Friday, December 8, 2023

'पाई-पाई लौटानी पड़ेगी', छापेमारी में 200 करोड़ रुपये कैश मिलने पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना

झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Congress MP Dhiraj Sahu) के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों को नोटों की गड्डियां देखनी चाहिए और फिर विपक्षी नेताओं के ईमानदारी के भाषण सुनने चाहिए। दरअसल, धीरज साहू के ओडिशा और झारखंड में स्थित कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरन आयकर विभाग की टीम को करोड़ों रुपये कैश मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छापेमारी में अब तक 210 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मिल चुका है। इस बरामदी को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्ष पर तंज कसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस छापेमारी की तस्वीर और एक दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें... जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।" आयकर विभाग ने गुरुवार को ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की थी। इस दौरान कंपनी के दफ्तर से भारी मात्रा में कैश बरामद की थी। भारी मात्रा में बरामद कैश को गिनने के लिए आईटी टीम को नोट गिनने वाली कई मशीनों का ऑर्डर देने के लिए मजबूर होना पड़ा। आयकर सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर तथा झारखंड के रांची और लोहरदगा में की गई। बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के सतपुड़ा कार्यालय पर भी छापेमारी की गई। आयकर विभाग ने 9 अलमारियों में भरे 500 रुपये, 200 रुपये और 100 रुपये के नोट बरामद किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने गिनती के बाद 157 बैग नोटों से भर दिए। जब और बैग नहीं मिले तो नोटों को बोरों में भरकर बैंकों में ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकम अभी और बढ़ सकती है क्योंकि गिनती अभी पूरी नहीं हुई है। ये भी पढ़ें- Garba: गुजरात का गरबा हुआ ग्लोबल! UNESCO की इस खास लिस्ट में बनाई जगह, पीएम मोदी गदगद सूत्रों के मुताबिक, जिन जगहों पर छापेमारी चल रही है, वहां के बैंकों के पास इतनी रकम एक जगह रखने की व्यवस्था नहीं है। इसलिए बड़े बैंकों से संपर्क कर पैसा रखने की व्यवस्था की जा रही है। बेतहाशा कैश मिलने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि अलमारियों में बड़ी संख्या में नोटों की गड्डियां रखी हुई हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cQvRhIa
via

No comments:

Post a Comment