमित दायरे में रहा। निफ्टी आज 168.30 अंक बढ़कर 20,855.10 पर बंद हुआ। ओवरबॉट स्थिति के साथ ऐसा लगता है कि इंडेक्स ने हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया है। आगे हमें प्राइस या टाइम वाइज करेक्शन देखने को मिल सकता है। प्राइस करेक्शन के मामले में निफ्टी में तभी ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि होगी जब यह 20,700 से नीचे बंद होगा। एसएएस ऑनलाइन के फाउंडर और सीईओ श्रेय जैन का कहना है कि बाजार में तेजी के रुझान के बावजूद सावधानी जरूरी है क्योंकि निफ्टी ओवरबॉट जोन में प्रवेश कर चुका है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 80 से ज्यादा हो गया है। इससे कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए किसी भी संभावित जोखिम से निपटने के लिए स्टॉप लॉस को एडजस्ट और ट्रेल करने की सलाह होगी। स्टॉक फ्यूचर्स में FIIs की नेट लॉन्ग पोजीशन 4 महीनों के हाई पर, बाजार में और तेजी आने के संकेत रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हैवीवेट शेयरों में हो रही रोटेशनल बाइंग के चलते ओवरबॉट रीडिंग के बावजूद निफ्टी एक नई ऊंचाई की ओर जा रहा है। अब यह "21,000"+ अंक के एक नए मील के पत्थर की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में उन शेयरों पर फोकस करने की सलाह होगी जो कुछ समय से किनारे पर खड़े थे और अब जिनके मुख्य धारा में शामिल होने की संभावना है। साथ ही, ट्रेडर्स को मौजूदा रुझान का फायदा उठाने के लिए अपने मौजूदा ट्रेड्स में ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ बने रहना चाहिए। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nloWhNX
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nloWhNX
via
VIDEO: राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या, जयपुर में बदमाशों ने गोलियों से भूना
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi shot dead) की मंगलवार को सरेआम राजस्थान की राजधानी जयपुर में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी हत्या की। गोलीबारी के बाद उन्हें घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। FSL की टीम उस स्थान पर पहुंच गई है जहां गोगामेड़ी की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के कार्यालय के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है। पुलिस के आलाधिकारी और FSL की टीम भी साक्ष्य जुटा रही है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में स्थित उनके घर में घुसकर गोली मारी गई। मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। इसके बाद गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके साथ घटना के दौरान मौजूद रहे अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे श्याम नगर इलाके में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। इस दौरान वह श्याम नगर जनपथ स्थित घर के अंदर बैठे हुए थे। इसी दौरान स्कूटर पर दो अज्ञाप बदमाश आए और गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की पुष्टि की है। कमिश्नर जोसफ ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली लगी थी और अस्पताल में मौत हो गई है। गोली मारने आए बदमाशों में से भी एक की जवाबी कार्रवाई में मौत हो गई है। गोगामेड़ी के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है। ये भी पढ़ें- Telangana Result 2023: रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, इस दिन लेंगे सीएम पद की शपथ बीजेपी नेताओं ने जताया शोक बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर शोक व्यक्त किया है। राठौड़ ने लिखा, "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। सम्मानीय सामाजिक जनों को यह विश्वास दिलवाता हूं कि भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राजस्थान को अपराधमुक्त करना हमारी सबसे प्रथम प्राथमिकताओं में है। आप सभी से अपील है कि इस कठिन घड़ी में शांति और धैर्य बनाए रखें। अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। मैं लगातार पुलिस से संपर्क में हूं। ईश्वर से गोगामेड़ी जी की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों और उनके समर्थकों- शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना है।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hmb18dF
via
वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा, "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है। सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है। गोगामेड़ी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें। परिजनों और समर्थकों- शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो।"#WATCH | Rajasthan | Sukhdev Singh Gogamedi, national president of Rashtriya Rajput Karni Sena, shot dead by unidentified bike-borne criminals in Jaipur. He was declared dead by doctors at the hospital where he was rushed to. Details awaited. pic.twitter.com/wGPU53SG2h
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 5, 2023
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड का CCTV#RajasthanNews pic.twitter.com/gkvQhXOEAK — Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 5, 2023
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hmb18dF
via
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...