Thursday, December 28, 2023

Man Industries के शेयरों में 7% का उछाल, क्या है इस तेजी की वजह?

Man Industries (India) के शेयरों में आज 28 दिसंबर को 7 फीसदी की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक 6.16 फीसदी बढ़कर 269 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने सुरक्षित हाइड्रोजन ट्रांसपोर्ट के लिए अपने पाइपों के सफल टेस्टिंग की घोषणा की है। इस खबर के बीच आज निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में दिलचस्पी दिखाई है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1604.45 करोड़ रुपये हो गया है। क्या है तेजी की वजह? Man Industries ने कहा कि यह टेस्टिंग हाइड्रोजन ट्रांसपोर्ट के लिए एक प्रमुख यूरोपीय रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित की गई है, जो फ्यूल के लिए स्ट्रक्चरल इंटेग्रिटी और सेफ्टी सुनिश्चित करता है। इसमें कहा गया है कि यह सर्टिफिकेशन अन्य गैसों की तुलना में हाइड्रोजन के छोटे अणु आकार की सामग्रियों में अधिक आसानी से प्रवेश करने से संबंधित चुनौतियों से सुरक्षा प्रदान करता है। कंपनी के बारे में Man Industries की स्थापना 1988 में हुई थी। यह कंपनी तेल और गैस, पेट्रोकेमिकल, पानी, ड्रेजिंग और फर्टिलाइजर जैसे इंडस्ट्रीज में उपयोग किए जाने वाले बड़े-डायामीटर वाले कार्बन स्टील पाइप बनाती है। सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) का नेट प्रॉफिट 867 फीसदी बढ़कर 39 करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर में कंपनी को कई तरह के पाइपों के लिए एक घरेलू ग्राहक से लगभग 400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DP53BcY
via

No comments:

Post a Comment