बाजार में कई दिनों से जारी बुल्स का जोश आज डाउन पड़ता दिखाई दिया और इसी के साथ बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 168.66 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 71,315.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 38.00 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 21,418.70 के स्तर पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, PSE शेयरों में रही वहीं रियल्टी, बैंकिंग और FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन Sun Pharmaceuticals| CMP Rs 1251.80 | सन फार्मास्युटिकल का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये को पार पहुंचा। सन फार्मा का शेयर आज 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 52 वीक हाई लगाता नजर आया। दरअसल, एक दिन पहले खबर आई थी कि सन फार्मा और ल्यूपिन, मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी गड़बड़ियों की वजह से अमेरिकी बाजार से अपने कुछ प्रोडक्ट वापस (Recall) ले रही हैं। सन फार्मा की ओर से लिथ्रोनाइन सोडियम टैबलेट के 96,192 बोतल वापस रिकॉल किए जाने की खबर थी। SpiceJet |CMP Rs 64.21| आज इस स्टॉक में 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। रिपोर्ट के मुताबिक गो फर्स्ट को खरीदने के लिए भारत की स्पाइस जेट, शारजाह की स्काई वन कंपनी और अफ्रीका की सैफरिक इनवेस्टमेंट्स ने दिलचस्पी दिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों ने रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल से गो फर्स्ट की कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) के निरीक्षण का अनुरोध किया है ताकि गो फर्स्ट से जुड़ी जांच-परख की जा सके। इन तीनों ने यह अनुरोध अपना प्रस्ताव दाखिल करने की डेडलाइन बीत जाने के बाद किया है। Zee Entertainment Enterprises| CMP Rs 280.55| आज इस स्टॉक में 3.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने 17 दिसंबर 2023 से तीन नए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स, वेंकट रमण मूर्ति पिनिसेट्टी, शिशिर बाबूभाई देसाई और उत्तम प्रकाश अग्रवाल को नियुक्त किया है। मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ये तीनों कंपनी के इंडिपेंटेंड डायरेक्टर्स की कैटगरी में एडिशनल डायरेक्टर्स के रूप में कार्यभार संभालेंगे। Siemens| CMP Rs 4140| आज इस स्टॉक में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। एनर्जी कारोबार को अलग करने को बोर्ड मंजूरी मिली है। एनर्जी कारोबार के लिए नई सब्सिडियरी का गठन करेगी। Solar Industries India| CMP Rs 6852.75| आज इस स्टॉक में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दरअसल, नागपुर यूनिट में विस्फोट में 9 लोगों की जान गई है। 17 दिसंबर को पैलेट कास्टिंग हाउस में विस्फोट हुआ था। विस्फोट से यूनिट की एक ही बिल्डिंग को नुकसान हुई है। Kellton Tech Solutions| CMP Rs103.95| आज इस स्टॉक्स में 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से मल्टी-ईयर प्रोजेक्ट मिला है। LIC ने कंपनी को स्ट्रेटेजिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS) पार्टनर के रूप में चुना है। जिसका असर आज स्टॉक पर दिखा। Sterling and Wilson Renewable Energy|CMP Rs 441.10| आज इस स्टॉक्स में 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। प्रमोटर शापूरजी पल्लोनजी एंड कंपनी ने 15 दिसंबर को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 415.46 रुपये प्रति शेयर पर कंपनी में 2.06 प्रतिशत हिस्सेदारी (39,14,279 इक्विटी शेयरों के बराबर) बेची।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fvJAVFO
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
No comments:
Post a Comment