Saturday, December 9, 2023

Spotify के CFO ने एक दिन में ₹77 करोड़ के बेचे शेयर, फिर कंपनी से दे दिया इस्तीफा

ग्लोबल म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पॉटिफाई (Spotify) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, पॉल वोगेल (Paul Vogel) ने कंपनी छोड़ने का ऐलान किया है। यह ऐलान ऐसे समय में आया है, जब हाल में छटंनी के एक नए दौर का ऐलान किया है। इस साल यह तीसरी बार है, जबं कंपनी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। यह बताता है कि स्पॉटिफाई में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। Spotify के सीईओ डैनियल ऐक ने शनिवार को एक बयान में पॉल वोगेल के इस्तीफे की जानकारी दी। डैनियल ने कहा, "दोनों "इस निष्कर्ष पर पहुंचे थे कि स्पॉटिफाई एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है और ऐसे में उसे अलग तरह के अनुभवों वाले एक नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) की जरूरत होगी।" इससे पहले Spotify ने इस हफ्ते कहा था कि वह दुनिया भर में अपने करीब 17% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। कपंनी ने कहा कि वह अपने लागत को कम करने और मुनाफे में आने के लिए यह फैसला किया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस कदम से करीब 1,500 लोग अपनी नौकरी खो देंगे। Spotify ने इस सोमवार को छंटनी का ऐलान किया था। इस खबर के बाद इसके शेयर करीब 8% गिर गए थे। शेयर बाजारों को भेजे गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, कंपनी के CFO पॉल वोगेल ने इस्तीफे से पहले मंगलवार को स्पॉटिफाई के 93 लाख डॉलर (77 करोड़ रुपये) से अधिक के शेयर बेचे थे। यह भी पढ़ें- साल 2024 में बढ़ने वाला है शेयरों का उतार-चढ़ाव, JPMorgan ने जताया अनुमान 'द गार्डियन' की खबर के अनुसार दो अन्य वरिष्ठ कार्यकारियों ने भी 16 लाख डॉलर से अधिक के शेयरों को भुनाया। जानकारी के मुताबिक, वोगल अभी नोटिस पीरियड पर रहेंगे और अगले साल 31 मार्च को Spotify छोड़ देंगे। कंपनी ने कहा कि अंतरिम तौर पर CFO की अतिरिक्त जिम्मेदारियों को बेन कुंग निभाएंगे, जो फिलहाल कंपनी में फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस के वाइचयरेमैन के तौर पर काम कर रहे हैं। स्टॉकहोम मुख्यालय वाली स्पॉटिफाई ने इस साल के पहले 9 महीनों में 462 मिलियन यूरो (लगभग 500 मिलियन अमरीकी डालर) का शुद्ध घाटा दर्ज किया। कंपनी ने जनवरी में ऐलान किया था की कि वह कुल कर्मचारियों के 6% को निकाल रही है। फिर जून में इसने जून में, इसने अपने 2% या लगभग 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5SAuit2
via

No comments:

Post a Comment