Sunday, December 10, 2023

SEBI की डेट सिक्योरिटीज के पब्लिक इश्यू के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ कॉन्सेप्ट लाने की योजना, जानिए डिटेल

बॉन्ड मार्केट को मजबूत करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने डेट सिक्योरिटीज (Debt Securities) के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ पब्लिक इश्यू कॉन्सेप्ट लाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर सहित डेट सिक्योरिटीज के फेस वैल्यू को मौजूदा 1 लाख रुपये से घटाकर 10,000 रुपये करने पर भी विचार चल रहा है। अगर इन प्रस्तावों को लागू किया जाता है, तो इससे इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। सेबी का बयान सेबी ने अपने कंसल्टेशन पेपर में कहा, "डेट सिक्योरिटीज के फास्ट ट्रैक पब्लिक इश्यू का मुख्य मकसद लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले जारीकर्ताओं को सुविधा देना है, ताकि कम समय, लागत और प्रयास के साथ डेट सिक्योरिटीज जारी की जा सकें।” कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का पार्टिसिपेशन बढ़ाने के लिए सेबी ने जारीकर्ताओं को 10,000 रुपये के फेस वैल्यू के साथ NCD (नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर) या NCRPS (नॉन-कनवर्टिबल रीडीमेबल प्रेफरेंस शेयर) पेश करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है। सेबी ने कहा कि हालांकि ऐसे मामलों में जारीकर्ता को एक मर्चेंट बैंकर नियुक्त करना चाहिए, जो प्राइवेट प्लेसमेंट मेमोरेंडम में खुलासे की शर्तों को पूरा करे। जुलाई से सितंबर 2023 की अवधि के दौरान यह देखा गया कि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने जुटाई गई कुल राशि का 4% सब्सक्राइब किया, जबकि सामान्य औसत 1% से कम था। सेबी ने कहा कि इसके अलावा 1974 यूजर्स (इनवेस्टर्स) द्वारा ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म (OBP) पर किए गए ट्रेडों की टोटल वॉल्यूम करीब 333 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, रेगुलेटर ने ₹10,000 के फेस वैल्यू पर सिक्योरिजी डेट इंस्ट्रूमेंट (SDI) जारी करने के मामले में एक मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति की जरूरत का सुझाव दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iERMAkj
via

No comments:

Post a Comment