Priest Shot Dead in Bihar: बिहार में एक पुजारी की बेरहमी से हत्या किए जाने का चौंकाने वाला सामने सामने आया है। बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार, 16 दिसंबर को एक पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुजारी की आंखें निकाल ली गईं और उसके प्राइवेट पार्ट भी काट दिए गए हैं। पीड़ित की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो गोपालगंज जिले के दानापुर गांव में भगवान शिव के एक मंदिर में पुजारी के रूप में काम करते थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले पांच दिनों से लापता थे। उनका शव शनिवार को बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शव शनिवार देर शाम झाड़ियों से बरामद किया गया। उसके निजी अंगों पर चोटें थीं। एक हफ्ते से थे लापता 32 वर्षीय मनोज कुमार 11 दिसंबर की रात से लापता थे। उन्हें आखिरी बार दानापुर गांव के शिव मंदिर से निकलते देखा गया था। न्यूज 18 के मुताबिक, मनोज कुमार के भाई अशोक पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता हैं। उनके भाई अशोक कुमार साह बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष हैं। कुमार अपने घर से मंदिर जाने के बाद लापता हो गए। तलाशी अभियान चलाने के बावजूद पुलिस उनका पता नहीं चला सकी। बाद में शनिवार को पुलिस को पीड़ित का शव उसके घर के पास मांझा मिल्क फैक्ट्री के पास झाड़ियों में मिला। लोगों ने किया पथराव पीड़ित के परिवार ने बताया कि कुमार को गर्दन के पास गोली मारी गई और उनकी दोनों आंखें निकाल ली गईं। साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट्स को भी नुकसान पहुंचाया गया। उनका शव मिलने के तुरंत बाद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों के साथ गांव में झड़पें शुरू हो गईं। ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाइवे पर विरोध प्रदर्शन करने और पुलिस पर पथराव करने के बाद हुई झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया। हालात हिंसक होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। घटना की सूचना मिलने पर गोपालगंज सदर उपमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) प्रांजल गांव में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे। मनोज कुमार के परिवार ने मंगलवार को उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उनका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था। ISIS style killing of Pujari in Bihar Nitish Raj = Jungle Raj pic.twitter.com/I0mhqPpMKx — Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) December 17, 2023 बीजेपी ने बोला हमला घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को बिहार में पुजारी की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया और कहा कि राज्य में "जंगलराज" लौट आया है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पुजारी को दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS के स्टाइल में मार दिया गया। उन्होंने नीतीश कुमार सरकार की तुलना "जंगलराज" से की। ये भी पढ़ें- Maharashtra Blast: नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में ब्लास्ट, 9 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CcrWj5e
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
No comments:
Post a Comment