Monday, December 11, 2023

Nifty में कंसॉलिडेशन के बीच इन 10 शेयरों पर दांव लगाने से मिल सकता है बेहतर रिटर्न

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) सूचकांक 21,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू चुका है। शेयर बाजार में पिछले हफ्ते जुलाई 2022 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली। हालांकि, इस तेजी के बाद बाजार में मामूली कंसॉलिडेशन देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर इंडेक्स 21,000 के नीचे कारोबार करता है, तो इसका सपोर्ट लेवल 20,500 से 20,300 के दायरे में हो सकता है। हालांकि, अगर इंडेक्स स्थिर होकर 21,000 से ऊपर पर बंद होता है, तो 21,500 अगला स्तर हो सकता है। ब्रोकिंग फर्म एंजल वन (Angel One) के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड एस चव्हाण ने बताया, 'आगामी दिनों में 20,850 को तात्कालिक सपोर्ट माना जा सकता है और इस स्तर से नीचे पर ट्रेडिंग होने की स्थिति में कीमतों में करेक्शन हो सकता है और सूचकांक 20,700 के स्तर पर पहुंच सकता है।' रेलिगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, टेक्निकल रिसर्च अजीत मिश्रा के मुताबिक, निफ्टी के 21,200 -21,500 तक पहुंचने की संभावना है और निवेशकों द्वारा कुछ पैसा निकालने की स्थिति में यह 20,300-20,550 के जोन में रह सकता है। मनीकंट्रोल ने अलग-अलग एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर 10 ऐसे स्टॉक की लिस्ट तैयार की है, जो 8 दिसंबर के अपने क्लोजिंग प्राइस से आगामी 3-4 हफ्तों में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं: सुभाष गंगाधरण, सीनिटर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट, HDFC सिक्टोरिटीज कोटक महिंद्रा बैंक: खरीदें | LTP: 1,838 रुपये | स्टॉप-लॉस: 1,750 रुपये | टारगेट: 2,000 रुपये | रिटर्न 9 पर्सेंट कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में पिछले हफ्ते अपेक्षाकृत मजबूती रही। इस दौरान निफ्टी सूचकांक में 3.47 पर्सेंट की बढ़त रही, जबकि बैंक के शेयरों में 5 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली। टेक्निकल इंडिकेटर्स स्टॉक के लिए पॉजिटिव सिग्नल दे रहे हैं, क्योंकि यह शेयर 20 और 50 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसे 1,830-1,850 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है, जबकि स्टॉप लॉस 1,750 रुपये है। EIH: खरीदें | LTP: 247 रुपये | स्टॉप लॉस : 237 रुपये | टारगेट: 265 रुपये | रिटर्न: 7 पर्सेंट सितंबर 2023 में 275 रुपये के इंटरमीडिएट हाई लेवल से करेक्शन के बाद EIH को अक्टूबर 2023 में 205 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिला। इसके बाद पिछले कुछ हफ्तों में स्टॉक में तेजी और गिरावट, दोनों देखने को मिली है। टेक्निकल इंडिकेटर्स भी पॉजिटव सिग्नल दे रहे हैं, क्योंकि स्टॉक 20 और 50 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज से ऊपर पर कारोबार कर रहा है और इसमें और तेजी की गुंजाइश नजर आ रही है। इस स्टॉक को 245-250 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है और इसका स्टॉप-लॉस 237 रुपये, जबकि टारगेट प्राइस 265 रुपये है। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate): खरीदें | LTP: 90 रुपये | स्टॉप-लॉस: 80 रुपये | टारगेट: 105 रुपये | रिटर्न: 17 पर्सेंट नवंबर 2021 में कंपनी का शेयर 196 रुपये पर था, जिसे मार्च 2023 में 46 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिला। पिछले कुछ हफ्तों में यह स्टॉक हाई और लो पर पहुंच चुका है। टेक्निकल इंडिकेटर्स भी इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव सिग्नल दे रहे हैं। इसे 87-91 रुपये के लेवल पर खरीदा जा सकता है। इसका स्टॉप लॉ 80 रुपये है, जबकि टारगेट प्राइस 105 रुपये है। मेहुल कोठारी, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, टेक्निकल