Thursday, December 14, 2023

Rupee Vs Dollar: ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका हुई कम, डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 83.33 पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत मिलने के बाद विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपया आज अपने निचले स्तर से उबरता नजर आया। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे मजबूत होकर 83.33 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि US FED ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है । यूएस फेड ने ब्याज दरें 5.25-5.50% की रेंज में बरकरार रखा है। साथ ही US FED ने  2024 में 3 बार दरें घटाने का संकेत दिए है। पॉवेल ने कहा है कि महंगाई में कमी लेकिन अभी भी ऊपरी स्तर पर है। विदेशी फंड प्रवाह के चलते आज घरेलू इक्विटी मार्केट में शानदार रैली देखने को मिली। हालांकि, फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि सरकारी बैंकों द्वारा डॉलर की खरीदारी और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे मजबूत होकर 83.27 के स्तर पर खुला था जबकि बुधवार के कारोबार में रुपया 83.40 के स्तर पर बंद हुआ। इस बीच अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हालिया फेड मौद्रिक नीति निर्णय जारी होने के बाद गिरकर 102.54 पर आ गया है। ऐसे समय में जब फेड ब्याज दरों को कम करता है और अधिक नरम दृष्टिकोण पर अपनाता है तो यह निवेशकों को उधार लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसका अंततः ग्रीनबैक पर प्रभाव पड़ता है। साथ ही US की 10 सालों की यील्ड 4% के नीचे फिसली। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी क्रूड इन्वेंटरीज में कमी आने और डिमांड में बढ़ोतरी के संकेत मिलने के बाद कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिली। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 2.11 प्रतिशत बढ़कर 75.83 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 929.60 अंक उछलकर 70,514.20 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 256.40 अंकों यानी 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ 21,182.70 के स्तर पर बंद हुआ।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/h1fOsGd
via

No comments:

Post a Comment