Sunday, December 17, 2023

Muthoot Microfin IPO : 960 करोड़ के आईपीओ में निवेश करें या नहीं? एक्सपर्ट्स की राय

Muthoot Microfin IPO : मुथूट फाइक्रोफिन का आईपीओ कल यानी 18 दिसंबर को खुलने वाला है। इसके लिए कंपनी ने 277-291 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह इश्यू 20 दिसंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 960 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 285 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की अच्छी-खासी डिमांड दिख रही है। यह इश्यू आज 17 दिसंबर को 27.49 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या निवेशकों को इसमें दांव लगाना चाहिए? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय। क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स दिलीप दावड़ा और स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड ने मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ को "Apply" रेटिंग दी है। कैपिटल मार्केट ने मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ को "May Apply" की सिफारिश दी है। वहीं, एक्सिस कैपिटल ने आईपीओ को "नॉट रेटेड" किया है। मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ को कैपिटल मार्केट ने सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। चित्तौड़गढ़ के दिलीप दावड़ा ने कहा, "कंपनी माइक्रो फाइनेंस बिजनेस में है और इसका मुख्य जोर ग्रामीण क्षेत्रों और ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप फंडिंग पर है। इसने अपने प्रदर्शन में लगातार ग्रोथ दर्ज की है और NPA को नियंत्रण में रखा है। FY24 की वार्षिक आय के आधार पर इश्यू की कीमत उचित लगती है। निवेशक मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं।" आईपीओ से जुड़ी डिटेल IPO में Muthoot Microfin की ओर से 760 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 200 करोड़ रुपये का OFS (offer-for-sale) रहेगा। इन शेयरधारकों में इनवेस्टर Greater Pacific Capital WIV भी शामिल है, जो 50 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। बाकी 150 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर थॉमस जॉन मुथूट, थॉमस मुथूट, थॉमस जॉर्ज मुथूट, प्रीति जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और नीना जॉर्ज की ओर से बेचे जाएंगे। मुथूट माइक्रोफिन ने अपने कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आरक्षित किए हैं, जिन्हें फाइनल इश्यू प्राइस से 14 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किए जा सकते हैं। Muthoot Microfin महिला ग्राहकों को माइक्रो लोन उपलब्ध कराती है। इसका फोकस देश के ग्रामीण इलाकों पर है। कब हो सकती है लिस्टिंग सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी 21 दिसंबर तक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। वहीं, 22 दिसंबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इक्विटी शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। आईपीओ शेड्यूल के अनुसार, कंपनी 26 दिसंबर को BSE और NSE पर अपने इक्विटी शेयर लिस्ट करेगी। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के कारण बाजार और बैंक बंद रहेंगे। कहां होगा फंड का इस्तेमाल आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल मुख्य रूप से भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। कंपनी का AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) FY23 में 47.22% और FY22 में 25.43% बढ़ा है। कंपनी ने कहा, "बिजनेस की ग्रोथ के लिए पूंजी निवेश की जरूरत है और इस तरह के पूंजी निवेश से क्रेडिट रेटिंग में भी सुधार होगा जिससे कंपनी को बेहतर ब्याज दर पर फंड हासिल करने में मदद मिलेगी।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/W4IYPSq
via

No comments:

Post a Comment