Thursday, December 21, 2023

Commodity Market: दबाव में आया क्रूड, 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंची चांदी, जानिए क्या है आगे का आउटलुक

Commodity Market: चांदी 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंची है। MCX पर चांदी 75700 के पार निकला है जबकि COMEX पर चांदी का भाव $24.38 तक पहुंचे है। बता दें कि 2022 में चांदी की निवेश मांग 18% बढ़ी है यानी 2022 में मांग 556.5 मिलियन औंस रही है। गौरतलब है कि 2023 में चांदी के फंडामेंटल्स पर नजर डालें तो ग्लोबल माइनिंग में चांदी 2 फीसदी चढ़ा है जबकि चांदी की ग्लोबल मांग 8-10 फीसदी बढ़ी है। वहीं चांदी की इंडस्ट्रीयल मांग 550 मिलियन औंस पर पहुंची है। क्या है चांदी पर आउटलुक  आम्रपाली गुजरात के चिराग ठक्कर का कहना है कि इस साल चांदी का इंपोर्ट गिरा है। 2022 में करीब 10000 टन इंपोर्ट के मुकाबले 2023 में 6500-7000 टन का इंपोर्ट रहा। चिराग ठक्कर का कहना है कि पिछले साल चांदी का रिकॉर्ड इंपोर्ट हुआ था। इस साल चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस साल के बॉटम भाव पर अगले साल के लिए चांदी में खरीदारी करनी चाहिए। 68,000-78,000 के भाव चांदी में रहेंगे। सोने की कीमतों में गिरावट 2 दिनों की तेजी के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई। COMEX पर सोना $2040 के नीचे फिसला। इस बीच डॉलर इंडेक्स में तेजी दिखी और यह 102 के पार निकला है। बिटकॉइन 2.5% चढ़कर इसका भाव $43400 के पार निकला है। 2023 में अब तक बिटकॉइन 158% चढ़ चुका है। बता दें कि 24 कैरेट सोने की कीमत 380.0 रुपये बढ़कर 6315.0 रुपये प्रति ग्राम है। 22 कैरेट सोने की कीमत 350.0 रुपये बढ़कर 5790.0 रुपये प्रति ग्राम पर है। पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने की कीमत में बदलाव 0.43% रहा है, जबकि पिछले महीने यह -0.96% रहा है। चांदी की कीमत 1000 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 78500.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। दबाव में आया क्रूड लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल पर दबाव दिखा। कल ब्रेंट का भाव $80 के पार निकला था। आज ब्रेंट में $80 के नीचे कारोबार हो रहा है। जबकि WTI का भाव भी $74 के नीचे फिसला है। वहीं आज $73.53 तक फिसला है। इस बीच MCX में भी कच्चा तेल 6200 के नीचे कारोबार कर रहा है। US में घटने की जगह इन्वेंटरी बढ़ी है। इस बीच पिछले हफ्ते इन्वेंटरी 29 लाख बैरल तक बढ़ी। EIA को US में इन्वेंटरी घटने की आशंका थी। इन्वेंटरी 23 लाख बैरल तक गिरने की आशंका थी। US में रिकॉर्ड तोड़ क्रूड उत्पादन से भी दबाव देखने को मिला। US में हर दिन 1.33 करोड़ बैरल का उत्पादन रहा। पहले 1.32 करोड़ बैरल/प्रति दिन उत्पादन का रिकॉर्ड था। PNB का मेगा प्लान, बॉन्ड से जुटाएगा ₹3000 करोड़; शेयर 3% चढ़ा

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vyjn7IQ
via

No comments:

Post a Comment