रिसर्च, आनंद राठी IRCTC: खरीदें | LTP: 750 रुपये | Stop-Loss: 715 रुपये | टारगेट : 795 रुपये | रिटर्न: 6 पर्सेंट पिछले कुछ महीनों के दौरान रेलवे के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, लेकिन IRCTC इस तेजी का हिस्सा नहीं थी। कंपनकुछ सेशन पहले IRCTC के शेयरों में रेंज ब्रेकआउट की पुष्टि हुई है। ट्रेडर्स को कंपनी का शेयर 750-740 रुपये के रेंज में खरीदने की सलाह दी जाती है, जबकि स्टॉप लॉस 715 रुपये है। जिगर एस. पटेल, सीनियर मैनेजर, इक्विटी रिसर्च, आनंद राठी जुबिलिएंट फूडवर्क्स: खरीदा | LTP: 559.75 रुपये | स्टॉप-लॉस: 499 रुपये | टारगेट: 645 रुपये | रिटर्न: 15 पर्सेंट तमाम इंडिकेटर्स कंपनी के शेयरों में बुलिश ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहे हैं। यह शेयर 550-560 के रेंज में खरीदा जा सकता है और इसका टारगेट प्राइस 645 रुपये है। इसका स्टॉप लॉस 499 रुपये तय किया गया है। श्रीकांत चौहान, हेड, इक्विटी रिसर्च, कोटक सिक्योरिटीज HCL टेक्नोलॉजीज: खरीदें | LTP: 1,364 रुपये | स्टॉप-लॉस: 1,315 रुपये | टारगेट: 1,460 रुपये | रिटर्न: 7 पर्सेंट डेली और वीकली चार्ट पर यह स्टॉक लगातार हाई फॉर्मेशन बना रहा है, जो मुख्य तौर पर पॉजिटिव है। डेली चार्ट पर भी इसने बुलिश कैंडल बनाया है, मौजूदा स्तर से तेजी की तरफ इशारा करता है। ब्रोकरेज फर्म के अनुमानों के मुताबिक, जब तक यह स्टॉक 1,315 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है, तो बुलिश फॉर्मेशन जारी रह सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा: खरीदें | LTP: 212 रुपये | स्टॉप-लॉस: 204 रुपये | टारगेट: 227 रुपये | रिटर्न: 7 पर्सेंट पिछले हफ्ते बैंक के शेयरों में 5 पर्सेंट की तेजी रही। वीकली चार्ट पर बुलिश कैंडल फॉर्मेशन बन रहा है और आगे भी कंपनी के शेयरों में तेजी जारी रहने के आसार हैं। कंपनी के शेयरों के ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि 204 रुपये का स्तर ट्रेंड के बारे में ठोस संकेत दे सकता है। इससे ऊपर कंपनी का शेयर 222-227 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी: खरीदें | LTP: 671 | स्टॉप-लॉस: 660 रुपये | : टारगेट 725 रुपये | रिटर्न: 8 पर्सेंट कंपनी के स्टॉक में तेजी के ट्रेंड के बाद प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिली। अनुमानों के मुताबिक, कंपनी के स्टॉक ने करेक्शन का एक दौर पूरा कर लिया। अगर यह दिनों के SMA या 660 रुपये के लेवल पर बना रहता है, तो यह 710 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। अगर आगे भी तेजी जारी रहती है, तो इसके 725 रुपये तक भी जाने की संभावना बनेगी। ओंकार पाटिल, टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट, आशिका स्टॉक ब्रोकिंग अल्ट्राटेक (UltraTech Cement): खरीदें | LTP: 9,414 रुपये | स्टॉप-लॉस: 9,075 रुपये | टारगेट : 10,400 रुपये | रिटर्न: 10 पर्सेंट अल्ट्राटेक के शेयरों में फिलहाल तेजी का ट्रेंड है। इससे पहले जून 2023 से नवंबर 2023 के बीच करेक्शन देखने को मिला था। कंसॉलिडेशन के बाद कंपनी के स्टॉक में वॉल्यूम में तेजी देखने को मिल रही है, जो कीमतों में तेजी का भी संकेत है। अनुमान के मुताबिक, संबंधित अवधि में कंपनी का शेयर 10,400 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है, जबकि स्टॉप लॉस 9,075 रुपये है। NOCIL: खरीदें | LTP: 258.45 रुपये | स्टॉप-लॉस: 250 रुपये | टारगेट: 290 रुपये | रिटर्न: 12 पर्सेंट NOCIL का स्टॉक एक साल तक कंसॉलिडेशन के दौर में रहा और इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमत 255 से 200 रुपये के रेंज में रही। हाल में कंपनी का शेयर इस रेंज से बाहर निकल गया है। अगले कुछ हफ्तों में कंपनी का शेयर 290 रुपये तक पहुंच सकता है, जबकि इसका स्टॉप-लॉस 250 रुपये तय किया गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XDLty3c
via

No comments:

Post a Comment